Bigg Boss 19 Premier: बिग बॉस 19 प्रीमियर की शुरुआत 24 अगस्त यानि आज से इस शो की शुरुआत होने जा रही है. दर्शक इस शो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है तथा इस बार सलमान खान बिग बॉस 19 शो में नए ट्विस्ट लेकर आने वाले है जिससे शो की लोकप्रियता ओर बढ़ सके तथा मेकर्स लगातार बिग बॉस 19 शो के नए टीजर रिलीज कर रहे है ताकि फैन्स की रूचि इस शो के प्रति ज्यादा दिखे.
भारतीय टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर, फेमस तथा सक्सेसफुल रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब दर्शकों के बीच फिर से दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार शो का थीम ‘घरवालों की सरकार’ होने वाली है, जिससे शो का पूरा गेम ही बदलता हुआ नजर आ रहा है तो आइए जानते है बिग बॉस 19 में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स का नाम तथा शो से जुडी अपडेट के बारे में.
बिग बॉस 19 की प्रीमियर कब है?(Bigg Boss 19 Premier)
बिग बॉस 19 की प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होने जा रही है, ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स अपनी शानदार परफोर्मेंस से फैन्स का दिल जितने वाले है.
बिग बॉस 19 कब और कहाँ देखे?(Bigg Boss 19)
बिग बॉस 19 सबसे पहले JioHotstar पर रात 9:00 बजे स्ट्रीम किया जाएगा. उसके बाद यह शो हर दिन ColorsTV पर रात 10:30 बजे दिखाया जाएगा. जो भी फैन्स सबसे पहले एपिसोड को देखना चाहते है, वो जियो हॉट स्टार पर देख सकते है. इसके अलावा आप बिग बॉस 19 को कलर्स चैनेल पर भी एंजॉय कर सकते है.
बिग बॉस 19 में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स:
बिग बॉस 19 में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना, बसीर अली, अभिषेक बजाज, आवेज दरबार, अशनूर कौर, सिवेट तोमर, नगमा मिराजकर, नीलम गिरी, तान्या मितल, श्री राम चंद्रा और शफक नाज का नाम शामिल है. सर्वप्रथम 17 कंटेस्टेंट्स इस शो में एंट्री लेने वाले है, उसके बाद तीन से चार कंटेस्टेंट्स की एंट्री वाइल्ड कार्ड होने वाली है.
बिग बॉस 19 गेमचेंजर:
बिग बॉस 19 की खासियत यह है कि इस बार यह शो अगस्त में ही शुरू होने जा रही है, यह पहली बार हुआ है कि बिग बॉस 19 की शुरुआत अगस्त में ही शुरू हो रही है तथा इससे पहले जितने भी सीजन प्रीमियर हुए है वो अक्टूबर में हुए थे. इसलिए इस बार बिग बॉस 19 में कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले है जिससे दर्शकों की लोक्रिय्ता इस शो के प्रति दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि इस बार बिग बॉस 19 का यह शो 3 महीनें तक नहीं बल्कि पांच महीनों तक दिखाया जाएगा, जो एक बड़े ट्विस्ट के साथ टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया जा रहा है.

सलमान खान का बीजी शेड्यूल:
सलमान खान बिग बॉस 19 को होस्ट करने के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान(Battle Of Galwan) की शूटिंग करते हुए नजर आने वाले है तथा इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में की जा रही है। बैटल ऑफ गलवान फिल्म अपूर्वा लाखिया द्वारा निर्देशित की जा रही है तथा इस फिल्म मे सलमान खान के अलावा अभिलाष, अंकुर भाटिया और चित्रांगदा सिंह भी अपनी उपस्थिति देते हुए नजर आने वाले है. ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2026 में सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है.
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Gai Manek wedding Look: साथ निभाना साथिया की गोपी बहु ने रचाई शादी, वेडिंग फोटोज हो रहे है वायरल
Pawan Singh Zareen Khan Song: पवन सिंह और जरीन खान का रोमांटिक सॉन्ग, इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।