जाने हैदराबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।(Hyderabad Trip)

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पर्यटकों का लोकप्रिय दर्शनीय स्थलों में से एक है। हैदराबाद मोतियों के लिए काफी प्रसिद्ध है जिसके कारण इसे मोतियों का शहर कहा जाता है।

दक्षिण भारत में स्थित हैदराबाद शहर में सबसे प्रसिद्ध स्थल चार मीनार है तथा इस स्मारक को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक हैदराबाद शहर की ओर रुख करते है, इसके अलावा यहाँ पर घूमने के लिए ऐतिहासिक स्मारक, हुसैन सागर झील, रामोजी फिल्म सिटी, गोल कुंडा किला तथा स्नो वर्ल्ड है।

हैदराबाद में सबसे खास यहाँ की बिरयानी है, अगर बिरयानी की बात की जाए तो सबसे पहले हैदराबादी बिरयानी का नाम जुवांन पर आता है। खास कर यहाँ की हैदराबादी बिरयानी तथा हैदराबादी जफरानी बेहद फेमस है तथा इस शहर में 26 से ज़्यादा बिरयानी की वैरायटी परोसी जाती है और इसलिए हैदराबाद शहर स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम हैदराबाद में स्थित प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में जानते है।

Hyderabad Trip: हैदराबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थल

चारमीनार:

हैदराबाद में सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चारमीनार है। मूसी नदी के किनारे स्थित यह स्मारक एक मस्जिद की तरह है। चार मीनार का निर्माण सुल्तान मुहम्मद कुली क़ुतुब शाह ने अपनी पत्नी भागमती की याद में करवाया था। हैदराबाद शहर के बीच स्थित इस स्मारक का निर्माण आज से लगभग 400 साल पहले तैयार किया गया था।

Hyderabad Trip Plan In Hindi

हैदराबाद में स्थित चार मीनार पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बिंदु में से एक है तथा यहाँ से सूर्यास्त का व्यू काफी मनोरम प्रतीत होता है तथा यह स्मारक 56 मीटर लम्बा और 30 मीटर चौड़ा है। चार मीनार का यह स्थान सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है। चारमीनार के पास में ही बहुत बड़ा मार्केट लगा होता है तथा इस मार्केट से आप ढ़ेर सारी शोपिंग कर सकते है।

स्थान: पाथेरगट्टी रोड, हैदराबाद

हुसैन सागर झील:

हैदराबाद में स्थित हुसैन सागर झील बेहद खास है क्योंकि यह एशिया के सबसे बड़े आर्टिफ़िशियल झीलों में से एक है तथा यह झील हुसैन सागर हैदराबाद और सिकंदराबाद के मध्य स्थित है। झील के बीचो-बीच फ़व्वारे लगे हुए है तथा यह फ़व्वारे यहाँ के वातावरण को ओर भी आकर्षण बनाता है। शाम के समय झील के बीच स्थित फ़व्वारे की रौनक़ देखते ही बनती है।

Hyderabad Trip Plan In Hindi

हुसैन सागर झील के बीच में ही भगवान बुद्ध की 18 मीटर ऊँची सफेद ग्रेनाइट की मूर्ति स्थापित है तथा भगवान बुद्ध की मूर्ति देखने के लिए आपको फ़ेयरी राइड की सवारी करनी पड़ेगी। जो दर्शकों तथा पर्यटकों के लिए बेहद ही खास है।

स्थान: टैंक बंड रोड

रामोजी फिल्म सिटी:

हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकोर्डस में दर्ज है। रामोजी राव द्वारा स्थापित यह फिल्म सिटी 2500 एकड़ ज़मीन में फैला हुआ है तथा इस फिल्म सिटी में फ़िल्मों की शूटिंग की जाती है। यह फिल्म सिटी सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है।

रामो जी फिल्म सिटी में एक बार में 20 फिल्म यूनिट्स को संयोजा जा सकता है तथा रामोज़ी फिल्म सिटी में अस्पताल, हवाई अड्डा, कैफ़े, लंदन स्ट्रीट जैसे कई इमारत फिल्म सिटी के अंदर ही मौजूद है। रामोजी फिल्म सिटी काफी मनोरंजक और मजेदार है तथा यहाँ पर आप टॉय ट्रेन की सवारी कर पूरी फिल्म सिटी का लुफ़्त उठा सकते है। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म सिटी होने के कारण रामोजी फिल्म सिटी को गिनिज वर्ल्ड रिकोर्डस का सर्टीफ़िकेट प्राप्त है।

Hyderabad Trip Plan In Hindi

फिल्म सिटी काफी बड़ा एरिया में फैले होने के कारण आप ट्रैप बुक कर पूरा एरिया देख सकते है। इसके अलावा इसी फिल्म सिटी के अंदर ही देश विदेश से लाए गए कई पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही साथ लंदन की सड़के (प्रिंसेस स्ट्रीट ऑफ़ लंदन) जो की इसी फिल्म सिटी के अंदर मौजूद है तथा बिना लंदन जाए इसी फिल्म सिटी के अंदर ही आपको लंदन की याद दिलाती है।

साउथ सिनेमा का सुपर स्टार, प्रभास की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ की शूटिंग भी रामोजी फिल्म सिटी में की गई। ‘बाहुबली’ फिल्म में दिखाया गया माहिश्मती का राज्य जो की अभी भी इस फिल्म सिटी में मौजूद है। हैदराबाद एयर पोर्ट से रामोजी फिल्म सिटी पहुँचने में एक घंटा का समय लगता है वहीं रेलवे स्टेशन से आप 30 मिनट के अंदर ही रामोजी फिल्म सिटी पहुँच सकते है।

रामोजी फिल्म सिटी में एडलट्स के लिए 1150 रुपय और बच्चों के लिए 950 रुपय चार्ज लगते है। इसके अलावा रामोजी फिल्म सिटी की वेब साइट से भी ऑन लाइन टिकट बुक कर सकते है।

स्थान: हयात नगर मंडल, हैदराबाद

सालार जंग संग्रहालय:

हैदराबाद में स्थित सालार जंग संग्रहालय की स्थापना 16 दिसम्बर 1951 में की गई। मीर यूसुफ़ अली खान द्वारा बनाया गया यह संग्रहालय भारत के तीन राष्ट्रीय संग्रहालयों में से एक है तथा इस संग्रहालय में कला, संस्कृति और इतिहास का मिश्रण है। मूसी नदी के किनारे स्थित यह स्थान पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बिंदु में से एक है।

Hyderabad Trip Plan In Hindi

कला प्रेमियों को सालार जंग संग्रहालय काफी पसंद आने वाला है क्योंकि इस संग्रहालय में इतिहासकारों की पेंटिंग, हथियार, फ़र्नीचर, म्यूज़िकल क्लॉक तथा अन्य कई सारी मूर्तियाँ है। सालार जंग संग्रहालय सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है तथा संग्रहालय में एंट्री फी व्यसकों के लिए 20 रुपय और बच्चों के लिए 10 रुपय का चार्ज लगते है।

स्थान: रेजिंद्रनगर, दारुल शिफ़ा, हैदराबाद

गोल कुंडा किला:

हैदराबाद के प्रसिद्ध तथा लोकप्रिय स्थानों में से एक गोल कुंडा किला है तथा यह किला हैदराबाद से लगभग 11 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। गोल कुंडा में स्थित लाइट तथा म्यूज़िक बेहद खास है तथा इस क़िले की टुअर करने और इसके बारे में डीटेल से जानने के लिए एक गाइड कर सकते है।

Hyderabad Trip

17वीं शताब्दी के दौरान शाही राजाओं की राजधानी गोल कुंडा किला हुआ करता था तथा यह किला 120 मीटर की ऊँचाई पर और ग्रेनाइट की पहाड़ों पर स्थित है। किला के बाहरी क्षेत्र में स्थित घेरे को फतेह दरवाज़ा कहा जाता है। गोल कुंडा किला, हुसैन सागर झील से लगभग 9 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है।

स्थान: इब्राहिम बाग, हैदराबाद

क़ुतुब शाही मक़बरा:

गोल कुंडा किला के थोड़े दूरी पर स्थित क़ुतुब शाही मक़बरा है तथा यह मक़बरा दिवगंत राजाओं के याद में बनाया गया। हैदराबाद में स्थित क़ुतुब शाही मक़बरा सबसे पुराने एतिहासिक स्मारकों में से एक है तथा यहाँ पर सात क़ुतुब शाही शासकों की क़ब्रें है। यह मक़बरा सप्ताह का हर दिन सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है।

Hyderabad Trip

स्थान: गोल कोंडा क़िले के पास, हैदराबाद

नेहरू जू पार्क :

एनिमल लवर वालों के लिए नेहरू जू पार्क सबसे बेस्ट स्थानों में से एक है। अगर आप एनिमल लवर है तो आपको यह जू काफी पसंद आने वाला है तथा यह उद्दान हैदराबाद के चिड़िया घरों के नाम से प्रसिद्ध है। 380 एकड़ ज़मीन में फैला इस चिड़िया घर को साल 1963 में उद्घाटन किया गया था तथा यहाँ पर विभिन्न रंगों के पक्षी, भालू, हाथी, चिता, मछली, स्तनधारी से लेकर सरीसृप तक कई जानवर उपलब्ध है। तथा इस जू पार्क में जानवरों की क़रीब 1500 प्रजातियाँ मौजूद है।

Hyderabad Trip

नेहरू जू पार्क बच्चों के लिए लोकप्रिय स्थानों में से एक है तथा यहाँ पर बच्चों के लिए टॉय ट्रेन और बोटिंग जैसी कई गतिविधियाँ शामिल है। यह उद्दान सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है।

स्थान: बहादुरपुरा

श्री राम चंद्र मंदिर:

गोदावरी नदी के तट पर तथा हैदराबाद में स्थित श्री राम चंद्र मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यह मंदिर आज से लगभग 800 साल पुराना है तथा मंदिर की बाहरी वास्तु कला काफी मनोरम दृश्य प्रदान करता है। श्री राम चंद्र मंदिर, भगवान राम के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है तथा इस मंदिर को दक्षिण अयोध्या के नाम से भी जाना जाता है।

Hyderabad Trip

पौराणिक कथाओं के अनुसार यह वही स्थान है जहां भगवान राम ने अपनी पत्नी सीता तथा भाई लक्ष्मण के साथ वनवास के दौरान समय बिताया था, इसलिए श्री राम चंद्र मंदिर, पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है। मंदिर का कपाट सुबह 4:00 बजे ही खुल जाता है तथा इस दौरान भक्तों की काफी भिड़ उमड़ती है

स्नो वर्ल्ड:

हैदराबाद में स्थित स्नो वर्ल्ड कश्मीर की याद दिलाती है तथा यह स्नो वर्ल्ड हैदराबाद में 2 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। अगर आप कश्मीर जैसी बर्फ़ बारी की मज़ा लेना चाहते है तो आप अपने बच्चे तथा परिवार के साथ स्नो वर्ल्ड जरुर जाए।

Hyderabad Trip

मौज मस्ती तथा मनोरंजन से भरा यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। स्नो वर्ल्ड सुबह 11:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुला रहता है तथा स्नो वर्ल्ड में एंट्री फी वयसकों के लिए 750 रुपय तथा बच्चों के लिए 650 रुपय का भुगतान करना पड़ता है।

उस्मान सागर झील:

उस्मान सागर झील के चारों ओर एलिस वर्ल्ड, ओशन पार्क और ट्रेजर आइलैंड है तथा यह स्थान पिकनिक स्पॉट के लिए काफी प्रसिद्ध है। मीर उस्मान अली खान ने हैदराबाद शहर को पानी आपूर्ति के लिए मूसी नदी पर बांध बनवाया था तथा यह झील हैदराबाद वाले लोगों के लिए पेय जल स्त्रोत है।

Hyderabad Trip

मानव निर्मित तथा हरे-भरे बगीचों से भरपूर उस्मान सागर झील का यह स्थान सैर-सपाटे के लिए एक आदर्श स्थान है। चाहे गर्मी हो या सर्दी इस स्थान पर हमेशा लोगों की भिड़ लगी रहती है। यह झील 46 वर्ग किलो मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है।

बिरला मंदिर:

उधोगपति बिरला के नाम पर इस मंदिर का नाम बिरला मंदिर रखा गया तथा इस मंदिर का निर्माण 1976 में किया गया था। यह मंदिर हैदराबाद के काला पहाड़ पर 13 एकड़ ज़मीन पर तथा 280 फुट की ऊँचाई पर स्थित है। हैदराबाद में स्थित बिरला मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है तथा इस मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की ग्यारह फिट ऊँची मूर्ति स्थापित है।

Hyderabad Trip

सफेद संगमरमर पत्थरों से बना बिरला मंदिर का वास्तुकला काफी अलौकिक है तथा यह स्थान शांतिपूर्ण है और आपको बिरला मंदिर आकर बेहद सुकून मिलने वाला है। बिरला मंदिर सुबह 7:00 बजे से लेकर 12 बजे तक तथा दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुला रहता है।

हैदराबाद पहुँचने का साधन:

हवाई जहाज़ द्वारा:

हवाई यातायात के माध्यम से आप राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की टिकट लेकर आसानी से हैदराबाद पहुँच सकते है तथा यह हवाई अड्डा हैदराबाद के मेन सीटी से लगभग 30 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ऑटो या टैक्सी किराए पर लेकर हैदराबाद पहुँचा जा सकता है।

रेल यातायात साधन:

भारत के हर एक राज्य से हैदराबाद के लिए ट्रेने चलती है तथा आप मुंबई, कोलकाता या फिर दिल्ली से हैदराबाद के लिए ट्रेन आसानी से बुक कर सकते है।

हैदराबाद घूमने जाने के लिए बेस्ट समय:

हैदराबाद घूमने के लिए अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे बेस्ट है। ठंड के मौसम में यहाँ का तापमान 13 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। जिससे आप हैदराबाद के सभी स्थानों पर आसानी से जा सकते है। इसलिए आप इस महीने में हैदराबाद घूमने का प्लान बना सकते है।

Goa Trip Plan In Hindi: गोवा में घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थान तथा दर्शनीय स्थलों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

चेन्नई में घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान एवं प्रमुख दर्शनीय स्थल: (Chennai Trip In Hindi)

Antilia House : जाने मुकेश अम्बानी का शानदार घर एंटीलिया हाउस दिखने में कैसी है एवं एंटीलिया हाउस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

Darjeeling Hill Station In Hindi: दार्जिलिंग में घूमने के लिए 10 प्रमुख दर्शनीय स्थल।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQ

Q- हैदराबाद में घूमने के लिए कौन सी जगह बेस्ट है?

A- हैदराबाद में घूमने के लिए चारमीनार, रामोजी फिल्म सिटी, गोल कुंडा तथा स्नो वर्ल्ड सबसे बेस्ट जगहों में से एक है।

Q- हैदराबाद किस लिए प्रसिद्ध है?

A- हैदराबाद की मोती विश्व प्रसिद्ध है तथा यहाँ पर सतलादा और पंचलदा हार हैदराबाद की मोतियों से बना एक नेकलेस है।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...