Dharmendra Net Worth 2025: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल के उम्र में भी बड़े पर्दे पर दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नज़र आ रहे है, इतना ही नहीं 08 दिसम्बर 2025 को धर्मेंद्र 90 साल के होने वाले है। ऐसे में हर कोई को इस दिन का बेशब्री से इंतेज़ार है।
धर्मेंद्र की अपकमिंग फ़िल्म इक्कीस जो इस साल के अंत में 25 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में हर कोई इनके नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफ़ी उत्सुक है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम धर्मेंद्र के नेट वर्थ के बारे में डीटेल से जानते है।

साल 1960 में धर्मेंद्र ने ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फ़िल्म से हिंदी फ़िल्म सिनेमा में डेब्यू किए, उसके बाद इन्हें एक से बढ़कर एक फ़िल्मों में काम करने का मौक़ा मिला। 60 के दशक में धर्मेंद्र के रिलीज़ हुई फ़िल्मों में से ‘बेला’, ‘फूल और पत्थर’, ‘आए दिन बहार के’ तथा ‘शोले’ जैसी सुपर हिट फ़िल्मों से इन्हें लोकप्रियता हासिल हुई।
धर्मेंद्र का नेटवर्थ: Dharmendra Net Worth 2025
मीडिया रिपोर्ट्स में प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र के पास 450 करोड़ रुपय की कुल सम्पत्ति बताई गई है। इन्होंने यह धन राशि फ़िल्मों में अभिनय के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, बिज़नेस तथा अन्य निवेश के माध्यम अर्जित की है।
120 करोड़ का है लग्ज़री फार्म हाउस:
धर्मेंद्र के पास महाराष्ट्र के लोनेवाला में लग्ज़री फार्म हाउस है तथा इस फार्म हाउस में सभी सुख-सुविधा मौजूद है। इतना ही नहीं यह फार्म हाउस पूरे 100 एकड़ ज़मीन में फैला हुआ है तथा धर्मेंद्र सर अपना अधिक समय इसी फार्म हाउस में बिताते है।

मीडिया में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ इस फार्म हाउस की क़ीमत 120 करोड़ रुपय बताई जा रही है। इसी फार्म हाउस में धर्मेंद्र खेती करते हुए नज़र आते है। इस दौरान वे अपने खेतों में विभिन्न प्रकार के सब्ज़ी तथा फूल के बगीचे लगाए हुए है। धर्मेंद्र के पास इस फार्म हाउस के अलावा दो ओर लग्ज़री घर है जिनमें से एक की क़ीमत 20 करोड़ तथा दूसरे घर की क़ीमत 48 करोड़ रुपय बताई गई है।
लग्ज़री गाड़ियों का है कलेक्शन:
इन सबके अलावा धर्मेंद्र के पास कई शानदार और लग्ज़री गाड़ियाँ शामिल है, जिनमें से क्लासिक कार विंटेज फिएट से लेकर मर्सिडीज़ बेंज़ तथा रेंज रोवर है। इस तरह इनके गैरेज में पुराने कारों से लेकर कई नई गाड़ियों का कलेक्शन है।

प्रोड्यूसर के रूप में दर्शकों के दिलों में छाए:
धर्मेंद्र एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी रह चुके है। साल 1983 में इन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस विजयता फ़िल्म्स लॉन्च किया था तथा इसी प्रोडक्शन के बैनर तले ‘बेताब और विजयता’ फ़िल्म रिलीज़ हुई, जो बॉक्स ऑफ़िस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई। वर्तमान में इसी प्रोडक्शन हाउस से कई फ़िल्मों का निर्माण किया जा रहा है।
सफल बिज़नेसमैन के रूप में धर्मेंद्र:
बॉलीवुड के ही मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक बिज़नेस मैन भी है तथा इनका अपना खुद का ढाबा है जो दिल्ली में है इस ढ़ाबे की ओपनिंग साल 2015 में ‘गरम-धरम’ नाम से शुरू किया गया था। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, नोएडा तथा करनाल हाइवे के पास भी इनका रेस्टोरेंट है तथा इनसे भी इनकी अच्छी ख़ासी आमदनी होती है।
सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की पॉप्युलारिटी:
फ़िल्मी दुनिया के साथ-साथ धर्मेंद्र सोशल मीडिया से भी जुड़े हुए है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 2 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। ऐसे में अक्सर धर्मेंद्र अपने फ़िल्मी दुनिया तथा हेल्थ से सम्बंधित वीडियोज इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर पोस्ट करते हुए नज़र आते है तथा इनके एक पोस्ट पर काफ़ी सारे लाइक्स और व्यूज होते है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

