वीकेंड पर किस मूवी ने की सबसे ज़्यादा कमाई, जाने लेटेस्ट मूवी की बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के बारे में।

इन दिनों सिनेमा घरों में फ़िल्मों की लाइन लगी हुई है। जिनमें से मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’, अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’, साउथ एनिमेटेड मूवी ‘महावतार नरसिम्हा’ और साथ ही साथ विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म ‘किंगडम’ मौजूद है। इनमें से कौन सी फिल्म वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कमाई की है आइए जानते है।

दरअसल इन दिनों अलग-अलग जॉनर की कई फ़िल्में सिनेमा घरों में मौजूद है तथा ये सभी फ़िल्में कमाई के मामले में एक-दूसरे को पछाड़ते हुए नज़र आ रहे है। तो आइए सैकनिलक रिपोर्ट के अनुसार जानते है कि इस वीकेंड पर कौन सी फिल्म का पलड़ा सबसे भाड़ी रहा है।

‘धड़क 2’ का वीकेंड कलेक्शन:

वीकेंड पर किस मूवी ने की सबसे ज़्यादा कमाई

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ 01 अगस्त 2025 को सिनेमा घरो में रिलीज हुई थी। सामाजिक और जातिवाद भेदभाव के मुद्दे पर बनी फिल्म धड़क 2 का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन काफी निराशा जनक रहा है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म की कमाई काफी कम थी तथा वीकेंड पर भी इसकी कमाई में कोई खास तेज़ी नहीं आई। अगर ‘धड़क 2’ फिल्म की बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन की बात करे तो-

पहले दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपय

दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 3.75 करोड़ रुपय

तीसरे दिन यानि रविवार को 4.25 करोड़ रुपय रही है, इस तरह ‘धड़क 2’ की अब तक की कुल कमाई 11.50 करोड़ रुपय है।

सैयारा का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन:

वीकेंड पर किस मूवी ने की सबसे ज़्यादा कमाई

अहान पांडे और अनीता पड्डा की स्टारर फिल्म सैयारा इन दिनों बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाती हुई नज़र आ रही है। सैयारा फिल्म के साथ-साथ इनका टाइटल सॉन्ग भी काफी ट्रेंड कर रहा है। गानें में जो मिठास है वो हमारे दिल को छू जाती है। ख़ासकर युवा इस सॉन्ग की ओर ज़्यादा एट्रेक्टिव है। फ़हीम अब्दुल्ला ने संगीत को इतनी बारीकी से गाया है कि हर एक धुन और लिरिक्स कमाल का प्रतीत होता है। इसलिए सैयारा इस साल की हिट फ़िल्मों में से एक मानी जा रही है।

पहले वीकेंड पर सैयारा मूवी ने 172 करोड़ रुपय

दूसरे वीकेंड पर 107 करोड़ रुपय

मात्र 18 दिन में ही सैयारा फिल्म ने 300 करोड़ रुपय का शानदार कलेक्शन कर चुका है।

महावतार नरसिम्हा का वीकेंड कलेक्शन:

वीकेंड पर किस मूवी ने की सबसे ज़्यादा कमाई

अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा एक एनिमेटेड फिल्म है, जो भगवान विष्णु के क्रोध रूप को दर्शाता है। इन दिनों महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचाती हुई नज़र आ रही है। मात्र 15 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा ने अपने बजट से 600 गुना ज़्यादा की प्रॉफ़िट की है।

पहले वीकेंड पर फिल्म ने 44.75 करोड़ रुपय

दूसरे वीकेंड पर 23.50 करोड़ रुपय

और अब तक महावतार नरसिम्हा की बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 100 करोड़ रुपय हो चुकी है। जो बॉक्स ऑफ़िस पर भारी सफलता को दर्शाती है।

सन ऑफ़ सरदार 2 फिल्म का कलेक्शन:

वीकेंड पर किस मूवी ने की सबसे ज़्यादा कमाई

अजय देवगन की इस साल रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ सिनेमा घरों में 01 अगस्त 2025 को दस्तक दी है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। सन ऑफ़ सरदार 2 में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय शर्मा, विंदु दारा सिंह तथा अन्य कई कलाकार फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

पहले दिन ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपय

दूसरे दिन 8.25 करोड़ रुपय

तीसरे दिन 9.25 करोड़ रुपय

चौथे दिन 2.50 करोड़ रुपय का कलेक्शन किया है।

यानि अब तक फिल्म की कमाई 27.25 करोड़ रुपय रहा है। इस तरह सन ऑफ़ सरदार 2 फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफ़िस पर अब भी क़ायम है।

किंगडम फिल्म का कलेक्शन:

वीकेंड पर किस मूवी ने की सबसे ज़्यादा कमाई

साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म ‘किंगडम’ 31 जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन ‘किंगडम’ फिल्म ने 18 करोड़ रुपय, दूसरे दिन 7 करोड़ रुपय, तीसरे दिन 7.35 करोड़ रुपय तथा चौथे दिन 6.7 करोड़ रुपय का कलेक्शन किया है, यानि ‘किंगडम’ फिल्म ने अब तक 43 करोड़ रुपय का ही कलेकशन किया है। अब देखना यह है कि क्या किंगडम फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा पाती है या नहीं।

सूचना: इस आर्टिकल में बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन सैकनिलक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की धमाकेदार वापसी, आ गया ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ का जबरदस्त रिव्यू।

Bigg Boss 19 का धमाकेदार आगाज: ड्रामा, एक्शन और ट्विस्ट से भरपूर सीजन!

Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

Son Of Sardaar 2 Movie Review

Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की धमाकेदार वापसी,...

0
Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ़ सरदार 2 सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। साल...