Good Bad Ugly ott Release Date 2025: तमिल स्टार अजित कुमार की ब्लॉक बस्टर फिल्म गुड बैड अगली अब ओटीटी पर भी।

Good Bad Ugly ott Release Date 2025: गुड बैड अगली एक्शन से भरपूर फिल्म है तथा बॉक्स ऑफ़िस पर यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में गुड बैड अगली ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही साथ इस फिल्म ने अब तक भारत में 150 करोड़ रुपय तक की कमाई कर चुकी है जिसके कारण यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हो रही है और अब Good Bad Ugly फिल्म डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।

गुड बैड अगली फिल्म का संक्षिप्त विवरण:

फिल्मGood Bad Ugly/गुड बैड अगली
निर्देशकआदिक रविचंद्रन
उत्पादितनवीन येरनेनी और रविशंकर
कलाकारअजित कुमार, तृषा कृष्णा, अर्जुन दास
छायांकनअबिनंदन रामानुजम
संगीतकारजी वी प्रकाश कुमार
प्रोडक्शन कंपनीमाइथ्री मूवी मेकर्स
रिलीज डेट10 अप्रैल, 2025
ओटीटी रिलीज डेट08 मई, स्ट्रीम ऑन- नेटफ्लिक्स

Good Bad Ugly अब ओटीटी पर मचाएगी तहलका: (Good Bad Ugly ott Release Date 2025)

सुपर स्टार अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अगली इस साल की सबसे चर्चित फ़िल्मों में से एक है। सिनेमा घरों में धमाल मचाने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। जी हाँ, तमिल स्टार अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अगली को यदि आप सिनेमा घर में नहीं देख पाए तो अब आप घर बैठे अपने पूरे परिवार के साथ गुड बैड अगली फिल्म का मज़ा उठा सकते है। क्योंकि गुड बैड अगली फिल्म 08 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।

थीएटर में ज़बरदस्त परफ़ॉरमेंस:

Good Bad Ugly थीएटर्स में काफी शानदार परफ़ॉरमेंस करती हुई नज़र आई। 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ने मात्र 20 दिन में ही 150 करोड़ रुपय का कारोबार किया है। जो फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस दिलाता है।

Good Bad Ugly ott Release Date 2025

गुड बैड अगली की अनोखी कहानी:

गुड बैड अगली फिल्म की कहानी एक निडर डॉन की है तथा इस डॉन के अंदर तीन अलग-अलग पर्सनैलिटी मौजूद है। जो अच्छा, बुरा और खूंखार है। समय के परिस्थिति के अनुसार डॉन के स्वभाव में बदलाव होते रहते है तथा यह बदलाव ही फिल्म को काफी मनोरंजक बनाता है। फिल्म में एक्शन, थ्रिलर तथा इमोशन को काफी बेहतरीन तरीक़े से प्रस्तुत किया गया है। जिससे दर्शकों को हर सिन में एक अलग ही मज़ा देखने को मिलती है।

गुड बैड अगली फिल्म की स्टार कास्ट एवं निर्देशन:

गुड बैड अगली एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म है तथा फिल्म का निर्देशन आदिक रवि चंद्रन ने किया है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो तृषा क्रिश्नन, अर्जुन दास, सुनील, जैकी श्रॉफ और प्रिया प्रकाश जैसी बेहतरीन कलाकार अपनी उपस्थिति दी है। फिल्म का निर्देशन आदिक रवि चंद्रन ने की है, वहीं फिल्म को प्रोड्यूस नवीन येरनेनी तथा वाई रवि शंकर ने की है। जो कि सिल्वर स्क्रीन पर इनकी मेहनत साफ झलकती है।

Good Bad Ugly ott Release Date 2025

गुड बैड अगली की सिनेमैटोग्राफी अभिनंदन रामानुजम ने किया है तथा जीवी प्रकाश कुमार ने अपनी आवाज़ से फिल्म की संगीत को मनोरम बनाया है। गुड बैड अगली फिल्म के संपादक विजय वेलुकुट्टी है।

क्यों देखे यह फिल्म:

अगर आप तमिल स्टार अजित कुमार के बहुत बड़े फैन है तो आपको यह फिल्म बेहद पसंद आने वाली है। क्योंकि इस फिल्म में अजित कुमार एक यूनिक कहानी के साथ-साथ अपने आप को एक अलग पर्सनैलिटी के रूप में दर्शकों के सामने प्रस्तुत हुए है तथा इस फिल्म को देख आप अजित कुमार की तारीफ़ करते रह जाएँगे।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Retro Box Office Collection: ओपनिंग डे पर ही सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ ने की बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कलेक्शन।

सिर्फ़ Raid 2 ही नहीं बलकी इन 5 बेहतरीन फ़िल्म के सिक्वल से सिनेमा घरों में धमाल मचाने वाले है अजय देवगन।

AR Rahman Daughter: म्यूज़िक के महानायक ए आर रहमान की बेटी कौन है??

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

pati patni aur panga

Pati Patni Aur Panga: पति पत्नी और पंगा शो में कपल्स...

0
कलर्स टीवी पर दस्तक देने वाली एक नई रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा एक अलग केमिस्ट्री और मजेदार खेल के साथ टेलीकास्ट किया जा...