Goa Trip Plan In Hindi: गोवा में घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थान तथा दर्शनीय स्थलों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

Goa Trip Plan In Hindi: गोवा एक बहुत ही ख़ूबसूरत डेस्टिनेशन है तथा गोवा, भारत का सबसे छोटा राज्य है और यह भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है। गोवा की राजधानी पणजी है। अक्सर क्रिसमस तथा न्यू इयर की पार्टी मनाने के लिए लोग गोवा जाते है। गोवा एक दार्शनिक स्थल होने के साथ-साथ पुर्तगाली संस्कृतियों का मिश्रण है तथा गोवा में घूमने के लिए कई सारे बीच, ऐतिहासिक स्थान, चर्च, मार्केट, सी फूड आदि बहुत कुछ है तथा यहाँ का शांत वातावरण आपको काफी आकर्षित करने वाला है।

गोवा में घूमने के लिए सिर्फ़ भारतीय ही नहीं बलकी विदेशी पर्यटक भी यहाँ आते है तथा गोवा के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से बागा बीच, अगुआड़ा किला, बेसेलिका ऑफ़ बॉम जीसस, फ्ली बाज़ार, केसिनो, दूध सागर झरना, महैडी वन्यजीव अभयारण्य, राचोल का किला आदि प्रमुख स्थान है। गोवा के इन स्थानों में आप मछली पकड़ना, विंड सफ़रिंग, वाटर स्कीइंग, स्कूबा ड्राइविंग जैसी कई गतिविधियों का आनंद ले सकते है।

Goa Trip Plan In Hindi
image source canva

गोवा में कई सारे रिसॉर्ट्स है तथा पर्यटक अपने जिंदगी के बेहतरीन पल बिताने के लिए गोवा के रिसॉर्ट्स में आते है। गोवा में छुट्टियाँ मनाना, मौज-मस्ती तथा पार्टी करने के लिए सबसे बेस्ट जगह है। अगर आप अपने बेहतरीन पल को यादगार बनाना चाहते है तो आप गोवा को अपने ट्रिप में जरुर शामिल करे। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम गोवा के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में जानते है।

Goa Trip Plan In Hindi: गोवा में घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थान

बागा बीच:

बागा बीच गोवा के सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है तथा यह उत्तरी गोवा में स्थित है। इस बीच में कई सारी मछलियाँ है तथा बीच के किनारे आप मछली पकड़ने का आनंद उठा सकते है। मछली पकड़ने के अलावा आप बागा बीच में पैरासेलिंग, स्कीइंग जैसी कई गति विधियां कर सकते है। बागा बीच में उगते सूरज का दृश्य काफी मनोरम प्रतीत होता है तथा यहाँ पर आप उगते सूरज के साथ-साथ चिलचिलाती धूप का भी आनंद ले सकते है।

Goa Trip Plan In Hindi

चापोरा किला:

चापोरा नदी के किनारे बसा यह किला काफी शानदार दृश्य प्रदान करता है। ऐतिहासिक घटनाओं से सम्बंधित चापोरा किला पर्यटकों के लिए लोकप्रिय स्थानों में से एक है। शाम के समय चापोरा क़िला में काफी भिड़ उमड़ती है तथा लगभग 10 मिनटों तक खड़ी ढलानों पर चलने के बाद आप चापोरा किला के शीर्ष बिंदु पर पहुँच पाते है।

Goa Trip Plan In Hindi

चापोरा किला, पणजी से 21 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है तथा बॉलीवुड फ़िल्म ‘दिल चाहता है’ की शूटिंग चापोरा किला में ही की गई थी।

बेसिलिका ऑफ़ बॉम जीसस:

बेसिलिका ऑफ़ बॉम जीसस, गोवा में घूमने तथा पर्यटकों के लिए सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। ओल्ड गोवा में स्थित बॉम जीसस चर्च अपने आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है तथा बेसिलिका ऑफ़ बॉम जीसस, गोवा के सबसे पुराने चर्चों में से एक है।

Goa Trip Plan In Hindi

पुर्तगालियों द्वारा निर्मित ‘बेसिलिका ऑफ़ बॉम’ चर्च का वास्तुकला अद्भुत है तथा इस चर्च के अंदर काफी खूबसूरत गैलरी है जो आपको मंत्र मुग्ध कर देता है, इसके अलावा चर्च के अंदर कई कला कृतियाँ है जो गोवा की संस्कृतियों को दर्शाता है।

दूधसागर जल प्रपात:

गोवा के मांडोवी नदी पर स्थित दूधसागर वाटर फ़ॉल हरे-भरे पहाड़ों तथा जंगलों के बीच स्थित है। यह भारत का चौथा सबसे ऊँचा वाटर फ़ॉल है तथा इस वाटरफ़ॉल की ऊँचाई समुद्र तल से 320 मीटर है। इस वाटरफ़ॉल का पानी दूध जैसा सफेद है और इसलिए यह वाटरफ़ॉल अपनी भव्यता आकर्षक के लिए प्रसिद्ध है।

Goa Trip Plan In Hindi

दूधसागर वॉटर फ़ॉल, महावीर सेंचुरी तथा मोलम नेशनल पार्क के बीच स्थित है। दूध सागर वाटर फ़ॉल पहुँचने के लिए कुलेम स्टेशन से जीप और ट्रैक की मदद से आसानी से यहाँ पहुँच सकते है।

पालोलेम बीच:

पालोलेम बीच, दक्षिण गोवा में स्थित है तथा इस बीच के किनारे चारों ओर नारियल के पेड़ लगे हुए है। पालोलेम बीच पर्यटकों का सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है तथा इन बीचों में आप जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग और बोट भ्रमण का भी आनंद उठा सकते है।

अगुआड़ा किला:

पुर्तगालियों द्वारा निर्मित अगुआड़ा किला का निर्माण 17 वीं शताब्दी में किया गया था तथा यह किला सिंक्वेरिम बीच पर स्थित है तथा गोवा में घूमने के लिए अगुआड़ा किला बेस्ट जगहों में से एक है। देखने में अगुआड़ा किला काफी खूबसूरत है। अपनी भव्य आकर्षण के कारण अगुआड़ा किला में पर्यटकों की काफी भिड़ देखने को मिलती है। अगुआड़ा किला फोटोग्राफी के लिए भी प्रसिद्ध है तथा यहाँ पर फोटोग्राफी कर अपने हसीन पल को यादगार बना सकते है।

मंगेशी मंदिर:

भगवान शिव को समर्पित मंगेशी मंदिर धार्मिक स्थलों में से एक है। यह मंदिर दीनानाथ मंगेशकर रोड पर तथा उत्तरी गोवा में स्थित है। शाम के समय मंदिर में दियें जलाने की परम्परा है और इस दिये की रोशनी से पूरा मंदिर जगमगा उठता है। खास कर शिवरात्रि के दौरान मंगेशी मंदिर में काफी भिड़ उमड़ती है,

भक्त, भगवान शिव के एकमात्र दर्शन के लिए यहाँ घंटों लाइन लगाते है। हिंदू के धार्मिक स्थलों में से एक गोवा में स्थित मंगेशी मंदिर का विशेष महत्व है। यह मंदिर सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुला रहता है।

अंजुना बीच:

गोवा से 18 किलो मीटर की दूरी पर स्थित अंजुना बीच शैलानियों के लिए लोकप्रिय स्थानों में से एक है। गोवा के अंजुना बीच से डूबते सूरज का दीदार करना काफी दिलचस्प है और इसके साथ-साथ समुद्र के लहरों पर पड़ती सूरज की किरणें मनोरम दृश्य प्रदान करता है। अंजुना बीच, गोवा के सबसे प्राचीन बीचों में से एक है तथा यह बीच गोवा के उत्तरी भाग में स्थित है।

रेतों से भरा अंजुना बीच का किनारा सौंदर्य है। क्रिसमस तथा नए साल के दौरान इस बीच में काफी भिड़ उमड़ती है तथा इस दौरान लोग रात भर अपने जीवंत गति विधियों का आनंद उठाते है। नए साल में यहाँ पर पार्टी की जाती है और इस पार्टी में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल होते है।

कैसीनो:

गोवा एक बेहतरीन डेस्टिनेशन के अलावा कैसीनो के लिए भी जाना जाता है तथा यह कैसीनो ब्लैक जैक, रम्मी, बैकारेट और पोकर गेम के लिए प्रसिद्ध है।

मार्टिन कॉर्नर:

गोवा के दर्शनीय स्थलों में मार्टिन कॉर्नर एक प्रसिद्ध तथा लोकप्रिय स्थानों में से एक है तथा नॉन वेजिटेरियन वाले लोगों को यह स्थान काफी पसंद आने वाला है क्योंकि यहाँ का सी फूड काफी स्वादिष्ट होता है और इस सी फूड का ज़ायक़ा आपको दीवाना बना देगा।

यहाँ का सी फूड खाते समय आप उँगलियाँ चाटते रह जाएँगे इसलिए जब भी गोवा ट्रिप पर आए तो मार्टिन कॉर्नर में ‘सी फूड’ का स्वाद जरुर चखे।

किला काबो दे रामा:

भगवान राम के नाम से प्रसिद्ध इस किला को पहले केप रामा के नाम से जाना जाता था। काबो दे रामा किला में आपको हिंदू और पुर्तगालियों की वास्तु कला का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। शांतिपूर्ण वातावरण से अलौकिक यह किला मनोरम दृश्य प्रदान करता है तथा इस किला के पास ही कई सारे होटल तथा रिसॉर्ट है।

मंडोवी नदी:

गोवा में स्थित मंडोवी नदी, जहां आप बड़े जहाज़ यानि की हाउस बोट की सवारी का आनंद ले सकते है तथा इस हाउस बोट से आपको गोवा शहर की ख़ूबसूरती देखने का मौक़ा मिलता है। इसके अलावा इस बोट से आप गोवा का आइलैंड, हरे-भरे पहाड़ तथा शांत वातावरण का आनंद उठा सकते है। हाउस बोट के अंदर ही आप संगीत तथा लोक नृत्य का आनंद ले सकते है। यह हाउस बोट शादी से बंधे नए जोड़े तथा न्यू कपल के लिए फेमस है।

टीटो नाइटक्लब:

गोवा के प्रसिद्ध क्लबों में से एक टीटो नाइटक्लब है तथा यह क्लब नाइट लाइफ के लिए लोकप्रिय है। टीटो नाइटक्लब के अंदर डांस फ्लोर बना हुआ है जहां आप जी भर डांस कर सकते है। इसके अलावा टीटो नाइटक्लब में दोस्तों के साथ रात भर पार्टी, लाइव संगीत का आनंद लेना आदि कार्यक्रम शामिल है तथा यह क्लब बाग बीच के पास मौजूद है।

गोवा का बाज़ार:

गोवा के बाज़ारों में ख़रीदने के लिए बहुत कुछ है। ख़ासकर यहाँ का बाज़ार मसालों तथा हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है। गोवा में स्थित अंजुना फ्ली मार्केट एक लोकप्रिय बाज़ारों में से एक है तथा इस मार्केट में आपको ख़रीदने के लिए कपड़े, गहने, मसाले, जड़ी-बूटी तथा अन्य सामानों का कई सारे स्टॉल लगे होते है।

गोवा अपने दर्शनीय स्थलों के अलावा यहाँ का आयुर्वेदिक मसाज और स्पा काफी लोकप्रिय है तथा यहाँ पर मालिश के लिए आयुर्वेदिक तेल का इस्तेमाल किया जाता है और इस तेल को कई जड़ी-बूटी से मिलाकर तैयार किया जाता है।

गोवा घूमने का बेस्ट समय:

गोवा घूमने का सबसे बेस्ट समय अक्टूबर से मार्च का महीना है, क्योंकि इस समय मौसम काफी सुहावना होता है। गोवा में पर्यटक घूमने के साथ-साथ समुद्र तटों, हरे-भरे पहाड़ों, वनस्पतियों, ऐतिहासिक स्थल, सी फूड, नाइट लाइफ एंजॉय करना आदि शामिल है। इसके अलावा गोवा का सी फूड काफी फेमस है। गोवा में घूमने के लिए कई मंदिर है जिनमें से श्री मंगूशी मंदिर, श्री शांतादुर्गा मंदिर तथा महालसा नारायणी मंदिर है जो आपको शांत वातावरण प्रदान करता है।

गोवा में घूमने के लिए 20 से अधिक समुद्र तट है तथा यहाँ का वातावरण और समुद्र तट आपको मंत्र मुग्ध कर देने वाला है। इसके अलावा गोवा पुर्तगाली स्थापत्य शैली के लिए प्रसिद्ध है तथा यहाँ पर कई कैसीनो भी है जो पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बिंदु में से एक है।

गोवा कैसे पहुँचे:

हवाई जहाज़ द्वारा:

हवाई जहाज़ के माध्यम से आप आसानी से गोवा पहुँच सकते है, इसके लिए आपको गोवा में स्थित डेबोलिन हवाई अड्डे की टिकट काटनी पड़ेगी तथा इस हवाई अड्डे से गोवा की मेन सिटी चार किलो मीटर की दूरी पर स्थित है।

रेल मार्ग द्वारा

रेलवे यातायात के माध्यम से आप गोवा में स्थित वास्को-द-गामा स्टेशन का टिकट ले। भारत के हर एक राज्य से वास्को-द-गामा स्टेशन के लिए ट्रेन उपलब्ध है।

इसे भी जाने:

कोलकाता में खरीदारी के लिए बेस्ट स्थान कौन स है?(Top Best Markets In Kolkata)

Best 10 Places to Visit In Mumbai: मुंबई में पर्यटकों को घूमने के लिए 10 बेहतरीन स्थान।

चेन्नई में घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान एवं प्रमुख दर्शनीय स्थल: (Chennai Trip In Hindi)

Geeta Jayanti 2025: गीता जयंती क्या है? गीता जयंती त्योहार क्यों मनाया जाता है।

Q- गोवा में सबसे फेमस बीच कौन स है?

A- गोवा में सबसे फेमस बीच बागा बीच है, इसके अलावा यहाँ का अंजुना तथा कलंगुट बीच काफी लोकप्रिय है।

Q- गोवा में पार्टी के लिए कौन स स्थान प्रसिद्ध है?

A- गोवा में पार्टी के लिए टिटो नाइट क्लब काफी प्रसिद्ध है तथा यह नाइट क्लब बेहतरीन संगीत, डीजे सेट और जीवंत माहौल के लिए जाना जाता है।

Q- गोवा घूमने के लिए कितने दिन काफी है?

A- गोवा की यात्रा के लिए तीन से चार दिन पर्याप्त है।

Q- गोवा का मुख्य त्योहार कौन स है?

A- ‘शिग्मो उत्सव’ गोवा के प्रमुख त्योहारों में से एक है तथा यह त्योहार प्रत्येक साल हिंदू समुदाय द्वारा वसंत ऋतु में मनाया जाता है।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...