More

    छोटी दिवाली क्यों मनाई जाती है?(2024)

    Share

    छोटी दिवाली का त्योहार बुड़ाई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है तथा इस दिन माता काली, हनुमान और यमराज की पूजा का विशेष महत्व है। दिवाली का यह त्योहार भगवान राम के 14 वर्ष का वनवास पूरा करने के बाद आयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है तथा साल 2024 में छोटी दिवाली 30 अक्टूबर दिन-बुधवार को मनाया जाएगा।

    कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली के रूप में मनाया जाता है तथा यह त्योहार दिवाली के एक दिन पहले मनाया जाता है। छोटी दिवाली का त्योहार धनतेरस से शुरू होता है तथा इस दौरान बाज़ारों में काफी भिड़ उमड़ती है और लोग ख़रीदारी में जुट जाते है और लोग बाज़ारों में सोने-चाँदी से बने आभूषण और पीतल के बर्तन ख़रीदते है तथा इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का संहार किया था। इस तरह छोटी दिवाली को नरक चौदस, रूप चौदस तथा रूप चतुर्दर्शी के नाम से भी जाना जाता है।

    छोटी दिवाली:

    छोटी दिवाली के दिन शाम के समय मृत्यु के देवता यमराज के लिए दीपक जलाया जाता है तथा इसे जम का दिया भी कहा जाता है तथा इस दिन आटे से बने चौमुखा दीपक को जला कर घर के बाहर चौखट पर रखा जाता है और यह भी मान्यता है कि इस दीपक को जलाने से घर की दरिद्रता दूर होती है।

    छोटी दिवाली क्यों मनाई जाती है?

    छोटी दिवाली मनाने के पीछे एक बड़ी ही दिलचस्प कहानी है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार प्राचीन काल में रति देव नाम का एक राजा था और रति देव राजा बहुत ही दयालु तथा सच्चे मन का था और इन्होंने अपने जीवन में कभी कोई गलत काम नहीं किए थे। लेकिन एक दिन अचानक इनके सामने मृत्यु के देवता यमदूत आ कर खड़ा हो गए और यमदूत को देख राजा रति आश्चर्यचकित रह गए।

    तो राजा रति ने यमदूत से यह कहने लगे कि मैंने कभी कोई गलत काम नहीं किया और न ही कोई पाप किया है तो फिर भी मुझे तुम्हारे साथ जाना होगा। यह सुनकर यमदूत, राजा रति से कहते है कि एक दिन एक ब्रह्मण आपके द्वार से भूखा लौट गया था। उसी की पाप के लिए मैं आपको ले जाने आया हूँ।

    राजा रति जब यमदूत से अपने ग़लतियों के बारे में जानता है तो वह अपनी गलती को सुधारना चाहता है और अपनी गलती को प्रायश्चित करने के लिए राजा रति ने यमदूत से एक वर्ष का समय माँगा। इस तरह यमदूत राजा रति को समय दे देते है और वहाँ से लौट जाते है।

    उसके बाद राजा ऋषियों के पास गए और अपनी गलती के बारे में बताते हुए, इस दुविधा से मुक्ति का उपाय पूँछे, तब ऋषि ने राजा रति को यह बताया कि तुम कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दर्शी तिथि का व्रत करो और ब्रह्मण को भोजन करवाओ। ऋषि द्वारा बताए गए उपाय को राजा रति पूरी श्रद्धा के साथ करते है और पाप से मुक्त हो जाते है।

    तभी से ही लोग अपने पाप तथा नर्क़ से मुक्ति पाने के लिए कार्तिक चतुर्दर्शी के दिन व्रत रखते है और अपने चौखट के बाहर दीपक जलाते है और यह दीप मृत्यु के देवता यमराज को समर्पित होता है।

    छोटी दिवाली क्यों मनाई जाती है

    छोटी दिवाली के दिन यम का दीपक क्यों जलाया जाता है?

    धार्मिक शास्त्रों के अनुसार छोटी दिवाली का विशेष महत्व है, तथा यह पर्व हिंदुओं का सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। लोग छोटी दिवाली के दिन अपने घर को लाइट्स तथा दियों से सजाते है तथा इस दिन प्रत्येक घर में मृत्यु के देवता यमराज के लिए दीपक जलाए जाते है और यह माना जाता है कि छोटी दिवाली पर दीपक जलाने से हमारे अंदर का भय समाप्त हो जाता है और हमारे परिवार में किसी की भी अकाल मृत्यु नहीं होती है।

    यह भी पढ़े:

    1-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

    2-निरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(2024)

    3-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    4-Varun Dhawan Biography In Hindi: जाने फिल्म स्टार वरुण धवन का जीवन परिचय, फिल्में, उम्र, हाइट, नेटवर्थ, घर एवं परिवार के बारे में।(2024)

    5-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post