Do Patti Film Review In Hindi -कृति सेनन तथा काजोल की अपकमिंग फिल्म दो पत्ती ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है तथा इस फिल्म में काजोल फूल एक्शन अवतार में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में है, इस तरह काजोल का यह रूप पहली बार टीवी स्क्रीन पर देखने को मिल रहा है। वहीं कृति सेनन दो पत्ती फिल्म में डबल रोल का किरदार निभाती हुई नज़र आ रही है, इस तरह दो पत्ती फिल्म दो बहनों पर आधारित फिल्म है। अगर आप भी कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती देखने का प्लान बना रहे है तो रिव्यू ज़रूर पढ़े।
Table of Contents
दो पत्ती फिल्म ओटीटी के माध्यम से 25 अक्टूबर को नेटफिलिक्स पर रिलीज किया गया तथा मिमी फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड पाने वाली कृति सेनन इस फिल्म में डबल किरदार में है तथा इनका यह किरदार सौम्या सूद और शैली सूद पर आधारित है।
Do Patti Film Review In Hindi -फिल्म का संक्षिप्त विवरण:
फिल्म | दो पत्ती |
निर्देशक | शशांक चतुर्वेदी |
स्टार कलाकार | काजोल, कृति सनोन, शाहीर शेख़, तनवी आज़मी, प्राची शाह पांड्या, विवेक मुश्रान और चितरंजन त्रिपाठी |
राइटर | कनिका सिंह ढ़िल्लो |
संगीतकार | अनुराग सैकिया |
स्ट्रीम ऑन | Netflix |
रिलीज डेट | 25 अक्टूबर, 2024 |
दो पत्ती फिल्म का ट्रेलर 15 अक्टूबर को Netflix के ऑफिसियल साइड पर रिलीज किया गया था तथा 2 मिनट 37 सेकेंड का यह ट्रेलर काफी धमाकेदार है और अब तक इस ट्रेलर पर 5 करोड़ से ज़्यादा व्यूज है।
Do Patti Film Review In Hindi : फिल्म की कहानी:
दो पत्ती फिल्म की कहानी जुड़वा बहनों पर आधारित है, जिनमें से एक बहन का नाम सौम्या सूद तथा दूसरी बहन का नाम शैली सूद है। शैली के रूप में (कृति सेनन) एक चतुर तथा चालाक लड़की का किरदार निभाई है, वहीं सौम्या के किरदार में एक सीधी तथा सुशील लड़की का किरदार निभाती हुई दिखाई दे रही है तथा सौम्या स्वभाव में काफी नरम और नेक दिल की है और बात-बात पर रोती हुई नजर आती है। जुड़वा होने के बावजूद भी ये दोनों बहने एक-दूसरे से काफी अलग है।
शैली के अंदर सौम्या के प्रति काफी नफ़रत तथा कड़वाहट है और इसी कड़वाहट की वजह से सौम्या को अपनी जान भी गवानी पड़ती है। इन दोनों बहन की जिंदगी में एक हैंडसम लड़के की एंट्री होती है और ये लड़का ध्रुव सूद होता है। ध्रुव अमीर खानदान से ताल्लुक रखने वाला काफी गुस्सेल टाइप का इंसान है और ध्रुव को अपने ग़ुस्से पर बिल्कुल क़ाबू नहीं है।
इस तरह ध्रुव को सौम्या सूद से प्यार हो जाता है और उनसे शादी भी करता है लेकिन शादी के बाद ध्रुव का बर्ताव बदल जाता है और सौम्या के साथ मार-पिट कर घरेलू हिंसा का शिकार बन जाता है, क्योंकि शादी के बाद ध्रुव को सौम्या की एक ओर जुड़वा बहन शैली से प्यार हो जाता है। शैली काफी चालाक तथा अपनी लाइफ को बिंदास तरीक़े से जीने वाली लड़की है और शैली, ध्रुव को अपने जाल में फँसा लेती है जिसके कारण ध्रुव, मासूम की लड़की सौम्या के साथ गलत व्यवहार करने लगता है और अंत में सौम्या को जान से मार देता है।
काजोल की एंट्री के साथ शुरू होती है – सस्पेंस एवं थ्रिलर
अब सौम्या के केस को सुलझाने के लिए ध्रुव की जिंदगी में पुलिस की वर्दी में वीजे(काजोल) की एंट्री होती है। वीजे जिसका पूरा नाम विधा ज्योति है और विधा ज्योति के पिता एक जज तथा इनकी माँ एक वकील थी। इस तरह न्याय और क़ानून के बीच पली-बढ़ी विधा ज्योति अपने हर एक केस को खुद ही सॉल्व करती है। वीजे काफी सख़्त तथा निर्दर्यी पुलिस कर्मी है और इन्होंने अपने खुद सगे भाई को भी नहीं छोड़ी थी, बलकी अपने भाई की गलती की सजा के लिए उन्हें जेल भेजा कर रही।
इस तरह वीजे, सौम्या के केस को सुलझाने के लिए ऐसी उलझन में फंस जाती है कि उनकी रात की नींदे उड़ जाती है। वीजे, सौम्या के घर उनसे केस के बारे में पता लगाने के लिए उनके घर जाती है तथा सौम्या के चेहरे पर गहरे चोट का निशान होता है, तथा वीजे के पूछने पर सौम्या यह जबाब देती है कि उनको यह चोट काम करते समय लग गया। लेकिन वीजे को सौम्या के जबाब से संतुष्टि नहीं हुआ,
इस तरह वीजे सौम्या का पीछा करना शुरू कर देती है और इस दौरान वीजे की मुलाक़ात सौम्या की जुड़वा बहन शैली से होती है। शैली अपनी बहन सौम्या से बिल्कुल अलग है तथा ये काफी मुंह फट है तथा वीजे की हर एक सवाल का जबाब इन्हें देना पसंद नहीं था। सस्पेंस तथा थ्रिलर से भरपूर फिल्म दो पत्ती में क्या वीजे सौम्या के केस को सुलझा पाएगी?? या फिर ध्रुव को ज़मानत दे दी जाएगी, इस सस्पेंस से पर्दा उठाने के लिए आपको यह फिल्म नेटफिलिक्स पर देखनी पड़ेगी।
Do Patti Film Review In Hindi : दो पत्ती फिल्म के किरदार:
- विधा ज्योति के रूप में काजोल एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में है तथा उत्तराखंड पुलिस के किरदार में काजोल काफी जांच पड़ताल करती हुई नज़र आ रही है।
- दो पत्ती फिल्म में सबसे अच्छा परफ़ॉरमेंस शाहीर शेख़ का है जो एक मासूम लड़के के साथ-साथ एक किलर की भूमिका भी प्ले करते हुए नज़र आ रहे है। शाहीर शेख़ इससे पहले कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके है तथा इन्होंने ‘महाभारत’ सीरियल में अर्जुन के किरदार में काफी अच्छा भूमिका निभाए थे।
- इसके अलावा ‘नव्या’ सीरियल में अनंत के किरदार में एक चॉकलेट बॉय का किरदार निभाए थे। इस तरह दो पत्ती फिल्म में शाहीर शेख़ अपने किरदार को काफी बेहतरीन प्रस्तुत किए है, जो क़ाबिले तारीफ़ है।
- कृति सेनन पहली बार दो पत्ती फिल्म के दौरान डबल रोल में दिखाई दे रही है, तथा इनका यह किरदार 90 के दशक की फिल्म सीता-गीता के रूप में हेमा मालिनी की याद दिलाती है।
Do Patti Film Review In Hindi -फिल्म की सिनमेटोग्राफी, म्यूज़िक एवं डायरेक्शन
दो पत्ती फिल्म की सिनमेटोग्राफी काफी लेजेंडरी है तथा दो पत्ती फिल्म को मुंबई, देहरादून और मनाली में फ़िल्माया गया है, इस तरह दो पत्ती फिल्म का हर एक सीन्स काफी एट्रेक्टिव और मजेदार है।
दो पत्ती फिल्म के डायरेक्टर शशांक चतुर्वेदी है और इन्होंने इस फिल्म को काफी बेहतरीन तरीक़े से निखारा है, इसके अलावा दो पत्ती फिल्म का राइटर कनिका ढ़िल्लो है और इससे पहले कनिका ढ़िल्लो ‘हसीन दिलरुबा’ तथा ‘मनमर्ज़ियाँ’ जैसी कई फ़िल्मों का स्क्रिप्ट तैयार कर चुकी है।
दो पत्ती फिल्म का पहला सोंग रांझणा है और इस गाने को परम्परा टंडन ने गाई है। अब तक इस गाने में 1.4 करोड़ से ज़्यादा व्यूज है। इसके अलावा इस फिल्म का दूसरा गाना ‘अखियाँ दे कोल’ है ओर इस गाने को शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है।
Do Patti फिल्म देखनी चाहिए या नहीं:
दो पत्ती फिल्म तीन सितारों से सजी एक दमदार फिल्म है तथा इस फिल्म में पहली बार काजोल एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में है अगर आप काजोल को एक नए अवतार के किरदार में देखना चाहते है तो यह फिल्म आपके लिए है और अब इस फिल्म को देखने के लिए आपको बाहर जाने की भी ज़रूरत नहीं है बलकी आप घर बैठे इस फिल्म का लुफ़्त उठा सकते है।
इसे भी जानें :