सिंगिंग से बॉलीवुड तक: दिलजीत दोसांझ की नेट वर्थ कितनी है।(Diljit Dosanjh Net Worth)

Diljit Dosanjh Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग तथा आवाज़ से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले दिलजीत दोसांझ काफी पॉप्युलर स्टार में से एक है। इन्होंने सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी गायिका से एक अलग पहचान बनाई है। जिसके कारण फैंस तथा ऑडियंस दिलजीत दोसांझ की नेटवर्थ जानने के लिए काफी उत्सुक है। तो आइए जानते है कि दिलजीत दोसांझ की कुल नेटवर्थ कितनी है।

दिलजीत दोसांझ का शुरुआती करियर:

दिलजीत दोसांझ ने अपने करियर की शुरुआत गांव में होने वाले सिंगिंग कार्यक्रम तथा कीतृण के जरिए की थी, उसके बाद इन्हें पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला और इस तरह इन्होंने धीरे-धीरे अपनी पहचान बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बनाने लगे। साल 2004 में दिलजीत दोसांझ का पहला म्यूज़िक एल्बम ‘इश्क द उदा अड्डा’ रिलीज हुआ, लेकिन दिलजीत को असली पहचान ‘लाख 28 कुड़ी दा’ तथा ‘पटियाला PEG’ म्यूज़िक एल्बम से मिली। उसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में इनकी लोकप्रियता बढ़ती गई। इस तरह काफी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल करने के बाद दिलजीत ने यह मुकाम हासिल किए।

दिलजीत दोसांझ का बॉलीवुड में एंट्री:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन्होंने ‘उड़ता पंजाब’, ‘गुड न्यूज़’ तथा ‘अमर सिंह चमकीला’ जैसे कई हिट फ़िल्मों में काम कर चुके है। एक फिल्म स्टार होने के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ के पास अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस है तथा साल 2018 में इन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी। इस कम्पनी का नाम दिलजीत दोसांझ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड है। दिलजीत दोसांझ ने अपने प्रोडक्शन कम्पनी से कई फिल्म का निर्माण कर चुके है।

दिलजीत दोसांझ का नेटवर्थ कितना है?(Diljit Dosanjh Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलजीत दोसांझ की कुल नेट वर्थ 172 करोड़ रुपय के क़रीब है। इन्होंने यह धन राशि सिंगिंग के जरिए, अभिनय के द्वारा, ब्रांड एंडोर्समेंट तथा कॉन्सर्ट के जरिए हासिल की है। बॉलीवुड फ़िल्मों में अभीनय के दौरान दिलजीत दोसांझ 4 से 5 करोड़ रुपय तक का फीस चार्ज करते है। दिलजीत दोसांझ जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ फिल्म में नजर आने वाले है जिसके कारण दिलजीत दोसांझ चर्चा का विषय बने हुए है।

दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के लिए काफी फेमस है। कॉन्सर्ट के माध्यम से ही इनकी आमदनी सबसे अधिक होती है। पिछले साल यानी साल 2024 में दिलजीत दिल-लमिनाटी कॉन्सर्ट के लिए काफी लोकप्रिय हुए थे तथा यह प्रोग्राम USA में हुआ था और इस प्रोग्राम के माध्यम से दिलजीत दोसांझ ने करोड़ों की कमाई किए थे। इसके अलावा दिलजीत लाइव शोज़ और इंटरनेशनल म्यूज़िक टूर से भी अच्छी ख़ासी आमदनी करते है,

Diljit Dosanjh Net Worth

वहीं ब्रांड की बात करे तो दिलजीत दोसांझ कोका कोला, मारियो रक़्स तथा फ़िला जैसे कई बड़े ब्रांड का प्रमोशन करते हुए नज़र आते है। एक ब्रांड के एंडोर्समेंट के लिए लाखों रुपय का फीस लेते है

दिलजीत दोसांझ का लग्जरी लाइफ स्टाइल:

वर्तमान में दिलजीत दोसांझ काफी लग्जरी लाइफ जी रहे है। मुंबई के बांद्रा में इनका एक आलीशान घर है तथा इनका यह घर 3BHK अपार्टमेंट का है और इस अपार्टमेंट की कीमत 12 करोड़ रुपय के क़रीब है। इसके अलावा अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में भी इनका एक लग्जरी घर है, इतना ही नहीं पंजाब के लुधियाना में भी इनका अपना एक फार्महाउस है।

दिलजीत दोसांझ के पास कई शानदार और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। इनके पास मर्सिडीज़, BMW, रेंज रोवर तथा पोर्स्च जैसी महँगी गाड़ियाँ शामिल है। अक्सर दिलजीत इन्हीं गाड़ियों से ट्रेवल करते हुए नज़र आते है।

सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ की पॉप्युलैरिटी:

फ़िल्मों के अलावा दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 26 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है, इससे यह पता चलता है कि फैंस तथा यूज़र्स इनके लाइफ स्टाइल को भी फ़ॉलो करते है। इंस्टाग्राम के अलावा दिलजीत ट्विटर पर भी एक्टिव है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षा बंधन पर ट्राई करें ये नई और आकर्षक मेहंदी डिजाइन्स.

Mahavatar Narsimha Movie Review In Hindi: महावतार नरसिम्हा में आस्था, एक्शन और अद्भुत VFX का संगम।

Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

Taapsee Pannu Birthday Special Movies

तापसी पन्नु के जन्मदिन पर देखिए उनकी 5 बेहतरीन फिल्में: (Taapsee...

0
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नु का जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ तथा तापसी पन्नु आज अपना 38वां जन्म दिन...