बजरंगी भाईजान फिल्म के रिलीज हुए आज पूरे 10 साल हो चुके है अर्थात् आज बजरंगी भाईजान फिल्म 10वीं साल गिरह मना रहा है। इस खुशी के मौक़े पर बजरंगी भाईजान फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फिल्म की कुछ अनदेखी तथा यादगार तस्वीरें साझा की है।
बजरंगी भाईजान फिल्म में कलाकारों का प्रदर्शन:
कबीर खान द्वारा निर्देशित बजरंगी भाईजान फिल्म आज से लगभग 10 साल पहले यानि 17 जुलाई 2015 को ईद पर रिलीज हुई थी। बजरंगी भाईजान फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई और बॉक्स ऑफ़िस पर तबाड़ तोड़ कमाई की थी। बजरंगी भाईजान में सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दकी जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था तथा इसी फिल्म में अन्य सितारों ने भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किए थे तथा ये सभी कलाकार अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे।
हर्षाली मल्होत्रा ने बजरंगी भाईजान के 10 साल होने का जशन मनाया:
हर्षाली मल्होत्रा जिन्हें मुन्नी के नाम से भी जाना जाता है तथा बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार ऑडियंस के रोंगटे खड़े कर देते है। बजरंगी भाईजान फिल्म के दौरान हर्षाली मल्होत्रा मात्र छः साल की थी तथा इस दौरान हर्षाली सेट पर काफी मौज-मस्ती किया करती थी और उनको अपना रोल निभाने में काफी मज़ा भी आता था। वर्तमान में हर्षाली 17 साल की हो चुकी है।
10वीं साल गिरह जैसे खुशी के मौक़े पर हर्षाली मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर करती हुई यह बताती है कि समय कितना जल्दी बीत जाता है। लगभग एक दशक बीतने के बावजूद आज भी बजरंगी भाईजान फिल्म को काफी सरहाया जा रहा है तथा आज भी यह फिल्म दर्शकों को काफी भा रहा है।
बजरंगी भाईजान फिल्म में, मैं ख़ामोश थी तथा एक भी सिन में मेरे आवाज को नहीं सुनाया गया। मैं चुप रह कर भी लोगों के दिलों में जगह बना पाई तथा आज भी मुझे बजरंगी भाईजान फिल्म के लिए काफी सराहया जाता है जो मुझे काफी गर्व का एहसास दिलाता है। बजरंगी भाईजान फिल्म के दौरान ही हर्षाली मल्होत्रा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान मिली और इस फिल्म के बाद से इनकी पूरी ज़िंदगी ही बदल गई।
हर्षाली मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म:
हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 3 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। लगभग 10 साल बाद हर्षाली मल्होत्रा फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही है तथा जल्द ही तेलुगु फ़िल्म से डेब्यु करने जा रही है अर्थात् हर्षाली मल्होत्रा जल्द ही ‘अखंडा 2(Akhanda 2)’ फिल्म में दिखाई देने वाली है।
बजरंगी भाईजान फिल्म के बारे में:
बजरंगी भाईजान, पवन नाम के भारतीय व्यक्ति पर आधारित फिल्म है जो भारतीय मूल निवासी होने के बावजूद भी एक पाकिस्तानी बच्ची(मुन्नी) को शरहद पार कर उन्हें उनके परिवार तक पहुँचाते है। वहीं बजरंगी भाईजान फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकि ने एक पत्रकार यानि चाँद नवाब के रूप में पवन तथा मुन्नी को उसके घर यानि पाकिस्तान पहुँचाने में मदद करते है।
बजरंगी भाईजान ओटीटी पर क़हाँ देखे?
बच्चों का सबसे चहिता फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया तथा इस फिल्म को आज भी आप ओटीटी के माध्यम से पूरे परिवार के साथ देख सकते है। बजरंगी भाईजान jioHotstar पर मौजूद है तथा अपने वीकेंड को स्पेशल बनाने के लिए आप इस फिल्म का लुफ़्त अपने पूरे परिवार के साथ उठा सकते है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।