देशभक्ति की भावना से जुड़ी 5 बेहतरीन हिंदी फिल्में।

Post Highlights [hide]

स्वतंत्रता दिवस पर अगर आप देशभक्ति से प्रेरित फिल्म देखने का प्लान बना रहे है, तो आप ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से बेहतरीन फ़िल्मों का लुफ़्त उठा सकते है और साथ ही साथ देशभक्ति से प्रेरित फ़िल्मों को देख आप इस दिन को एंजॉय कर सकते है। तो आइए हम जानते है देशभक्ति से जुड़ी बॉलीवुड फ़िल्मों के बारे में।

उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक

सच्ची घटनाओं पर आधारित तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म उरी को आप जी 5(Zee 5) पर देख सकते है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म उरी में विक्की कौशल का किरदार काफी प्रभावशाली तथा महतवपूर्ण है। उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल के अलावा परेश रावल, यामी गौतम, मोहित रैना तथा कृति कुल्हारी अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आती है। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म उरी बॉक्स ऑफ़िस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई और साथ ही साथ सिनेमा घरों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन की है।

केसरी:

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म केसरी जिसमें अक्षय कुमार एक सिख के किरदार में अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म केसरी सारागढ़ी की युद्ध को दर्शाती है। ब्रिटिश शासन काल में हुए इस युद्ध में 21 सिख सैनिक भी शामिल हुए थे। केसरी फिल्म सुपर डुपर हिट रही और बॉक्स ऑफ़िस पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन की।

शेरशाह:

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्रम बत्रा के किरदार में है, वहीं कियारा अडवाणी डिंपल चीमा के रूप में विक्रम की गर्लफ़्रेंड का किरदार निभाती हुई नज़र आई। शेरशाह फिल्म के साथ इसके गानें भी काफी पॉप्युलर हुए थे और आज भी इस फिल्म के गानें एवरग्रीन बने हुए है। वर्तमान में आप शेरशाह फिल्म का लुफ़्त नेटफ्लिक्स पर ले सकते है।

द डिप्लोमेट:

जेपी सिंह के किरदार में जॉन अब्राहम ने द डिप्लोमेट मूवी में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किए है। द डिप्लोमेट में देश में हो रहे डिप्लोमेसी को पेश किया गया है तथा वर्तमान में जॉन अब्रहाम की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

मंगल पांडे: द राइज़िंग

साल 1857 की क्रांति पर आधारित फिल्म मंगल पांडे में आमिर खान ने काफी बेहतरीन किरदार निभाया है। केतन मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म मंगल पांडे में रानी मुखर्जी और अमीषा पटेल अपनी उपस्थिति दी है। मंगल पांडे के जीवन पर आधारित फिल्म तथा एक सच्चे सिपाही के रूप में आमिर खान का रोल काफी प्रभावशाली है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Border 2 Release Date Out: देशभक्ति की भावना से जुड़ी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अगले साल होगी रिलीज।

“श्रीदेवी की 5 ऐसी फिल्में जो आज भी ऑडियंस के दिलों पर राज करतीं है”

मृणाल ठाकुर की फिल्मों का सफर- टीवी से बॉलीवुड तक।(Mrunal Thakur Movies)

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

हेयर फ़ॉल से निजात दिलाएगा अंडे से बना यह हेयर मास्क

हेयर फ़ॉल से निजात दिलाएगा अंडे से बना यह हेयर मास्क,...

0
Natural Hair Care Remedy: हर लड़की का यह सपना होता है कि उनके बाल घने, मज़बूत और शाइन हो। लेकिन आज-कल बिजी लाइफ़ स्टाइल...