Coolie Movie Now On OTT: रजनीकांत की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है

Coolie Movie Now On OTT: साउथ सिनेमा के सुपर स्टार रजनीकान्त की मोस्ट पॉपुलर फिल्म Coolie बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। स्वतंत्रा दिवस जैसे खास मौके पर रिलीज हुई फिल्म Coolie इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में एक रही तथा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई करने के साथ-साथ Coolie Movie ने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई। इसलिए अब लोग इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए बेशब्री से इंतेजार कर रहे है। तो आइए जानते है Coolie Movie कब और किस ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है।

Coolie Movie Now On OTT: ओटीटी पर आई कुली

मेगा स्टार रजनीकान्त की फिल्म Coolie अमेज़न प्राइम वीडियो(Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होने जा रही है। एक्शन से भरपूर फिल्म Coolie को अब आप घर बैठे पूरे फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते है।

Coolie Movie की बेहतरीन पेशकश:

Coolie Movie को खास बनाने का श्रेय सिर्फ रजनीकान्त सर को नहीं बल्कि फिल्म में उपस्थित सभी स्टार कास्ट को जाता है। देवा के रूप में रजनीकांत की एक्टिंग कुली फिल्म में दर्शकों को बेहद भाई तथा  AI के इस्तेमाल से कुली फिल्म में रजनीकांत सर एक बार फिर जवान और हैंडसम नजर आए और इतना ही नहीं फिल्म में रजनीकांत सर की एक्टिंग हमारे रोंगटे खड़े कर देते है.

Coolie Movie Now On OTT

Coolie में रजनीकांत जैसे मेगा स्टार के अलावा नार्गाजून, श्रुति हसन, सत्यराज, उपेंद्र राव, आमिर खान, सुबीन शाहीर तथा रचिता राम जैसे कलाकारों ने अपनी बेहतरीन उपस्थिती दी है।

Coolie Movie का डायरेक्शन:

लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म Coolie सुपर डुपर हिट रही और अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुली फिल्म में गीरीश गंगाधरण की सिनेमैटोग्राफी कमाल का है। साथ ही साथ कुली फिल्म में अनिरुद्ध्र ने अपने संगीत से फिल्म में चार चाँद लगा दिए.

Coolie Movie का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:

ओपनिंग डे पर कुली की शुरुआत काफी तगड़ी थी तथा ओपनिंग डे पर ही कुली फिल्म ने 65 करोड़ रूपए कमाकर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक रिकोर्ड कायम किया जो अब भी बरकरार है तथा मात्र आठ दिन में ही कुली फिल्म ने पूरे वर्ल्ड वाइड में 400 करोड़ रूपए का शानदार कलेक्शन कर चुकी। मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार Coolie ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रूपय से भी अधिक का कलेक्शन किया।

Coolie Movie Now On OTT

Coolie Movie को सिनेमा घरों में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ से सामना करना पड़ा तथा इतनी कड़ी टक्कड़ होने के बावजूद भी Coolie मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

Coolie Movie की कलाकारों ने की अपील:

वहीं Coolie Movie की कलाकार श्रुति हासन ने फैंस से यह अपील की है, आप इस फिल्म को दोबारा जरूर देखे, यदि आप इस फिल्म को थिएटर में मिस कर दिये है। तो कोई बात नहीं अब आप इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देख सकते है। हालांकि Coolie Movie को ओटीटी पर हिंदी वर्जन में अभी रिलीज नहीं किया जाएगा इसके लिए हिंदी दर्शकों को थोड़ा ओर इंतेजार करना पड़ेगा।

Coolie में आपको एक्शन और सस्पेंस भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा इसलिए इस मूवी को मल्टी स्टार का परफेक्ट कॉम्बीनेशन माना जा रहा है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Saiyaara OTT Release Date: बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है “सैयारा”

Mirai Movie Review In Hindi: एक बार फिर तेज सज्जा ने बिखेरा अपना जलवा, जाने मिराय फिल्म की रिव्यू, कहानी एवं कलाकारों की शानदार…

शारदीय नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी व नवमी तिथि कब है? नोट करे सही डेट

Akshay Kumar Net Worth 2025: “खिलाड़ी कुमार की कमाई कितनी है? जानिए अक्षय कुमार की कुल नेट वर्थ”

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

Akshay Kumar Net Worth 2025

Akshay Kumar Net Worth 2025: “खिलाड़ी कुमार की कमाई कितनी है?...

0
Akshay Kumar Net Worth 2025: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज बेहद ही खास दिन है। क्योंकि आज ही हिन्दी फिल्म सिनेमा के एक्शन स्टार अक्षय...