IC 814: The Kandahar Hijack Review In Hindi- सच्ची घटनाओं पर आधारित आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है तथा इस वेब सीरीज के द्वारा 24 दिसंबर 1999 को भारत की सबसे बड़ी कंधार प्लेन हाईजैक की घटना को दिखाया गया है तो चलिए जानते है इस आर्टिकल के माध्यम से आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज की रिव्यू।
क्रिसमस के दौरान काठमांडू से नई दिल्ली जा रही एयर इंडिया विमान को आतंकवादियों द्वारा हाईजैक कर लिया जाता है तथा यह फ़्लाइट 180 पैसेंजर्स को लेते हुए काठमांडू से दिल्ली की उड़ान भड़ रही थी तथा इस दौरान आतंक वादियों द्वारा एयर इंडिया विमान को 7 दिनों तक हाई जैक किया गया था। आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज एक प्रसिद्ध पुस्तक ‘फ़्लाइट ऑफ़ फ़ियर: अ कैप्टन स्टोरी’ पर आधारित है तथा इस किताब को कैप्टन देवी शरण और सृंजोय चौधरी द्वारा लिखा गया है।
आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज की समीक्षा (IC 814: The Kandahar Hijack Review In Hindi)
वेब सीरीज | IC 814 The Kandahar Hijack (आईसी 814: द कंधार हाईजैक) |
निर्देशक | अनुभव सिन्हा |
राइटर | अनुभव सिन्हा, त्रिशांत श्रीवास्तव तथा निखिल रवि शंकर |
कलाकार | विजय वर्मा, नसीरूद्दीन शाह, पंकज कपूर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, अनुपम त्रिपाठी, राजीव ठाकुर, पत्रलेखा और दिया मिर्ज़ा |
रिलीज डेट | 29 अगस्त, 2024 |
कुल एपिसोड | 6 |
स्ट्रीम ऑन | नेटफ़िलिक्स |
आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज का ट्रेलर (IC 814: The Kandahar Hijack Trailer)
आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज का ट्रेलर 19 अगस्त 2024 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था तथा अब तक इस ट्रेलर पर 4 करोड़ से ज़्यादा व्यूज है तथा इस वेब सीरीज का टीज़र छः महीना पहले ही रिलीज कर दिया गया था। इस तरह दर्शक इस वेब सीरीज को देखने के लिए काफी लम्बे समय से इंतेजार कर रहे थे।
आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज की कहानी
आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज की कहानी की शुरुआत नेपाल शहर से होती है। एयर इंडिया विमान के पायलट कैप्टन शरण देव(विजय वर्मा) तथा इनके दो दोस्त होते है जो प्लेन को उड़ाते हुए नजर आते है।
उड़ान भरने के बाद पाँच आतंकवादी विमान को हाईजैक कर लेते है तथा ये आतंकवादी प्लेन को दिल्ली ले जाने के वजाय काबुल ले जाने को कहता है, लेकिन ईंधन की कमी होने के कारण विमान को अमृतसर में रोका जाता है और फिर लाहौर की ओर मुख करता है।
इस तरह आतंकवादी विमान में ही दर्शत फैलाने लगते है जिससे पैसेंजर्स विमान में ही अफ़रा-तफ़री मचाने लगते है जिसके कारण एक आतंकवादी विमान में सफर कर रहे यात्री को चाकू भौंक कर मार डालता है। यह दृश्य देख सभी पैसेंजर्स डर तथा सहम सा जाते है।
इस हाईजैक से सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाने के लिए कमांडो ऑपरेशन के लिए तैयार होते है लेकिन ऑपरेशन से पहले मुख्यमंत्री की इजाज़त चाहिए और इस तरह से कई ऑफिसर अपनी ज़िम्मेदारी से पीछा छुड़वाते हुए नजर आते है।
आतंकवादी के कहने पर फ़्लाइट को पहले अमृतसर में रोका गया उसके बाद अमृतसर से लाहौर ले जाया गया। लगभग 7 दिनों तक चले इस हाईजैक प्लेन को लाहौर से दुबई की ओर रवाना किया गया और अंत में फ़्लाइट को कंधार ले जाया गया।
देश के सरकार द्वारा आतंकवादियों का डिमांड पूरी हो जाने के बाद वह इस फ़्लाइट से उतर जाते है तथा अब सभी पैसेंजर्स की ज़िम्मेदार कैप्टन शरण देव(विजय वर्मा) पर आ जाती है। अंत में कैप्टन शरण देव अपने आत्म विश्वास तथा दृढ़ संकल्प से सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बचाते हुए नजर आते है।
आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज का डायरेक्शन:
आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा द्वारा किया गया है। अनुभव सिन्हा एक अनुभवी तथा काफी बेहतरीन डायरेक्टर है और इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अब तक गुलाब गैंग, मुल्क, आर्टिकल 15 तथा थप्पड़ जैसी फ़िल्मों को निर्देश कर चुके है।
वहीं इस वेब सीरीज में निखिल रवि शंकर द्वारा तैयार किए गए डायलॉग दर्शकों को काफी प्रभावित कर रहे है तथा इस वेब सीरीज के दौरान बोले गए हर एक डायलॉग मानो अंदर-आत्मा से निकल रही हो।
आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज में कलाकारों की एक्टिंग:
आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज का अहम तथा महत्वपूर्ण पात्र विजय वर्मा है कैप्टन शरण देव जो इस विमान का पाईलेट है तथा सभी पैसेंजर्स की रक्षा करने का इसके ऊपर एक दायित्व होता है। अपने काम के प्रति प्रेम और आत्म विश्वास के बल पर विजय वर्मा ने अपने किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है तथा इस वेब सीरीज के बाद विजय वर्मा अब जल्द ही ‘मिर्ज़ापुर सीजन 3’ में दिखाई देने वाले है।
इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह ने एक भारतीय अधिकारी के रूप में अहम भूमिका निभाए है। पत्रलेखा और अदिति गुप्ता ने एक एयर होस्टेस के रूप में काफी बेहतरीन काम की है तथा प्लेन में बैठे पैसेंजर्स को सहानुभूति देते हुए इनका किरदार दर्शकों का दिल जीत लेता है। पंकज कपूर यानि विजय भान सिंह के रोल में विदेश मंत्रालय का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे है।
मिशन के दौरान मनोज पहवा की कॉमेडी तथा चुटकिले बातें लोगों को एंटरटेन करती हुई नज़र आ रही है, इसके अलावा आदित्य श्रीवास्तव और कुमुद मिश्रा ने रॉ एजेंसी के किरदार में काफी बेहतरीन काम किए है। सुशांत सिंह एन.एस.जी. कमांडो फ़ोर्स के रूप में एक ऑफिसर के किरदार में है।
दिया मिर्ज़ा कई सालो बाद आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज में दिखाई दे रही है तथा एक मीडिया एजेंसी के रूप में पत्रकार की भूमिका निभाती हुई नज़र आ रही है तथा घर बैठे दर्शकों को सूचना पहुँचाने का काम दिया मिर्ज़ा ने काफी बेहतरीन तरीक़े से निभाया है।
1- Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।
2-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)
3-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)