Besan Benefits For Glowing Skin: बेसन हमारे स्किन के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है और साथ ही साथ बेसन हमारे त्वचा को एक्सफोलिएट करने में काफी कारगार साबित है। एकमात्र बेसन के इस्तेमाल से ही आपके चेहरे की चमक वापस आ जाती है और आपका चेहरा ग्लो करने लगता है। बेसन हर भारतीय रसोई में पाया जाता है तथा बाज़ारों में भी यह बहुत ही सस्ता और आसानी से मिल जाता है। आयुर्वेद में बेसन को एक सुपर फूड बताया गया है। बेसन हमारे शरीर की टोक्सिक को कम करने के साथ-साथ हमारे त्वचा के लिए भी काफी फ़ायदेमंद है।
अगर आप डेली अपने चेहरे को साफ़ करने के लिए महंगे फेसवॉश का इस्तेमाल करते है तो कैमिकल से भरे फेसवॉश के बजाय आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते है। बेसन हर प्रकार के त्वचा पर सूट करता है, चाहे आपका चेहरा ऑयली हो या फिर ड्राई। एकमात्र बेसन ही आपके चेहरे की हर समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित है। स्किन केयर के लिए बेसन का इस्तेमाल कैसे करे चलिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते है।
स्किन पर बेसन लगाने के बेहतरीन फायदे: (Besan Benefits For Glowing Skin)
एक्ने और पिंपल्स की समस्या होती है दूर:
बेसन हमारे चेहरे की कई समस्याओं को दूर करता है क्योंकि बेसन में एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो हमारे चेहरे से मुहाँसे और एक्ने को कम करने में सहायक है।
डेड सेल्स को कम करता है बेसन:
बेसन हमारे त्वचा पर नेचुरल एक्सफोलिएट की तरह काम करता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर हमारे त्वचा को मुलायम तथा चमकदार बनाता है और साथ ही साथ बेसन हमारे चेहरे की अशुद्धियों को दूर कर हमारे चेहरे को साफ़ बनाता है।
ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद:
ऑयली त्वचा वालों के लिए बेसन बेहद ही कारगार साबित है क्योंकि बेसन हमारे त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोख लेता है और हमारे चेहरे को साफ़ तथा स्वच्छ बनाता है।
टैनिंग को कम करने में मददगार:
नियमित रूप से बेसन के इस्तेमाल से हमारे त्वचा पर जमी टैनिंग धीरे-धीरे कम होने लगती है। बेसन हमारे चेहरे पर प्राकृतिक ब्लीचिंग की तरह काम करता है। जिससे हमारा चेहरा तथा स्किन फिर से तरोताज़ा हो उठता है।
दाग-धब्बे को कम करने में सहायक:
बेसन हमारे स्किन में मौजूद दाग-धब्बे को कम करने में मदद करता है तथा एकमात्र बेसन के इस्तेमाल से ही हमारे चेहरे की डार्क स्पोर्ट्स जैसी समस्या कम होने लगती है।
बेसन का उपयोग अपने स्किन पर कैसे करे?
फेश वॉश के रूप में:
बेसन का उपयोग आप अपने चेहरे पर फेशवॉश के रूप में कर सकते है इसके लिए आपको मार्केट बेसड फेशवॉश ख़रीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि आप घर बैठे अपने किचन में मौजूद समाग्री से अपने चेहरे को साफ कर सकते है। इसके लिए आप अपने हाथों में थोड़ा स बेसन ले और अब थोड़ा स पानी लेकर हाथों में अच्छी तरह मिक्स कर अपने चेहरे पर अप्लाई करे हलके हाथों से मसाज करते हुए अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो ले। ऐसा रोज़ाना करने से आपके चेहरे की चमक बढ़ने लगेगी।
स्क्रब के रूप में:
बेसन का उपयोग आप अपने चेहरे पर स्क्रब के रूप में कर सकते है। इसके लिए आप एक बाउल में दो चम्मच बेसन ले, और इसे दही के साथ मिलाकर इसका एक अच्छा स पेस्ट बना ले और अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करे। 15 से 20 मिनट तक इस स्क्रब को अपने चेहरे पर रहने दे और उसके बाद पानी से धो ले। इन प्रोसेस के बाद आप अपने चेहरे पर मॉइस्चराइज़र जरुर अप्लाई करे, ताकि आपके चेहरे की नमी बरकरार रहे।

फेस पैक के रूप में:
बेसन में दूध, गुलाब जल तथा थोड़ा स हल्दी मिलाकर आप इसे फेस पैक के रूप में अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते है। बेसन से बना यह फेस पैक आपके चेहरे की रंगत को निखारता है और साथ ही साथ आपके चेहरे को सॉफ़्ट तथा मुलायम बनाता है।
सावधानियाँ:
बेसन का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करने से पहले इसका अपने त्वचा पर पेच टेस्ट जरुर करे और यदि आपको बेसन से एलर्जी है तो आप बेसन का इस्तेमाल बिल्कुल न करे।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।