Carry Minati: यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कैरी मिनाटी आज करोड़ों लोगों के चहिते है तथा सोशल मीडिया का बादशाह कहे जाने वाले कैरी मिनाटी अपने बेवाक अंदाज़ तथा रोस्ट वीडियो के लिए काफी पॉप्युलर है। कैरी मिनाटी की पहचान एक फेमस कॉमेडियन, गेमर, रैपर, सिंगर तथा रोस्टर यूट्यूबर के रूप में है।
कैरी मिनाटी कौन है? (Carry Minati)
कैरी मिनाटी का जन्म 12 जून, 1999 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हरियाणा के फ़रीदाबाद में हुआ। कैरी मिनाटी को बचपन से ही वीडियो गेम्स खेलना काफी पसंद था तथा इसके अलावा फुटबॉल भी खेला करते थे। मात्र 11 साल के उम्र में ही कैरी मिनाटी ने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिए थे। कैरी मिनाटी अपनी यूट्यूब वीडियो द्वारा लोगों को प्रभावित करते है तथा इस दौरान इनके वीडियो पर करोड़ों व्यूज आते है।
कैरी मिनाटी के बारे में संक्षिप्त जानकारी:
वास्तविक नाम | अजय नागर |
पॉप्युलर नाम | कैरी मिनाटी |
जन्म | 12 जून, 1999 |
जन्म स्थान | फ़रीदाबाद, हरियाणा |
व्यवसाय | यूट्यूबर तथा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | हिंदू |
गृहनगर | हरियाणा |
शैक्षणिक योग्यता | 12वीं कक्षा |
वैवाहिक सूचना | अविवाहित |
hobbies | पुस्तकें पढ़ना |
यूट्यूब चैनल | CarryMinati Productions Official, CarryMinati, CarryIsLive, |
यूट्यूब सब्सक्राइबर | 9.66 लाख -CarryMinati Productions Official 4.14 करोड़ -CarryMinati 1.2 करोड़ -CarryIsLive |
म्यूज़िक | यलगार, डेट कर ले, बाय प्यूडीपाई, ट्रिगर, वरदान, जिंदगी, वैरियर, जलवा |
कैरी मिनाटी कितने पढ़े है? (Carry Minati Qualification)
कैरी मिनाटी अपनी स्कूली शिक्षा फ़रीदाबाद के डीपीएस स्कूल से की तथा कैरी मिनाटी को पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था। खेल-कूद के उम्र में ही कैरी मिनाटी ने यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू कर दिया था। जिसके कारण इन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
कैरी मिनाटी का असली नाम क्या है? (Carry Minati Ka real name kya hai)
कैरी मिनाटी का असली नाम अजय नागर(Ajey Nagar) है तथा अजय अपने कॉमिक अंदाज़ और मिमिक्री वीडियो के लिए जाने जाते है।
कैरी मिनाटी का जन्मदिन कब है? (Carry Minati Ka Birthday)
कैरी मिनाटी का जन्म 12 जून, 1999 को हरियाणा में हुआ तथा साल 2024 में कैरी मिनाटी का वर्तमान उम्र 25 वर्ष है और इस उम्र में ही कैरी मिनाटी ने वह सफलतायें हासिल कर चुके है जिसके लोग सपने देखा करते है।
कैरी मिनाटी कितने पढ़े-लिखे है?
कैरी मिनाटी अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की पर कैरी मिनाटी को पढ़ाई में मन नहीं लगता था, बलकी इनकी रुचि कहीं और थी। कैरी मिनाटी एक यूट्यूबर बनना चाहते थे। इसलिए इन्होंने स्कूल की पढ़ाई छोड़कर अपने करियर पर ध्यान दिए और बाद में डिसटेंस एजूकेसन के माध्यम से पढ़ाई पूरी किए।
कैरी मिनाटी करते क्या हैं? (Profession)
कैरी मिनाटी यूट्यूब के जरिए कई बॉलीवुड स्टार तथा सोशल मीडिया में हुए वायरल वीडियो पर रोस्ट तथा मिमिक्री वीडियो बनाते है और इन वीडियो को कॉमेडी तथा व्यंग्य बना कर अपलोड करते है। कैरी मिनाटी का यही काम दर्शकों को काफी पसंद आता है इस तरह इनके सोशल मीडिया में काफी पॉपुलैरिटी है।
कैरी मिनाटी का लूक:(Carry Minati Ka Look)
स्किन टोन | फेयर |
आँखों का रंग | काला |
लम्बाई | 5’5″ यानि 165 सेंटी मीटर |
बालों का रंग | काला |
कैरी मिनाटी का परिवार (Carry Minati Family)
कैरी मिनाटी के पिता का नाम विवेक नागर है तथा इनका एक बड़ा भाई भी है और इनके भाई का नाम यश नागर है जो पेशे से संगीत तथा म्यूज़िक का कार्य करते है।
कैरी मिनाटी का यूट्यूब करियर (Carry Minati You Tube)
मात्र 11 साल के उम्र में तथा साल 2010 में कैरी मिनाटी ने यूट्यूब पर अपना पहला चैनल Stealthfearzz(स्टील्थ फियरज) नाम से बनाया तथा इस प्रोफाइल के जरिए कैरी मिनाटी वीडियो गेम्स और फुटबॉल खेलने की ट्रिक्स अपलोड करते थे तथा उस समय लोगों का यूट्यूब के प्रति रुझान नहीं था। इस कारण कैरी मिनाटी को शुरुआती समय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
उसके बाद साल 2014 में कैरी मिनाटी ने यूट्यूब पर अपना दूसरा चैनल Addicted A1 नाम से बनाया तथा इस चैनल पर स्ट्राइक गेम्स खेलने और कमेंट्री करने की वीडियो पोस्ट करते थे। उसके बाद इसी चैनल पर कैरी मिनाटी बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन तथा सनी देओल की आवाज में मिमिक्री कर वीडियो अपलोड किया करते थे, जो लोगों को काफी पसंद आया। इस तरह इनके हर एक वीडियो पर व्यूज आने लगे तो कैरी मिनाटी ने अपना यूट्यूब चैनल का नाम बदल कर CarryDeol कर लिया।
कैरी मिनाटी की सफलता:
- साल 2016 में इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल का नाम CarryDeol से बदल कर CarryMinati कर ली तथा यह कैरी मिनाटी के करियर का टर्निंग प्वाइंट था। इन्होंने CarryMinati चैनल पर अपना पहला वीडियो फेमस यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया और इनका पहला वीडियो वायरल हो गया। इस प्रकार इस विडियो में इनके बोलने का अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आया।
- इस तरह साल 2017 में कैरी मिनाटी को यूट्यूब का पहला गोल्ड प्ले बटन मिला। इस दौरान इनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हो चुके थे।
- उसके बाद साल 2020 में कैरी मिनाटी को डायमंड यूट्यूब का बटन दिया गया तथा इस दौरान इनके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके थे।
- इसके अलावा इनका एक ओर चैनल है तथा इस चैनल का नाम Carryislive है तथा इस प्रोफाइल पर कैरी मिनाटी लाइव गेम खेलते हुए स्ट्रीम करते है। कैरी मिनाटी का इस चैनल पर 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है और इस चैनल के द्वारा कैरी मिनाटी यूट्यूब पर लाइव आते है।
प्रोफाइल | सब्सक्राइबर |
CarryMinati | 4.28 करोड़ |
CarryisLive | 1.22 करोड़ |
CarryMinati Producations official | 10 लाख |
कैरी मिनाटी का फिल्मी करियर:
- कैरी मिनाटी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत यलगार म्यूज़िक एलबम से किए। जो साल 2021 में रिलीज हुई तथा अब तक इस वीडियो पर 36 करोड़ व्यूज है।
- उसके बाद कैरी मिनाटी बॉलीवुड की दुनिया में ‘रनवे 34’ फिल्म से एंट्री ली तथा इस फिल्म में इनके साथ अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारे लीड रोल में थे।
- इसके अलावा कैरी मिनाटी ‘द बिग बुल’ और ‘मेडे’ जैसी फ़िल्मों में भी नजर आ चुके है।
कैरी मिनाटी से जुड़ी रोचक बातें:
- साल 2019 में कैरी मिनाटी को टाइम पत्रिका द्वारा सम्मानित किया गया।
- उसके बाद साल 2020 में कैरी मिनाटी का नाम फोर्ब्स इंडिया में शामिल किया गया।
- कैरी मिनाटी यूट्यूब पर सबसे अधिक फ़ॉलो किए जाने वाले कंटेंट क्रिएटर है।
कैरी मिनाटी का नेट वर्थ (Carry Minati Net Worth)
कैरी मिनाटी का इनकम एक कंपनी के सीईओ से कई ज़्यादा अधिक है तथा ये अपना इनकम यूट्यूब और पेड प्रमोशन के द्वारा करते है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कैरी मिनाटी का नेट वर्थ 41 करोड़ रुपय है। कैरी मिनाटी को गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास रेंज रोवर कार है। इसके अलावा कैरी मिनाटी के पास टोयोटा फ़ोर्चयूनर कार है तथा इस कार की कीमत 30 लाख रुपय के क़रीब है।
कैरी मिनाटी का मैनेजर कौन है?
कैरी मिनाटी का मैनेजर तथा सहायक प्रबंधक नागपाल है जो कैरी मिनाटी के साथ मिल कर काम करते है। कैरी मिनाटी अपने घर पर ही वीडियो शूट कर अपलोड करते है तथा इस काम में कैरी की मदद नागपाल करते है।
कैरी मिनाटी का मंथली इनकम कितना है? (Carry Minati Monthly Income)
कैरी मिनाटी अपने वीडियो के जरिए हर महीने 25 से 30 लाख रुपय का इनकम करते है और इनका सालाना इनकम लगभग 3 करोड़ रुपए है।
कैरी मिनाटी का इंस्टाग्राम (Carry Minati Instagram)
इंस्टाग्राम पर carryminati नाम से प्रोफाइल बना हुआ है और अब तक इस प्रोफाइल पर 25 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। कैरी मिनाटी सोशल मीडिया के अलावा ब्रांड प्रोमोशंस तथा स्पोंसरशिप के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करते है।
कैरी मिनाटी को मिले अवार्डस:
साल 2019 में कैरी मिनाटी को ‘इन्फ्लुएंसर ऑफ़ द इयर’ अवार्ड दिया गया।
साल 2022 में कैरी मिनाटी को ‘लोकमत अवार्डस’ से सम्मानित किया गया।
कैरी मिनाटी इतना प्रसिद्ध क्यों है?
यूट्यूब में कैरी मिनाटी की पॉपुलैरिटी एक फिल्म स्टार से कई ज्यादा अधिक है। कैरी मिनाटी यूट्यूब में सबसे सफल तथा प्रसिद्ध इंफ्लुएंसर है। सोशल मीडिया के जरिए कैरी मिनाटी ने काफी नाम कमाया है, खास कर युवाओं के बीच कैरी मिनाटी काफी प्रसिद्ध है।
आज के तारीख में कैरी मिनाटी की यूट्यूब चैनल पर 4 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है और इनके CarryMinati चैनल पर सबसे अधिक देखे जाने वाले वीडियो ‘YALGAAR- CARRYMINATI X Wily Frenzy’ है। कैरी मिनाटी का यह वीडियो 3 साल पुराना है और अब तक इस वीडियो में 36 करोड़ व्युज है।
यह भी पढ़े:
1-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।
2-निरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(2024)
3-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।
5-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)