More

    दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय, फिल्में, हॉलीवुड करियर, नेटवर्थ, उम्र, परिवार एवं सब कुछ। (Deepika Padukone In Hindi)

    Share

    दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे आकर्षक सेलिब्रिटी में से एक है तथा काफी कम समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली दीपिका पादुकोण सबकी चहेती एक्ट्रेस है। दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत “ओम शांति ओम” फिल्म से की थी जो एक ब्लाक-बस्टर फिल्म साबित हुई।

    दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय(Deepika Padukone)

    दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ। दीपिका एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं तथा इनके पिता पूर्व बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण हैं। दीपिका की मातृभाषा कोंकणी है। दीपिका की माँ उज्जाला पादुकोण जो एक ट्रेवल एजेंट है। दीपिका की एक छोटी बहन है तथा इनकी छोटी बहन का नाम अनीशा पादुकोण है

    नामदीपिका पादुकोण – Deepika Padukone
    निक नेमदीपी, दिप्ज
    जन्म5 जनवरी 1986
    जन्म स्थानकोपेनहेगन, डेनमार्क
    गृहनगरबैंगलूरू
    शिक्षाIGNOU से स्नातक की डिग्री हासिल की
    व्यवसायअभिनेत्री
    धर्महिंदू
    राष्ट्रीयताभारतीय
    राशिमकर
    फिल्म डेब्युओम शांति ओम(2007)
    hobbiesबैंडमिंटन खेलना तथा किताबें पढ़ना
    नेट वर्थअनुमानित 500 करोड़ रूपय

    दीपिका पादुकोण की शिक्षा: (Deepika Padukone Education)

    दीपिका ने अपनी स्कूली शिक्षा बैंगलोर के एक हाई स्कूल से की थी उसके बाद दीपिका पादुकोण बी.ए. की डिग्री के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन ली और इसी कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की।

    दीपिका पादुकोण की उम्र: (Deepika Padukone age)

    दीपिका पादुकोण का वर्तमान उम्र 38 साल है तथा दीपिका अपनी फिगर को मेंटेन रखने के लिये काफी मेहनत करती है और हर दिन एक्सरसाइज तथा योगा करती है।

    दीपिका पादुकोण

    दीपिका पादुकोण की हाइट: (Deepika Padukone Ki Height)

    दीपिका पादुकोण की हाइट 5’8″ है यानी 174 सेंटी मीटर इनकी लम्बाई है तथा इनकी हाइट काफी लम्बी है।

    दीपिका पादुकोण लुक्स:

    रंगगोरा
    आँखो का रंगकाला
    बालों का रंगभूरा
    लम्बाई5 फीट 8 इंच
    वजन58 किलो
    शारीरिक संरचना34-26-36
    वर्तमान उम्र(2024)38 वर्ष

    दीपिका पादुकोण का परिवार: (Deepika Padukone Ki Family)

    पिताप्रकाश पादुकोण
    माताउज्जाला पादुकोण
    बहनअनीशा पादुकोण
    पतिरणवीर सिंह

    दीपिका पादुकोण की शुरुआती करियर:

    • दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत मॉडलिंग के दौरान की थी तथा दीपिका को एक म्यूज़िक विडियो के लिये ऑफ़र आया और दीपिका, हिमेश रेशमिया की म्यूज़िक विडियो ‘नाम है तेरा में’ नजर आई।
    • साल 2006 में दीपिका पादुकोण कत्रड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से अपनी जरनी की शुरुआत की तथा इस फिल्म में इनके साथ साउथ एक्टर उपेन्द्र थे
    • दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले हिंदी फिल्म सिनेमा के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर से एक्टिंग सीखी। दीपिका बचपन से ही शाहरूख खान की फैन थी तथा दीपिका को शाहरुख़ खान की फ़िल्में देखना काफी पसंद था। दीपिका ने कभी भी नही सोची होगी कि उन्हें बॉलीवुड की पहले ही फिल्म में शाहरुख़ के साथ काम करने का मौका मिलेगा।

    दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म: (Deepika Padukone Ki First Film)

    दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ है जो साल 2007 में रिलीज हुई थी तथा दीपिका को पहले ही फिल्म में बॉलीवुड का बादशाह शाहरुख़ खान के साथ काम करने का मौक़ा मिला। दीपिका की यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही और दर्शकों को खूब पसंद आई। ‘ओम शांति ओम’ फिल्म के ज़रिए ही दीपिका को पहचान मिली और इस फिल्म के बाद से ही लोग इनके एक्टिंग तथा खुबसुरती के दीवाने हो गए ।

    दीपिका पादुकोण
    फिल्म का नामOm Shanti Om (ओम शांति ओम)
    स्टार कास्ट दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, अर्जुन रामपाल, किरण खेर
    रिलीज डेट9 नवंबर 2007
    निर्देशकफ़राह खान
    राइटरमयूर पुरी
    डायलॉग“एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू….”
    संगीतकारविशाल शेखर
    प्रोडक्शन हाउसरेड चिलीज इंटरटेनमेंट

    दीपिका पादुकोण की फिल्मी करियर:

    • साल 2010 में दीपिका, रणबीर कपूर के साथ ‘बचना ऐ हसीनो’ फिल्म में नजर आई, इसके बाद अक्षय कुमार के साथ ‘चाँदनी चौक टू चाइना’ फिल्म में दिखाई दी। साल 2013 में दीपिका पादुकोण ‘राम लीला’ तथा ‘चेत्रई एक्सप्रेस’ जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम की है।
    • साल 2015 में दीपिका पादुकोण ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी सुपर हिट फ़िल्मों में काम की तथा यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई की थी। ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म में दीपिका के साथ प्रियंका चोपड़ा भी अहम भूमिका में नजर आई और इस तरह सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों में दीपिका का नाम शुमार हो गया।
    • साल 2017 में दीपिका की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज हुई तथा इस फिल्म में दीपिका एक रानी के किरदार में दिखाई दी
    • साल 2023 में दीपिका पादुकोण की शानदार फिल्म पठान आई तथा इस बार फिर दीपिका को शाहरुख खान के साथ काम करने का मौक़ा मिला। दीपिका की ‘पठान’ फिल्म भी सुपर डुपर हिट रही।

    दीपिका पादुकोण की मुवीज: (Deepika Padukone Movies)

    रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
    2007Om Shanti OmShahrukh Khan, Arjun Rampal
    2008Bachna Ae HaseenoRanbir Kapur, Bipasa Basu
    2009Chandni Chowk To ChinaAkshay Kumar, Mithun Chakraborty
    2009Love Aaj KalSaif Ali Khan, Rishi Kapur
    2010Karthik Calling KarthikFarhan Akhtar, Ram Kapur
    2010HousefullAkshay Kumar, Chunky Panday
    2010Break Ke BaadImran Khan, Sharmila Tagore
    2011AarakshanSaif Ali Khan, Amitabh Bachchan
    2011Desi BoyzAkshay Kumar, Sanjay Dutt
    2012CocktailSaif Ali Khan, Diana Penty
    2013Race 2Saif Ali Khan, Anil Kapur
    2013Yeh jawani Hai DeewaniRanbir Kapoor, Aditya Roy Kapur
    2013Chennai ExpressShahrukh Khan
    2013RamLeelaRanveer Singh, Supriya Pathak
    2014Happy New YearShahrukh Khan, Abhishek Bachchan
    2015Bajirao MastaniRanveer Singh, Priyanka Chopra
    2017XXX: Return Of Xander Cage
    2018PadmaavatRanveer Singh, Shahid Kapur
    2020ChhapaakVikrant Massey, Laxmi Agarwal
    2023PathaanShahrukh Khan, John Abraham
    2023JawanShahrukh Khan, Nayanthara
    2024FighterHrithik Roshn, Anil Kapur

    दीपिका पादुकोण का पति: (Deepika Padukone Husband Name)

    दीपिका पादुकोण के पति(Husband) का नाम रणवीर सिंह है तथा अपने अभिनय से लोगों के दिलो में जगह बनाने वाले रणवीर सिंह बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता में से एक है। रणवीर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में ‘बैंड बाजा बारात’ फिल्मों से की तथा इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    दीपिका पादुकोण की शादी: (Deepika Padukone Wedding Look)

    साल 2018 में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ शादी की थी तथा इन दोनो की दोस्ती की शुरुआत ‘गोलियों की रास लीला राम लीला’ फिल्म के दौरान हुई और लगभग 6 साल अपनी दोस्ती को निभाते हुए साल 2018 में दोनो शादी के बंधन में बंध गये।

    दीपिका पादुकोण

    दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी इटली में की तथा सबसे पहले इन्होंने कोकणी और उसके बाद सिंधी रीति रिवाज से शादी की तथा इस दौरान दीपिका का लंहगा काफी फेमस हुआ था। दीपिका तथा रणवीर को बॉलीवुड का पावर कपल भी कहा जाता है। इटली में शादी करने के बाद रणवीर सिंह मुंबई में ग्रांड रिसेप्शन का पार्टी रखे थे जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे।

    दीपिका पादुकोण की बेटी:

    शादी के लगभग छः साल बाद 8 सितंबर, 2024 को दीपिका पादुकोण ने एक बेटी को जन्म दी और इन्होंने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण रखी है

    रणबीर के साथ दीपिका की फिल्म:

    1. गोलियों की रासलीला राम-लीला

    संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ” गोलियों की रासलीला राम-लीला” ब्लॉक-बस्टर तथा सुपर हिट साबित हुई। रणवीर और दीपिका की यह एक साथ पहली फिल्म है तथा यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई। ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ फिल्म के द्वारा ही इन दोनो की दोस्ती काफी गहरी हुइ और यह दोस्ती आगे चल कर प्यार में बदल गई। आज लाखों लोग दीपिका के बेहतरीन एक्टिंग के दीवाने तथा फैन है।

    दीपिका पादुकोण

    2) बाजीराव-मस्तानी

    दीपिका और रणवीर की एक साथ दूसरी फिल्म “बाजीराव-मस्तानी” है जो भारत के इतिहास से जुड़ी है। “बाजीराव-मस्तानी” में दीपिका ने मस्तानी का रोल निभाई थी तथा इस फिल्म में मस्तानी, बाज़ीराव की दूसरी पत्नी होती है जिसका हिंदू समाज में कोई महत्व नहीं होता है। ‘बाजीराव-मस्तानी’ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा काशीबाई का किरदार निभाती हुई नज़र आई और यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई।

    दीपिका पादुकोण

    3) पद्मावत

    संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘पद्मावत’ फ़िल्म सुपर डुपर हिट हुई तथा यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई। ‘पद्मावत’ फिल्म में काम करने के बाद दीपिका और रणवीर दोनो पति-पत्नी के बंधन में बंध गये।

    दीपिका पादुकोण

    4) 1983

    शादी के बाद दीपिका अपने पति रणवीर के साथ “1983” फ़िल्म में दिखाई दी तथा यह फिल्म कपिल देव की जीवनी पर आधारित है। जिसमें दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देवी का किरदार निभाती हुई नज़र आई।

    दीपिका पादुकोण

    दीपिका पादुकोण का हॉलीवुड करियर: (Deepika Padukone Ki Hollywood Film)

    • बॉलीवुड की दुनिया में अपनी बेहतरीन तथा ज़बरदस्त एक्टिंग दिखाने वाली दीपिका को साल 2017 में हॉलीवुड फ़िल्मों के लिए चुना गया। दीपिका पादुकोण, विन डीज़ल की फिल्म ‘XXX: Return Of Xander Cage’ से हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखी तथा इस फिल्म में दीपिका ने सेरेना उंगर की भूमिका निभाई थी।
    • दीपिका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तब छा गईं, जब मेबेलिन ने उन्हें अपना नया अंतरराष्ट्रीय कवर-गर्ल चेहरा बनाया और इसके बाद से दीपिका को कई प्रतिष्ठित मॉडलिंग का ऑफर मिलने लगा। जिसमें ज्वेल्स ऑफ इंडिया की ब्रांड एंबेसडरशिप भी शामिल है।
    • भारतीय मॉडलों और डिजाइनरों के लिए पांचवें वार्षिक किंगफिशर फैशन अवार्ड्स में दीपिका पादुकोण को “मॉडल ऑफ द ईयर” के खिताब से नवाजा गया।

    दीपिका के बारे में दिलचस्प बातें:

    • दीपिका को खेल कूद में काफी रुचि है तथा बेसबॉल खेल में दीपिका स्टेट लेवल की चैम्पियन थी। दीपिका को बैडमिंटन खेलना काफी पसंद है तथा इस खेल में भी दीपिका नेशनल चैंपियन शिप का हिस्सा रही।
    • दीपिका खाने की काफी शौक़ीन है तथा इन्हें तरह-तरह का फूड खाना काफी पसंद है इसलिए वे अपने आप को बहुत बड़ा फूडी मानती है। दीपिका को डाइटिंग पर विश्वास नहीं है, बल्कि वह सुबह-सुबह exercise तथा योगा करती है और अपने आप को फिट रखने के लिए वह कभी-कभी बैडमिंटन भी खेल लिया करती है।
    • दीपिका को अपने फ़्री टाइम में गाना सुनना, फ़िल्में देखना तथा सोना काफी पसंद है। पहली फिल्म से सफलता मिलने के बाद दीपिका पादुकोण को कई विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला। जिनमें से लिरिल, क्लोज अप टूथपेस्ट, लिम्का, मेबिलिन जैसे कई विज्ञापनों में दिखाई दी।
    • साल 2016 में दीपिका बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक थी तथा अब तक दीपिका 30 से भी अधिक फ़िल्मों में काम कर चुकी है।
    • दीपिका एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी है तथा साल 2020 में दीपिका ‘छपाक’ फिल्म के साथ निर्माता के रूप में अपनी काम की शुरुआत की तथा साल 2022 में दीपिका पादुकोण को 75वें कान्स फिल्म फ़ेस्टिवल का जूरी मेंबर चुना गया।

    दीपिका की पसंद: (Deepika Padukone Ki Favourite)

    फेवरेट फूडइटली, ढ़ोसा, पानी पूरी
    फेवरेट रंगसफेद, बैंगनी
    फेवरेट गेमबैडमिंटन
    फेवरेट फिल्मदिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
    फेवरेट अभिनेत्रीहेमा मालिनी
    फेवरेट अभिनेताशाहरूख खान, रिचर्ड गेरे
    फेवरेट सोंगकभी कभी मेरे दिल में ख़्याल आता है।
    फेवरेट स्थानफ्रांस

    दीपिका पादुकोण की Upcoming Movie:

    रिलीज डेट फिल्म का नाम निर्देशक स्टार कास्ट
    1 नवंबर, 2024सिंघम अगेनरोहित शेट्टीअजय देवगन, अक्षय कुमार
    2024कलिक 2898 एडीनाग अश्विनप्रभास, कमल हसन, अमिताभ बच्चन
    2025SSMB 29एस एस राजामौलीमहेश बाबू, पूजा हेगड़े

    दीपिका पादुकोण का नेट वर्थ: (Deepika Padukone Net Worth)

    दीपिका पादुकोण एक एक्टर होने के साथ-साथ ब्रांड एम्बेसडर भी है तथा दीपिका एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपय का चार्ज करती है, तथा दीपिका ब्रांड प्रमोशन के जरिये भी अच्छी ख़ासी कमाई करती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ दीपिका पादुकोण का नेट वर्थ 500 करोड़ रुपय है।

    दीपिका पादुकोण इंस्टाग्राम: (Deepika Padukone Instagram)

    दीपिका पादुकोण अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर काफी एक्टिव रहती है। दीपिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की थी तथा इस फोटो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में परफेक्ट कपल लग रहे थे तथा दीपिका काले रंग की फ्लोर लेंथ प्रिंसेस कट ड्रेस पहनी हुई थी।

    दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय, फिल्में, हॉलीवुड करियर, नेटवर्थ, उम्र, परिवार एवं सब कुछ।
    image source instagram

    इसके साथ अपने बालों में एक बड़ा धनुष जैसा स्टाइल बनाई हुई थी। रणवीर अपने सफेद सूट तथा चश्मे में काफी डैशिंग लग रहे थे तथा दीपिका के इंस्टाग्राम अकांउट पर 79 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।

    दीपिका पादुकोण को मिले अवार्डस:

    साल 2021 में दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड के सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया,

    साल अवार्ड का नाम कैटेगरी
    2008फिल्म फेयर अवार्डबेस्ट डेब्यु(ओम शांति ओम)
    2014स्टारडस्ट अवार्ड ऑफ़ द इयर….
    2014IIFAसर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री(चेत्रई एक्सप्रेस )
    2015IIFAबेस्ट एक्ट्रेस ऑफ़ द इयर
    2016जी सिने अवार्डबेस्ट एक्टर(बाज़ीराव मस्तानी)
    2016स्क्रीन अवार्डबेस्ट स्टाइल आइकॉन ऑफ़ द इयर
    2019जी सिने अवार्डपद्मावत

    (1)शिल्पा शेट्टी की फिल्में, उम्र, हाईट, नेटवर्थ, जीवन परिचय एवं परिवार के बारे में जानकारी।

    (2)महावीर जयंती 2024 – जानें महावीर जयंती 2024 की तिथि, इतिहास, महत्व एवं खास बातें (Mahavir Jayanti 2024)

    (3) एलन मस्क: जानें एलन मस्क इतना प्रसिद्ध क्यों है, एलन मास्क की टेस्ला, उनकी विश्व प्रसिद्ध कंपनियाँ, एलन मस्क के 18 क्रांतिकारी विचार, जीवन परिचय, नेटवर्थ, परिवार, बच्चे, रिलेशनशीप आदि की सम्पूर्ण जानकारी (Elon Musk biography)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Table of contents

    Read more

    Popular Post