More

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय, फिल्में, उम्र, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ (Hrithik Roshan Biography in Hindi)

    Share

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय : फिल्मी जगत में महारत हासिल करने वाले वर्सेटाइल अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फ़िटनेस, डांस तथा दमदार पर्सनालिटी के लिये जाने जाते है तथा ऋतिक रोशन को अब तक 6 फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

    कहो ना …प्यार है‘ फिल्म से डेब्यु करने वाले ऋतिक रोशन आज अपनी क़ाबिलियत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग मुक़ाम हासिल किए है। ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग के अलावा अपने लुक्स तथा फिगर के लिये हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते है। इतना ही नही ऋतिक रोशन एक एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी है तथा ऋतिक का जन्म से ही दाहिने हाथ में दो अंगूठे है।

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय (Hrithik Roshan Biography in Hindi)

    ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को महाराष्ट्र मे हुआ तथा इनके पिता राकेश रोशन जो एक एक्टर, डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर है तथा इनकी माता पिंकी रोशन है जो एक हेल्थ एडवाइज़र है। ऋतिक रोशन की एक बड़ी बहन है जिसका नाम सुनैना रोशन है। साल 2000 में ऋतिक ने सुज़ैन खान से शादी की थी तथा अब इनके दो बच्चे भी है जिनमें से एक का नाम रेहान रोशन है और दूसरा का नाम रिधान रोशन है।

    नामHrithik Roshan/ ऋतिक रोशन
    पूरा नामऋतिक राकेश नागरथ
    निक नेमडुग्गु
    जन्म10 जनवरी, 1974
    जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
    शिक्षाकॉमर्स मे ग्रेजुएट हासिल
    पिता का नामराकेश रोशन
    माता का नामपिंकी रोशन
    धर्महिन्दू
    राष्ट्रीयताभारतीय
    भाई-बहनबड़ी बहन- सुनैना रोशन
    बच्चेदो बेटे 1. रेहान रोशन
    2. रिधान रोशन
    फिल्म डेब्युकहो ना …प्यार है‘ साल 2000 में रिलीज हुई
    नेट वर्थ2745 करोड़ रुपय

    ऋतिक रोशन की शिक्षा (Hrithik Roshan Education)

    ऋतिक रोशन अपनी स्कूली शिक्षा बॉम्बे स्काटिश स्कूल से पूरी की तथा ऋतिक बचपन मे बात करते समय हकलाते थे जिसके कारण ये अपने दोस्तों से काफी कम बात किया करते थे। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ऋतिक मुंबई मे स्थित सिडेनहैम कॉलेज से ग्रेजुएशन की उपाधि हासिल किये तथा इस कॉलेज से कॉमर्स में बीकॉम की डिग्री हासिल किए, उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए यूएस चले गये।

    ऋतिक रोशन का उम्र कितना है? (Hrithik Roshan age):

    साल 2024 मे ऋतिक रोशन 50 साल के हो गये है तथा इस उम्र मे भी ऋतिक काफी हैंडसम और फिट दिखते है। ऋतिक रोशन की इसी हैंडसम लुक्स तथा बॉडी पर करोड़ो लड़कियाँ फिदा है।

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

    ऋतिक रोशन का फ़िटनेस (Hrithik Roshan Looks):

    ऋतिक रोशन फ़िल्मों में अभिनय के अलावा अपने लुक्स तथा फ़िटनेस के लिये भी जाने जाते है। ऋतिक रोशन रोजाना एक्सरसाइज तथा योगा करते है और वह कभी भी अपनी वर्कआउट करना नहीं भूलते है। इतना ही नहीं ऋतिक रोशन अपने वर्कआउट के दौरान डांस भी कर लिया करते है।

    ऋतिक रोशन अपने डाइट का बेखूबी ध्यान रखते हैं तथा ऋतिक अपने ब्रेक फास्ट मे प्रोटीन और फाइबर से भरपूर नाश्ता लेते है। वहीं लंच मे हरी सब्जी, दाल, चावल तथा सलाद खाना पसंद करते है। ऋतिक को पालक तथा शलगम की सब्जी खाना काफी पसंद है तथा ऋतिक डिनर मे ब्रोकली की सब्जी लेते है इसके अलावा ऋतिक के दैनिक आहार मे फ्रूट्स, सलाद, जूस तथा नारियल पानी भी शामिल है।

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय, फिल्में, उम्र, परिवार आदि सब कुछ (Hrithik Roshan Biography in Hindi)
    रंगगोरा
    आंखो का रंगहेजेल ग्रीन
    height5’11”
    वजन80 किलो
    राशिमकर
    2024 मे आयु50 वर्ष
    शारीरिक संरचनाचेस्ट- 45 इंच
    कमर- 28 इंच
    बाइसेप्स- 18 इंच

    ऋतिक रोशन के परिवार के बारे में: (Hrithik Roshan Ki Family)

    ऋतिक रोशन का जन्म जाने माने अभिनेता राकेश रोशन के घर हुआ तथा ऋतिक के दादा का नाम रोशन है जो एक संगीतकार थे। ऋतिक की नानी एक बेंगोली एक्टर थी। ऋतिक के पिता राकेश रोशन एक अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्देशक तथा डायरेक्टर है तथा इनके पापा प्यार से ऋतिक को डुग्गू बुलाते है।

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

    ऋतिक रोशन की पहली पत्नी कौन है? (Hrithik Roshan Wife)

    ऋतिक रोशन की पहली पत्नी सुज़ैन खान है। ऋतिक तथा सुजैन शादी से पहले ही दोनों एक-दूसरे को जानते थे। कहो ना …प्यार है फिल्म के रिलीज होते ही साल 2000 में दोनो शादी के बंधन में बंध गए तथा शादी का यह फ़ंक्सन बंगलुरु में काफी धूम-धाम से रखा गया था जिसमें बॉलीवुड के कई हस्तियाँ शामिल हुए थे तथा साल 2014 में ऋतिक और सुज़ैन एक दूसरे से तलाक़ लेकर अलग हो गए।

    ऋतिक रोशन की पहली फिल्म :(Hrithik Roshan first movie)

    ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना …प्यार है जो साल 2000 मे रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म में ऋतिक रोशन की co star अमीषा पटेल थी तथा यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही। ‘कहो ना …प्यार है’ फिल्म में इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी अच्छी लगी तथा इस फिल्म के दौरान ऋतिक रोशन रातों रात स्टार बन गए। कहो ना …प्यार है फिल्म का निर्माण राकेश रोशन के बैनर तले किया गया था।

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

    ‘कहो ना …प्यार है’ फिल्म को पूरे 102 पुरस्कार मिले तथा यह फिल्म सबसे अधिक पुरस्कार जीतने वाले ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में शामिल है। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को काफी अच्छा रेसपोंस मिला। ‘कहो ना …प्यार है’ फिल्म के गाने काफी रोमांटिक तथा एवरग्रीन है और खास कर इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग अल्का यागनिक तथा उदित नारायण द्वारा गाया गया तथा ‘कहो ना …प्यार है’ फिल्म से ऋतिक रोशन अपने शानदार परफ़ोर्मांस से ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब रहे।

    फिल्मकहो ना …प्यार है
    निर्देशकराकेश रोशन
    स्टार कास्टऋतिक रोशन, अमीशा पटेल, अनुपम खेर तथा सतीश शाह
    राइटरराकेश रोशन
    संगीत कारउदित नारायण
    रिलीज डेटसाल 2000
    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

    फिल्म कहो ना …प्यार है के लिये लीड एक्ट्रेस पहले करीना कपूर को चुना गया था लेकिन करीना के साथ ऋतिक की जोड़ी फिट नही बैठी जिसके कारण इस फिल्म में अमीषा पटेल को लिया गया। ‘कहो ना …प्यार है’ फिल्म के सफलता के बाद ऋतिक को लगभग 30,000 लड़कियों का शादी के लिये प्रस्ताव आए।

    ऋतिक रोशन की पसंदीदा चीजे :(Hrithik Roshan Favourites)

    पसंदीदा भोजनमूंग डाल, पालक तथा ब्रोकली की सब्ज़ी
    पसंदीदा रंगकाला
    पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
    पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित तथा मधुबाला
    पसंदीदा डांसरमाइकल जैक्सन
    पसंदीदा खेलक्रिकेट
    पसंदीदा परफ्यूमmademoiselle
    पसंदीदा स्थानलंदन और स्पेन
    पसंदीदा पालतू जानवरबिल्ली
    पसंदीदा रेस्टुरेंटस्पेनिश रेस्टुरेंट तथा अरोला मुंबई

    क्या ऋतिक रोशन के बारे में आप इन दिलचस्प बातों को जानते हैं?

    1. मात्र 6 साल के उम्र में तथा साल 1980 मे ऋतिक रोशन ने आशा फिल्म में एक बाल कलाकार के रूप मे अभिनय किया था।
    2. ऋतिक रोशन का पूरा परिवार फिल्मों से जुड़ा हुआ है इनके दादा एक संगीतकार थे तथा इनके पिता राकेश रोशन जो एक अभिनेता, डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर है तथा इनके चाचा राजेश रोशन जो एक संगीतकार है।
    3. ऋतिक को बचपन में फोटोग्राफी करना काफी पसंद था जिसके कारण वह अपने पापा के केमरे से फोटो खिच मस्ती किया करते थे तथा ऋतिक पहले धूम्रपान किया करते थे लेकिन How to stop Smoking किताब पढ़ने के बाद वह इस आदत को पूरी तरह छोड़ दिये।
    4. ऋतिक को बचपन मे बात करते समय हकलाने की समस्या थी, जिसके कारण वह स्कूल मे मौखिक परीक्षा नहीं देते थे तथा ऋतिक की यह समस्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी और अंत मे स्पीच थेरेपी के द्वारा अपनी इस समस्या को ठीक करवायें ।
    5. ऋतिक के दाहिनें हाथ मे दो अंगूठे है तथा फिल्म के शुरुआत में वे अपने हाथ नही दिखाया करते थे लेकिन कोई मिल गया फिल्म के दौरान उन्हें कम्प्यूटर में दाहिने हाथ रखना था जिसके कारण एलियन के भी same दो अंगूठे दिखाये गये थे।
    6. ऋतिक एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक सिंगर भी है। ऋतिक ने अपने ही फिल्म ‘काइट्स’ तथा ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ मे अपनी आवाज़ दिए। मैडम तुसाद म्यूज़ियम में ऋतिक की वैक्स(मोम) से बनी मूर्ति रखी गई है।
    7. साल 2013 में ऋतिक अपना कदम बिज़नस की ओर बढ़ाये तथा अपना बिज़नस HRX नाम से लॉच किये तथा इस कम्पनी से टोपी, जूते, पैंट, योगा मेट जैसे कई ज़रूरतें चीजें घर बैठे आपको ऑनलाइन मिल जाएगी।
    8. साल 2011 में ऋतिक रोशन टेलिविज़न के रियलिटी शो ‘जस्ट डांस’ में जज बने थे तथा इस शो के दौरान ऋतिक को ओर अधिक पहचान मिली। जस्ट डांस शो में ऋतिक के अलावा फेमस कोरियोग्राफ़र फ़राह खान तथा वैभवी मर्चेंट भी जज बने थे।

    ऋतिक रोशन की फिल्मी सफर:

    ‘कोई मिल गया’ फिल्म में ऋतिक ने रोहित मेहरा का किरदार निभाया था तथा इस फिल्म में रोहित की मानसिक स्थिति कमजोर थी तथा ऋतिक द्वारा निभाया गया यह किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया। खास कर बच्चों को ऋतिक रोशन का फिल्म ‘कोई मिल गया’ काफी एंटरटेन किया तथा इस फिल्म के लिए साल 2010 में ऋतिक रोशन को फिल्म फेयर मैगज़ीन में टॉप आइकोनिक परफ़ोरमेंस में शामिल किया गया।

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

    फिल्म ‘क्रिश’ के दौरान ऋतिक को सुपर हीरो के रूप में पहचान मिली तथा इस फिल्म में उनका लुक, कास्ट्यूम और स्टाइल सब कुछ अलग था, जिसके कारण बच्चों को यह फिल्म काफी पसंद आई।

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

    साल 2006 में ऋतिक रोशन की ‘धूम 2’ फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई। फिल्म ‘धूम 2’ में ऋतिक ने एक चोर का किरदार निभाए थे जो उनके लिए थोड़ा कठिन था। ‘धूम 2’ फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन तथा अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में थे।

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

    साल 2008 में ‘जोधा अकबर’ फिल्म में ऋतिक रोशन ने अकबर के किरदार के लिए काफी कड़ी मेहनत की तथा ‘जोधा अकबर’ फिल्म के रिलीज के बाद ऋतिक की जम कर तारीफ़ हुई और जोधा के रूप में ऐश्वर्या ने काफी खूबसूरत किरदार निभाई थी। ऋतिक रोशन की ‘जोधा अकबर’ फिल्म सुपर डुपर हिट रही ।

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

    साल 2010 में ऋतिक रोशन की रोमांटिक फिल्म ‘काइट्स’ रिलीज हुई तथा इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा बारबरा मौरी, कबीर बेदी, यूरी सूरी तथा आनंद तिवारी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए। ‘काइट्स’ फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक की मुलाक़ात माइकल जैक्सन से हुई थी तथा ऋतिक को डांस करना काफी बेहतर आता है इसलिए ऋतिक को बॉलीवुड का ग्रीक गोड भी कहा जाता है।

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

    साल 2019 में फिल्म सुपर 30 में ऋतिक ने एक शिक्षक का किरदार निभाये थे, जो बिहार के आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है तथा ‘सुपर 30’ फिल्म में शिक्षक के रूप में ऋतिक रोशन बच्चों को मुफ़्त में IIT का तैयारी करवाते है तथा ऋतिक की यह फिल्म हिट रही।

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

    ऋतिक रोशन तथा टाइगर श्रोफ की एक साथ फिल्म वार सिनेमा घरों में रिलीज हुई तथा ऋतिक की ‘वार’ फिल्म एक्शन से भर पूर है। ‘वार’ फिल्म की ओपनिंग काफी धमाके दार थी और इस फिल्म से ऋतिक रोशन को काफी अच्छा रेसपोंस मिला।

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

    साल 2022 में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज हुई तथा ‘विक्रम वेधा’ तमिल फिल्म का रीमेक है और इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ-साथ सैफ अली खान तथा कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए।

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय

    ऋतिक रोशन की फ़िल्में: (Hrithik Roshan Ki Movies)

    साल फिल्म का नाम
    2000कहो ना …प्यार है
    2000फिजा
    2000मिशन कश्मीर
    2001यादें
    2001कभी खुशी कभी गम
    2002आप मुझे अच्छे लगने लगे
    2002ना तुम जानो ना हम
    2003मुझसे दोस्ती करोगे
    2003मैं प्रेम की दीवानी हूँ
    2003कोई मिल गया
    2004लक्ष्य
    2006कृष
    2006धूम 2
    2008जोधा अकबर
    2011जिंदगी न मिलेगी दोबारा
    2012अग्निपथ
    2014बैंग बैंग
    2019सुपर 30
    2019वार

    Hrithik Roshan Ki Upcoming Movies :

    ऋतिक रोशन का जीवन परिचय
    फिल्म का नाम रिलीज डेट co star
    Fighter25 जनवरी 2024दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर
    War 214 अगस्त 2025कियारा अडवाणी
    Krrish 42025……

    ऋतिक रोशन का घर: (Hrithik Roshan House)

    ऋतिक रोशन मुंबई में जुहू बीच के पास एक किराए के घर पर रहते है तथा यह घर काफी आराम दायक है। ऋतिक रोशन के घर की बालकनी से समुद्र का अच्छा दृश्य देखने को मिलता है तथा ऋतिक इस घर पर अपने पूरे परिवार और बेटे के साथ रहते है। ऋतिक अपने घर में शतरंज का मेज़ बिछायें हुए है तथा इस मेज़ पर वह अपने बच्चों के साथ हमेशा खेल का आनंद उठाते है

    ऋतिक के घर का लिविंग एरिया काफी खूबसूरत है तथा लिविंग एरिया की दीवारें सफेद रंग की है तथा इन दीवारों पर कई सुंदर पेंटिंग्स लगाए हुए है। हालाँकि ऋतिक ने हाल ही में मुंबई के जुहू वर्सोवा रोड पर दो आलीशान अपार्टमेंट ख़रीदे है, जिसकी कीमत 97.50 करोड़ रुपय है।

    ऋतिक रोशन का कार कलेक्शन: (Hrithik Roshan Car Collection)

    ऋतिक रोशन के पास कारों की शानदार कलेक्शन है। ऋतिक के पास मर्सिडीज़ बेंज़ एस क्लास जैसी लग्ज़री कार है जिसकी कीमत 2.8 करोड़ रुपय है तथा इस कार को ऋतिक खुद चलाना पसंद करते है इसके अलावा फ़ेरारी 360 मोडेना है तथा यह कार काफी पुराना है तथा ऋतिक के लिए यह कार क्लासिक कारों में एक है। साल 2006 में ऋतिक ने पोर्श केयेन टर्बो कार ली थी। इसके अलावा इनके पास रेंज रोवर कार है और इस कार की कीमत 1.5 करोड़ रुपय है।

    ऋतिक रोशन का नेट वर्थ: (Hrithik Roshan Net Worth)

    ऋतिक रोशन फिल्म में एक्टिंग करने के अलावा कई बड़े विज्ञापन के द्वारा भी कमाई करते है तथा ऋतिक की मासिक आमदनी 20 करोड़ रुपय है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक का नेट वर्थ 2745 करोड़ रुपय है

    ऋतिक रोशन को मिले पुरस्कार:

    • साल 2001 में कहो ना …प्यार है फिल्म के लिए ऋतिक रोशन को बेस्ट डेब्यु अभिनेता तथा बेस्ट अभिनेता के रूप में फिल्म फेयर से दो पुरस्कार मिले।
    • 2004 में ‘कोई मिल गया’ फिल्म के लिए ऋतिक को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया।
    • साल 2006 में फिल्म ‘धूम 2’ के लिए ऋतिक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में फिल्म फेयर का तीसरा पुरस्कार मिला।
    • फिल्म ‘जोधा अकबर’ के लिए ऋतिक रोशन को फिल्म फेयर का चौथा पुरस्कार मिला।
    • फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के लिए साल 2023 में ऋतिक रोशन को बेस्ट एक्टर के रूप में IIFA अवार्ड दिया गया।

    अन्य जानकारी –

    1- Govinda: जानें गोविंदा का जीवन परिचय, फिल्मी कैरियर, गोविंदा की 25 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची, नेटवर्थ, उम्र, घर, शिक्षा, हॉबी आदि सब कुछ

    2-कंगना रनौत का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार, कुल सम्पत्ति, पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ (Kangana Ranaut biography in Hindi)

    3-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    ऋतिक रोशन के सम्बंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQ

    Q- ऋतिक रोशन का जन्म कब हुआ था?

    A- ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ।

    Q- ऋतिक रोशन की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म कौन सी है?

    A- ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना …प्यार है है जो साल 2000 ने रिलिज हुई थी।

    Q- ऋतिक रोशन के कितने बच्चे है?

    A- ऋतिक रोशन के दो बच्चे है. 1. रेहान रोशन 2. रिधान रोशन

    Q- ऋतिक रोशन की पहली पत्नी का नाम क्या है?

    A- ऋतिक रोशन की पहली पत्नी का नाम सुज़ैन खान है।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Table of contents

    Read more

    Popular Post