More

    IIFA Film Awards 2024: जाने आइफ़ा अवार्ड 2024 के बारे में तथा आइफ़ा अवार्ड जितने वाले विजेताओं का नाम।

    Share

    IIFA Film Awards 2024- साल 2024 में आइफ़ा अवार्ड का फंक्शन दुबई के अबू धाबी में आयोजित किया गया तथा इस अवार्ड शो में बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई बड़े स्टार्स शामिल हुए। आईफा अवॉर्ड फ़ंक्शन में शाहरुख़ खान, हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर तथा शबाना आज़मी जैसे कई बड़े बॉलीवुड सितारो को सम्मानित किया गया।

    इस शाम को ओर भी रंगीन बनाने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियाँ अवार्ड शो में शामिल हुए, जिसमें शाहिद कपूर, कृति सेनन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनन्या पांडे, करण जौहर, विक्की कौशल, ए.आर.रहमान तथा भूषण कुमार जैसे कई बड़े सितारे इस अवार्ड में शामिल हुए तथा अवार्ड फ़ंक्शन के दौरान रेड कार्पेट पर इन सितारों का जलवा देखने को मिला और इन सितारों को देख फैंस काफी एक्साइटेड हुए। आईफा अवॉर्ड फ़ंक्शन में बॉलीवुड सितारों ने अपनी बेहतरीन परफ़ॉमेंस से इस शाम को ओर भी खास बना दिए।

    IIFA का फुल फ़ॉर्म क्या है?(Full Form Of IIFA)

    आईफा का फुल फ़ॉर्म अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार(International Indian Film Academy Awards) है तथा यह अवार्ड भारतीय सिनेमा का सबसे बड़े अवार्ड शो में से एक माना जाता है।

    IIFA अवार्ड को किसने होस्ट किया?

    साल 2024 में आइफ़ा अवार्ड शो की मेजबानी बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान तथा विक्की कौशल ने की। इस तरह दोनों स्टार्स ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, इतना ही नहीं शाहरुख खान तथा विक्की कौशल ने पुष्पा फिल्म का पॉप्युलर सोंग ‘ऊ अंटवा ऊ अंटवा’ में डांस किए थे तथा इनके डांस मूवमेंट देख दर्शकों ने काफी एंजॉय किए और इनका यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है।

    IIFA Film Awards 2024
    image source instagram

    आईफा के मंच पर रेखा का ज़बरदस्त परफ़ॉमेंस:

    आईफा अवॉर्ड फ़ंक्शन में सबसे खास बॉलीवुड की दीवा कही जाने वाली रेखा का परफ़ॉमेंस था। लगभग छः साल बाद रेखा ने आईफा के स्टेज पर डांस कर सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित की। आईफा अवॉर्ड फ़ंक्शन में अपनी अदाओं तथा ग्लैमर से रेखा ने इस शाम को ओर भी खास बना दी तथा अपनी डांस मूवमेंट से इस अवार्ड शो में चार चांद लगा दी।

    69 साल के उम्र में भी रेखा का डांस क़ाबिले तारीफ़ था तथा रेखा के चाहने वालों को इनका यह परफ़ॉमेंस काफी पसंद आया। रेखा अपनी स्टेज परफ़ॉमेंस के दौरान काफी खूबसूरत दिखी, इतना ही नहीं इनका क्लासिक आउट फिट तथा ज्वेलरी मंत्रमुग्ध कर देने वाला था।

    आइफ़ा अवार्ड 2024: (IIFA Film Awards 2024):

    पिछले साल ही शाहरुख़ खान की बेहतरीन फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई थी तथा शाहरुख की जवान फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई। जवान फिल्म के लिए शाहरुख़ खान को बेस्ट एक्टर के रूप में आईफा अवॉर्ड दिया गया, इस तरह जवान फिल्म को पूरे दो अवार्ड मिले।

    IIFA Film Awards 2024

    वहीं रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। हालाँकि रानी मुखर्जी की यह फिल्म सिनेमा घरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन क्रिटिक्स द्वारा इस फिल्म को पसंद किया गया।

    IIFA Film Awards 2024

    IIFA अवार्ड की इस कार्यक्रम में सबसे ज़्यादा अवार्ड ‘एनिमल’ फिल्म को मिला तथा अवॉर्ड लिस्ट में ‘एनिमल’ फिल्म को कुल छः अवार्ड दिए गए। ‘एनिमल’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया, नेगेटिव किरदार के लिए बॉबी देओल को अवार्ड दिया गया। इसके अलावा अनिल कपूर को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का खिताब दिया गया। इसी फिल्म के गाने ‘सतरंगा’ को बेस्ट सोंग का अवार्ड दिया गया।

    IIFA Film Awards 2024

    इसके अलावा ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म को दो अवार्ड दिए गए। पहला अवार्ड बेस्ट स्टोरी के लिए इशिता मोइत्रा को यह अवार्ड दिया गया तथा दूसरा अवार्ड शबाना आज़मी को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए दिया गया।

    IIFA Film Awards 2024

    उत्कृष्ट योगदान के रूप में हेमा मालिनी को IIFA अवार्ड दिया गया तथा इस दौरान हेमा मालिनी ने स्टेज पर सभी को धन्यवाद कहती हुई नज़र आई।

    IIFA Film Awards 2024

    आईफा अवॉर्ड के इस खास मौक़े पर ऐश्वर्या रॉय को ‘पोनिनयिन सेल्वन 2’ फिल्म के लिए IIFA अवार्ड दिया गया तथा इस दौरान ऐश्वर्या ने IIFA के स्टेज पर ‘पोनिनयिन सेल्वन 2’ फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम का पैर छूती हुई नजर आई तथा ऑडियंस ऐश्वर्या के संस्कारों को देख इनकी तारीफ़ कर रहे है। आपको बता दे कि ऐश्वर्या ने अपने करियर की शुरुआत मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इरूवर’ से की थी। इस तरह ऐश्वर्या डायरेक्टर मणिरत्नम को अपना गुरु मानती है।

    IIFA Film Awards 2024

    IIFA अवार्ड जितने वाले विजेताओं का नाम: IIFA Film Awards 2024

    कलाकारनॉमिनेट फिल्म का नाम
    विधु विनोद चोपड़ाबेस्ट डायरेक्टर12 वीं फेल
    शबाना आज़मीबेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसरॉकी और रानी की प्रेम कहानी
    बॉबी देओलबेस्ट परफ़ॉमेंस इन निगेटिव रोलएनिमल
    प्रीतमबेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शनएनिमल
    शिल्पा रावबेस्ट प्लेबैक सिंगर(चलेया)जवान
    संदीप रेड्डी वांगाबेस्ट फिल्मएनिमल
    अनिल कपूरबेस्ट स्पोर्टिंग एक्टरएनिमल
    भूपेन्द्र बबलबेस्ट मेल सिंगर(अर्जन वैली)एनिमल
    हेमा मालिनीउत्कृष्ट योगदान
    मेगास्टार चिरंजीवीउत्कृष्ट उपलब्धि

    IIFA Utsavam 2024:

    IIFA अवार्ड फंक्शन में बॉलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा को भी कई अवार्ड दिए गए। आईफा उत्सवम शो को होस्ट राणा दग्गुबाती तथा तेजा सज्जा ने किए। आईफा उत्सवम के पहले दिन ही साउथ के कई बड़े दिग्गज स्टार्स शामिल हुए जिनमें से नंदमुरी बाल कृष्ण, सामंथा रूथ प्रभु, जयराम तथा मृणाल ठाकुर इस शो का हिस्सा बनी।

    आईफा उत्सवम में विनर लिस्ट: IIFA Film Awards 2024

    बेस्ट फिल्म डायरेक्टरमणि रत्नमपोनिनयिन सेल्वन 2
    बेस्ट एक्ट्रेसऐश्वर्या राय बच्चनपोनिनयिन सेल्वन 2
    बेस्ट एक्टरविक्रम चियानपोनिनयिन सेल्वन 2
    बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टरजयरामपोनिनयिन सेल्वन 2
    बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टरए आर रहमानपोनिनयिन सेल्वन 2
    बेस्ट फिल्मजेलर
    बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेससहासरा श्रीचिट्ठा
    बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोलएस जे सुर्यामार्क एंथनी
    बेस्ट एक्ट्रेसमृणाल ठाकुरहाय नन्ना
    आउटसटेंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा मेगास्टार चिरंजीवी
    1-जन्माष्टमी पर निबंध, भाषण, तिथि, व्रत कथा, पूजा विधि, भजन, जन्माष्टमी बधाई संदे
    2-कपिल शर्मा का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं शो के बारे में (Kapil Sharma Biography in Hindi)
    3-सुष्मिता सेन का जीवन परिचय, फिल्में एवं परिवार के बारे में (Sushmita Sen Biography in Hindi)
    4-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।
    5-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)
    6-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।
    7- Sawan Shivratri 2024 : जानें सावन शिवरात्रि, सावन सोमवार व्रत कथा, धार्मिक महत्व, सावन पूर्णिमा तिथि के बारे में।
    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post