Bigg Boss 19 का धमाकेदार आगाज: ड्रामा, एक्शन और ट्विस्ट से भरपूर सीजन!

Bigg Boss 19: भारतीय टेलीविज़न का सबसे पॉप्युलर शो बिग बॉस 19 का आग़ाज़ जल्द ही कलर्स टीवी पर होने वाला है तथा ऑडियंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड है। तो आपको बता दे कि बिग बॉस 19 को देखने के लिए अब सिर्फ़ 24 दिन ही बाक़ी है। यानि बिग बॉस 19 शो का प्रीमियम 24 अगस्त 2025 से शुरू होने वाला है।

हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान बिग बॉस 19 शो को होस्ट करते हुए नज़र आएँगे, लेकिन मेकर्स इस बार बिग बॉस 19 में कई ट्विस्ट और टर्न लेकर आए है, जिससे शो की लोकप्रियता ओर बढ़ेगी।

बिग बॉस 19 बड़े ट्विस्ट और टर्न के साथ:(Bigg Boss 19)

फैंस के बीच बिग बॉस 19 को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस बार बिग बॉस 19 का शीर्षक ‘घरवालों की सरकार है’। यानि इस बार बिग बॉस घर में सिर्फ़ एक बॉस का शासन नहीं चलेगा, बलकी हर व्यक्ति को घर चलाने का अधिकार होगा। जैसे-जैसे खेल में ट्विस्ट आएगा, उतना ही घरवालों का ड्रामा तथा झगड़े देखने को मिलेगें, यानि इस बार का शो धमाकेदार होने के साथ-साथ काफी मजेदार भी होने वाला है।

बिग बॉस 19 कब से शुरू होगा:

बिग बॉस 19 कलर्स टीवी पर 24 अगस्त 2025 से शुरू होगा। अब इस शो को देखने के लिए मात्र 24 दिन ही बाक़ी है। बिग बॉस 19 टेलीविजन के साथ-साथ आप इसे ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर भी देख सकते है तथा इस बार का शो बाक़ी सीजन से काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि बिग बॉस 19 का यह सीजन काफी लम्बा चलने वाला है। इस ‘बार बिग बॉस 19’ 15 हफ़्तों तक नहीं बल्कि 20 हफ़्तों तक आपकों कंटेस्टेंट्स की नोक-झोक देखने को मिलते रहेगी और ऐसे में दर्शकों का एंटरटेन भी जारी रहेगा।

कलर्स टीवी पर बिग बॉस 19 रात- 9:00 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा।

ओटीटी पर दस्तक देगी बिग बॉस 19:

मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार बिग बॉस 19 कलर्स टीवी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा तथा खबरें यह भी सामने आइ है कि बिग बॉस 19 ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म जियो हॉट स्टर(jio Hot star) पर लॉंच होगा, इस बार बिग बॉस 19 शो का फ़ोर्मेंट तथा इसे देखने की प्रक्रिया भी काफी अलग होने वाला है। सलमान खान ने बिग बॉस 19 का टीज़र अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में पोस्ट किए है। ऐसे में हर कोई बिग बॉस 19 शो को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है।

Bigg Boss 19

बिग बॉस 19 में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स का नाम:

कंटेस्टेंट्स की बात करे तो इस बार बिग बॉस 19 में अपूर्वा मुखर्जी, राम कपूर, पूरब झा, मुनमुन दत्ता, गौतमी कपूर, फैज़ल शेख़ तथा आशीष विधार्थी जैसे कई सेलिब्रेट इस शो का हिस्सा बनने वाले है। अब देखना यह कि ये सभी कंटेस्टेंट्स शो में कितने दिनों तक टिक पाते है।

सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ को करेंगे होस्ट:

इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ फिल्म की शूटिंग के लिए व्यस्त नजर आ रहे है। ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ सलमान खान बिग बॉस 19 को भी होस्ट करते हुए नज़र आएँगे। ऐसे में उनके लिए यह शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Aavan Jaavan Song Out: आवां जावां सॉन्ग में कियारा तथा ऋतिक का रोमांटिक अंदाज।

विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’– एक्शन, इमोशन और बदले की आग(Kingdom Movie Review In Hindi)

Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

Taapsee Pannu Birthday Special Movies

तापसी पन्नु के जन्मदिन पर देखिए उनकी 5 बेहतरीन फिल्में: (Taapsee...

0
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नु का जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ तथा तापसी पन्नु आज अपना 38वां जन्म दिन...