More

    Bharti Singh Biography In Hindi: जाने भारती सिंह का जीवन परिचय, उम्र, डाइट प्लान, परिवार, करियर तथा नेट वर्थ के बारे में।

    Share

    Bharti Singh Biography In Hindi: कॉमेडी क्वीन नाम से प्रसिद्ध भारती सिंह भारतीय टेलीविजन की जानी मानी अभिनेत्री है। स्टैंडअप कॉमेडियन तथा एक्ट्रेस के रूप में भारती सिंह दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। भारती सिंह को लल्ली यादव के नाम से भी जाना जाता है तथा इन्होंने यह किरदार ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो के दौरान निभाई थी और भारती ने अपने इस किरदार से लोगों को काफी हंसायी।

    भारती सिंह का जीवन परिचय: (Bharti Singh Biography In Hindi)

    भारती सिंह का जन्म 3 जुलाई 1984 को अमृतसर में हुआ तथा अमृतसर के कॉलेज से ही इन्होंने मास्टरर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की है। भारती सिंह एक कॉमेडियन के अलावा राष्ट्रीय स्तर गोल्ड मेडलिस्ट भी है और इन्होंने शूटिंग के दौरान यह मेडल जीती थी, इस तरह भारती एक नेशनल लेवल शूटर भी रह चुकी है। भारती सिंह को अपनी निजी ज़िंदगी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि जब भारती दो साल की थी तभी इनके पिता का देहांत हो गया। जिसके कारण इनका लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा।

    नामभारती सिंह
    जन्म3 जुलाई 1984
    जन्म स्थानअमृतसर, पंजाब
    व्यवसायस्टैंडअप कॉमेडियन
    उम्र40 वर्ष
    राष्ट्रीयताभारतीय
    शिक्षा योग्यताबी.ए. में स्नातक की डिग्री
    धर्महिंदू
    राशिमेष
    हॉबीजयात्रा करना तथा म्यूज़िक सुनना
    नेट वर्थअनुमानित 23 करोड़ रुपय

    भारती सिंह का उम्र: (Bharti Singh age)

    भारती सिंह का जन्म 3 जुलाई 1984 को अमृतसर में हुआ तथा वर्तमान में भारती का उम्र 40 वर्ष है।

    Bharti Singh Biography In Hindi

    भारती सिंह की हाइट कितनी है? (Bharti Singh Ki Height)

    भारती सिंह का हाइट 5 फिट है यानी 1.52 मीटर इनकी लम्बाई है।

    भारती सिंह कितने किलो की है? (Bharti Singh Ka Weight)

    भारती सिंह का वजन 85 किलो है तथा साल 2021 में इन्होंने अपना वजन कम कर अपनी बॉडी ट्रांसफ़ॉमेंशन से सबको हैरान कर दी। भारती अपना वजन कम करने के लिए इंटरमिटेंट फ़ास्टिंग को अपनाई और इन्होंने लगभग 15 किलो तक अपना वजन कम की तथा अपने जीवन शैली में बदलाव करके भारती हर दिन 16 घंटे का उपवास करती थी।

    भारती सिंह का डाइट प्लान (Bharti Singh Ka Diet Plan):

    इंटरमिटेंट फ़ास्टिंग से पहले भारती 91 किलो की थी तथा अपने वेट लॉस के दौरान भारती सिर्फ़ घर का बना हुआ खाना ही खाती थी। भारती जंक फ़ूड तथा प्रोसेस फूड से परहेज़ करती थी। भारती नाश्ते में फ़्रूट, जूस तथा मेवे का सेवन करती थी, वहीं दोपहर के खाने में रोटी, दाल, हरी सब्ज़ी तथा दही लेना पसंद करती थी। 4 से 5 बजे के बीच भारती एक प्लेट सलाद लेती थी।

    Bharti Singh Biography In Hindi

    वहीं 7 बजे से पहले भारती अपना डिनर कर लेती थी तथा इनका डिनर बहुत ही लाइट और साधारण होता था। रात के खाने में भारती खिचड़ी, दाल, चावल तथा कड़ी खाना पसंद करती थी इतना ही नहीं अपने वेट लॉस ज़रनी के दौरान भारती खूब सारा पानी पिया करती थी ताकि इनका शरीर हाइड्रेट रहे।

    भारती सिंह का परिवार: (Bharti Singh Ki Family)

    भारती की माँ का नाम कमला सिंह है तथा इनकी माँ एक पंजाबी हिंदू है, जबकी भारती के पिता नेपाल के रहने वाले थे। भारती का एक बड़ा भाई है तथा इनके भाई का नाम धीरज सिंह है इसके अलावा इनकी एक बड़ी बहन भी है तथा इनकी बहन का नाम पिंकी सिंह है। भारती अपने सभी भाई- बहनों में सबसे छोटी है।

    मिडिल क्लास फ़ैमिली से ताल्लुक होने के कारण भारती का बचपन काफी संघर्ष भरा रहा तथा भारती जब दो साल की थी तभी इनके पिता का देहांत हो गया था, जिसके कारण भारती को बचपन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक समय ऐसा भी आया जब भारती को भूखे पेट सोना पड़ता था।

    भारती सिंह की शादी कब हुई? (Bharti Singh Ki Wedding)

    भारती सिंह 3 दिसंबर 2017 को हर्ष लिम्बचिया से शादी की तथा हर्ष एक राइटर और प्रोड्यूसर है। भारती अपने पति हर्ष से उम्र में 7 साल बड़ी है।

    Bharti Singh Biography In Hindi

    भारती सिंह का पति कौन है? (Bharti Singh Ka Husband)

    भारती सिंह के पति का नाम हर्ष लिम्बाचिया है। भारती और हर्ष की मुलाक़ात साल 2007 में कॉमडी सर्कस शो के दौरान हुई थी, इस तरह इन दोनों के बीच दोस्ती हुई और यह दोस्ती ही प्यार में बदल गई। लगभग 10 साल तक डेटिंग करने के बाद साल 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंधे।

    Bharti Singh Biography In Hindi

    भारती सिंह के बेटे का क्या नाम है?

    भारती सिंह के बेटे का नाम लक्ष्य है तथा लक्ष्य का जन्म 3 अप्रेल 2022 में हुआ। लक्ष्य का निक नेम गोला है तथा गोला देखने में काफी क्यूट है और अक्सर भारती अपने बेटे गोला के साथ मस्ती करती हुई नज़र आती है।

    Bharti Singh Biography In Hindi

    भारती सिंह का करियर:

    भारती सिंह ने अपने करियर की शुरुआत सोनी टेलीविजन पर प्रसारित रियलिटी शो ‘इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से की थी तथा इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। उसके बाद भारती ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में दिखाई दी’

    ‘लल्ली’ के रोल में मिली पॉपुलारिटी:

    • भारती सिंह को भारतीय टेलीविजन में पहचान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो से मिली तथा यह शो साल 2008 में प्रसारित हुआ था, इस शो में भारती सिंह ने लल्ली का कैरेक्टर प्ले की थी इस दौरान भारती सिंह इस शो की सेकेंड रनर अप रही तथा लल्ली के रोल में इनका कॉमिक अंदाज़ दर्शकों को बेहद पसंद आने लगा।
    • उसके बाद भारती कई कॉमेडी शो में भाग ली, जिनमें से ‘कॉमेडी सर्कस'(2010), ‘कॉमेडी सर्कस के अजूबे'(2012), ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ तथा ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसी कई रियलिटी शो में काम करती हुई नज़र आई।
    • इसके अलावा भारती कई अवार्ड शो तथा रियलिटी शो को भी होस्ट करती हुई नज़र आई। जिनमें से ‘खतरा खतरा(2019)है’ ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘डांस दीवाने’ तथा ‘हुनरबाज: देश की शान’ जैसी कई शो को होस्ट कर चुकी है।
    • भारती सिंह एक हास्य कलाकार के अलावा एक बेहतरीन डांसर भी है तथा इस दौरान भारती ने सावियो बानर्स के साथ ‘झलक दिखला जा सीजन 5’ , ‘नच बलिए 8’, ‘फ़ियर फ़ैक्टर: ख़तरों के खिलाड़ी 9’ में भाग ली थी। काफी संघर्ष करने के बाद भारती को यह मुकाम हासिल हुआ।
    • भारती सिंह इन रियलिटी शो के अलावा कई फ़िल्मों में भी काम कर चुकी है, जिनके नाम इस प्रकार है:

    Bharti Singh Ki Movies:

    रिलीज डेट फिल्म का नाम
    2011एक नूर
    2012यमले जट यमले
    2012खिलाड़ी 786
    2013जट एंड जूलीएट 2
    2016सनम रे

    भारती सिंह का इंस्टाग्राम (Bharti Singh Ka Instagram)

    भारती इंस्टाग्राम पेज पर bharti.laughterqueen नाम से प्रोफाइल बनाई हुई है और भारती अपने इंस्टाग्राम पेज पर काफी एक्टिव रहती है साथ ही साथ इस पेज पर भारती अपने निजी जीवन से सम्बंधित पोस्ट तथा विडियोज शेयर करती रहती है। भारती सिंह के इस पेज पर 8 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।

    भारती का यूट्यूब चैनेल: (Bharti Singh Ka YouTube)

    भारती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके यूट्यूब पर LOL(Life of Limbachiyaa’s)नाम से चैनेल बना हुआ है तथा भारती अपने इस चैनेल पर डेली का ब्लॉग अपलोड करती है और इनके इस चैनेल पर 64 लाख सब्सक्राइबर है।

    इसके अलावा इनका यूट्यूब पर BHARTI TV नाम से एक ओर चैनेल है तथा इस चैनेल पर भारती कई टीवी स्टार तथा इंफलुएंसर का इंटरव्यू लेते हुए नज़र आती है। BHARTI TV चैनेल पर 34 लाख सब्सक्राइबर है।

    भारती सिंह का नेटवर्थ कितना है? (Bharti Singh Ka Net Worth )

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ भारती सिंह का नेट वर्थ 23 करोड़ रुपय है। वर्तमान में भारती कई शो की मेजबानी करती हुई नज़र आती है और वहीं एक एपिसोड के लिए भारती 5 से 6 लाख रुपय का फीस चार्ज करती है।

    अभी के समय में भारती काफी लग्जरी लाइफ जी रही है तथा इनके पास कई सारी बेहतरीन तथा लग्जरी कार मौजूद है जिनमें से स्विफ़्ट डिज़ायर कार है तथा इस कार की क़ीमत 9 लाख रुपय है, इसके अलावा ऑडी क्यू 5 कार है और इसकी क़ीमत 52 लाख रुपय के क़रीब है। भारती के पास मर्सिडीज़ बेंज कार है और इस कार की कीमत 1.78 करोड़ रुपय है।

    इसे भी पढ़े:

    1- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

    2-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    3-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    4-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।

    5-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post