चेन्नई में घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान एवं प्रमुख दर्शनीय स्थल: (Chennai Trip In Hindi)

Chennai Trip In Hindi: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पर्यटकों का दर्शनीय स्थलों में से एक है तथा यहाँ पर घूमने के लिए कई बेहतरीन डेस्टिनेशन है। चेन्नई भारत का सबसे पुराना एवं आधुनिक शहर है तथा यह शहर भारत के चार महानगरों में से एक है। चेन्नई शहर खूबसूरत बीच तथा ऊँची-ऊँची इमारतों के लिए काफी लोकप्रिय है तथा यहाँ पर घूमने के लिए मरीना बीच, इलियट बीच, अष्टलक्ष्मी मंदिर, कपालेश्वर मंदिर, मायलापुर, वल्लुवर कोट्टम तथा सैन टॉम चर्च है।

चेन्नई शहर बंगाल की खाड़ी, कोरोमंडल तट के किनारे स्थित है तथा यहाँ का स्थानीय भाषा तमिल है। यहाँ का स्थानीय लोग अपने घरों के प्रवेश द्वार पर चावल के आटे से काफी बेहतरीन तथा सुंदर रंगोली बनाते है तथा रंगोली बनाने की इस परंपरा को चेन्नई में कोलम कहा जाता है।

पहले चेन्नई शहर को मद्रास के नाम से जाना जाता था तथा यह शहर भारत के दक्षिण में स्थित एक प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। परांपरिक तथा दक्षिण भारतीय भोजन के लिए चेन्नई शहर काफी लोकप्रिय है तथा यहाँ आकर आप चेन्नई का प्रसिद्ध डिश ट्राई करना बिल्कुल ना भूले। क्योंकि यहाँ का स्वादिष्ट भोजन जैसे डोसा, इडली, सांबर, वड़ा, कड़ी आदि फूड काफी प्रसिद्ध है।

Chennai Trip In Hindi

चेन्नई एक टुरिस्ट पैलेस है तथा चेन्नई में घूमने के लिए सबसे बेस्ट समय सर्दियों का मौसम है यानि अक्टूबर से मार्च के महीने में आप चेन्नई शहर की यात्रा कर सकते है। गर्मियों के मौसम में यहाँ पर भीषण गर्मी का क़हर छाया रहता है तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से हम चेन्नई शहर को ओर क़रीब से जानते है।

चेन्नई में घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान: Chennai Trip In Hindi

मरीना बीच:

भारत का सबसे बड़ा बीच चेन्नई का मरीना बीच है तथा यह बीच 13 किलोमीटर तक फैला हुआ है। न्यू ईयर के समय इस बीच में काफी भिड़ उमड़ती है तथा मरीना बीच के समुद्र तट से डूबते सूरज का दीदार करना काफी दिलचस्प है। इसके अलावा सी फूड लवर वालों के लिए यह बीच काफी पसंद आने वाला है क्योंकि यहाँ पर कई प्रकार के सी फूड पाए जाते है।

Chennai Trip In Hindi

यह बीच चेन्नई में सेंट जॉर्ज क़िले से लेकर बेसंत नगर तक फैला हुआ है तथा तार के पेड़ से घिरा यह बीच दिखने में बेहद खूबसूरत है। खास कर शाम के समय मरीना बीच पर काफी भिड़ उमड़ती है इसके अलावा बच्चों के लिए मरीना बीच सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है क्योंकि बच्चें यहाँ पर वॉली बॉल, फुटबॉल, छिपन-छिपाई तथा रेत से घर या महल बनाना आदि एक्टिविटी करना पसंद करते है, इसके अलावा मरीना बीच पर आप घुड़ सवारी का आनंद ले सकते है।

अष्टलक्ष्मी मंदिर:

धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी के रूप में चेन्नई में अष्टलक्ष्मी नाम से मंदिर है। माता लक्ष्मी के अलावा इस मंदिर में दशावतार गणेश तथा गुरु वायुरप्पन की मूर्ति स्थापित है। नवरात्रि तथा दिवाली के शुभ अवसर पर अष्टलक्ष्मी मंदिर में काफी भिड़ उमड़ती है तथा कहा जाता है कि अष्टलक्ष्मी मंदिर में माता लक्ष्मी की आठ प्रतिमाएँ स्थापित है और लोग माता लक्ष्मी की आठ रूपों को देखने के लिए दूर-दूर से यहाँ आते है। अष्टलक्ष्मी मंदिर को श्री चंद्रशेख़रेंद्र सरस्वती स्वामिगल की इच्छानुसार तैयार किया गया।

Chennai Trip In Hindi

साल 1976 में तैयार किया गया यह मंदिर 65 फिट लंबा और 45 फिट चौड़ा है। यह चेन्नई का सबसे फेमस तथा लोकप्रिय मंदिरों में से एक है। चेन्नई रेलवे स्टेशन से आप बस, ऑटो तथा टैक्सी किराए पर लेकर अष्टलक्ष्मी मंदिर आसानी से पहुँच सकते है।

ओम् आकार के डिज़ाइन से बना अष्टलक्ष्मी मंदिर काफी भव्य तथा सुशोभित प्रतीत होता है तथा ओम् आकार से निर्माण होने के कारण अष्ट लक्ष्मी मंदिर को ओंकार क्षेत्र कहा जाता है। अष्टलक्ष्मी मंदिर चेन्नई के बसंत नगर के समुद्र तट पर स्थित है तथा माता लक्ष्मी के दर्शनीय के रूप में लोग अष्टलक्ष्मी मंदिर में कमल का फूल चढ़ाते है और यह मंदिर सुबह 6:30 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुली रहती है।

मायलापुर चेन्नई:

चेन्नई का मायलापुर ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक केंद्रों से जुड़ा हुआ है। मायलापुर, चेन्नई की संस्कृति को दर्शाता है तथा यहाँ की सड़के पेड़ों से सजी हुई है। मायलापुर में घूमने के लिए कई प्रसिद्ध मंदिर तथा स्मारक है और इन सभी में से केशव पेरूमल का मंदिर प्रमुख है। यह स्थान आज से लगभग 1500 साल पुराना है।

Chennai Trip In Hindi

मायलापुर, घूमने के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन के लिए काफी प्रसिद्ध है तथा यहाँ पर आपको काफी स्वादिष्ट और लज़ीज़ भोजन मिलते है जो आपके खाने का स्वाद तथा ज़ायक़े को बढ़ाते है। चेन्नई हवाई अड्डे से मायलापुर की दूरी 15 किलोमीटर है।

सेंट थॉमस कैथेड्रल बेसिलिका:

सेंट थॉमस कैथेड्रल बेसिलिका को आम भाषा में सैन थॉम चर्च कहा जाता है। सफेद रंग के पत्थरों से बना चर्च की ख़ूबसूरती चार चांद लगाती है तथा यह चर्च पर्यटकों का सबसे प्रिय स्थानों में से एक है। चर्च के अंदर सेंट टाम्ज़ की भव्य मूर्ति स्थापित है तथा इस मूर्ति की भव्यता और ख़ूबसूरती को देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी यहाँ आते है।

Chennai Trip In Hindi

सैन थॉम चर्च सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुला रहता है तथा इस चर्च में प्रवेश के लिए कोई शुल्क देना नहीं पड़ता है। सेंट थॉमस के कब्र के ऊपर बना यह चर्च, चेन्नई के संथोम हाई रोड पर स्थित है।

एमजी फिल्म सिटी:

चेन्नई में स्थित एमजी फिल्म सिटी को साल 1994 में स्थापित किया गया था। एमजी राम चंद्रन के याद में बनाया गया यह स्थान फ़िल्मों की शूटिंग के लिए प्रसिद्ध है तथा एमजी फिल्म सिटी में साउथ की कई फ़िल्मों की शूटिंग की गई है। 70 एकड़ ज़मीन में फैला एमजी फिल्म सिटी में विभिन्न प्रकार के फिल्म सेट जैसे कि स्कूल, गाँव, पुलिस स्टेशन, चर्च, मंदिर, गुरुद्वारा जैसे थीम को बनाया गया है।

Chennai Trip In Hindi

कपालेश्वर मंदिर:

कपालेश्वर मंदिर, चेन्नई का सबसे लोकप्रिय तथा फेमस मंदिर है। चेन्नई के अलावा यह मंदिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। मंदिर के अंदर भगवान शिव के रूप में करपगंबल की मूर्ति स्थापित है। शिवरात्रि के दौरान कपालेश्वर मंदिर में लाखों श्रद्धालुओँ की भिड़ उमड़ती है। विभिन्न मूर्तियों से सजी इस मंदिर का बाहरी ढाँचा आपके मन को आकर्षित तथा मंत्रमुग्ध करने वाला है।

Chennai Trip In Hindi

चेन्नई के विनायक नगर कॉलोनी में स्थित कपालेश्वर मंदिर में भगवान शिव का पावन महीना यानि सावन के महीने में यहाँ पर काफी भिड़ होती है तथा भगवान शिव के भक्त एकमात्र दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग यहाँ आते है।

वल्लुवर कोट्टम:

तमिलनाडु के प्रमुख कवि, संत तथा गुरु तिरुवल्लुवर के याद में बनाया गया वल्लुवर कोट्टम एक स्मारक है। तिरुवल्लुवर को तमिल का सबसे महान विद्वान तथा संत माना जाता है। वल्लुवर कोट्टम एक स्मारक के रूप में रथ के आकार का डिज़ाइन बना हुआ है तथा इस स्मारक का उद्धाटन 1976 में किया गया था।

Chennai Trip In Hindi

वल्लुवर कोट्टम स्मारक में तिरुवल्लुवर की रचनाओं का संग्रह देखने को मिलता है तथा यह स्थान सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है।

कोली हिल्स

चेन्नई के पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित यह स्थान पर्यटकों के लिए आकर्षक केंद्र बिंदु में से एक है तथा कोली हिल्स को माउंटेन ऑफ़ डेथ के नाम से जाना जाता है। चेन्नई के पूर्वी क्षेत्र में स्थित यह स्थान ज़मीन तल से 4265 फिट की ऊँचाई पर स्थित है। यहाँ की सड़के काफी घुमावदार है तथा यह चेन्नई का सबसे ऊँचे स्थानों पर स्थित है।

Chennai Trip In Hindi

स्वामी विवेकानंद हाउस:

चेन्नई में स्वामी विवेकानंद हाउस ब्रिटिश निर्मित पैंथियन कॉमप्लेक्स के सामने स्थित है तथा इस कॉमप्लेक्स को स्वामी विवेकानंद के संग्रहालय के रूप में जाना जाता है। 1897 में पश्चिम से लौटने के बाद स्वामी विवेकानंद अपने समय का कुछ पल यानि नौ दिनों तक इसी घर में बिताए थे। ऐतिहासिक कलाकृतियों से जुड़ा यह स्थान स्वामी विवेकानंद की भव्यता को दर्शाता है।

Chennai Trip In Hindi

स्वामी विवेकानंद हाउस में प्रवेश के लिए बड़ों को 20 रुपय का भुगतान तथा बच्चों के लिए 10 रुपय का भुगतान करना पड़ता है। भारतीय संस्कृति से इच्छुक लोगों को स्वामी विवेकानंद हाउस काफी पसंद आने वाला है। स्वामी विवेकानंद का असली नाम नरेंद्रनाथ दत्त था तथा ये रामकृष्ण परमहंस के प्रिय छात्र थे।

चेन्नई पहुँचने के लिए यातायात साधन:

रेलमार्ग साधन:

भारत के हर एक राज्य से चेन्नई के लिए कई ट्रेन उपलब्ध है तथा इसके लिए आपको अन्य शहर से चेन्नई सेंट्रल की टिकट काटनी पड़ेगी। चेन्नई सेंट्रल पहुँचने के बाद आप मेट्रो ट्रेन की मदद से चेन्नई शहर के हर इलाक़े से रूबरू कर सकते है।

तमिलनाडु में स्थित चेन्नई सेंट्रल दक्षिण भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक है तथा यह टर्मिनल भारत के प्रमुख राज्यों से जुड़ा हुआ है।

हवाई यातायात साधन:

अगर आप हवाई जहाज़ के माध्यम से चेन्नई शहर पहुँचना चाहते है तो आपको चेन्नई एयर पोर्ट की टिकट काटनी पड़ेगी तथा यह एयरपोर्ट चेन्नई के मेन सिटी से लगभग 4 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। चेन्नई एयरपोर्ट भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है तथा यह हवाई अड्डा 1323 एकड़ ज़मीन में फैला हुआ है और इस हवाई अड्डे में कुल तीन टर्मिनल है।

इसे भी जाने:

1- Famous Street Food Of Kolkata: कोलकाता में मिलने वाले ये प्रसिद्ध फूड जिन्हें देख आपके मुँह में पानी आने वाले है।

2- कोलकाता में घूमने के लिए बेस्ट स्थान, जो आपके मन को मोह लेने वाली है।(Kolkata Mein Ghumne Ka Best Places)

3- Ramzan 2025: रमजान क्या है? और इस्लाम में रमजान की इतनी अहमियत क्यों है?

4- Best 10 Places to Visit In Mumbai: मुंबई में पर्यटकों को घूमने के लिए 10 बेहतरीन स्थान।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...