Be Happy Movie Review: अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. बाप और बेटी के अटूट रिश्तों पर आधारित फिल्म ‘बी हैप्पी’ 14 मार्च को होली के शुभ अवसर पर रिलीज किया गया है तथा इस फिल्म को देख आप काफी इमोशनल होने वाले है.

अभिषेक बच्चन एक नए तथा दिलचस्प कहानी के साथ बी हैप्पी फिल्म में दिखाई दे रहे है तथा इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक पिता के किरदार में अपनी बेटी को संभालते हुए नजर आते है. बच्चों के लिए यह फिल्म बड़ा ही इंट्रेस्टिंग होने वाला है क्योंकि यह फिल्म हंसाती, रुलाती तथा इमोशनल भी करवाती है. अगर आप बी हैप्पी फिल्म देखने का प्लान बना रहे है तो इस आर्टिकल के माध्यम से फिल्म का रिव्यु जरुर जाने.
Be Happy Movie Review: बी हैप्पी फिल्म की समीक्षा
फिल्म | बी हैप्पी |
डायरेक्टर | रेमो डिसूजा |
कलाकार | पिता- अभिषेक बच्चन(शिव रस्तोगी), बेटी- इनायत वर्मा(धारा) डांस टीचर- नोरा फतेही(मैगी) |
रिलीज डेट | 14 मार्च 2025 |
स्ट्रीम ऑन | प्राइम वीडियो |
बी हैप्पी फिल्म की कहानी:
बी हैप्पी फिल्म में एक पिता की कहानी है जो एक सिंगल फादर है तथा अपनी बेटी को खुश रखने के लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है. क्योंकि एक एक्सीडेंट के दौरान अभिषेक बच्चन(शिव रस्तोगी) अपनी पत्नी को खो देते है तथा पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद उनके परिवार में सिर्फ उनकी बेटी- इनायत वर्मा(धारा) और ससुर ही बचे थे, जिसके कारण वे अपने इस परिवार को खुश रखने के लिए हर एक कठिनाइयों को झेलने के लिए तैयार है.

‘बी हैप्पी’ फिल्म की शुरुआत उटी से होती है तथा अभिषेक बच्चन अपनी बेटी के साथ उटी में रहते है. इनायत वर्मा(धारा) एक डांस रियलिटी शो में भाग लेना चाहती है जिसके कारण अभिषेक को उटी से मुंबई जाना होगा. लेकिन अपनी बेटी की जिद्द के आगे अभिषेक को झुकना पड़ता है और अपनी बेटी को लेकर मुंबई रवाना हो जाते है.
बेटी का सपना पूरा करने के लिए अभिषेक काफी कड़ी मेहनत करते है लेकिन इसी दौरान इनकी ख़ुशी में अचानक तूफान आ जाता है. अब बाप और बेटी इस तूफान से कैसे निकलते है यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी.
बी हैप्पी फिल्म के कलाकार कौन है?
बी हैप्पी फिल्म में अभिषेक बच्चन, जैसे बेहतरीन कलाकार है तथा इस फिल्म में इनका एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. अभिषेक बच्चन एक पिता के किरदार में काफी बेहतरीन काम किए है तथा इनके किरदार को देख कर आप तारीफ करने वाले है.
बच्ची के रूप में इनायत वर्मा इस फिल्म की जान और शान है. इसके अलावा बी हैप्पी में नोरा फतेही, नास्सर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी अहम रोल में दिखाई दे रहे है. इन कलाकारों का परफोर्मेंस ‘बी हैप्पी’ फिल्म को ओर भी ख़ास बनाता है.
बी हैप्पी फिल्म के डायरेक्टर कौन है?
बी हैप्पी फिल्म के डायरेक्टर बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा है और उन्होंने डांस को इमोशन के साथ काफी बेहतरीन से जोड़े है. जो दर्शकों को रोने पर मजबूर कर देता है. रेमो डिसूजा ने हर एक कोन्सेप्ट को बहुत ही बारीकी तरीके से फिल्मों में उभारा है और इस तरह बी हैप्पी फिल्म रेमो डिसूजा के लिए बेस्ट फिल्म साबित होने वाली है.
बी हैप्पी फिल्म देखनी चाहिए या नहीं:
बी हैप्पी एक फैमली फिल्म है तथा आप इसे अपने बच्चों और पूरी फैमिलि के साथ मिलकर इस फिल्म को देख सकते है. बाप और बेटी का ऐसा अनोखा रिश्ता जो आपके दिल को छु जाता है तथा फिल्म में इनकी जोड़ी को देख आप रोने पर मजबूर हो जायेंगे.
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म:
आपको बता दे कि अभिषेक बच्चन अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ को लेकर काफी व्यस्त है. ‘किंग’ फिल्म में अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान तथा सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले है. सिद्धार्थ आनंद रॉय द्वारा निर्देशित ‘किंग’ फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के किरदार में दिखाई देंगे.
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Nadaaniyan Movie Review In Hindi: इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है.
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।