More

    जानें कमल हासन की फिल्म ‘हिंदुस्तानी 2’ कैसी है? (Hindustani 2 Review in Hindi)

    Share

    कमल हासन की फिल्म ‘हिंदुस्तानी 2’ कैसी है?- भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वतन्त्रता सेनानी सेनापति (कमल हासन) की जंग का प्रतीक है -फिल्म Hindustani 2। यह मुख्यतः तमिल भाषा की फिल्म है जो मूलतः सिनेमाघरों में ‘इंडियन 2’ के नाम से रिलीज हुई है, जबकि तेलुगु में यह फिल्म ‘भारतीयूदु’ के नाम से रिलीज हुई है। कमल हासन की इंडियन 2 फिल्म 250 करोड़ के बजट पर बनाई गई है।

    कमल हासन की फिल्म ‘हिंदुस्तानी 2’ कैसी है? (Hindustani 2 Review in Hindi)

    ‘हिंदुस्तानी 2’ फिल्म एक नहीं बलकी पूरे पाँच भाषाओं में रिलीज की गई है। पहली ‘हिंदुस्तानी’ फिल्म रिलीज के लगभग 28 साल बाद ‘हिंदुस्तानी 2’ फिल्म 12 जुलाई को रिलीज किया गया और इस फिल्म में सेनापति के रूप में कमल हासन का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

    कमल हासन साउथ सिनेमा के सबसे टैलेंटेड तथा बेहतर अभिनेता में से एक माने जाते है। अभी हाल ही में कमल हासन की ‘कल्कि 2898’ फिल्म रिलीज हुई तथा इस फिल्म में इनका विलेन किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया।

    सोशल मीडिया के जरिए सेनापति देश में फैले भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक अभियान चलाते है और इस अभियान के जरिए भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अपनी जागरूकता से देश को मुक्त कर सच्चाई की राह पर चलने का आदेश देते है।

    वर्ष 1996 Hindustani फिल्म का सिक्वल है- ‘हिंदुस्तानी 2’

    कमल हासन की ‘हिंदुस्तानी 2’ फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई एक्शन फिल्म इंडियन का सीक्वल है। कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन’ सुपर डुपर हिट हुई थी और इस फिल्म में कमल हासन ने सेनापति नाम का एक स्वतंत्र सेनानी का किरदार निभाए थे। देश में भ्रष्टाचार को फैलाने वाले लोगों को सेनापति नहीं बकछते थे यहाँ तक कि अपने बेटे को भी गलत राह अपनाने से उन्हें जेल भेजने पर मजबूर हो जाते है।

    कमल हासन की फिल्म 'हिंदुस्तानी 2' कैसी है?

    ‘हिन्दुस्तानी 2’ फिल्म के कलाकारों का संक्षिप्त परिचय:

    फिल्म‘हिंदुस्तानी 2’
    डायरेक्टरएस शंकर
    स्टार कास्टकमल हासन, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, बॉबी सिम्हा, गुलशन ग्रोवर, एस जे सूर्या
    संगीत कारअनिरुद्ध शंकर
    राइटरएस शंकर और बी जयमोहन
    फिल्म का बजट250 करोड़ रुपय
    रिलीज डेट12 जुलाई 2024

    ‘हिंदुस्तानी 2’ – फिल्म का डायरेक्शन:

    ‘हिंदुस्तानी 2’ फिल्म को डायरेक्ट एस शंकर ने किए। एस शंकर बॉलीवुड हिंदी सिनेमा का एक बेहतरीन डायरेक्टर है और इन्हेने अब तक ‘नायक’, ‘रोबोट’ तथा ‘पठान’ जैसी बेहतरीन फ़िल्मों को निर्देश कर चुके है। एस शंकर ने यह एलान किया है कि ‘हिंदुस्तानी’ फिल्म का जल्द ही पार्ट 3 आने वाला है यानि ‘हिंदुस्तानी 3’ फिल्म साल 2025 में रिलीज की जाएगी।

    ‘हिंदुस्तानी 2’ -फिल्म की कहानी

    समाज में फैले भ्रष्टाचार से सभी लोग परेशान है तथा इससे मुक्ति पाने के लिए लोग तरह-तरह के ग़लत अंजाम देते है। इंडियन 2 फिल्म में समाज में फैले भ्रष्टाचार को कम करने के लिए चार युवा आपस में मिल कर इंडियन हैशटैग नाम से संस्था चलाते है। सोशल मीडिया के जरिए इसे अंजाम देने के लिए सेनापति भी इस मिशन में शामिल होते है।

    कमल हासन की फिल्म 'हिंदुस्तानी 2' कैसी है?

    सेनापति अपने देश से सभी भ्रष्टाचारयों तथा रिश्वत खोरो को जड़ से ख़त्म करना चाहते है और सेनापति की इस मिशन में वह अकेला नहीं है बल्कि इसके साथ चार लोग ओर शामिल है जिनमें से सभी का मिशन एक ही होता है। ‘हिंदुस्तानी 2’ फिल्म में सेनापति एक वीर योद्धा के रूप में कई सामाजिक मुद्दों पर बात करते हुए नज़र आ रहे है।

    इस तरह कमल हासन का एक्शन भरा रूप दर्शकों के सामने आता है जो काफी रोमांचक है तथा सेनापति के रूप में कमल हासन समाज में जागरूकता फैलाने की कोशिश करते है।

    ‘हिंदुस्तानी 2’ फिल्म की ओपनिंग:

    कमल हासन की ‘हिंदुस्तानी 2’ फिल्म एक बेहतरीन ओपनर फिल्म साबित हुई है तथा पहले दिन ही पूरे देश भर में लगभग 25 करोड़ रुपय का बिजनेस किया है। कमल हासन की ‘हिंदुस्तानी 2’ फिल्म तथा अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ दोनों एक साथ सिनेमा घरों में दस्तक दी है। ‘हिंदुस्तानी 2’ की सबसे अधिक कमाई तेलुगु भाषा में हुई है और इसके बाद हिंदी भाषा में भी इस फिल्म की कमाई अच्छी मानी जा रही है।

    अन्य जानकारी –

    1-जाने जाह्नवी कपूर का जीवन परिचय, उम्र, नेट वर्थ, फिल्में एवं परिवार के बारे में। (2024)

    2-कंगना रनौत का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार, कुल सम्पत्ति, पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ (Kangana Ranaut biography in Hindi)

    3-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    4-जानें अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post