More

    जानें सुपरस्टार निरहुआ के बारे में : फिल्में, घर, परिवार, नेटवर्थ, जीवन परिचय, आदि सब कुछ।

    Share

    निरहुआ के बारे में : भोजपुरी सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेता दिनेश लाल यादव जिन्हें निरहुआ के नाम से जाना जाता है। अपनी कामयाबी से बुलंदियों को हासिल करने वाले दिनेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय एक्टर में से एक है तथा इन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़े है। निरहुआ एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ ये गीतकार, फिल्म निर्माता तथा राजनीति में भी सक्रिय है।

    निरहुआ के बारे में : जानें निरहुआ का जन्म कब और कहाँ हुआ?

    निरहुआ का जन्म 2 फरवरी 1979 को उत्तर प्रदेश के टंडवा गांव में हुआ, लेकिन इन्होंने अपना बचपन कोलकाता के बेलघरिया में बिताए और कोलकाता में रहकर ही इन्होंने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की। निरहुआ को बचपन से ही एक एक्टर बनने का शौक था इसलिए ये अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ाए।  

    काम के दौरान इनके पिता कोलकाता में रहते थे, जिसके कारण निरहुआ का भी अधिक समय कोलकाता के बेलघरिया में बिता। निरहुआ अपने भाई प्यारे लाल यादव से भोजपुरी संगीत सीखे थे, तो इस दौरान निरहुआ शादियों में संगीत बजाया तथा गाया करते थे. 

    निरहुआ के बारे में : (Nirahua Ki Biography)

    नामनिरहुआ
    निरहुआ के बारे में
    वास्तविक नामदिनेश लाल यादव
    जन्म2 फरवरी 1979
    जन्म स्थानटंडवा, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
    शिक्षा12वीं कक्षा
    पेशाएक्टर, सिंगर और राजनीतिज्ञ
    गृहनगरउत्तर प्रदेश
    राष्ट्रीयताभारतीय
    hobbiesडांस करना
    फिल्म डेब्यु‘हमको ऐसा वैसा न समझो’ (2006)
    नेट वर्थ9 करोड़ रुपय

    निरहुआ का उम्र: (Nirahua Ka age)

    2024 में निरहुआ का वर्तमान उम्र 45 वर्ष है और इस उम्र में इन्होंने कई सफलतायें हासिल किए।

    निरहुआ का हाइट: (Nirahua Ka Height)

    निरहुआ का हाइट 5’6″ यानि 168 सेंटीमीटर है।

    निरहुआ का लूक: (Nirahua Ka Look)

    स्किन टोनफेयर
    वजन65 किलो
    हाइट5’6″
    बालों का रंगकाला
    शारीरिक संरचनाचेस्ट- 38
    कमर- 30
    बाइसेप्स- 13
    राशिकुंभ
    धर्महिंदू
    जानें सुपरस्टार निरहुआ के बारे में रोचक तथ्य : फिल्में, घर, परिवार, नेटवर्थ, जीवन परिचय, आदि सब कुछ।
    facebook image

    निरहुआ का परिवार: (Nirahua Ka Family)

    निरहुआ के पिता का नाम कुमार यादव है जो कोलकाता के एक फैक्ट्री में काम करते थे तथा इनके माँ का नाम चंद्र ज्योति देवी है जो एक हाउस वाइफ है। निरहुआ का सम्बंध एक बिरहा परिवार से है।

    निरहुआ की पत्नी तथा बच्चे के बारे में: (Nirahua Ka Wife and Children)

    साल 2000 में निरहुआ ने मनसा देवी से शादी की तथा इनकी पत्नी का नाम मनसा देवी यादव है और इनके तीन बच्चे है दो बेटे और एक बेटी। बेटों का नाम अमित यादव और आदित्य यादव है। निरहुआ की बेटी का नाम अदिति यादव है।

    पिताकुमार यादव
    माताचंद्र ज्योति
    भाईविजय लाल यादव
    पत्नीमनसा यादव
    बच्चेबेटा- अमित यादव और आदित्य यादव
    बेटी- अदिति यादव  

    निरहुआ का शुरुआती करियर:

    निरहुआ ने साल 2001 में म्यूजिक एलबम ‘बुढ़वा में दम बा’ गाने से अपने करियर की शुरुआत की तथा इस दौरान मोबाइल फोन नहीं हुआ करता था और गाना सुनने के लिए हमें कैसेट की जरूरत पड़ती थी, तो ऐसे में निरहुआ बिना गद्दी वाले साइकिल पर बैठकर बाजार में घूमा करते थे और दुकानदार वालों को अपनी कैसेट बजाने को कहा करते थे, इस तरह निरहुआ ने अपने करियर की शुरुआत की।

    साल 2003 में इन्होंने ‘मलाई खाए बुढ़वा’ नाम का एक एल्बम में गाना गाया तथा इसी साल इनका पॉपुलर एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे’ आया तथा यह एलबम टी सीरीज के जरिये रिलीज किया गया जो काफी लोकप्रिय हुआ और इस प्रकार दिनेश लाल यादव का नाम निरहुआ पड़ा और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इनकी खूब चर्चायें होने लगी।

    जानें सुपरस्टार निरहुआ के बारे में रोचक तथ्य : फिल्में, घर, परिवार, नेटवर्थ, जीवन परिचय, आदि सब कुछ।
    image source social media

    निरहुआ का भोजपुरी फिल्म: (Nirahua Ka First Film)

    निरहुआ ने साल 2006 मैं ‘हमको ऐसा वैसा न समझो’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और यह फिल्म लोगों को कुछ खास नही लगी, उसके बाद साल 2008 में इनकी सबसे बेहतरीन फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ सिनेमाघरों में रिलीज हुआ तथा इस फिल्म में निरहुआ मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आयें और निरहुआ का यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुआ। इस तरह निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार बन गए। 

    जानें सुपरस्टार निरहुआ के बारे में रोचक तथ्य : फिल्में, घर, परिवार, नेटवर्थ, जीवन परिचय, आदि सब कुछ।
    image source social media
    • उसके बाद साल 2008 में निरहुआ ने ‘प्रतिज्ञा’ फिल्म में काम किए तथा इसी साल इनकी अगली फिल्म ‘परिवार’ आई। साल 2009 में इन्होंने ‘रंगीला बाबू’ फ़िल्मों में काम की तथा साल 2012 में निरहुआ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ ‘गंगा देवी’ फिल्म में नजर आए।  
    • साल 2014 तक निरहुआ ने 50 फिल्मों में काम कर चुके थे तथा इनकी 50वीं फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ था। निरहुआ की यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स में भी रिलीज हुआ और यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई। ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ एक एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है। सतीश जैन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ में आम्रपाली दुबे तथा संजय पांडे अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।
    • निरहुआ के नाम पर एक रिकोर्ड क़ायम है कि इन्होंने एक साल में पाँच सुपर हिट फ़िल्मों में काम किए है। साल 2015 में निरहुआ के पांच फिल्म रिलीज हुए तथा इनकी सभी फिल्में सुपर डुपर हिट रही। फ़िल्मों का नाम ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’, ‘जिगरवाला’, ‘राजा बाबू’ और ‘ग़ुलामी’ है और इनकी ये सभी फ़िल्में काफी हिट हुए।
    जानें सुपरस्टार निरहुआ के बारे में रोचक तथ्य : फिल्में, घर, परिवार, नेटवर्थ, जीवन परिचय, आदि सब कुछ।

    साल 2018 में इनकी बेहतरीन फिल्म ‘बॉर्डर’ आई जो भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई।  

    जानें सुपरस्टार निरहुआ के बारे में रोचक तथ्य : फिल्में, घर, परिवार, नेटवर्थ, जीवन परिचय, आदि सब कुछ।
    image source social media
    • साल 2019 में इनकी ‘निरहुआ चलल लंदन’ फिल्म आई तथा इस फिल्म की शूटिंग भी लंदन में की गई थी और यह फिल्म बॉक्स आफिस पर काफी धमाल मचाई। उसके बाद इनकी कई हिट फ़िल्में ‘निरहुआ चलल ससुराल’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ , ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’, ‘निरहुआ बनल डॉन’ फिल्में आई।
    • साल 2019 में निरहुआ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म में अपना कदम रखा और यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पहली वेव सीरीज थी तथा इस वेव सीरीज का नाम ‘हीरो वर्दी वाला’ था और इसमें निरहुआ एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए।   

    निरहुआ और आम्रपाली की फ़िल्में: निरहुआ की सुपरहिट फिल्में

    निरहुआ ने आम्रपाली के साथ 25 से भी अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके है और दर्शकों को इनकी जोड़ी काफी अच्छी लगती है। दर्शकों द्वारा भोजपुरी फ़िल्मों में निरहुआ का नाम आम्रपाली के साथ जोड़ा गया लेकिन यह अफवाह कुछ ही दिनों तक था। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दोनों की जोड़ी काफी हिट मानी जाती है।

    निरहुआ के साथ आम्रपाली की पहली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ थी और यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई।

    25 मार्च 2024 को निरहुआ की ‘फसल’ फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई तथा इस फिल्म में निरहुआ, आम्रपाली दुबे के साथ पति-पत्नी का किरदार निभाते हुए नज़र आए तथा ‘फसल’ फिल्म के गाने ‘मरून कलर सड़ियां’ काफी फेमस हुआ और अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है यानि अब तक ‘मरून कलर सड़ियां’ गाने पर 100 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज है इस तरह रील लाइफ में इन दोनो की जोड़ी काफी परफेक्ट मानी जाती है। 

    जानें सुपरस्टार निरहुआ के बारे में रोचक तथ्य : फिल्में, घर, परिवार, नेटवर्थ, जीवन परिचय, आदि सब कुछ।
    image source instagram

    निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म लिस्ट:

    1.निरहुआ हिंदुस्तानी
    2.निरहुआ हिंदुस्तानी 2
    3.निरहुआ हिंदुस्तानी 3
    4.निरहुआ हिंदुस्तानी 4
    5.मोकाम 0 किलो मीटर
    6.पटना से पाकिस्तान
    7.जय वीरू
    8.बम बम बोल रहा है काशी
    9.जीगरवाला
    10.काशी अमरनाथ
    11.राजा डोली लेकर आजा
    12.निरहुआ चलल लंदन
    13.निरहुआ सटल रहे
    14.राजा बाबू
    15.सिपाही
    16.राम लखन
    17.रोमियो राजा
    18.निरहुआ द लीडर
    19.हम है दुल्हा हिंदुस्तानी
    20.आशिक़ आवारा
    जानें सुपरस्टार निरहुआ के बारे में रोचक तथ्य : फिल्में, घर, परिवार, नेटवर्थ, जीवन परिचय, आदि सब कुछ।

    निरहुआ के बारे में जानने वाली दिलचस्प बातें:

    • निरहुआ ने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल तथा मेहनत किए और इनका बचपन काफी गरीबी में बिता। निरहुआ के पिता चाहते थे कि निरहुआ पढ़-लिख कर ऑफिसर बने या फिर सरकारी नौकरी करे, लेकिन निरहुआ को बचपन से ही एक एक्टर बनने का शौक था।
    • बचपन में निरहुआ को खेल-कूद करना काफी पसंद था तथा ये क्रिकेट के शौकीन है और मैदान में खूब चौके छक्के लगाते थे तथा निरहुआ का पसंदीदा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है।
    • निरहुआ और आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक 25 से भी ज़्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके है।
    • साल 2012 में निरहुआ ‘बिग बॉस’ सीजन 6 में भाग लिए और बिग बॉस के घर में क़रीब आठ सप्ताह रहने के बाद नोमिनेट हो गये।
    • निरहुआ को बिहार का प्रसिद्ध फूड लिट्टी चोखा काफी पसंद है।

    निरहुआ : राजनीति की ओर बढ़ते कदम

    साल 2019 में निरहुआ ने राजनीति की ओर अपना कदम बढ़ाया तथा ये उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो कर लोक सभा चुनाव लड़ रहे है।

    जानें सुपरस्टार निरहुआ के बारे में रोचक तथ्य : फिल्में, घर, परिवार, नेटवर्थ, जीवन परिचय, आदि सब कुछ।

    निरहुआ का इंस्टाग्राम: (Nirahua Ka Instagram)

    निरहुआ फिल्मों में एक्टिव होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है तथा इनका इंस्टाग्राम पर dineshlalyadav नाम से अकाउंट बना हुआ है और इनके इंस्टाग्राम पेज पर 1.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। निरहुआ अपने इंस्टाग्राम पेज पर फ़िल्मों से सम्बंधित पोस्ट तथा विडीयो शेयर करते रहते है।

    निरहुआ का घर कहाँ है? (Nirahua Ka Ghar)

    निरहुआ बिहार के गाजीपुर के एक आलीशान घर में रहते है तथा निरहुआ का यह घर दिखने में काफी खूबसूरत और महलों की तरह है। निरहुआ के इस घर में सारी सुख-सुविधाएँ मौजूद है, इनके घर का डाइनिग एरिया काफी बड़ा है और इनके डाइनिग में सोफा तथा टी टेबल रखा हुआ है तथा इसी डाइनिंग रुम के दीवार पर इन्होंने कई सारे अवार्ड रखे हुए है, जो इन्हें फिल्मों में काम करने के दौरान मिले थे।

    निरहुआ अपने घर में कई फिल्मों की शूटिंग भी किए तथा इनके घर का बाहरी एरिया काफी बड़ा है जहां हरे भरे पेड़-पौधे तथा रंग-बिरंगे फूल लगे हुए है। इन सबके अलावा इनके घर के नीचे एरिया में एक बड़ा स गैराज है जहां ये अपना गाड़ी तथा बाइक्स रखते है। इसके अलावा मुम्बई में इनका एक शानदार फ्लैट है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपय है।

    निरहुआ का कुल संपत्ति: (Nirahua Ka Net Worth)

    निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टॉप अभिनेता में से एक है वहीं निरहुआ एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपय का फीस चार्ज करते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निरहुआ का नेट वर्थ 9 करोड़ रुपय है। इसके अलावा इन्हें लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है और इनके पास रेंज रोवर तथा फॉर्च्यूनर जैसी कर शामिल है।

    पुरस्कार एवं उपलब्धियां:

    साल 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरहुआ को ‘भारती सम्मान’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    साल 2019 में निरहुआ को ‘शेर ए हिंदुस्तान’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।

    कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि निरहुआ ने अपने जीवन में काफी संघर्ष तथा मेहनत किए है उनके लिए यह मुकाम हासिल करना आसान नही था। निरहुआ को संगीत में काफी रुचि था इसलिए इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक गायक के रूप में किए, तो इस दौरान इन्हें फिल्मों में काम करने का प्रस्ताव मिला और आज निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता में से एक है।

    निरहुआ एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक शानदार गायक भी है तथा भोजपुरी फिल्म के कई गाने इन्होंने खुद ही लिखे और गाए है। निरहुआ ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोले जिसका नाम “निरहुआ एंटरटेनमेंट” है।

    रोचक सूचनाएँ : –

    1- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

    2-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    3-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    4-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।

    5-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post