Deadpool Wolverine Movie Review in Hindi-मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की नयी फिल्म Deadpool Wolverine रिलिज होते ही मार्वेल फैंस का इस फिल्म को देखने का जुनून सवार हो गया है। इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतज़ार था। Deadpool Wolverine फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स एवं ह्यू जैकमैन की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में ज़बरदस्त एक्सन एवं मजेदार कॉमेडी का तड़का है।
Deadpool Wolverine Movie के कलाकारों एवं निर्माताओं का संक्षिप्त परिचय (Deadpool Wolverine Movie Review in Hindi)
फिल्म का नाम | Deadpool Wolverine |
निर्देशक | शॉन लेवी |
लेखक | रयान रेनॉल्ड्स एवं अन्य लेखक |
कलाकारों के बारे में | रयान रेनॉल्ड्स (Deadpool की भूमिका में ) ह्यू जैकमैन (Wolverine) एम्मा कोरिन |
फिल्म कम्पनी | मार्वल स्टूडियोज, मैक्सिमम एफआरटी, 21 लैप्स इंटरटेनमेंट |
फिल्म की अवधि | 128 मिनट |
वितरण कम्पनी | वॉल्ट डिज़नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स |
रिलिज डेट | 26 जुलाई, 2024 |
फिल्म का बजट | $200 मिलियन |
फिल्म की कैटगरी | साइंस फ़िक्सन, एक्सन, कॉमेडी |
भाषा | अंग्रेज़ी, तमिल, तेलगू एवं हिंदी |
Deadpool Wolverine की कहानी (Deadpool Wolverine Movie Review in Hindi)
विश्व सिनेमा में Deadpool और Wolverine दोनों ही एक प्रचलित नाम है। सभी चाहते थे कि दोनों सुपर हीरों को एक साथ सिनेमा में दिखे। फिल्म में एक्शन है, कॉमेडी है, एवं डेडपूल और वूल्वरिन के बीच की दोस्ती है। दोनो एक दूसरे से खूंखार तरीक़े से लड़ते है एवं फिर मित्र बन जाते हैं। रयान रेनॉल्ड्स (Deadpool) और ह्यूग जैकमैन (Wolverine) की जोड़ी देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कि पुराने दोस्तों का फिर से मिलन हो रहा है।
Deadpool और Wolverine की टक्कर है – TVA – टाइम वेरिएंस अथॉरिटी के साथ
फिल्म की कहानी “Deadpool 2” (2018) एवं ‘लोगन’ (2017) फिल्म के अंत से होती है। “Deadpool 2” में Deadpool समय चक्र में फँसकर TVA – टाइम वेरिएंस अथॉरिटी के पास पहुँच जाता है। जहां TVA पैराडॉक्स Deadpool को बताता है कि Deadpool जिस समय में रह रहा है, उस समय रेखा में Wolverine भी है, पर Wolverine की मौत के बाद समयरेखा बिगड़ने लगी है, अतः TVA पैराडॉक्स Deadpool के समय को ख़त्म करना चाहता है।
जैसा कि दर्शकों को मालूम है कि ‘लोगन’ (2017) में Wolverine की मौत हो चुकी है। अब Deadpool को अपने समय एवं अपने लोगों की जान बचाने के लिए किसी और यूनिवर्स से Wolverine अपने समय में लाने की सोचता है। ऐसे में उसे मल्टिवर्स में कई लोगन मिलता है, पर अंत में उसकी मुलाक़ात दुखी एवं हिम्मत हार चुके Wolverine से होती है।
Deadpool उसे TVA पैराडॉक्स के पास लाता पर TVA पैराडॉक्स उसकी दुनिया को नहीं बचाना चाहता है। और उन दोनों को ‘शून्य लोक’ में भेज देता है। जहां की मुखिया एक्समैन चार्ल्स की बहन कसांड्रा नोवा एम्मा कोरिन से होती है। फिल्म का पूरा मज़ा लेने के लिए आपको सिनेमा की ओर रूख करना होगा।
Deadpool Wolverine Movie देखने से पहले इन फिल्मों को देखने ना भूले
- “Logan” (2017)
- “Deadpool” (2016)
- “Deadpool 2” (2018)
- “Loki” Season 1 (2021)
- “Loki” Season 2 (2023)
- X Men Movies
फिल्म में है – अन्य कई सुपर हीरो
इस फिल्म में कई सुपर हीरो को एक साथ लाया गया है जिसमें फांटास्टिक फ़ोर, ब्लेड, एक्समैन के कई किरदार एवं अन्य कई सुपरस्टार शामिल हैं।
सिनेमेटोग्राफ़ी एवं विजुअल
इस फिल्म को 3D में रिलिज किया गया है अतः इसकी सिनेमेटोग्राफ़ी एवं विजुअल का आनंद लेने के लिए आपको फिल्म 3D में देखनी पड़ेगी। एक्शन सीक्वेंस में 3D विजुअल देखने लायक़ है, सीजीआई का उपयोग बड़े शानदार तरीक़े से किया गया है। सब कुछ जीवंत प्रतीत होने लगता है।
पोस्ट क्रेडिट सीन है -Deadpool Wolverine में
Deadpool Wolverine फिल्म में पोस्ट क्रेडिट सीन है, जहां Deadpool कहता है कि फांटास्टिक फ़ोर के हीरो उसकी वजह से नहीं मारा गया। जिसे देखने के लिए आपको सिनेमा थीएटर में जाना होगा।
Deadpool Wolverine की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है। फिल्म की ताबड़ तोड़ कमाई हो रही है। इस फिल्म ने पूरे विश्व भर में अब तक 28 जुलाई 2024 तक कुल 1000 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। भारत में हिंदी भाषा में डब की गए फिल्म की कमाई सबसे ज़्यादा है।
निष्कर्ष के रूप में कहा जा सकता है कि Deadpool Wolverine को MCU की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जा सकता है! “डेडपूल एंड वूल्वरिन” एक अत्यंत ही मनोरंजक फिल्म है।
इसे भी जाने:
आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)