Bhool Bhulaiyaa 3 Film Review: कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है तथा हॉरर कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। कई दिनों से भूल भुलैया 3 फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ था और ऑडियन्स इस फिल्म को देखने के लिए काफी एकसाइटेड थे। इस तरह भूल भुलैया 3 फिल्म को दिवाली के मौके पर 01 नवंबर 2024 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज किया गया।
भूल भुलैया 3 मे कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में दर्शकों को काफी एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे है। कार्तिक आर्यन के अलावा इस फिल्म में माधुरी दीक्षित तथा विधा बालन है जो मंजूलिका के किरदार में सबको डराने के लिए तैयार है।
भूल भुलैया 3 फिल्म की समीक्षा: (Bhool Bhulaiyaa 3 Film Review)
फिल्म | भूल भुलैया 3/ Bhool Bhulaiyaa 3 |
निर्देशक | अनीस बज्मी |
राइटर | आकाश कौशिक |
स्टार कास्ट | कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विध्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, विजय राज तथा अश्वनी खलसेकर |
संगीतकार | संदीप शिरोडकर |
उत्पादित कंपनिया | टी सीरीज फिल्म्स |
फिल्म का बजट | 150 करोड़ रुपय |
रिलीज डेट | 01 नवंबर 2024 |
भूल भुलैया 3 फिल्म का ट्रेलर आज से लगभग तीन सप्ताह पहले 09 अक्तूबर 2024 को टी सीरीज के ऑफ़िशियल साइड पर रिलीज किया गया था। 3 मिनट 51 सेकेंड के इस ट्रेलर पर 6 करोड़ से ज्यादा व्युज है इस तरह ट्रेलर के बाद से ही भूल भुलैया 3 फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है।
भूल भुलैया 3 फिल्म की कहानी: (Bhool Bhulaiyaa)
भूल भुलैया 3 फिल्म की कहानी मंजूलिका से शुरू होती है, जो आज से लगभग 200 साल पहले मंजूलिका को एक महल में जिंदा जलाकर मार डाला गया, लेकिन मंजूलिका मरी नहीं है बल्कि इनकी आत्मा अब भी उस महल में जिंदा है और इसकी आत्मा को बुलंद दरवाजे के पीछे बंद करके रख दिया गया है।
अब फिल्म में नए मोड़ के साथ बंगाल के रक्तघाट में रहने वाली शाही वंशज मीरा(तृप्ति डिमरी) की एंट्री होती है जो रूह बाबा को अपने बातों तथा प्यार में उलझा कर उन्हें हवेली आने के लिए मजबूर करती है ताकि रूह बाबा बंगाल की शाही हवेली को मंजूलिका की आत्मा से मुक्त कर सके।
उसके बाद फिल्म में एंट्री होती है कार्तिक आर्यन के रूप में रूह बाबा की। रूह बाबा जो भूतों तथा आत्मा को भगाने वाला एक तांत्रिक तथा पाखंडी बाबा है। जो इस राज महल से मंजूलिका की आत्मा को नष्ट करने के लिए आता है, लेकिन इस बार रूह बाबा को एक नहीं बल्कि दो मंजूलिका का सामना करना पड़ता है जो इस फिल्म की सबसे इंटरेसटिंग पार्ट है।
तो क्या हवेली मंजूलिका की आत्मा से मुक्त होगी?? और क्या रूह बाबा, इस शाही महल से मंजूलिका की आत्मा को हमेशा के लिए नष्ट कर पाते है? इस सवाल का जवाब आपको भूल भुलैया 3 फिल्म देखने के बाद मिलेगी।
फिल्म की एक्टिंग:
- भूल भुलैया 3 फिल्म में कार्तिक आर्यन का लुक काफी कूल तथा मजेदार है और इनके लूक को देख कर अक्षय कुमार की याद दिलाती है, जो भूल भुलैया के पहले सिकवल में अक्षय कुमार ने निभाया था। इस तरह कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की बात करे तो वो इस फिल्म की जान और शान है। जो अपने किरदार से दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहे है।
- माधुरी दीक्षित भूल भुलैया 3 फिल्म में कमाल की एक्टिंग की है तथा मंजूलिका के किरदार में इनहोने विध्या बालन का साथ बेखूबी निभाई है और इस बार भी माधुरी दीक्षित अपने डांस के हर एक मुव्स से सबको चौका दी है।
- वहीं मंजूलिका के किरदार में हर बार की तरह इस बार भी विध्या बालन डरावना रोल अदा कर रही है और अपने इस किरदार से दर्शकों के बीच एक अमित छाप छोड़ने वाली है।
- इसके अलावा ‘आमी जे तोमार’ गाने में विध्या बालन तथा माधुरी दीक्षित का डांस काफी शानदार है तथा इन दोनों का क्लासिक डांस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है तथा इस गाने को देखते समय आपको देवदास की डोला रे डोला गाने की याद दिलाने वाली है।
- तृप्ति डिमरी का रोल इस फिल्म में काफी कम है इसके अलावा भूल भुलैया 3 में संजय मिश्रा, राजपाल यादव, अपने किरदार से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे है।
कैसी है फिल्म?
भूल भुलैया 3 फिल्म का फ़र्स्ट हाफ थोड़ा बोरिंग स महसूस होता है मानो ऐसा प्रतीत होता है कि डायरेक्टर ने स्क्रिप्ट लिखना ही भूल गया हो, लेकिन फिल्म तब मजेदार बनता है जब माधुरी दीक्षित की एंट्री होती है। इस तरह फिल्म में केमेस्ट्री तथा कहानी दोनों वापस आ जाती है और तभी से भूल भुलैया 3 फिल्म का सेकेंड हाफ काफी रोमांचक तथा दिलचस्प होने लगता है और दर्शकों को इस फिल्म के प्रति जागरूकता बढ्ने लगती है।
फिल्म का डायरेक्शन:
भूल भुलैया 3 फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी है और इससे पहले इनहोने भूल भुलैया 2 को भी निर्देश कर चुके है। इस तरह अनीस बज्मी साल 2024 में नए ट्विस्ट तथा टर्न के साथ भूल भुलैया 3 फिल्म को दर्शकों के सामने पेश किए है जो दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही है।
भूल भुलैया 3 फिल्म की सिंमेटोग्राफी:
भूल भुलैया 3 फिल्म की सिंमेटोग्राफी की बात करे तो इस फिल्म का क्लाइमेक्स काफी मजेदार और डरावना है और इस फिल्म में VFX का इस्तेमाल बड़ी बारीकी से की गई है जो काबिले तारीफ है।
फिल्म देखनी चाहिए या नहीं:
- कुल मिलाकर कहा जाए तो कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो आपको डराने के साथ-साथ एंटरटेन भी करती है। दिवाली जैसे बड़े फेस्टिवल पर रिलीज होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है।
- यदि आप कॉमेडी फिल्म देखना पसंद करते है तो भूल भुलैया 3 फिल्म आपके लिए है और इस फिल्म का लुफ्त आप अपने पूरे फैमली के साथ उठा सकते है। हर बार की तरह इस बार भी विध्या बालन दर्शकों को डराती हुई नजर आ रही है और भूल भुलैया 3 फिल्म में इनका किरदार काबिले तारीफ है।
- आपको बता दे कि इस दिवाली के मौके पर एक नहीं बल्कि दो फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है एक भूल भुलैया 3 और दूसरी रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ है तथा मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन एक्शन से भरपूर है।
भूल भुलैया फिल्म का इतिहास: (Bhool Bhulaiyaa Ki History)
आज से लगभग 17 साल पहले भूल भुलैया फिल्म की नीव भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में रखी गई थी और इस तरह भूल भुलैया के पहले पार्ट में अक्षय कुमार अपने किरदार से दर्शकों को काफी हसायें थे। अक्षय कुमार की भूल भुलैया फिल्म 12 अक्तूबर 2007 को रिलीज हुई थी और यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही। दिमाग के डॉक्टर के रूप में अक्षय कुमार का यह किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया था।
उसके बाद साल 2022 में भूल भुलैया का सेकेंड पार्ट भूल भुलैया 2 सिनेमा घरों में दस्तक दी थी। अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। इसके अलावा इस फिल्म में कियारा आडवाणी तथा तब्बू लीड रोल में थे, लेकिन भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन का किरदार दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया।
साल 2024 में अनीस बज्मी, कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 फिल्म का निर्माण किए है जिसमें हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिल रहा है। इस तरह रूह बाबा के रुप में कार्तिक आर्यन अपनी जादू किस हद तक दर्शकों को दिखा पाते है और यह फिल्म दर्शकों को कितना एंटर टेन करने वाली है यह आने वाले समय में पता चलेगा।
इसे भी जानें :
- काली पूजा का तिथि, शुभ मुहूर्त एवं माँ काली से जुड़ी कथाओं के बारे में।(2024)
- Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा की विधि-विधान एवं तुलसी विवाह से जुड़ी कथा के बारे में।
- Kajal Raghwani Ki Jivani In Hindi: जाने काजल राघवानी की जीवनी, फिल्मी करियर तथा नेटवर्थ के बारे में।
- Do Patti Film Review In Hindi (2024): जानें दो पत्ती फिल्म की समीक्षा, कहानी, संगीत एवं कलाकारों के बारे में।
- कार्तिक पूर्णिमा का महत्व एवं कार्तिक पूर्णिमा में मनाए जाने वाले त्योहारों के बारे में।(Happy Kartik Purnima 2024)
- Venom The Last Dance Review In Hindi (2024) : जानें मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ‘वेनम: द लास्ट डांस’ की पूरी जानकारी
- Rama Ekadashi Katha 2024: जाने रमा एकादशी व्रत एवं कथा के बारे में।