Border 2 Release Date Out: स्वतंत्रता दिवस जैसे खास मौक़े पर सनी देओल की आगामी फ़िल बॉर्डर 2 का पोस्टर रिलीज़ किया गया है। पोस्टर में सनी देओल कंधे में तोप लिए हुए पूरे जोश में दिखाई दे रहे है। फैंस काफी समय से इसका इंतेजार कर रहे थे, लेकिन अब यह इंतेजार भी ख़त्म हो गया है।
देशभक्ति से सम्बंधित फिल्म बॉर्डर 2 का पोस्टर आज रिलीज़ किया गया है। मल्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देंगी, ऐसे में बॉर्डर 2 के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएँ दी है। तो आइए जानते है बॉर्डर 2 सिनेमा घरों में कब रिलीज होगी।
‘बॉर्डर 2’ का धमाकेदार पोस्टर:
काफी लम्बे समय बाद तथा ग़दर 2 फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने के बाद एक बार फिर सनी देओल अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्ख़ियों में छाए हुए है। ऐसे भी आज 15 अगस्त है तथा सभी लोग स्वतंत्रता दिवस का जशन मना रहे है और इस खास मौक़े पर सनी देओल भी एक बड़ा सरप्राइज़ फैंस के साथ सांझा किए है।
सनी देओल अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ‘बॉर्डर 2’ फिल्म का एक पोस्टर शेयर किए है तथा पोस्टर में सनी देओल मिलिट्री के ड्रेस में दुश्मनों से लड़ते हुए नज़र आ रहे है और इनके आँखों में दुश्मनों के प्रति ग़ुस्सा तथा अंगारे दिख रहे है। एक सोल्जर के रूप में इनका यह लूक काफी दमदार प्रतीत हो रहा है। ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्स्टाइटेड नजर आ रहे है और साथ ही साथ फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी सांझा कर रहे है।
पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा है कि ‘हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे, फिर एक बार… बॉर्डर 2’ ऐसे में इस कैप्शन को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे है।
‘बॉर्डर 2’ कब होगी रिलीज(Border 2 Release Date Out):
बॉर्डर 2 सिनेमा घरों में अगले साल रिलीज होगी, ऐसे में फैंस को सिनेमा घरों में इस फिल्म को देखने के लिए थोड़ा ओर इंतेजार करना पड़ेगा। ‘बॉर्डर 2’ अगले साल यानि 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
‘बॉर्डर 2’ फिल्म के स्टारकास्ट:
बॉर्डर 2 फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान पांडे, मेधा राणा, सोनम बाजवा तथा मोना सिंह अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगे।
देशभक्ति की भावना से प्रेरित फिल्म ‘बॉर्डर’:
‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर का सिक्वल है। जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म बॉर्डर सुपर डुपर हिट हुई थी। बॉर्डर फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, तब्बू, राखी गुलज़ार, जैकी श्रॉफ, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए थे। बॉर्डर फिल्म के साथ-साथ इनके गानें भी काफी पॉप्युलर हुए थे।
लगभग 22 साल बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर युद्ध से प्रेरित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ दस्तक देने के लिए तैयार है। वहीं बॉर्डर 2 फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे है। फिल्म का निर्माण गुलशन कुमार और टी-सीरिज़ के बैनर तले किया गया है। बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है तथा इस बार भी सनी देओल पूरे जोश के साथ नज़र आ रहे है जैसे कि वह बॉर्डर में नज़र आए थे।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Coolie Box Office Collection Day 1: रजनीकांत की मूवी ‘कुली’ ओपनिंग डे पर ही मचा रहे है धमाल।
“श्रीदेवी की 5 ऐसी फिल्में जो आज भी ऑडियंस के दिलों पर राज करतीं है”
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।