Home Blog

OTT प्लेटफ़ॉर्म में इस हफ़्ते रिलीज हो रही है 5 बेहतरीन वेब सीरिज़ तथा यह पाँच शो आपके वीकेंड को बना देगा शानदार।(OTT Release This Week)

0
OTT Release This Week

OTT Release This Week: अप्रैल का महीना एंटरटेनमेंट के लिए बेहद ही खास माना जा रहा है। क्योंकि महीने के अंत में कई फ़िल्में तथा वेब सीरिज़ ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है, जो आपके मनोरंजन में चार चांद लगा सकती है। तो इस तरह दर्शकों को मनोरंजन और एंटरटेनमेंट से भरपूर सप्ताह मिलने वाला है। ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर एक्शन से भरपूर, सस्पेंस, थ्रिलर तथा कॉमेडी का फूल डोज़ आपको घर बैठे आसानी से मिल जाता है। तो आइए जानते है ओटीटी पर रिलीज होने वाले फिल्म लिस्ट के बारे में।

वीरा-धीरा सूरन पार्ट 2:

OTT Release This Week

साउथ सिनेमा का दिग्गज अभिनेता चियान विक्रम वीरा-धीरा सूरन पार्ट 2 फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नज़र आ रहे है। वीरा-धीरा सूरन पार्ट 2 फिल्म को 24 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रीलिज किया गया। काली के रूप में चियान विक्रम ने एक ऑफिसर का किरदार निभाया है तथा इस दौरान इनकी जिंदगी में एक अप्रत्याशित मोड़ लेती है, जिससे इनकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। थ्रिलर, एक्शन तथा इमोशन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

ज्वेल थीफ: द हाइएस्ट बिगिन्स

सैफ अली खान ज्वेल थीफ फिल्म के माध्यम से ओटीटी पर धमाल मचाते हुए नज़र आ रहे है तथा यह फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रीलिज हुई है। सैफ अली खान तथा इनके अन्य साथी एक बड़ी चोरी को अंजाम देते है, जिससे फिल्म की कहानी सस्पेंस भरे मोड़ पर पहुँचती है। डायमंड चुराने की योजना पर आधारित यह फिल्म सस्पेंस, ड्रामा तथा मिस्ट्री से भरपूर है।

OTT Release This Week

ज्वेल थीफ: द हाइएस्ट बिगिन्स फिल्म में सैफ अली खान के अलावा जयदीप अहलावत तथा कुणाल कपूर चोरी के मिशन में शामिल होते है।

एल 2: एमपुरान

साउथ सिनेमा का सुपर स्टार मोहन लाल की हालिया रिलीज फिल्म एल 2: एमपुरान है तथा यह फिल्म Jio Hotstar पर रीलिज किया गया। एल 2: एमपुरान बॉक्स ऑफ़िस पर सफल साबित हुई तथा फिल्म ने अब तक 250 करोड़ रुपय तक का कारोबार किया है। एल 2: एमपुरान में मोहन लाल के साथ पृथ्वी राज सुकुमारन लीड रोल में है, जो एक सिंडिकेट अभिनेता के रूप में कई चुनौतियों का सामना करते हुए नज़र आते है।

OTT Release This Week

Costao(कॉस्टाओ):

कॉस्टाओ नवाजुद्दीन सिद्दकी स्टारर पर आधारित एक बायोपिक फिल्म है तथा इस फिल्म में VP Sathyan की जिंदगी के बारे में दिखाया जाता है। जो 90 के दशक में गोवा में एक ईमानदार कस्टम अधिकारी के रूप में कार्यरत थे तथा देश को भ्रस्टाचार्य से मुक्त कराने के लिए खुद सरकारी दस्तावेज में उलझते ही जाते है।

जिन्हें सच्ची घटनाओं पर आधारित फ़िल्में देखना पसंद है उनके लिए यह फिल्म बेहद ही खास होने वाला है। Costao(कॉस्टाओ) 01 मई को ZEE 5 पर स्ट्रीम होने जा रही है।

द रॉयल्स(The Royals):

OTT Release This Week

भूमि पेडणेकर तथा ईशान खट्टर की अपकमिंग फिल्म द रॉयल्स 09 मई को स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शाही ख़ानदान तथा चकाचौंध से सजी यह फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है क्योंकि ‘द रॉयल्स’ फिल्म में पहली बार भूमि पेडणेकर तथा ईशान खट्टर सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ रोमांस करते हुए नज़र आने वाले है।

सितारों से सजी फिल्म ‘द रॉयल्स’ इन दिनों सुर्ख़ियों पर छाई हुई है तथा ‘द रॉयल्स’ फिल्म में भूमि पेडणेकर के अलवा नोरा फतेही, डीनो मोरिया, चंकी पांडे, मिलिंद सोमन, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा जैसे बड़े कलाकार फिल्म में अपनी उपस्थिति दी है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

सिर्फ़ Raid 2 ही नहीं बलकी इन 5 बेहतरीन फ़िल्म के सिक्वल से सिनेमा घरों में धमाल मचाने वाले है अजय देवगन।

परिणीति चोपड़ा के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें एवं जाने परिणीति चोपड़ा का हमसफर कौन है?(Parineeti Chopra)

The Royals OTT Release Date 2025: ‘द रॉयल्स’ में भूमि पेडणेकर तथा ईशान खट्टर एक शाही लुक में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ…

सिर्फ़ Raid 2 ही नहीं बलकी इन 5 बेहतरीन फ़िल्म के सिक्वल से सिनेमा घरों में धमाल मचाने वाले है अजय देवगन।

0
अजय देवगन फिल्मस

अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रहे है। अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है तथा इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ‘रेड 2’ साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म रेड का सिक्वल है।

अजय देवगन ‘रेड 2’ फिल्म में अमय पटनायक के किरदार में एक आयकर अधिकारी के रूप में भ्रष्ट नेताओं के घर छापा मारते हुए नज़र आने वाले है। इस तरह अजय देवगन को ‘रेड 2’ में एक ईमानदार और निडर IRS अधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। ‘रेड 2’ फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख तथा वाणी कपूर लीड रोल में है।

अजय देवगन की 5 बेहतरीन फिल्म सिक्वल कौन सी है:

सन ऑफ़ सरदार 2:

साल 2012 में अजय देवगन की रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार’ सुपर डुपर हिट रही तथा अब जल्द ही अजय देवगन ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में दिखाई देने वाले है। ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे है। फिल्म में अजय के साथ-साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, सुनील शेट्टी, मृणाल ठाकुर, जूही चावला तथा संजय मिश्रा अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगे।

OTT Release This Week

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ इसी साल 15 अगस्त 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के पहले पार्ट में अजय देवगन की उपस्थिति और इनकी बेहतरीन परफ़ॉरमेंस ने फिल्म को एक अलग ही ऊँचाई पर पहुँचा दिया है।

गोलमाल 5:

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म गोलमाल फ़्रेंचाइची की अगली कड़ी ‘गोलमाल 5’ में अजय देवगन दिखाई देने वाले है। साल 2006 में इस फ़्रेंचाइची की पहली कड़ी गोलमाल रिलीज हुई थी, जो दर्शकों को एंटरटेन करने में हिट साबित हुई।

OTT Release This Week

गोलमाल(2006)

गोलमाल रिटर्न्स(2008)

गोलमाल 3(2010)

गोलमाल अगेन(2017)

दे दे प्यार दे 2:

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सिक्वल है। ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म में अजय देवगन दो बच्चों का बाप होने के बावजूद भी एक यंग लड़की के साथ इश्क लड़ाते हुए नज़र आते है। अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ सिनेमा घरों में हिट रही तथा इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ तब्बू और रकुल प्रीत अहम भूमिका में नज़र आए थे।

OTT Release This Week

‘दे दे प्यार दे 2’ का निर्देशन अंशुल शर्मा कर रहे है तथा यह फिल्म शारदीय नवरात्री के दौरान 19 सितम्बर 2025 को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

धमाल 4:

अजय देवगन और कई बड़े स्टार से सजी फिल्म ‘धमाल 4’ साल 2026 में रिलीज होने की अशांका है। इस तरह ‘धमाल 4’ सिनेमा घरों में काफी धमाल मचाने वाले है। ‘धमाल 4’ फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे है तथा इस सिक्वल में अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा तथा अंजली आनंद अहम भूमिका में नज़र आने वाले है।

धमाल(2007)

डबल धमाल(2011)

टोटल धमाल(2019)

फुल ऑन टोटल धमाल(2026)

दृश्यम 3:

सस्पेंस तथा थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘दृश्यम’ दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और अब इसका सिक्वल ‘दृश्यम 3’ को साल 2026 में सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा। ‘दृश्यम 3’ फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे है। ‘दृश्यम 3’ फिल्म के माध्यम से अजय देवगन एक बार फिर हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर फ़िल्म के दौरान बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले है।

दृश्यम(2015)

दृश्यम 2(2022)

दृश्यम 3(2026)

अन्य रोचक जानकारियाँ:

The Royals OTT Release Date 2025: ‘द रॉयल्स’ में भूमि पेडणेकर तथा ईशान खट्टर एक शाही लुक में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ…

‘केसरी चैप्टर 2’ रिव्यू : जानें अक्षय कुमार एवं आर. माधवन की ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की शुरुआती 10 मिनट की क्यों हो…

इंजीनियरिंग से एक्टिंग तक का सफर: जाने कृति सेनन की बेहतरीन फ़िल्मोंग्राफी।

परिणीति चोपड़ा के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें एवं जाने परिणीति चोपड़ा का हमसफर कौन है?(Parineeti Chopra)

0
Parineeti Chopra

Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन एक्ट्रेस है और इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में ‘लेडीज वर्सेज़ रिक्की बहल’ फिल्म से की। परिणीति चोपड़ा मल्टी टैलेंटेड है, यह एक प्रतिभाशाली एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी है तथा लोग इन्हें प्यार से परी कह कर बुलाते है। परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन है।

Parineeti Chopra Biography:

परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला के हरियाणा में एक पंजाबी परिवार में हुआ।

नामपरिणीति चोपड़ा
उपनामपरी
जन्म22 अक्टूबर 1988
जन्म स्थानअंबाला, हरियाणा
व्यवसायअभिनेत्री
राशितुला
राष्ट्रीयताभारतीय
शिक्षा योग्यताअर्थशास्त्र में ऑनर्स की डिग्री हासिल कर चुकी है।
अभिरुचिकिताबें पढ़ना, सिंगिंग करना तथा डांस करना
फिल्म डेब्युलेडीज वर्सेस रिक्की बहल (2011)
नेट वर्थअनुमानित 60 करोड़ रुपय
Parineeti Chopra Biography

परिणीति चोपड़ा कितनी पढ़ी-लिखी है (Parineeti Chopra Qualification)

परिणीति चोपड़ा अपनी शुरुआती शिक्षा अंबाला के कान्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी स्कूल से की। परिणीति पढ़ाई में काफ़ी अव्वल छात्र थी और अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करती थी। परिणीति चोपड़ा अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद 17 साल के उम्र में वो लंदन चली गई और लंदन के मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से अर्थशास्त्र, व्यापार तथा इकनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री हासिल की। परिणीति पढ़ लिख कर एक बैंकर बनना चाहती थी।

परिणीति चोपड़ा कितने साल की है? (Parineeti Chopra age)

2024 में परिणीति चोपड़ा का वर्तमान उम्र 36 साल है और परिणीति अभी भी काफी फिट तथा खूबसूरत दिखती है।

परिणीति चोपड़ा का पति कौन है? (Parineeti Chopra Husband Name)

परिणीति चोपड़ा के पति का नाम राघव चड्ढा है। राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सदस्य है और साथ ही साथ दिल्ली विधान सभा क्षेत्र से विधायक है। राघव चड्ढा दिल्ली विश्व विधालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई पूरी की।

Parineeti Chopra Biography

परिणीति चोपड़ा की मुलाक़ात राघव चड्ढा से साल 2023 में एक अवार्ड शो के दौरान लंदन में हुई थी। ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित लंदन अवार्ड शो में पहली बार राघव चड्ढा से परिणीति की मुलाक़ात हुई थी तथा इस अवार्ड शो के दौरान परिणीति को मनोरंजन की श्रेणी में तथा राघव को राजनीति की श्रेणी में सम्मानित किया गया था।

परिणीति चोपड़ा की शादी कब हुई (Parineeti Chopra Wedding)

परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर 2023 को राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधी। शादी का यह समारोह राजस्थान में स्थित उदयपुर के ताज लेक पैलेस में रखा गया था और इस तरह शादी के फंक्शन में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद हुए थे।

Parineeti Chopra Biography

परिणीति चोपड़ा किसकी बेटी है?

परिणीति चोपड़ा, पवन चोपड़ा तथा रीना चोपड़ा की बेटी है। परिणीति चोपड़ा के पिता एक बिजनेस मैन है तथा इनके पिता को गाना गाने का काफी शौक है और इनकी माँ एक हाउस वाइफ है। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा के दो भाई है तथा इनके भाई का नाम शिवांग और सराज चोपड़ा है।

OTT Release This Week

परिणीति चोपड़ा की बहन कौन है? (Parineeti Chopra Ki Sister)

परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा तथा मन्नारा चोपड़ा है। प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा तथा परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा दोनों सगे भाई है। इस तरह ये दोनो एक्ट्रेस कज़िन सिस्टर है और अक्सर प्रियंका चोपड़ा तथा परिणीति चोपड़ा एक साथ ट्रिप और मस्ती करती हुई नज़र आती है।

OTT Release This Week

परिणीति चोपड़ा की फिल्म डेब्यु: (Parineeti Chopra First Film)

फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले परिणीति चोपड़ा काफी मोटी थी तथा इस दौरान इनका वजन लगभग 86 किलो था। इस तरह परिणीति चोपड़ा को फ़िल्मों में काम करने के लिए लगभग 30 किलो तक वजन कम करना पड़ा।

परिणीति चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में ‘लेडीज वर्सेज़ रिक्की बहल’ फिल्म से की तथा यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म काफी हिट रही। ‘लेडीज वर्सेज़ रिक्की बहल’ फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने डिंपल चड्ढा का किरदार निभाती हुई नज़र आई। ‘लेडीज वर्सेज़ रिक्की बहल’ फिल्म में परिणीति चोपड़ा के अलावा रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, दिपानिता शर्मा तथा अदिति शर्मा अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए थे।

OTT Release This Week
फिल्मलेडीज वर्सेज़ रिक्की बहल
निर्देशकमनीष शर्मा
राइटरहबीब फ़ैसल
स्टार कास्टपरिणीति चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, दिपानिता शर्मा तथा अदिति शर्मा
संगीतकारसलीम-सुलेमान
रिलीज डेट09 दिसंबर, 2011
उत्पादित कम्पनियाँयश राज फिल्मस

परिणीति चोपड़ा की फिल्में:

परिणीति चोपड़ा ‘इश्क़जादे’ फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आई। ‘इश्क़जादे’ फिल्म 11 मई 2012 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई। हबीब फ़ैसल द्वारा निर्देशित ‘इश्क़जादे’ फ़िल्म में अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा तथा गौहर खान लीड रोल में नज़र आए।

OTT Release This Week

साल 2013 में परिणीति चोपड़ा, सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘शुद्ध देसी रोमांस’ फिल्म में दिखाई दी। यह एक रोमांटिक फिल्म है। मनीष चोपड़ा तथा आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘शुद्ध देसी रोमांस’ फ़िल्म को यश राज फिल्मस कम्पनी द्वारा उत्पादित किया गया।

OTT Release This Week

साल 2014 में परिणीति चोपड़ा ‘हंसी तो फंसी’ फिल्म में दिखाई दी। विनिल मैथ्यू द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अदा शर्मा अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए। ‘हंसी तो फंसी’ फिल्म में मीता के किरदार में परिणीति चोपड़ा एक सिंपल तथा मासूम लड़की का किरदार निभाई थी।

OTT Release This Week

परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ साल 2017 में रिलीज हुई तथा यह एक एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है। ‘गोलमाल अगेन’ फिल्म गोलमाल का चौथा पार्ट है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, नील नितिन मुकेश तथा जॉनी लीवर जैसे बड़े कलाकर दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नज़र आए। ‘गोलमाल अगेन’ फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट कम्पनी द्वारा प्रदर्शित किया गया। इस तरह ‘गोलमाल अगेन’ काफी हिट हुई और बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़-तोड़ कमाई की थी।

OTT Release This Week

Parineeti Chopra Film List:

फिल्म का नाम स्टार कास्ट
इश्कजादे (2012)अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, गौहर खान
शुद्ध देसी रोमांस (2013)सुशांत सिंह राजपूत, वाणी कपूर, ऋषि कपूर
हंसी तो फंसी (2014)सिद्धार्थ मल्होत्रा, अदा शर्मा, मनोज जोशी
दावते-ए-इश्क (2014)आदित्य रॉय कपूर, परिणीति चोपड़ा
मेरी प्यारी बिंदु (2017)आयुष्मान खुराना, निशांत दहिया
गोलमाल अगेन (2017)अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू
नमस्ते इंग्लैंड (2018)अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा
केसरी (2019)अक्षय कुमार, मीर सरवर, विवेक साइनी
साइना (2021)ईशान नकवी, परेश रावल, मानव कौल
मिशन रानीगंज (2023)अक्षय कुमार, रवि किशन, कुमुद मिश्रा
चमकीला (2024)दिलजीत दोसांझ, निशा बानो, परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा से जुड़ी रोचक बातें:

  • परिणीति चोपड़ा को चाय पीना काफी पसंद है तथा ये चाय की शौक़ीन है।
  • परिणीति चोपड़ा एक्टिंग के अलावा सिंगिंग में भी महारत हासिल कर चुकी है। ‘मेरी प्यारी बिंदु’ फिल्म में माना की हम यार नहीं गाने में अपनी आवाज़ दी है।
  • परिणीति चोपड़ा को ट्रेवलिंग तथा यात्रा करना काफी अच्छा लगता है और अक्सर परिणीति अपने पति राघव चड्ढा के साथ ट्रेवलिंग की फोटो तथा वीडियो शेयर करती रहती है।

परिणीति चोपड़ा का इंस्टाग्राम: (Parineeti Chopra Instagram)

फ़िल्मों के अलावा परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 44 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। परिणीति चोपड़ा अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने निजी जीवन से सम्बंधित पोस्ट तथा वीडियो शेयर करती रहती है।

परिणीति चोपड़ा की पसंदीदा चीजें: (Parineeti Chopra Ka Favourite)

फेवरेट फूडराजमा-चावल, पिज्जा तथा कढ़ी चिकन
फेवरेट फिल्मकुछ-कुछ होता है
फेवरेट अभिनेतासैफ अली खान
फेवरेट अभिनेत्रीरानी मुखर्जी
फेवरेट संगीत कारसोनू निगम, सुनिधि चौहान तथा ए.आर.रहमान
फेवरेट स्थानलंदन

परिणीति चोपड़ा का शानदार कार कलेक्शन:

परिणीति चोपड़ा का कार कलेक्शन काफी शानदार है तथा इनके पास ऑडी A-6 कार है और इस कार की कीमत 61 लाख रुपय है तथा इनके पास जगुआर एक्सजेएल कार मौजूद है और इस कार की कीमत 99 लाख रुपय है तथा परिणीति अक्सर इसी कार से ट्रेवलिंग करती हुई नज़र आती है। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा के पास ऑडी Q-5 कार है तथा इस कार की कीमत 55 लाख रुपय के क़रीब है।

परिणीति चोपड़ा को मिले अवार्ड:(Parineeti Chopra Award)

  • साल 2012 में परिणीति चोपड़ा को लेडीज वर्सेज़ रिक्की बहल फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यु फीमेल अवार्ड दिया गया।
  • साल 2012 में ‘इश्क़जादे’ फिल्म के लिए स्पेशल मेंशन का अवार्ड दिया गया।
  • साल 2015 में परिणीति चोपड़ा को ‘स्टाइल आइकॉन ऑफ़ ईयर’ अवार्ड दिया गया।

इसे भी जानें :

AR Rahman Daughter: म्यूज़िक के महानायक ए आर रहमान की बेटी कौन है??

0
AR Rahman Daughter

AR Rahman Daughter: संगीत की दुनिया में ए आर रहमान एक लोकप्रिय संगीतकार है। अपने म्यूज़िक तथा मधुर आवाज से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले ए आर रहमान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है तथा म्यूज़िक इंडस्ट्री में सबसे बड़े अवार्ड यानि ऑस्कर अवार्ड जितने वाले एक मात्र सिंगर ए आर रहमान है। ए आर रहमान बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी एक अलग पहचान बनाए है।

ए आर रहमान की दो बेटी और एक बेटा है तथा इनके बच्चे भी अपने पापा की तरह म्यूज़िक इंडस्ट्री में कदम बढ़ा चुके है और साथ ही साथ म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने की तैयारी में जुटे हुए है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम ए आर रहमान की परिवारों के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते है।

ए आर रहमान की बेटी का नाम क्या है?

पहली बेटी खतीजा रहमान:

ए आर रहमान की दो बेटी है तथा इनकी बेटी का नाम खतीजा और रहीमा है। खतीजा रहमान एक सिंगर है और इन्होंने हाल ही में अपना पहला म्यूज़िक कंपोज़िग प्रोजेक्ट शुरू की है। इस तरह खतीजा तमिल इंडस्ट्री की ‘मिनमिनि’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। वर्तमान में खातीजा रहमान तमिल फ़िल्मों में कई गाना गा चुकी है। खतीजा ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई से पूरी की तथा आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने चेन्नई के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद खतीजा रहमान म्यूज़िक इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ाई।

OTT Release This Week

05 जून 2022 को खतीजा ने रियासदीन रियान से शादी की थी। रियासदीन एक साउंड इंजीनियर है जो अपने ही ससुर यानि ए आर रहमान के साथ ही काम करते है। इसके साथ ही साथ रियासदीन रियान अमित त्रिवेदी, बेनी दयाल तथा हरि हरन जैसे म्यूज़िशियन के साथ काम कर चुके है।

दूसरी बेटी रहीमा रहमान:

ए आर रहमान की दूसरी बेटी रहीमा रहमान है तथा रहीमा रहमान एक गायिका है। रहीमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा अक्सर अपनी फैमिली फोटो फैंस के साथ शेयर करती हुई नज़र आती है।

OTT Release This Week

ए आर रहमान का बेटा कौन है?

ए आर रहमान के बेटे का नाम अमीन रहमान है। अमीन रहमान अपने सभी भाई-बहनों में सबसे छोटे है, इसलिए ये अपने घर में सबसे लाडले है। अमीन रहमान भी अपने पापा के ही तरह एक म्यूज़िशियन है तथा अमीन रहमान तमिल फिल्म ‘ओ कडल कनमानी’ में गाना गा चुके है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

AR Rahman Net Worth: ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान की कुल आमदनी कितनी है??

‘केसरी चैप्टर 2’ रिव्यू : जानें अक्षय कुमार एवं आर. माधवन की ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की शुरुआती 10 मिनट की क्यों हो…

Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रुथ प्रभु कितनी अमीर हैं? नागा चैतन्य से अलग होने के बाद इनका इनकम सोर्स क्या है?

Bhumi Pednekar Net Worth: ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म की एक्ट्रेस कमाई में कई बड़े हीरोईन को पीछे छोड़ दी है, और अब टॉप एक्ट्रेस में होती है इनकी गिनती।

0
Bhumi Pednekar Net Worth

Bhumi Pednekar Net Worth: मीडिया में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ भूमि पेडणेकर की कुल आमदनी 15 करोड़ रुपय के क़रीब है। जो इन्होंने फ़िल्मों में अभिनय तथा विज्ञापन के द्वारा अर्जित की है। इन दिनों भूमि अपनी आगामी फिल्म ‘द रॉयल्स’ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसके कारण फैंस तथा यूज़र्स भूमि से सम्बंधित जानकारी और इनके नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रोवाइड किया जा रहा है।

भूमि पेडणेकर कौन है?

भूमि पेडणेकर का जन्म 18 जुलाई 1989 को मुंबई में हुआ तथा इनके पिता महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री रह चुके है। भूमि पेडणेकर जुहू के आर्य विधा मंदिर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उसके बाद भूमि विहसलिंग वुड्स इंटरनेशनल कॉलेज से अभिनय सीखी, इस तरह भूमि पेडणेकर अभिनय की दुनिया में अपना कदम बढ़ाई।

OTT Release This Week

भूमि पेडणेकर आज से लगभग 10 साल पहले ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी तथा इस तरह भूमि को यश राज की फ़िल्मों में काम करने का मौका मिला। ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म के लिए भूमि को लगभग 35 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था जो इनके लिए आसान नहीं था। ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म के लिए भूमि पेडणेकर को फीमेल डेब्यु के रूप में फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया था।

भूमि पेडणेकर की नेट वर्थ कितनी है?(Bhumi Pednekar Net Worth)

मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमि पेडणेकर की कुल नेट वर्थ 15 करोड़ रुपय के क़रीब है और इन्होंने यह आमदनी फ़िल्मों में अभिनय के द्वारा, विज्ञापन तथा ब्रांड इंडोर्समेंट के जरिए अर्जित की है। भूमि पेडणेकर की मासिक आमदनी 25 लाख रुपय के क़रीब है। वहीं एक फिल्म के लिए भूमि पेडणेकर 2 से 3 करोड़ रुपय तक का फीस चार्ज करती है तथा विज्ञापन के जरिए भी भूमि लाखों रुपय तक की कमाई करती है।

भूमि पेडणेकर की लग्जरी लाइफ स्टाइल:

वर्तमान में भूमि पेडणेकर काफी लग्जरी लाइफ जी रही है। भूमि अपने माँ तथा बहन के साथ मुंबई के एक शानदार अपार्टमेंट में रहती है। इसके अलावा इनके पास कई दमदार गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है। जिनमें से इनके पास BMW, मर्सिडीज़ बेंज़, ऑडी तथा रेंज रोवर जैसी गाड़ियाँ शामिल है।

OTT Release This Week

भूमि पेडणेकर अपनी जलवा ‘The Royals’ में दिखाने वाली है:

भूमि पेडणेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द रॉयल्स’ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। ‘द रॉयल्स’ फिल्म में भूमि पेडणेकर एक शाही लूक में बिजनेस वुमेन का किरदार निभाने वाली है तथा इस फिल्म में भूमि पेडणेकर के अलावा ईशान खट्टर, साक्षी तंवर, नोरा फतेही जैसे कई बड़े कलाकार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे है। भूमि पेडणेकर की फिल्म The Royals ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है तथा यह फिल्म 09 मई 2025 को स्ट्रीम किया जाएगा। अब देखना यह है कि दर्शकों को यह फिल्म कितना पसंद आती है।

आपको बता दे कि इससे पहले भूमि पेडणेकर ‘मेरे पति की बीवी’ फिल्म में नजर आ चुकी है तथा यह फिल्म सिनेमा घरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, जिसके कारण भूमि पेडणेकर की फिल्म ‘मेरे पति की बीवी’ फ़्लॉप साबित हुई।

सोशल मीडिया पर भूमि पेडणेकर की पॉपुलैरिटी:

सोशल मीडिया पर भूमि पेडणेकर एक फेमस स्टार है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 9 मिलियन फ़ॉलोअर्स है। भूमि अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म से समबंधित पोस्ट तथा वीडियोज शेयर करती रहती है। इससे यह पता चलता है कि फैंस तथा यूज़र्स इनके लाइफ स्टाइल को भी फ़ॉलो करते है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

The Royals OTT Release Date 2025: ‘द रॉयल्स’ में भूमि पेडणेकर तथा ईशान खट्टर एक शाही लुक में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ…

Ananya Panday Net Worth: फिल्मों से ब्रांड एंडोर्समेंट तक काम करने वाली अनन्या पांडे के पास कुल कितनी सम्पत्ति है?

Kesari Chapter 2 Box Office Collection: ‘केसरी चैप्टर 2’ की बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार परफ़ॉरमेंस, जाने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘केसरी चैप्टर…

Veera Dheera Sooran 2 OTT Release Date 2025: चियान विक्रम की एक्शन थ्रिलर फ़िल्म ‘वीरा धीरा सूरन 2’ ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है।

0
विक्रम चियान

Veera Dheera Sooran 2 OTT Release Date 2025: वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो तमिल के साथ-साथ हिंदी, मलयालम, मराठी तथा अन्य भाषाओं में रिलीज किया गया था। वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 को 27 मार्च 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था, लेकिन अब वीरा धीरा सूरन 2 को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है। वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 फिल्म में चियान विक्रम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किए है तथा पहले पार्ट को जबदस्त रिस्पोंस मिलने के बाद चियान विक्रम इसके दूसरे पार्ट लेकर आए है।

‘वीरा धीरा सूरन 2’ फिल्म की समीक्षा: (Veera Dheera Sooran 2 OTT Release)

फिल्मवीरा धीरा सूरन पार्ट 2
निर्देशनएसयू अरुण कुमार
संगीतकारजी.वी. प्रकाश कुमार
प्रोडक्शन हाउसएचआर पिक्चर्स
कलाकारचियान विक्रम, एस जे सूर्या, सूरज वेंजा रामुडु, दुशारा विजयन और पृथ्वी राज है।
स्ट्रीम ऑनप्राइम वीडियो, 24 अप्रैल 2025
रिलीज डेट27 मार्च, 2025

‘वीरा धीरा सूरन पार्ट 2’ रिलीज डेट:

वीरा धीरा सूरन 2 को 24 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। सिनेमा घरों में यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन उम्मीद है कि वीरा धीरा सूरन 2 ओटीटी पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। साथ ही साथ वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 को ओटीटी पर पाँच भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है- जिनमें से तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी है।

क्यों देखे वीरा धीरा सूरन पार्ट 2??

वीरा धीरा सूरन 2 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से इनकी पहला सीजन ख़त्म हुआ था तथा फिल्म में चियान विक्रम काली के रूप में पुलिस अधिकारी के किरदार में है, जो गांव के मुखिया के रूप में अपने दुश्मनों से प्रतिशोध करता हुआ नज़र आता है। वह व्यक्ति(चियान विक्रम) जो अपने बीते समय में अपराध की दुनिया में डूबा हुआ था, लेकिन शादी के बाद काली(चियान विक्रम) अपनी पत्नी के लिए सब कुछ पीछे छोड़ अपना पारिवारिक जीवन खुशहाल से जी रहा है।

लेकिन कहावत यह है कि- ‘अतीत कभी पीछा नहीं छोड़ता है वह हमेशा हमारे ईद-गिद घूमता रहता है’ ठीक उसी तरह काली और एसपी अरुण गिरी के बीच झगड़ा होता है और इस तरह काली अपराधी को पकड़ने के लिए खुद अपराध की दुनिया को अपनाता है। क्या काली अपराधी को पकड़ने में सफल हो पता है?? तथा एक रात में ही उसके साथ क्या होता है? जिससे उनकी पूरी ज़िंदगी बदल जाती है यह जानने के लिए आपको यह फिल्म प्राइम विडीयो पर देखनी होगी।

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 में कलाकारों की एंट्री:

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 में काली के रूप में चियान विक्रम अपने पहले अवतार में एक्शन करते हुए नज़र आ रहे है। इसके अलावा इस फिल्म में दुशारा विजयन, एसजे सूर्या, पृथ्वी राज, बालाजी, रमेश इंदिरा, माला पार्वती और श्रीजा रवि मुख्य किरदार में नज़र आ रहे है। काली की पत्नी के रूप में दुशारा विजयन तथा काली की माँ के रूप में श्रीजा रवि अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आ रही है।

आपको बता दे कि चियान विक्रम ‘वीरा धीरा सूरन पार्ट 2’ फिल्म से पहले Thangalaan फिल्म में दिखाई दिए थे। तमिल भाषा में रिलीज फिल्म Thangalaan में चियान विक्रम एक किसान के रूप में अपने परिवार का भरण पोषण करते हुए नज़र आए थे।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

The Royals OTT Release Date 2025: ‘द रॉयल्स’ में भूमि पेडणेकर तथा ईशान खट्टर एक शाही लुक में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ…

AR Rahman Net Worth: ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान की कुल आमदनी कितनी है??

‘केसरी चैप्टर 2’ रिव्यू : जानें अक्षय कुमार एवं आर. माधवन की ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की शुरुआती 10 मिनट की क्यों हो…

The Royals OTT Release Date 2025: ‘द रॉयल्स’ में भूमि पेडणेकर तथा ईशान खट्टर एक शाही लुक में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले है.

0
the royals

The Royals OTT Release Date 2025: भूमि पेडणेकर तथा ईशान खट्टर की अपकमिंग फिल्म ‘द रॉयल्स’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ‘द रॉयल्स’ एक रोमांटिक फिल्म है तथा ‘द रॉयल्स फिल्म में शाही परिवार को दिखाया जाता है. शाही परिवार से ताल्लुक होने के बावजूद भी परिवार के हर एक सदस्य आर्थिक रूप से संघर्ष करते हुए नजर आते है.

द रॉयल्स फिल्म की समीक्षा: (The Royals)

फिल्मद रॉयल्स
निर्देशकनुपुर अश्थाना
राइटरनेहा वीना शर्मा
कलाकार ईशान खट्टर, भूमि पेडणेकर, जीनत अमान, साक्षी तंवर तथा नोरा फतेही
स्ट्रीम ऑननेटफ्लिक्स
रिलीज डेट09 मई, 2025

ईशान खट्टर और भूमि पेडणेकर पहली बार रोमांस करते हुए:

द रॉयल्स फिल्म के दौरान ईशान खट्टर तथा भूमि पेडणेकर एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले है. इस तरह यह फिल्म इनके लिए बेहद ही ख़ास है. ईशान खट्टर अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले सबसे यंग एक्टर में से एक है. वहीं ईशान खट्टर The Royals फिल्म में अनुभवी एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है.

OTT Release This Week

The Royals के ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि ईशान खट्टर एक शाही राजा के रूप में मोतीबाग़ महल के महाराजा है. जो पोलो खेल में माहिर है. वहीं भूमि बिजनेस के दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती है जिससे वह मोतीबाग़ महल में कुछ बदलाव करती है, जो ईशान को पसंद नहीं आता है जिसके कारण इन दोनों के बिच लड़ाई के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलता है.

नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी The Royals:

द रॉयल्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है तथा The Royals फिल्म 9 मई को Netflix पर स्ट्रीम होने जा रही है. इस तरह आपको यह फिल्म देखने के लिए सिनेमा घरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि आप घर बैठे अपने पुरे परिवार के साथ द रॉयल्स फिल्म को इंजॉय कर सकते है.

द रॉयल्स में कलाकार:

द रॉयल्स फिल्म में एक शाही परिवार से जुड़े कहानी को दिखाया जा रहा है. जिसमे हर कोई एक शाही अंदाज में दिखने वाले है. द रॉयल्स में ईशान खट्टर, भूमि पेडणेकर, जीनत अमान, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, डीनो मोरिया, साक्षी तंवर तथा नोरा फतेही अपनी शाही अंदाज से दर्शकों को लुभाते हुए नजर आने वाले है.

OTT Release This Week

द रॉयल्स फिल्म में ईशान खट्टर अविराज सिंह के किरदार में एक राजकुमार की भूमिका में है तथा ये राजकुमार पोलो खेल में काफी माहिर है. वहीं भूमि पेडणेकर, सोफिया कनमानी शेखर की भूमिका में फिल्म में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है.

भूमि पेडणेकर के लिए बेहद ख़ास है यह किरदार:

द रॉयल्स फिल्म में भूमि पेडणेकर एक शाही लुक में राजकुमारी का किरदार निभाती हुई नजर आ रही है, तथा यह किरदार इनके लिए बेहद ही ख़ास है क्योंकि आज से लगभग ठीक 10 साल पहले यानि 2015 में भूमि ने ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी तथा ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म में भूमि एक मोटी तथा सिंपल लुक में एक हाउस वाइफ का किरदार निभाते हुइ नजर आई थी.

आपको बता दे कि द रॉयल्स फिल्म से पहले भूमि पेडणेकर ‘मेरे पति की बीवी’ फिल्म में नजर आ चुकी है। भूमि की यह फिल्म सिनेमा घरों में 21 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी. लेकिन भूमि पेडणेकर की ‘मेरे पति की बीवी’ फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, जिसके कारण यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई. ‘मेरे पति की बीवी’ फिल्म में भूमि के अलावा अर्जुन कपूर तथा राकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आए थे.

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Kesari Chapter 2 Box Office Collection: ‘केसरी चैप्टर 2’ की बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार परफ़ॉरमेंस, जाने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘केसरी चैप्टर…

AR Rahman Net Worth: ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान की कुल आमदनी कितनी है??

AR Rahman Net Worth: ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान की कुल आमदनी कितनी है??

0
AR Rahman Net Worth

AR Rahman Net Worth: भारत के सबसे बेहतरीन तथा पॉप्युलर संगीतकार ए आर रहमान अपने आवाज तथा धुन से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाए है। ए आर रहमान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ फिल्म में जय हो गाने से मिली तथा इसी गाने के लिए इन्हें ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

OTT Release This Week

अभी हाल ही में ए आर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक की खबरों के लिए चर्चा में बने थे। जिसके कारण फैंस तथा यूज़र्स ए आर रहमान से सम्बंधित जानकारी तथा उनके नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है, जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रोवाइड किया जा रहा है।

ए आर रहमान कौन है?

संगीत की दुनिया में ए आर रहमान का नाम काफी पॉप्युलर है। ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को मद्रास में हुआ तथा इनके बचपन का नाम दिलीप कुमार राज गोपाल था। इनके पिता का नाम आर के शेखर था तथा इनके पिता तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े म्यूज़िक कंपोज़र थे। जब ए आर रहमान मात्र 9 साल के थे, तभी इनके सिर से पिता का साया उठ गया था।

म्यूज़िक की दुनिया में ए आर रहमान का पहला कदम:

ए आर रहमान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘रोजा’ के गानों से की थी तथा ए आर रहमान की यह गाना काफी हिट हुआ था। रोजा फिल्म के लिए म्यूज़िक कम्पोज़ करने पर इन्हें 25,000 रुपय मिले थे। इस दौरान ए आर रहमान अपनी मधुर आवाज़ से ग्रैमी से लेकर ऑस्कर अवार्ड अपने नाम कर चुके है।

ए आर रहमान की नेटवर्थ कितनी है?(AR Rahman Net Worth)

म्यूज़िक की दुनिया में ए आर रहमान सबसे अधिक फीस लेने वाले संगीतकारों में से एक है। मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार ए आर रहमान की नेटवर्थ 1728 करोड़ रुपय है। वहीं एक गाने के लिए ए आर रहमान लगभग 3 करोड़ रुपय तक का फीस चार्ज करते है। म्यूज़िक के अलावा ए आर रहमान ब्रांड इंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी ख़ासी आमदनी करते है। बचपन से ही ए आर रहमान को संगीत में काफी रुचि था तथा मात्र चार साल के उम्र में ही इन्होंने पियानो सीखना शुरू कर दिया था और इस दौरान ये अपने पिता के स्टूडियो में जाकर अपने पिता की मदद किया करते थे।

ए आर रहमान ने मुस्लिम धर्म को क्यों अपनाया?

ए आर रहमान के पिता हिंदू थे और इनकी माँ एक मुस्लिम थी। ए आर रहमान जब नौ साल के थे तभी इनके पिता का देहांत हो गया था जिसके कारण इन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसी दौरान साल 1994 में ए आर रहमान की बहन गम्भीर रूप से बीमार हो गई थी तथा अपनी बहन की सुरक्षा के लिए इन्हें इस्लाम धर्म क़बूल करना पड़ा। मुस्लिम धर्म को अपनाते ही इन्होंने अपना नाम अल्लाह रकखा(ए आर रहमान) कर लिया। इस तरह मात्र 23 साल के उम्र में इन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया।

ए आर रहमान अपने म्यूज़िक करियर के दौरान सात नेशनल अवार्ड, 15 फिल्म फेयर अवार्डस, 16 साउथ फिल्म फेयर अवार्डस अपने नाम कर चुके है। इसके अलावा ए आर रहमान को पद्म श्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। साल 2009 में ए आर रहमान को ‘स्लमडॉग’ फिल्म के लिए दो ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था, इसके अलावा जय हो सोंग के लिए ए आर रहमान को बाफ़्टा, गोल्डन ग्लोब और ग्रैमी अवार्ड भी दिया गया.

ए आर रहमान के परिवार में कौन-कौन है?

साल 1995 में ए आर रहमान की शादी सायरा बानो से हुई थी। ए आर रहमान की दो बेटी तथा एक बेटा है। ए आर रहमान की बेटियों का नाम खदिजा रहमान तथा रहीमा रहमान है। इनके बेटे का नाम ए आर अमीन है। अपने पिता के राह को अपनाते हुए इनके बच्चे भी म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपना कदम बढ़ा रहे है।

ए आर रहमान का लग्जरी लाइफ स्टाइल:

वर्तमान में ए आर रहमान काफी लग्जरी लाइफ जी रहे है तथा इनका मुंबई, चेन्नई, लंदन और दुबई में आलीशान बंगला है। ए आर रहमान को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास वोल्वो एस यूवी, बी एम डब्ल्यू, ऑडी, जगुआर और मर्सिडीज़ जैसी गाड़ियाँ शामिल है।

सोशल मीडिया पर ए आर रहमान की पॉपुलैरिटी:

म्यूज़िक के अलावा ए आर रहमान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 8 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। ए आर रहमान अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने इवेंट से सम्बंधित पोस्ट तथा वीडियोज शेयर करते रहते है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Kesari Chapter 2 Box Office Collection: ‘केसरी चैप्टर 2’ की बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार परफ़ॉरमेंस, जाने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘केसरी चैप्टर…

Ananya Panday Net Worth: फिल्मों से ब्रांड एंडोर्समेंट तक काम करने वाली अनन्या पांडे के पास कुल कितनी सम्पत्ति है?

Pankaj Tripathi: अभिनय की दुनिया में पंकज त्रिपाठी की संघर्ष से सफलता तक की कहानी।

0
pankaj tripathi

Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड हिन्दी सिनेमा के ऐसे अभिनेताओं में शुमार है, जिन्होंने अपनी सादगी, सरलता एवं अभिनय प्रतिभा से लाखों लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बनाए है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी का किरदार मानो ऐसा प्रतीत होता है कि सब कुछ जीवंत चल रहा है। पंकज त्रिपाठी के अभिनय को देखते हुए भारत सरकार की ओर से फिल्म मिमी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा यह सम्मान भारत के माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा दिया गया।

Pankaj Tripathi Biography:

पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज गाँव मे हुआ तथा इनके पिता का नाम पंडित बनारस त्रिपाठी है जो बिहार में खेती करते थे। पंकज त्रिपाठी की माँ हेमवंती त्रिपाठी है, जो गृहणी के रूप में अपने बच्चों तथा घर को सम्भालतीं थी, इसके अलावा पंकज त्रिपाठी पाँच भाई-बहन है जिसमें पंकज त्रिपाठी चौथे नम्बर पर है।

नामपंकज त्रिपाठी
निक नेमकालीन भईया
जन्म5 सितंबर 1976
जन्म स्थानबिहार, बेलसंड गाँव
शिक्षाएक्टिंग में स्नातक की डिग्री
नागरीकताभारतीय
गृह नगरगोपालगंज, बिहार
व्यवसायअभिनेता
राशिकन्या
फिल्म डेब्युरन(2004)
hobbiesखाना बनाना, किताबे पढ़ना तथा ट्रेवलिंग करना
नेट वर्थअनुमानित 45 करोड़ रूपय

पंकज त्रिपाठी कितने पढ़े-लिखे है? (Pankaj Tripathi Education)

पंकज त्रिपाठी अपनी स्कूली शिक्षा गोपाल गंज के डीपीएच स्कूल से पढ़ाई किए। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद पंकज त्रिपाठी पटना चले गए तथा पटना के कॉलेज में दो साल के लिए होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई किए। कॉलेज मे फंक्शन के दौरान पंकज त्रिपाठी एक्टिंग मे भाग लिया करते थे जिससे इनकी रुचि अभिनेता बनने को हुआ तथा पंकज त्रिपाठी अपने इस सपने को बरकरार रखने के लिये दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल किए।

पंकज त्रिपाठी कितने साल के है? (Pankaj Tripathi age)

2025 में पंकज त्रिपाठी का वर्तमान उम्र 47 वर्ष है तथा इस उम्र में भी पंकज त्रिपाठी काफी ऐनर्जेटिक दिखते है।

पंकज त्रिपाठी का डाइट क्या है?(Pankaj Tripathi Ka Diet Chart)

पंकज त्रिपाठी काफी सरल व्यक्ति है तथा ये सादगी एवं सिंपल लाइफ जीना पसंद करते है। पंकज त्रिपाठी अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करते है और उसके बाद अपने घर के आँगन में ही एक्सरसाइज तथा जोगिंग करते है, इसके अलावा पंकज त्रिपाठी नाश्ते में स्प्राउट्ट्स तथा बिहार का प्रसिद्ध ड्रिंक सत्तू लेते है, जिससे वह दिन भर एनरजेटिक रहते है।

OTT Release This Week

दोपहर में पंकज त्रिपाठी घर का खाना खाते है जिसमें वह कभी खिचड़ी तथा कभी भात, दाल और भुजिया खाना पसंद करते है तथा रात में उन्हें बिहार का प्रसिद्ध भोजन लिट्टी, चोखा खाना पसंद है। इस तरह पंकज त्रिपाठी अपने डाइट का बेख़ूबी ध्यान रखते है।

पंकज त्रिपाठी की हाइट कितनी है? (Pankaj Tripathi Ka Height)

पंकज त्रिपाठी की हाइट 5’10” यानि 178 सेंटीमीटर है।

पंकज त्रिपाठी की पत्नी एवं परिवार: (Pankaj Tripathi Ki Wife and Family)

पंकज त्रिपाठी की पत्नी का नाम मृदुला त्रिपाठी है तथा 15 जनवरी 2004 को पंकज ने मृदुला से शादी की। शादी के बाद ये दोनो मुंबई शिफ़्ट हो गए तथा इन दोनो का प्रेम कहानी काफी रोमांचक है। पंकज त्रिपाठी की मुलाकात मृदुला से स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी और उस समय पंकज त्रिपाठी 11वीं कक्षा में तथा मृदुला 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे और तब से ही इन दोनो की दोस्ती हुई और अंत में यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

OTT Release This Week

मृदुला त्रिपाठी काफी पढ़ी लिखी तथा बीएड की डिग्री हासिल की हुई है तथा शादी के बाद पंकज त्रिपाठी का फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नही था, जिसके कारण मृदुला को मुंबई में टीचिंग की नौकरी करनी पड़ी तथा इस दौरान मृदुला ही घर का खर्च चलाती थी।

पंकज त्रिपाठी की बेटी का नाम क्या है? (Pankaj Tripathi Ki Daughter)

पंकज त्रिपाठी की बेटी का नाम आशी त्रिपाठी है तथा साल 2006 में आशी का जन्म हुआ। आशी काफी बड़ी तथा समझदार है और अपने पापा के ही तरह सिंपल रहना पसंद करती है। आशी दिखने में बेहद खूबसूरत है और स्कूल में छुट्टी के दौरान आशी अपने पापा के संग फुटबॉल खेलना पसंद करती है।

OTT Release This Week

पंकज त्रिपाठी का Hometown क़हाँ है?

पंकज त्रिपाठी का गृह नगर बिहार के गोपालगंज गाँव में है तथा इनके घर का छत टीन का बना हुआ है तथा इसी घर में पंकज त्रिपाठी अपने माता पिता और सभी भाई बहन के साथ रहते थे, इस दौरान इनके घर में खाना बनाने के लिए गैस भी नहीं होता था जिसके कारण इसकी माँ मिट्टी की चुल्हा बना कर तथा लकड़ी पर खाना बनाया करती थी।

पंकज त्रिपाठी का फिल्म डेब्यु:

पंकज त्रिपाठी अपनी करियर की शुरुआत फ़िल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभा कर किए तथा साल 2004 में पंकज त्रिपाठी को टाटा टी(tea) विज्ञापन में काम करने का मौका मिला। उसके बाद पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बच्चन तथा भूमिका चावला की फिल्म ‘रन’ में दिखाई दिए तथा इस फिल्म में इनका रोल काफी छोटा है। उसके बाद पंकज त्रिपाठी को ‘ओमकारा’ फिल्म में काम करने का मौका मिला।

OTT Release This Week
image source social media

पंकज त्रिपाठी का फिल्मी करियर:

OTT Release This Week
  • पंकज त्रिपाठी फ़िल्मों में कई छोटी भूमिका निभाते हुए नज़र आए, जिनमें से अपहरण(2005), ओमकारा(2006), रावण(2010), आक्रोश(2010) और अग्निपथ(2012) फिल्म है।
  • पंकज त्रिपाठी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए काफी मेहनत करना पड़ा। पंकज त्रिपाठी को फिल्मी करियर में सफलता साल 2012 मे अनुराग कश्यप के डायरेक्शन मे बनी फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर से मिली तथा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी नेगेटिव रोल मे दिखाई दिए और इस फिल्म मे इनका किरदार सुल्तान कुरैशी का था। दर्शकों को ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ फिल्म बेहद पसंद आई।
  • इसके अलावा पंकज त्रिपाठी सोनी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक शो ‘पाउडर’ में नजर आए और उसके बाद साल 2011 का धारावाहिक शो ‘गुलाल’ तथा ‘पहल’ में भी काम कर चुके है।
  • पंकज त्रिपाठी का फिल्मी सफ़र काफी संघर्षपूर्ण रहा तथा साल 2017 में पंकज त्रिपाठी फिल्म ‘गुडगावँ’ में लीड एक्टर के रूप में नजर आए।
  • साल 2018 मे पंकज त्रिपाठी रजनी कांत और नाना पाटेकर के साथ तेलुगू फिल्म में दिखाई दिए और इसी साल OTT पर रिलीज वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ मे दिखाई दिए और उसके बाद पंकज त्रिपाठी साल 2019 मे सैफ आली खान के साथ ‘सेक्रेड गेम्स’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आए।
  • पंकज त्रिपाठी अपने अभिनय के जरिये OTT पर भी अपना जलवा बिखेर रहे है तथा फिल्मों में काम करने के अलावा पंकज त्रिपाठी कई वेब सीरीज में भी नजर आए और अब तक 60 से भी अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके है।
OTT Release This Week

मर्डर मुबारक’ फिल्म:

साल 2024 में पंकज त्रिपाठी की ‘मर्डर मुबारक’ फिल्म नेटफ़िलिक्स पर रिलीज की गई थी तथा यह फिल्म थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। ‘मर्डर मुबारक’ फिल्म में पंकज त्रिपाठी एसीपी भवानी सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आते है और इनका यह किरदार काफी दिलचस्प है।

पंकज त्रिपाठी की Movies:

रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
2012गैंग्स ऑफ़ वासेपुरमनोज भाजपाइ, हुमा कुरेशी
2013रंगरेजराजपाल यादव, जैकी भगनानी
2013फुकरेऋचा चड्डा, प्रिया आनंद, पुलकित सम्राट
2014सिंघम रिटर्न्सकरीना कपूर खान, अनुपम खेर
2015मसानऋचा चड्डा, श्वेता त्रिपाठी
2015मांझी: द माउंटेन मैनराधिका आप्टे , नवाज़उद्दिन सिद्दकि
2015दिलवालेकाजोल, शाह रूख खान
2015नील बटे सत्राटास्वरा भास्कर, रिया शुक्ला
2017न्यूटनराजकुमार राव, अंजली पाटिल
2017मुत्रा माइकलटाइगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल
2017बरेली की बर्फ़ीराजकुमार राव, कृति सेनोन
2018स्त्रीराजकुमार राव, श्रधा कपूर, नोरा फतेह
2019लुकाछिपीकार्तिक आर्यन, कृति सेनोन
2023OMG 2अक्षय कुमार, यामी गौतम
2023फुकरे 3ऋचा चड्डा, पुलकित सम्राट
2024हत्या मुबारकसारा अली खान, करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़िया

पंकज त्रिपाठी की Web Series:

OTT Release This Week
image source social media
रिलीज डेट सीरिज़ का नाम प्रसारण
2012गेंग्स ऑफ़ वासेपुरनेटफिलिक्स
2018मिर्ज़ापूरप्राइम विडियो
2018सेक्रेड गेम्सनेटफिलिक्स
2019आपराधिक न्यायडिजनी प्लस हॉटस्टार
2019क्रिमनल जस्टिसडिजनी प्लस हॉटस्टार
2020गुलकंद टेल्सप्राइम विडियो
2020एक्सट्रेक्शननेटफिलिक्स

पंकज त्रिपाठी से जुड़ी रोचक बातें:

  • पंकज त्रिपाठी को शुरुआती समय मे काफी स्ट्रगल करना पड़ा। यहाँ तक कि इन्हें खेत में भी काम करना पड़ा। बचपन से ही पंकज त्रिपाठी का रुझान एक अभिनेता बनने को था, जिसके कारण बिहार में मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण पर्व छठ पूजा के दौरान पंकज त्रिपाठी बाल कलाकार के रूप में स्टेज पर अभिनय किया करते थे।
  • पंकज त्रिपाठी फिल्मों मे आने से पहले पटना के सितारा होटल मे काम कर चुके तथा पंकज त्रिपाठी पढ़ाई के दौरान जेल भी गए और इस दौरान इन्हें जेल में सात दिनों तक रहना पड़ा था, लेकिन इनके पिताजी पंकज त्रिपाठी को पढ़ा लिखा कर डॉक्टर बनाना चाहते थे।
  • पंकज त्रिपाठी के घर में टीवी नहीं था, जिसके कारण पंकज त्रिपाठी को दसवी क्लास तक फ़िल्मों के बारे में जानकारी ही नहीं थी तथा इनके घर से लगभग 22 किलो मीटर दूर सिनेमा घर हुआ करता था।
  • पंकज त्रिपाठी होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई किए हुए है जिसके कारण इन्हे पटना के मौर्य होटल में लगभग दो सालो के लिए सुपरवाइजर कुक के रूप में काम करना पड़ा।
  • पंकज त्रिपाठी को मिठाई खाना काफी पसंद है और ये मिठाई के शौक़ीन है, इसके अलावा इन्हें बिहार का खाना काफी पसंद है जिसमें भात, दाल और भुजिया होता है तथा ये बिहार का प्रसिद्ध डिश लिट्टी चोखा भी बड़े मजे से खाते है।

पंकज त्रिपाठी की Upcoming Movie:

रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
19 जनवरी, 2024मैं अटल हूँपायल नेर, एकता कोर
30 अगस्त 2024स्त्री 2वरुण धवन, राज कुमार राव
15 सितंबर 2024अभी तो पार्टी शुरू हुई हैऋचा चड्डा, कुमुद मिश्रा
29 नवंबर 2024मेट्रो इन दिनोंसारा अली खान, अनुपम खेर

पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूँ’:

‘मैं अटल हूँ’ फिल्म भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से सम्बंधित है तथा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में है। इसके अलावा ‘मैं अटल हूँ’ फिल्म में बिहारी वाजपेयी के निजी जीवन तथा उनके कवि रूप को भी दिखाया गया है तथा इस फिल्म के दौरान पंकज त्रिपाठी, अटल बिहारी के रूप में आइना बनकर हमारे सामने आए है।

पंकज त्रिपाठी
फिल्मMAIN ATAL HOON/मैं अटल हूँ
निर्देशकरवि जाधव
रिलीज डेट19 जनवरी, 2024
स्टार कास्टपंकज त्रिपाठी, पायल नेर, एकता कोल, राजेश दुबे
राइटरऋषि विरमानी
संगीतकारकैलाश खेर, अमित राज

पंकज त्रिपाठी का घर क़हाँ है? (Pankaj Tripathi Ka House)

पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी तथा बेटी के साथ मुंबई के लोखेंडवाला शहर में रहते है तथा इनके घर का नाम हॉलिडे होम है। पंकज त्रिपाठी के घर में एक बड़ा गार्डेन है जिसमें आम, पपीता, अमरूद तथा कटहल के कई पेड़ लगे हुए है।

इसके अलावा इनके घर में एक मंदिर है तथा इस मंदिर में भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित है। पंकज त्रिपाठी को नेचुरल वातावरण काफी पसंद है, जिसमें पक्षियों को देखना तथा उनकी आवाजें सुनना इन्हें काफी अच्छा लगता है। पंकज त्रिपाठी की इस घर की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपय है।

OTT Release This Week

पंकज त्रिपाठी का Social Network:

Facebook PagePankaj Tripathi
Twitter Page@TripathiiPankaj
Instagram Pagepankajtripathi

पंकज त्रिपाठी को मिले Awards:

सालअवार्ड का नामकैटेगरी
2018भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कारसर्वश्रेष्ठ अभिनेता(मिर्ज़ापुर)
2018स्क्रीन अवार्डसर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता(स्त्री)
2019ITA अवार्डबेस्ट एक्टर(क्रीमनल जस्टीस)
2022फिल्म फेयर अवार्डस्पोर्टिंग एक्टर(मिमी)
2022IIFAबेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर(मिमी)
2023राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारफिल्म मिमी

इसे भी जानें :

(1) One Nation One Election : जानें ‘One Nation One Election’ क्या है एवं इसकी चर्चा क्यों हो रही है?

(2) जानें महेश बाबू का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र, नेटवर्थ एवं परिवार

(3) Kesari Chapter 2 Box Office Collection: ‘केसरी चैप्टर 2’ की बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार परफ़ॉरमेंस, जाने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘केसरी चैप्टर…

कैसे बनाई नुसरत भरूचा ने करोड़ों की सम्पत्ति, जाने इनका इनकम सोर्स क्या है??

0
Nushrratt Bharuccha Net Worth

Nushrratt Bharuccha Net Worth: नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है तथा अपनी फिल्म की सफलता के लिए नुसरत केदारनाथ पहुँची है। नुसरत भरूचा एक मुस्लिम होने के बावजूद भी बाबा भोलेनाथ का दरबार केदारनाथ गई है जिसके कारण वो सुर्ख़ियों में बनी हुई है।

OTT Release This Week

अभी हाल ही में नुसरत भरूचा शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शामिल हुई थी तथा इस शो के दौरान नुसरत भरूचा ने अपने पर्सनल तथा प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। जिसके कारण फैंस तथा ऑडियंस नुसरत भरूचा से सम्बंधित जानकारी और उनके नेटवर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रोवाइड किया जा रहा है।

Nushrratt Bharuccha Biography:(नुसरत भरूचा)

नुसरत भरूचा का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई में हुआ। नुसरत भरूचा अपने पेरेंट्स की इकलौती बेटी है तथा पढ़ाई के दौरान ही नुसरत जॉब करने लगी थी, ताकि इनका परिवार का भरण-पोषण हो सके। जॉब के दौरान ही नुसरत भरूचा को फ़िल्मों में ऑडिशन देने का मौक़ा मिला, इस तरह साल 2006 में नुसरत ‘जय संतोषी माँ’ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती हुई नज़र आई थी। उसके बाद नुसरत साउथ इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ाई, नुसरत ने ‘ताज महल’ तथा ‘कल किसने देखा’ जैसे साउथ फ़िल्मों में काम कर चुकी है।

OTT Release This Week

नुसरत भरूचा का नेटवर्थ कितना है?(Nushrratt Bharuccha Net Worth)

मीडिया में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ नुसरत भरूचा का नेट वर्थ 58 करोड़ रुपय है, जोकि इन्हें फ़िल्मों में अभिनय के द्वारा, विज्ञापन तथा अन्य निवेश के माध्यम अर्जित की है। नुसरत भरूचा एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपय तक का फीस चार्ज करती है। इसके अलावा विज्ञापन के जरिए भी इनकी अच्छी ख़ासी आमदनी होती है। वहीं इनकी मासिक आमदनी 35 लाख रुपय के क़रीब है।

नुसरत भरूचा का फिल्मी करियर:

नुसरत भरूचा को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान ‘लव सेक्स और धोखा’ फिल्म से मिली तथा नुसरत अपने परिवार वालों से छिपकर फिल्म की शूटिंग में जाया करती थी। उसके बाद नुसरत साल 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थी तथा नुसरत भरूचा के लिए यह फिल्म हिट साबित हुई और इस तरह नुसरत भरूचा बॉलीवुड की पॉप्युलर एक्ट्रेस बन गई। उसके बाद नुसरत भरूचा ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘छलांग’, ‘छोरी’ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी है।

‘छोरी 2’ में नुसरत भरूचा का डरावना लूक:

नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। ‘छोरी 2’ में नुसरत सबको डराती हुई नज़र आने वाली है। ‘छोरी 2’ को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल 2025 को स्ट्रीम किया गया। नुसरत भरूचा के अलावा ‘छोरी 2’ फिल्म में सोहा अली खान, सौरभ गोयल, गशमीर महाजनी, पल्लवी अजय तथा हार्दिक शर्मा अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे है। ‘छोरी 2’ एक हॉरर फिल्म है।

OTT Release This Week

सोशल मीडिया पर नुसरत भरूचा का पॉपुलैरिटी:

नुसरत भरूचा फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 7 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। अक्सर नुसरत अपने फ़िल्मों से सम्बंधित पोस्ट तथा वीडीयोज शेयर करती रहती है तथा इनके पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स और व्युज होते है। इससे यह पता चलता है कि फैंस तथा ऑडियंस इनके लाइफ स्टाइल को भी फ़ॉलो करते है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Kesari Chapter 2 Box Office Collection: ‘केसरी चैप्टर 2’ की बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार परफ़ॉरमेंस, जाने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘केसरी चैप्टर…

Ananya Panday Net Worth: फिल्मों से ब्रांड एंडोर्समेंट तक काम करने वाली अनन्या पांडे के पास कुल कितनी सम्पत्ति है?