More

    Dipika Kakar Ka Jivan Parichay: जाने दीपिका कक्कड़ का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, टीवी सीरियल्स तथा नेट वर्थ के बारे में

    Share

    Dipika Kakar Ka Jivan Parichay- टीवी सीरियल्स की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ एक मशहूर एक्ट्रेस में से एक है। ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल से टीवी जगत में अपनी पहचान बनाने वाली दीपिका कक्कड़ ‘बिग बॉस 12’ के विजेता रह चुकी है। वर्तमान में दीपिका सोशल मीडिया से जुड़ी हुई है तथा इस दौरान दीपिका अपनी निजी जीवन से सम्बंधित वीडियो अपलोड करती रहती है।

    दीपिका कक्कड़ का जीवन परिचय (Dipika Kakar Ka Jivan Parichay)

    दीपिका कक्कड़ का जन्म 06 अगस्त 1986 को मुंबई में हुआ तथा दीपिका अपनी स्कूली शिक्षा पुणे के केंद्रीय विधालय से उच्च माध्यमिक की शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए दीपिका मुंबई विश्व विधालय में एडमिशन ली और यहाँ से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद दीपिका एयर होस्टेज की पढ़ाई में दाखिला ली।

    नामदीपिका कक्कड़
    पूरा नामदीपिका कक्कड़ इब्राहिम
    जन्म06 अगस्त 1986
    जन्म स्थानपुणे, महाराष्ट्र
    व्यवसायअभिनेत्री तथा सोशल इंफलुएंसर
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्मइस्लाम
    राशिलियो
    शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएट
    वैवाहिक सूचनाविवाहित
    hobbiesडांस करना तथा म्यूज़िक सुनना
    नेट वर्थअनुमानित 40 करोड़ रुपय

    दीपिका कक्कड़ की उम्र (Dipika Kakar age)

    2024 में दीपिका कक्कड़ का वर्तमान उम्र 38 वर्ष है।

    Dipika Kakar Ka Jivan Parichay

    दीपिका कक्कड़ का बर्थडे (Dipika Kakar Ka Birthday)

    दीपिका कक्कड़ अपना जन्मदिन 06 अगस्त को अपने पति शोएब इब्राहिम तथा ससुराल वालों के साथ मनाती हुई नजर आती है।

    दीपिका कक्कड़ का परिवार (Dipika Kakar Ki Family)

    दीपिका कक्कड़ के पिता एक सेना अधिकारी में कार्यरत थे तथा इनकी माँ का नाम रेणु कक्कड़ है तथा अक्सर दीपिका अपनी मम्मी के साथ यूट्यूब पर वीडियो शेयर करती हुई नज़र आती है। इसके अलावा दीपिका की दो बड़ी बहन है।

    Dipika Kakar Ka Jivan Parichay

    दीपिका कक्कड़ का पहला पति कौन है? (Dipika Kakar Husband)

    दीपिका के पहले पति का नाम रौनक़ सैमसन है तथा रौनक़ एक एयर पाइलट थे। साल 2008 में दीपिका कक्कड़ ने रौनक़ सैमसन से शादी की थी और क़रीब चार सालो तक पति-पत्नी के रिलेशन में रहने के बाद साल 2012 इन दोनो का तलाक हो गया।

    दीपिका कक्कड़ का दूसरा पति कौन है?

    दीपिका कक्कड़ के दूसरे पति का नाम शोएब इब्राहिम है। शोएब इब्राहिम टीवी सीरियल्स का जाना माना स्टार है। दीपिका से शोएब की मुलाक़ात ‘ससुराल सिमर का’ सेट पर हुई थी तथा इस दौरान इन दोनों के बीच प्यार हुआ और यह प्यार ही आगे चल कर रिश्ते में बदल गया। 22 फरवरी 2018 को दीपिका, शोएब इब्राहिम से शादी की।

    Dipika Kakar Ka Jivan Parichay
    image source instagram

    वर्तमान में दीपिका अपने पति शोएब के साथ बेहद खुश है। शोएब इब्राहिम से शादी करने के बाद दीपिका ने अपना धर्म परिवर्तन की तथा दीपिका इस्लाम धर्म को अपना ली है इस वजह से इनका नाम दीपिका कक्कड़ इब्राहिम है।

    दीपिका कक्कड़ का Child:

    21 जून 2023 को दीपिका कक्कड़ ने एक बेटे को जन्म दी तथा इनके बेटे का नाम रुहान इब्राहिम है। रुहान दिखने में काफी क्यूट है और अक्सर अपनी मम्मी के साथ मस्ती करते हुए नज़र आता है।

    Dipika Kakar Ka Jivan Parichay

    दीपिका कक्कड़ का शुरुआती करियर:

    दीपिका अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2007 में एयर होस्टेज का काम करना शुरू की तथा इस दौरान दीपिका जेट एयरवेज फ़्लाइट में काम किया करती थी। लगभग 3 सालो तक काम करने के बाद दीपिका स्वास्थ्य सम्बंधित कारणों से ग्रसित होने के कारण एयर होस्टेज की नौकरी छोड़ दी उसके बाद दीपिका टीवी सीरियल्स की ओर अपना कदम बढ़ाई।

    दीपिका कक्कड़ का टीवी सीरियल्स (Dipika Kakar TV Serials)

    साल 2010 में दीपिका कक्कड़ ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ सीरियल से टीवी जगत की दुनिया में कदम रखी तथा इस सीरियल में दीपिका ने लक्ष्मी का किरदार निभाई थी। शकुंतलम टेलीफिल्मस द्वारा निर्धारित ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ सीरियल को इमेजिन चैनेल पर प्रसारित किया गया था तथा इस सीरियल में दीपिका के साथ रीम शेख़ और हेमंत पांडे लीड रोल में थे।

    Dipika Kakar Ka Jivan Parichay
    image source social media

    दीपिका कक्कड़ को टीवी जगत में पहचान ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल से मिली तथा इस सीरियल में दीपिका ने सिमर भारद्वाज की भूमिका निभाई थी। साल 2011 में प्रसारित ‘ससुराल सिमर का’ स्टार प्लस के सबसे पॉप्युलर शो में से एक था। दीपिका कक्कड़ के अलावा इस सीरियल में धीरज धूपर, अविका गोर, शोएब इब्राहिम तथा मनीष राय सिंह लीड रोल में थे। लगभग 7 सालो तक सीरियल में काम करने के बाद दीपिका इस शो को छोड़ दी।

    Dipika Kakar Ka Jivan Parichay
    image source social media

    उसके बाद दीपिका ‘बिग बॉस 12’ में भाग ली तथा ‘बिग बॉस 12’ में दीपिका कक्कड़ के अलावा नेहा पेंडसे, श्री संथ, करणवीर वोहरा तथा सृष्टि रोडे ‘बिग बॉस 12’ के कंटेस्टेंट थी। शो के दौरान दीपिका तथा श्री संथ दो फ़ाइनलिस्ट बचे हुए थे, लेकिन दीपिका विनर हुई। दीपिका एक विनर के रूप में बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल की तथा विजेता के रूप में दीपिका को 30 लाख रुपय का इनाम दिया गया।

    Dipika Kakar Ka Jivan Parichay
    image source social media

    साल 2017 में दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ ‘नच बलिए 8’ में भाग ली तथा इस दौरान दीपिका टॉप 4 फ़ाइनलिस्ट रह चुकी।

    साल 2018 में दीपिका कक्कड़ ‘पलटन’ फिल्म में दिखाई दी। जेपी दत्ता द्वारा निर्धारित इस फिल्म में सैनिकों के युद्ध के बारे में दिखाया गया है तथा दीपिका इस फिल्म में कैप्टन पृथ्वी सिंह की पत्नी का किरदार निभाई थी।

    Dipika Kakar Ka Jivan Parichay
    image source social media

    साल 2019 में दीपिका ‘कहां हम कहां तुम’ सीरियल में दिखाई दी तथा इस सीरियल में दीपिका कक्कड़ सोनाक्षी रस्तोगी का किरदार निभाई थी। समीर कुलकर्णी के निर्देशन में बनी इस सीरियल में दीपिका के अलावा करण ग्रोवर भी थे तथा ‘कहां हम कहां तुम’ सीरियल में इन दोनों का नोक-झोक दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

    Dipika Kakar Ka Jivan Parichay
    image source social media

    Dipika Kakar Ka TV Serial List:

    सालटीवी सीरियल्स
    2010नीर भरे तेरे नैना देवी
    2011ससुराल सिमर का
    2017बिग बॉस 12
    2017नच बलिए 8
    2019कहां हम कहां तुम

    दीपिका का यूट्यूब चैनेल (Dipika Kakar Ka You Tube)

    दीपिका एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इंफलुएंसर भी है तथा इनका खुद का यूट्यूब चैनेल है तथा इस चैनेल का नाम Dipika Ki Duniya है। अब तक दीपिका के यूट्यूब चैनेल पर 3 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर है तथा इनका सबसे पॉप्युलर वीडियो ‘चिकन बिरयानी रेसिपी’ है और इस वीडियो पर 1.6 करोड़ व्यूज है।

    दीपिका कक्कड़ से जुड़ी रोचक बातें:

    • दीपिका कक्कड़ को खाना बनाना काफी पसंद है तथा इनका फेवरेट फूड पानी पूरी है।
    • दीपिका को लाल रंग काफी पसंद है तथा अक्सर दीपिका इवेंट में लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई नजर आती है।
    • दीपिका एक ब्लॉगर होने के साथ-साथ बिजनेस वुमैन भी है तथा साल 2024 में इन्होंने अपना खुद का क्लोदिंग ब्रांड की शुरुआत की।

    दीपिका कक्कड़ का इंस्टाग्राम (Dipika Kakar Ka Instagram)

    दीपिका कक्कड़ का इंस्टाग्राम पर ms.dipika नाम से प्रोफाइल बना हुआ है तथा दीपिका के इंस्टाग्राम पेज पर 4 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। अक्सर दीपिका अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने परिवार से सम्बंधित फ़ोटोज़ तथा वीडीयोज शेयर करती रहती है तथा इनके एक पोस्ट पर कई सारे लाइक्स और व्युज होते है।

    दीपिका कक्कड़ का लूक (Dipika Kakar Ka Look)

    स्किन टोनफेयर
    आँखों का रंगभूरा
    लम्बाई5’5″ यानि 165 सेंटीमीटर
    वजन55 किलो
    शारीरिक संरचना34-26-34
    Dipika Kakar Ka Jivan Parichay
    image source instagram

    दीपिका कक्कड़ का घर (Dipika Kakar Ka Ghar)

    दीपिका अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ मुंबई के पॉश एरिया में एक आलीशान फ़्लैट में रहती है तथा दीपिका अपने इस घर को खुद ही डेकोरेट की है। इनके घर का लिविंग रूम काफी खूबसूरत है तथा ये अपने रूम को कई रंग-बिरंगे फलावअर्स से डेकोरेट की है। दीपिका का डाइनिंग एरिया काफी शानदार है तथा इनके डाइनिंग रूम में व्हाइट चेयर और टेबल लगे हुए है और साथ ही साथ डाइनिंग रूम का कलर भी व्हाइट है।

    दीपिका कक्कड़ का नेट वर्थ (Dipika Kakar Ka Net Worth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ दीपिका कक्कड़ का नेट वर्थ 40 करोड़ रुपय है। वहीं एक एपिसोड के लिए दीपिका कक्कड़ 70 से 75 हज़ार रुपय का फीस चार्ज करती है। दीपिका अपने यूट्यूब चैनेल से अच्छी ख़ासी इनकम करती है। वर्तमान में दीपिका का मुंबई में तीन फ़्लैट है। इसके अलावा दीपिका के पास मर्सिडीज़ तथा ऑडी जैसी कई लग्जरी कार है।

    1- Monalisa Biography In Hindi: जाने मोनालिसा का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, टीवी सीरियल्स, परिवार तथा नेट वर्थ के बारे में।

    2 –Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    3-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

    4-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post