HomeCelebrityनिरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब...

निरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(2024)

निरहुआ का जीवन परिचय: भोजपुरी सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेता दिनेश लाल यादव जिन्हें निरहुआ के नाम से जाना जाता है। अपनी कामयाबी से शिखर तक पहुँचने वाले दिनेश लाल यादव आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर में से एक है तथा इन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़े है। दिनेश लाल यादव एक अभिनेता, गीतकार, फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय है।

निरहुआ का जन्म कब और कहाँ हुआ?

निरहुआ का जन्म 2 फरवरी, 1979 को उत्तर प्रदेश के टंडवा गांव में हुआ, लेकिन इन्होंने अपना बचपन कोलकाता के बेलघरिया में बिताए और कोलकाता में रहकर ही इन्होंने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की। निरहुआ को बचपन से ही एक एक्टर बनने का शौक था इस प्रकार ये अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ाया।  

काम के दौरान इनके पिता कोलकाता में रहते थे, जिसके कारण निरहुआ का भी अधिक समय कोलकाता के बेलघरिया में बिता। निरहुआ अपने भाई प्यारे लाल यादव से भोजपुरी संगीत सीखे थे, तो इस दौरान निरहुआ शादियों में संगीत बजाया तथा गाया करते थे. 

निरहुआ का जीवन परिचय:

नाम निरहुआ
वास्तविक नाम दिनेश लाल यादव
जन्म 2 फरवरी 1979
जन्म स्थान टंडवा, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
शिक्षा 12वीं कक्षा
पेशा एक्टर, सिंगर और राजनीतिज्ञ
गृहनगर उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीयता भारतीय
hobbies डांस करना
फिल्म डेब्यु ‘हमको ऐसा वैसा न समझो’ (2006)
नेट वर्थ 9 करोड़ रुपय

निरहुआ का उम्र:

2024 में निरहुआ का वर्तमान उम्र 45 वर्ष है और इस उम्र में इन्होंने कई सफलतायें हासिल किए।

निरहुआ का हाइट:

निरहुआ का हाइट 5’6″ यानि 168 सेंटीमीटर है।

निरहुआ का लूक:

स्किन टोन फेयर
वजन 65 किलो
हाइट 5’6″
बालों का रंग काला
शारीरिक संरचना चेस्ट- 38
कमर- 30
बाइसेप्स- 13
राशि कुंभ
धर्म हिंदू
निरहुआ का जीवन परिचय
facebook image

निरहुआ का परिवार:

निरहुआ के पिता का नाम कुमार यादव है जो कोलकाता के एक फैक्ट्री में काम करते थे तथा इनके माँ का नाम चंद्र ज्योति देवी है जो एक हाउसवाइफ है। निरहुआ का सम्बंध एक बिरहा परिवार से है।

निरहुआ के पत्नी का नाम क्या है?

साल 2000 में निरहुआ ने मनसा देवी से शादी की तथा इनकी पत्नी का नाम मनसा देवी यादव है और इनके तीन बच्चे है दो बेटे और एक बेटी। बेटों का नाम अमित यादव और आदित्य यादव है और बेटी का नाम अदिति यादव है।

पिता कुमार यादव
माता चंद्र ज्योति
भाई विजय लाल यादव
पत्नी मनसा यादव
बच्चे बेटा- अमित यादव और आदित्य यादव
बेटी- अदिति यादव  

निरहुआ का करियर की शुरुआत:

निरहुआ ने साल 2001 में म्यूजिक एलबम ‘बुढ़वा में दम बा’ गाने से अपने करियर की शुरुआत किए तथा इस दौरान मोबाइल फोन नहीं हुआ करता था और गाना सुनने के लिए हमें कैसेट की जरूरत पड़ती थी, तो ऐसे में निरहुआ बिना गद्दी वाले साइकिल पर बैठकर बाजार में घूमा करते थे और दुकानदार वालों को अपनी कैसेट बजाने को कहा करते थे, इस तरह निरहुआ ने अपनी जरनी की शुरुआत की।

साल 2003 में इन्होंने ‘मलाई खाए बुढ़वा’ नाम का एक एल्बम में गाना गाया तथा इसी साल इनका पॉपुलर एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे’ आया तथा यह एलबम टी सीरीज के जरिये रिलीज किया गया जो काफी लोकप्रिय हुआ और इस प्रकार दिनेश लाल यादव का नाम निरहुआ पड़ा इस तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इनकी खूब चर्चायें होने लगी। इसके बाद इनकी कई हिट फ़िल्में निरहुआ चलल ससुराल , निरहुआ हिंदुस्तानी , निरहुआ रिक्शावाला 2, निरहुआ बनल डॉन फिल्में आई।

निरहुआ की सुपरहिट फिल्में- निरहुआ का फिल्म डेब्यू:

  1. निरहुआ ने साल 2006 मैं ‘हमको ऐसा वैसा न समझो’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और यह फिल्म लोगों को कुछ खास नही लगी उसके बाद साल 2008 में इनकी सबसे बेहतरी फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ सिनेमाघरों में रिलीज हुआ तथा इस फिल्म में निरहुआ मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आयें और निरहुआ का यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुआ और रातों रात निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार बन गए। 
  2. उसके बाद साल 2008 में निरहुआ ने ‘प्रतिज्ञा’ फिल्म में काम किए तथा इसी साल इनकी अगली फिल्म ‘परिवार’ आई। साल 2009 में इन्होंने ‘रंगीला बाबू’ फ़िल्मों में काम किया तथा साल 2012 में निरहुआ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ ‘गंगा देवी’ फिल्म में नजर आए।  
  3. साल 2014 तक निरहुआ ने 50 फिल्मों में काम कर चुके थे तथा इनकी 50वीं फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ था। निरहुआ की यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स में भी रिलीज हुआ और यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई।
  4. निरहुआ के नाम पर एक रिकोर्ड क़ायम है कि इन्होंने एक साल में पाँच सुपर हिट फ़िल्मों में काम किया है। साल 2015 में निरहुआ के पांच फिल्म रिलीज हुए तथा इनकी सभी फिल्में सुपर डुपर हिट रही। फ़िल्मों का नाम पटना से पाकिस्तान, निरहुआ रिक्शेवाला 2, जिगरवाला, राजा बाबू और ग़ुलामी है और उसके बाद निरहुआ कई हिट फिल्मों में काम किए।  
  5. साल 2018 में इनकी बेहतरीन फिल्म ‘बॉर्डर’ आई जो भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई।  
  6. साल 2019 में इनकी ‘निरहुआ चलल लंदन’ फिल्म आई तथा इस फिल्म की शूटिंग भी लंदन में की गई थी और यह फिल्म बॉक्स आफिस पर काफी धमाल मचाई।
  7. इसी साल निरहुआ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म में अपना कदम रखा और यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पहली वेव सीरीज थी तथा इस वेव सीरीज का नाम ‘हीरो वर्दी वाला’ था और इसमें निरहुआ एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आते है।   

निरहुआ और आम्रपाली की फ़िल्में: निरहुआ की सुपरहिट फिल्में

निरहुआ ने आम्रपाली के साथ 25 से भी अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके है और दर्शकों को इनकी जोड़ी काफी अच्छी लगती है। दर्शकों द्वारा भोजपुरी फ़िल्मों में निरहुआ का नाम आम्रपाली के साथ जोड़ा गया लेकिन यह अफवाह कुछ ही दिनों तक था। भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दोनों की जोड़ी काफी हिट मानी जाती है।

निरहुआ के साथ आम्रपाली की पहली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ थी और यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई। निरहुआ और आम्रपाली फ़िल्मों की लिस्ट:

निरहुआ का जीवन परिचय
image source instagram
1.निरहुआ हिंदुस्तानी
2.निरहुआ रिक्शेवाला
3.मोकाम 0 किलो मीटर
4.पटना से पाकिस्तान
5.निरहुआ रिक्शेवाला 2
6.बम बम बोल रहा है काशी
7.जीगरवाला
8. काशी अमरनाथ
9.परिणय
10.राजा डोली लेकर आजा
11.निरहुआ चलल लंदन
12.बॉर्डर पाकिस्तान
13.निरहुआ सटल रहे
14.राजा बाबू
15.सिपाही
16.बॉर्डर
17.राम लखन
18.रोमियो राजा
19.निरहुआ द लीडर
20.हम है दुल्हा हिंदुस्तानी
21.आशिक़ आवारा
निरहुआ का जीवन परिचय

निरहुआ के बारे में जानने वाली दिलचस्प बातें:

  • निरहुआ ने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल तथा मेहनत किए और इनका बचपन काफी गरीबी में बिता। दिनेश लाल यादव के पिता चाहते थे कि दिनेश पढ़-लिख कर ऑफिसर बने या फिर सरकारी नौकरी करे, लेकिन दिनेश को बचपन से ही एक एक्टर बनने का शौक था।
  • बचपन में निरहुआ को खेल-कूद करना काफी पसंद था तथा ये क्रिकेट के शौकीन है और मैदान में खूब चौके छक्के लगाते थे तथा निरहुआ का पसंदीदा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है।
  • निरहुआ और आम्रपाली ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अब तक 25 फ़िल्मों में काम कर चुके है तथा इन दोनों के गाने ‘मरून कलर सड़ियां’ काफी फेमस हुआ और अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है यानि अब तक निरहुआ के इस गाने पर 100 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज है। रील लाइफ में इन दोनो की जोड़ी काफी परफेक्ट मानी जाती है। 
  • साल 2012  में निरहुआ ने बिग बॉस सीजन 6 में भाग लिए और क़रीब बिग बॉस घर में आठ सप्ताह रहने के बाद नोमिनेट हो गये। निरहुआ को बिहार का प्रसिद्ध फूड लिट्ठि चोखा काफी पसंद है।

निरहुआ : राजनीति की ओर बढ़ते कदम

साल 2019 में निरहुआ ने राजनीति की ओर अपना कदम बढ़ाया तथा ये उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो कर लोक सभा चुनाव लड़ रहे है।

निरहुआ का जीवन परिचय

निरहुआ का इंस्टाग्राम:

दिनेश लाल यादव फिल्मों में एक्टिव होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है तथा इनका इंस्टाग्राम पर dineshlalyadav नाम से अकांउट बना हुआ है और इनके इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअरर्स है। निरहुआ अपने इंस्टाग्राम पेज पर फ़िल्मों से सम्बंधित पोस्ट तथा विडीयो  शेयर करते रहते है।

निरहुआ का घर कहाँ है?

निरहुआ बिहार के गाजीपुर के एक आलीशान घर में रहते है तथा निरहुआ का यह घर दिखने में काफी खूबसूरत और महलों की तरह है। निरहुआ के इस घर में सारी सुख-सविधाएँ मौजूद है, इनके घर का डाइनिग एरिया काफी बड़ा है जहां सोफा तथा टी टेबल रखा हुआ है, तथा इसी डाइनिंग रुम के दीवार पर इन्होंने कई सारे अवार्ड रखे हुए है, जो इन्हें फिल्म तथा करियर के दौरान मिले थे।

निरहुआ इसी घर से अपनी कई फिल्मों की शूटिंग भी की तथा इनके घर का बाहरी एरिया काफी बड़ा है जहां हरे भरे पेड़-पौधे तथा रंग-बिरंगे फूल लगे हुए है, तथा इन सब के अलावा इनके घर के नीचे एरिया में एक बड़ा स गैराज है जहां ये अपना गाड़ी तथा बाइक्स रखते है। इसके अलावा मुम्बई में इनका एक शानदार फ्लैट है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपय है।

निरहुआ का नेट वर्थ: कुल संपत्ति

निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टॉप अभिनेता में से एक है तथा ये एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपय का फीस लेते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निरहुआ का नेट वर्थ 9 करोड़ रुपय है। इसके अलावा इन्हें लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है और इनके पास रेंज रोवर तथा फॉर्च्यूनर जैसी कर शामिल है तथा गांव में इनका खुद का कृषि भूमि है।  

पुरस्कार एवं उपलब्धियां:

साल 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरहुआ को ‘भारती सम्मान’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

साल 2019 में निरहुआ को ‘शेर ए हिंदुस्तान’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि दिनेश लाल यादव ने अपने जीवन में काफी संघर्ष तथा मेहनत किए है उनके लिए यह मुकाम हासिल करना आसान नही था इन्हें संगीत में काफी रुचि थी इसलिए इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक गायक के रूप में किए, तो इस दौरान इन्हें फिल्मों में काम करने का प्रस्ताव मिला और आज निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता में से एक है।

निरहुआ एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक शानदार गायक भी है, तथा भोजपुरी फिल्म के कई गाने इन्होंने खुद ही लिखे और गाए है। निरहुआ ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोले जिसका नाम “निरहुआ एंटरटेनमेंट” है।

रोचक सूचनाएँ : –

1- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

2-कंगना रनौत का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार, कुल सम्पत्ति, पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ (Kangana Ranaut biography in Hindi)

3-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

4-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

5-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।

6-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments