हिना खान एवं रॉकी जायसवाल की शादी की चर्चा इन दिनों काफी ट्रेड में है। लोग यह जानने में उत्सुक है कि उनके वेडिंग आउटफिट कैसा था। पहले यह जान लें कि हिना खान टीवी की मशहूर तथा फेमस एक्ट्रेस है एवं हिना अपने लोंग टाइम बॉयफ़्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी के बंधन में बंधन गई है।

कई सालों से एक-दूसरे को डेट करने के बाद फ़ाइनली हिना खान अपने बॉयफ़्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ 04 जून 2025 को शादी के बंधन में बंधी। हिना अपनी शादी बहुत ही सिंपल तरीक़े से की है तथा हिना खान अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हुई नज़र आ रही है। ऐसे में हर कोई इस नए कपल को बधाई दे रहे है।
हिना खान एवं रॉकी जायसवाल के वेडिंग आउटफिट की क्यों हो रही है चर्चा?
हिना खान अपने शादी के खास मौक़े पर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजान किया हुआ साड़ी कैरी की हुई थी, जो लाइट ग्रीन कलर का है। लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में हिना बेहद ही खूबसूरत दिख रही, जिसके कारण फैंस तथा ऑडियंस हिना खान की लूक की काफी तारीफ़ करने लगे, वहीं हिना खान का पति रॉकी सफेद रंग के कुर्ते तथा पैजामा में काफी हैंडसम दिख रहे थे। इन नए जोड़े का वेडिंग आउटफिट तथा लूक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

हिना खान अपने वेडिंग चुनरी पर अपना और अपने पति रॉकी का नाम एब्रोइडरी के द्वारा लिखाई थी। जिसमें हिना इनफाइनाइट रॉकी लिखा हुआ था। इस तरह हिना का यह आउटफिट इनके मोहब्बत को दर्शाता है। जो इनके आउटफिट में चार चांद लगता है। हिना खान इस आउटफिट के अलावा मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया हुआ ज्वेलरी कैरी की हुई है और साथ ही साथ हिना अपनी खूबसूरत मेहंदी भी फलोंट करती हुई नज़र आ रही है। जिसमें हिना अपने हाथों तथा पैरों पर कमल फूल बनाई हुई है। ऐसे में इनके खूबसूरत पिक्चर पर फैंस कमेंट कर रहे है।

हिना खान और रॉकी का वेडिंग लूक:
हिना खान अपने वेडिंग लूक में काफी खूबसूरत दिख रही है तथा इन दोनों ने सबसे पहले कोर्ट मैरिज शादी की। शादी के दौरान हिना कुछ ज़रूरी पेपर्स पर साइन करती हुई नज़र आई। अब हिना और रॉकी दोनों क़ानूनी तौर पर पति-पत्नी बन चुके है। उसके बाद दोनों सात फेरे लेते हुए अपनी शादी को सम्पन्न किया।

हिना खान का करियर : कैसे बनी हिना खान मशहूर एक्ट्रेस
हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत आज से लगभग 15 साल पहले भारतीय टेलीविजन का पॉप्युलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो से की। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से हिना खान काफी मशहूर हुई। उसके बाद हिना खान ‘फ़ियर फ़ैक्टर: ख़तरों के खिलाड़ी’, ‘बिग बॉस’ तथा ‘कसौटी जिंदगी की 2’ सीरियल में दिखाई दी। हिना कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखी। वह अपने मंजिल को पाने के लिए काफी कड़ी मेहनत करने लगी जिसके कारण आज हिना एक मशहूर तथा फेमस एक्ट्रेस में से एक है।
कैंसर से ग्रसित थी हिना खान:
हिना खान पिछले कई महीनों से कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का सामना करती हुई नज़र आई। आपको बता दे कि हिना खान पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित थी। हालाँकि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के दौरान हिना का पति रॉकी हमेशा हिना का हर कदम पर साथ नज़र आए।
कैंसर के दौरान हिना खान को कीमोथेरेपी दिया गया था जिसके कारण हिना खान के सारे बाल उड़ गए थे। ऐसे में हिना खान का साथ देने वाले उनके पति रॉकी भी मुंडन हो गए थे। ताकि हिना को बुड़ा न लगे। कैंसर जैसे गंभीर बीमारी तथा लम्बी जंग के दौरान रॉकी, हिना का हर कदम पर साथ निभाए थे।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
अम्रपाली दुबे का फिल्मी सफर, जाने कैसे बनीं भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार?
मनोज दे की कुल संपत्ति: एक आम लड़के से करोड़पति बनने तक का सफर(Manoj Dey’s Net Worth & Lifestyle)
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।