More

    Bigg Boss winners list of all seasons: जाने बिग बॉस जितने वाले सभी विजेताओं के नाम तथा उनके लाइफ स्टाइल के बारे में(2024)

    Share

    Bigg Boss winners list of all seasons: बिग बॉस एक रियलिटी शो है तथा यह टीवी पर दिखाये जाने वाले सबसे पॉप्युलर शो में से एक है। बिग बॉस का पहला सीजन सोनी टेलिविज़न पर दिखाया गया था लेकिन उसके बाद से अब यह शो कलर्स टीवी पर दिखाया जाता है। बिग बॉस के पिछले कई सीजन को अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन तथा संजय दत्त होस्ट किया करते थे लेकिन अब बिग बॉस को होस्ट सलमान खान करते है।

    बिग बॉस का पहला सीजन 2006 में शुरू हुआ था तथा Bigg Boss दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो में से एक है तथा दर्शक बेशब्री से बिग बॉस का इंतज़ार करते है और अब तक बिग बॉस के 17 वे सीजन हो चुके है, तथा सभी सीजन में बिग बॉस की टीआरपी अन्य रियलिटी शो से कई गुना ज़्यादा रहती है।

    बिग बॉस के विजेता को पहले 1 करोड़ रुपये दिए जाते थे लेकिन अब इनकी राशि 50 लाख रूपये कर दिए गए है और इनाम के साथ एक चमचमाती ट्रॉफी भी दी जाती है। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बिग बॉस के सफर के बारे में जानते है कि किन-किन कंटेस्टेंट ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है।

    Bigg Boss winners list of all seasons:

    साल होस्ट का नामविजेता
    2007अरशद वारसीराहुल रॉय
    2008शिल्पा शेट्टीआशुतोष कौशिक
    2009अमिताभ बच्चनविंदु दारा सिंह
    2010सलमान खानस्वेता तिवारी
    2011संजय दत्तजूही परमार
    2012सलमान खानउर्वशी ढोलकिया
    2013सलमान खानगौहर खान
    2014सलमान खानगौतम गुलाटी
    2015सलमान खानप्रिंस नरूला
    2016सलमान खानमनवीर गुर्जर
    2017सलमान खानशिल्पा शिंदे
    2018-2019सलमान खानदीपिका कक्कड़
    2019-2020सलमान खानसिद्धार्थ शुक्ला
    2021सलमान खानरूबीना दिलैक
    2022सलमान खानतेजस्वी प्रकाश
    2023सलमान खानएमसी स्टेन
    2024सलमान खानमुन्ववर फ़ारूखी

    Bigg Boss winners list of all seasons

    बिग बॉस सीजन 1:

    बिग बॉस सीजन 1 के विनर राहुल रॉय है तथा बिग बॉस शो का पहला विनर जनवरी 2007 में घोषित किया गया था। बिग बॉस के पहले सीजन को होस्ट अरशद वारसी द्वारा किया गया था तथा इस दौरान राहुल रॉय को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपये भी दिए गए थे। राहुल रॉय ‘आशिकी’ फिल्म के एक्टर है तथा ‘आशिकी’ फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी। बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद राहुल रॉय की पॉप्युलारिटी काफी अधिक बढ़ने लगी।

    Bigg Boss winners list of all seasons
    image source instagram

    बिग बॉस सीजन 2:

    बिग बॉस सीजन 2 के विजेता आशुतोष कौशिक है तथा इससे पहले आशुतोष ने MTV के शो ‘रोडीज़’ सीजन 5 में जीत हासिल की। बिग बॉस का दूसरा सीजन शिल्पा शेट्टी द्वारा होस्ट किया गया था इसके अलावा इस सीजन में राहुल महाजन तथा राजा चौधरी भी भाग लिए थे तथा राहुल महाजन को यह शो बीच में ही छोड़ना पड़ा।

    बिग बॉस सीजन 3:

    बिग बॉस सीजन 3 के विजेता विन्दु दारा सिंह है तथा विनर घोषित करने के बाद विन्दु दारा सिंह को एक चमचमाती ट्रॉफी और एक करोड़ रुपये दिए गए थे। बिग बॉस के तीसरे सीजन को होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा किया गया। बिग बॉस शो जितने से पहले विंदु दारा सिंह ने ‘वीर हनुमान’ में हनुमान का भूमिका निभाये थे तथा उस समय हनुमान सीरियल काफी पॉप्युलर हुआ था।

    बिग बॉस सीजन 4:

    बिग बॉस सीजन 4 के विजेता श्वेता तिवारी है तथा यह पहली बार हुआ था जब एक महिला बिग बॉस का खिताब अपने नाम की। श्वेता तिवारी ‘कसौटी जिंदगी में’ प्रेरणा का किरदार निभाई थी जिससे वह टेलिविज़न की सबसे फेवरेट बहु बन गयी थी, इतना ही नहीं बिग बॉस के चौथे सीजन में डॉली बिंद्रा भी भाग ली थी जिससे बिग बॉस के घर में हमेशा विवाद हुआ करता था तथा श्वेता तिवारी को बिग बॉस के विनर के तौर पर 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया गया और इस सीजन को सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया था।

    बिग बॉस सीजन 5:

    बिग बॉस सीजन 5 के विजेता जूही परमार है तथा जूही परमार स्टार प्लस के काफी पॉप्युलर शो ‘कुमकुम-एक प्यारा स बंधन’ में कुमकुम का रोल निभाई थी। बिग बॉस के विनर के तौर पर जूही परमार को एक करोड़ रुपये की धन राशि दी गई । जूही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा जूही इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी के साथ विडियो पोस्ट करती रहती है इसके अलावा जूही का एक यूट्यूब चैनेल भी है जिसमें इनके चार लाख सब्सक्राइबर है।

    बिग बॉस सीजन 6:

    बिग बॉस सीजन 6 के विजेता उर्वशी ढोलकिया है तथा इस सीजन में उर्वशी को विनर के रूप में 50 लाख रुपय का इनाम दिया गया। उर्वशी टेलीविजन दुनिया की एक जानी-मानी बहु है तथा इन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाई थी तथा इस शो में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली उर्वशी को लोगों ने काफी प्यार दिया था।, इसके बाद उर्वशी ढोलकिया ‘झलक दिखला जा’ शो में भी भाग ली थी।

    Bigg Boss winners list of all seasons

    बिग बॉस सीजन 7:

    साल 2013 में बिग बॉस सीजन 7 के विनर गौहर खान है तथा इस सीजन में गौहर, कुशल टंडन के साथ रिलेशन में थी लेकिन यह रिश्ता ज़्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और वह दोनो जल्द ही अलग हो गए। बिग बॉस के 7 वें सीजन में तनीषा मुखर्जी, संग्राम सिंह, एजाज खान तथा अरमान मलिक भी थे। गौहर खान एक बेहतरीन डांसर तथा एक्टर है और इन्होंने कई म्यूज़िक एल्बम में भी काम की है तथा साल 2024 में गौहर खान ने ‘झलक दिखला जा’ के 11 वे सीजन को होस्ट की थी।

    Bigg Boss winners list of all seasons

    बिग बॉस सीजन 8:

    बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी है तथा गौतम गुलाटी बिग बॉस शो के दौरान काफी पॉप्युलर हुए थे तथा बिग बॉस के आठवें सीजन में गौतम गुलाटी ने करिश्मा तत्रा को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की, इसके अलावा बिग बॉस के 8वें सीजन में गौतम गुलाटी के अलावा उपेन पटेल, आर जे प्रीतम तथा पुनीत भी थे। ‘दीया और बाती हम’ सीरियल में सूरज के बड़े भईया के किरदार में दिखाई दिए। बिग बॉस के 8वें सीजन जितने के बाद गौतम गुलाटी कई फिल्मों में भी काम कर चुके है और अब वेव सीरीज में अपना जलवा दिखा रहे है।

    Bigg Boss winners list of all seasons

    बिग बॉस सीजन 9:

    बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरूला है। एमटीवी के रोडीज़ शो जितने के बाद इन्होंने बिग बॉस सीजन 9 का खिताब भी अपने नाम किया तथा बिग बॉस के इस सीजन में प्रिंस नरूला के काफी अच्छे दोस्त युविका चौधरी थी तथा आगे चल कर यह दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनो पति-पत्नी है। बिग बॉस का यह सीजन जितने के बाद प्रिंस और युविका ने ‘नच बलिए’ सीजन 9 का खिताब भी अपने नाम किया।

    Bigg Boss winners list of all seasons

    बिग बॉस सीजन 10:

    बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर है तथा मनवीर बिहार के रहने वाले एक आम दर्शक है। बिग बॉस का यह खिताब जितने के बाद मनवीर गुर्जर लाइम लाइट में छाए रहे।

    बिग बॉस सीजन 11:

    बिग बॉस सीजन 11 काफी पॉप्युलर हुआ था तथा इस सीजन की विनर शिल्पा शिंदे थी। ‘भाभी जी घर पर है’ जैसे पॉप्युलर शो में काम करने के बाद शिल्पा शिंदे बिग बॉस के 11 वे सीजन में भाग ली थी तथा शिल्पा के अलावा इस सीजन में हिना खान और विकाश गुप्ता भी थे जिनकी आपस में पटती नहीं थी और ये सभी बिग बॉस के घर में काफी झगरते थे।

    Bigg Boss winners list of all seasons

    बिग बॉस सीजन 12:

    बिग बॉस सीजन 12 के विनर दीपिका कक्कड़ है तथा दीपिका कक्कड़ को विनर के रूप में 30 लाख रुपय और चमचमाती ट्रॉफी दिया गया था। दीपिका कंकड़ बिग बॉस के इस शो में अपने स्वभाव को लेकर काफी चर्चा में रही थी तथा दीपिका कक्कड़ बिग बॉस के 12वे सीजन में श्रीसंत को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की थी, इसके अलावा इस सीजन में रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर तथा करणवीर बोहरा जैसे कई टीवी सेलिब्रिटी शो में भाग लिए थे।

    Bigg Boss winners list of all seasons

    बिग बॉस सीजन 13:

    बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला है तथा इस सीजन में प्रतियोगी शहनाज़ गिल को काफी पसंद किया गया था इसके अलावा बिग बॉस के इस सीजन में शहनाज गिल तथा सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी काफी पॉप्युलर हुए थे तथा बिग बॉस के 13वे सीजन में आरती सिंह, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा तथा माहिरा भी पार्टीसिपेट की थी।

    बिग बॉस के 13वे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रॉफी के साथ-साथ 40 लाख रुपय का धन राशि दिया गया था, लेकिन दुःख की बात यह है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हम लोगों के बीच मौजूद नहीं है। कोरोना महामारी के समय हार्ट अटैक से सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु हो गई थी।

    Bigg Boss winners list of all seasons

    बिग बॉस सीजन 14:

    बिग बॉस सीजन 14 के विनर रूबीना दिलैक है। ‘छोटी बहू’ सीरियल में राधिका का किरदार निभाने वाली रूबीना बिग बॉस सीजन 14 के विनर है। विजेता के तौर पर रूबीना को चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 36 लाख रुपए का इनाम दिया गया था। यह खिताब जितने के बाद रूबीना ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ में भी भाग ली थी। रूबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट करती रहती है तथा साल 2024 में रूबीना ने दो क्यूट बेबी गर्ल को जन्म दी है।

    Bigg Boss winners list of all seasons

    बिग बॉस सीजन 15:

    बिग बॉस सीजन 15 के विनर तेजस्वी प्रकाश है तथा इस सीजन में तेजस्वी प्रकाश को ट्रॉफी के साथ-साथ 40 लाख रुपय का इनाम दिया गया था। बिग बॉस के 15 वे सीजन में तेजस्वी के सबसे अच्छे दोस्त कारण कुंद्रा थे तथा अब ये दोनो एक-दूसरे को डेट भी कर रहे है। तेजस्वी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इन्होंने कई म्यूज़िक एल्बम में भी काम किया है। तेजस्वी प्रकाश का एक यूट्यूब चैनेल भी है जिन पर इनके 14 लाख सब्सक्राइबर है।

    Bigg Boss winners list of all seasons

    बिग बॉस सीजन 16:

    बिग बॉस सीजन 16 के विनर एमसी स्टेन है। एमसी स्टेन एक रैपेर है तथा बिग बॉस का सीजन जितने के बाद एमसी स्टेन को काफी पोपुलारिटी मिली। एमसी स्टेन कई गाने गाए तथा वे अपने गाने को यूट्यूब चैनेल पर अपलोड भी करते है। एमसी स्टेन का सबसे पॉप्युलर गाना ‘EK DIN PYAAR’ है जिन पर 16 करोड़ व्यूज है तथा इसके यूट्यूब चैनेल पर 94 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है।

    बिग बॉस सीजन 17:

    बिग बॉस सीजन 17 के विनर मुन्ववर फारुकी है तथा बिग बॉस का यह सीजन काफी पॉप्युलर हुआ था और इस सीजन में टीवी जगत के जानी मानी बहु अंकिता लोखंडे तथा एश्वर्या शर्मा अपने पति के साथ आई थी। इसके अलावा इस सीजन में मनारा चोपड़ा तथा अभिषेक कुमार भी थे, लेकिन मुन्ववर फारुकी अभिषेक को हराते हुए बिग बॉस 17 सीजन का ट्रॉफी अपने नाम किए।

    Bigg Boss winners list of all seasons

    यह भी पढ़े:

    1-Apple Vision Pro Review : जानें Apple Vision Pro के Price, Design, Features, एवं Specification (2024)

    2-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

    3-निरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(2024)

    4-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    5-Varun Dhawan Biography In Hindi: जाने फिल्म स्टार वरुण धवन का जीवन परिचय, फिल्में, उम्र, हाइट, नेटवर्थ, घर एवं परिवार के बारे में।(2024)

    6-जानें मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय, प्रेमचंद जयंती 2024, रचनाएँ, कहानियाँ एवं उपन्यास की सम्पूर्ण जानकारी

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post