Happy Hanuman Janmotsav 2025: भारत के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर का दिव्य अलौकिक दर्शन:

Happy Hanuman Janmotsav 2025: भारत में हनुमान जयंती 12 अप्रैल, 2025 को मनाया जा रहा है तथा इस दिन श्रद्धालु भगवान हनुमान के मंदिरों में उनके दर्शन के लिए जाते है। है। हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का विशेष महत्व है तथा प्रत्येक वर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाया जाता है तथा यह दिन भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

Happy Hanuman Janmotsav 2025
image source pintrest

हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर हनुमान के मंदिरों को फूलों तथा लाइटों से सजाया जाता है और साथ ही साथ हनुमान जयंती के इस पावन पर्व पर कई जगहों पर अनुष्ठान भी किए जाते है। भगवान हनुमान को शक्ति तथा साहस का प्रतीक माना जात है तथा कहा भी जाता है कि भगवान हनुमान अपने भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते है जिसके कारण भगवान हनुमान को संकट मोचन कहा जाता है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारत के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के बारे में विस्तार से जानते है।

भारत के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर:(Happy Hanuman Janmotsav 2025)

1. श्री हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस(दिल्ली):

दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित भगवान हनुमान का भव्य मूर्ति स्थापित है। लाखों श्रद्धालु भगवान हनुमान के दर्शन के लिए इस मंदिर में आते है। खासकर मंगलवार तथा शनिवार को श्री हनुमान मंदिर में काफी भिड़ उमड़ती है।

2. हनुमानगढ़ी, अयोध्या(उत्तर प्रदेश):

अयोध्या में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर बेहद ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है तथा इस मंदिर की स्थापना आज से लगभग 300 साल पहले स्वामी अभयारामदास जी द्वारा किया गया था।

3. सालासर हनुमान मंदिर:

भगवान हनुमान की यह मूर्ति राजस्थान के चूरु ज़िले में स्थित है। सोने के सिंहासन पर स्थित भगवान हनुमान की यह प्रतिमा दाडी तथा मूँछ वाली है। हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सालासर हनुमान मंदिर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है तथा इस दौरान सालासर हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भिड़ उमड़ती है।

4. हम्पी हनुमान मंदिर:

कर्नाटक के बेल्लारी ज़िले में हम्पी हनुमान मंदिर है। भगवान हनुमान की इस मूर्ति को ‘यंत्रोद्धारक हनुमान’ कहा जाता है। काले रंग के पत्थर से बना भगवान हनुमान की यह मूर्ति काफी अलौकिक है।

5. बालाजी हनुमान मंदिर:

राजस्थान के दौसा ज़िले में स्थित बालाजी हनुमान मंदिर, भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। बालाजी हनुमान मंदिर आज से लगभग एक हज़ार साल पुराना है तथा भक्तों को इस मंदिर पर काफी आस्था है। भगवान हनुमान के बाल स्वरूप को बालाजी के रूप में पूजा जाता है तथा बलशाली होने की वजह से हनुमान जी की बालाजी के नाम से जाना जाता है।

6. संकट मोचन हनुमान मंदिर:

संकट मोचन हनुमान मंदिर, भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है तथा यह मंदिर भारत के वाराणसी में स्थित है। मान्यता है कि इस हनुमान मंदिर की स्थापना, राम चरित मानस के लेखक संत तुलसीदास ने की है। भक्तों को इस मंदिर पर काफी आस्था है। कहा भी जाता है कि भगवान हनुमान अपने भक्तों की हर एक परेशानियों को दूर करते है। जिसके कारण इस दिव्य स्थान का नाम संकट मोचन हनुमान मंदिर रखा गया। मंदिर में बहुत सारे बंदर होने के कारण संकट मोचन हनुमान मंदिर को बंदर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

7. हनुमान धारा, चित्रकूट:

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में यह मंदिर स्थित है। हनुमान धारा मंदिर में हनुमान की मूर्ति के ऊपर दो कुंड है तथा इस कुंड से हमेशा पानी बहता राहता है अर्थात् पानी का यह धारा ठीक मूर्ति के ऊपर से बहता है, इसलिए इस मंदिर को हनुमान धारा के नाम से जाना जाता है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

हनुमान जयंती 2025: हनुमान जयंती कब है? एवं हनुमान जयंती साल में दो बार क्यों मनाई जाती है? जाने ब्रह्मचारी हनुमान के बारे में…

भारत के बारह ज्योतिर्लिंग : देश के इन स्थानों में है- शिव के 12 ज्योतिर्लिंग।(12 Jyotirlinga Name & Place In Hindi)

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

Samantha Ruth Prabhu Net Worth

Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रुथ प्रभु कितनी अमीर हैं?...

0
Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'माँ इंति बंगाराम' को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रही है...