More

    जानें विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की कॉमेडी फिल्म Bad Newz के बारे में: Bad Newz Movie Review in Hindi (2024)

    Share

    Bad Newz Movie Review in Hindi – आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म बैड न्यूज़ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की कॉमेडी तथा ड्रामा से भरपूर फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। बैड न्यूज़ फिल्म में इन तीनों की केमेस्ट्री लोगों को बेहतर एंटरटेन कर रही है तथा प्रश्न यह भी है कि आख़िर कार सलोनी के गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता कौन है?

    Bad Newz Movie Review in Hindi

    बैड न्यूज़ फिल्म का ट्रेलर 28 जून, 2024 को लॉन्च किया गया था तथा ट्रेलर देखने के बाद दर्शक बड़ी बेशब्री से इस फिल्म का इंतेजार कर रहे थे और अब जाकर यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज की गई है। बैड न्यूज़ रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी तथा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के रिलीज से पहले ही 40 हज़ार टिकट बिक चुकी है, यानि बैड न्यूज़ फिल्म के रिलीज से पहले ही 1.10 करोड़ रुपय की कमाई कर चुकी है।

    बैड न्यूज़ फिल्म की समीक्षा:

    फिल्मBad Newz/बैड न्यूज़
    निर्देशकआनंद तिवारी
    डायरेक्टरकरण जौहर
    स्टार कास्टविक्की कौशल(अखिल चड्ढा), तृप्ति डिमरी (सलोनी बागा), एमी विर्क(गुरबिर पन्नु)
    राइटरइशिता मोइत्रा तथा तरुण
    संगीत कारविशाल मिश्रा, रोचक कोहली
    प्रोडक्शन हाउसधर्मा प्रोडक्शन
    रिलीज डेट19 जुलाई, 2024

    Bad Newz Movie story-फिल्म की कहानी

    बैड न्यूज़ फिल्म की कहानी की शुरुआत दिल्ली के होटल में काम करने वाली सलोनी बग्गा(तृप्ति डिमरी) नाम की लड़की से होती है जो बेहतरीन शेफ़ बनने की खवाइस में ‘मेराकी पुरस्कार'(शेफ द्वारा जीते जाने वाले अवार्ड) जितने की हौसला रखती है, इस तरह सलोनी एक बेहतरीन शेफ़ बनना चाहती है।

    इसी बीच सलोनी की मुलाक़ात अखिल चड्ढा (विक्की कौशल) से होता है। अखिल चड्ढा दिल्ली के रहने वाला तथा अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है। इस तरह दोनो के बीच प्यार होता है और सलोनी की शादी अखिल से होती है और कुछ दिन बाद दोनों के बीच मन-मुटाव होने के कारण आपस में डाइवोर्स भी हो जाता है।

    जानें विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की कॉमेडी फिल्म Bad Newz, Good है या Bad
    Image credit Instagram

    फिर उसके बाद सलोनी दिल्ली शहर छोड़ कर मसूरी आ जाती है और मसूरी के एक बड़े होटल में काम करने लगती है। इस दौरान सलोनी की जिंदगी में गुरबीर पन्नु(एमी विर्क) की एंट्री होती है और सलोनी को गुरबीर से प्यार हो जाता है तथा दोनो होटल में एक साथ समय बिताते है। एक दिन अचानक सलोनी की तबियत बिगड़ जाती है और सलोनी को अस्पताल ले जाया जाता है तथा डॉक्टर द्वारा यह बताया जाता है कि सलोनी प्रेगनेंट है। यह बात सुनकर सलोनी सोच में पड़ जाती है कि आख़िर में ये बच्चा किसका है?? गुरबीर का या फिर अखिल का।

    जानें विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की कॉमेडी फिल्म Bad Newz, Good है या Bad
    Image credit Instagram

    बच्चे के बाप को लेकर कनफ़्यूज सलोनी अखिल तथा गुरबिर दोनों को पैटरनिटी टेस्ट कराने को कहती है। टेस्ट कराने के बाद यह पता चलता है कि सलोनी जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है यानि इस बच्चे का बाप अखिल और गुरबीर दोनो है तथा चिकित्सक में इस घटना को ‘हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन’ कहा जाता है। उसके बाद अखिल तथा गुरबीर दोनो सलोनी को इमप्रेस करते है ताकि होने वाले बच्चों का पिता दोनो बन सके।

    इस तरह सलोनी किसके साथ रहना पसंद करेगी तथा इस बच्चे को किसका नाम देगी। यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

    बैड न्यूज़ फिल्म का डायरेक्शन (Bad Newz Movie)

    बैड न्यूज़ फिल्म का फ़र्स्ट हाफ काफी मजेदार है जहाँ कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन का तड़का देखने को मिलता है। फिल्म का कई संवाद तथा गाने पंजाबी में रखे गए है जो दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही है। साल 2019 में करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म गुड न्यूज़ आई थी तथा इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी तथा दिलजीत दोसांज लीड रोल में थे और यह फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। बैड न्यूज़ इस फिल्म का सिक्वल माना जा रहा है।

    जानें विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की कॉमेडी फिल्म Bad Newz, Good है या Bad

    बैड न्यूज़ फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग:

    फिल्म के दौरान विक्की कौशल अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी हंसाते है तथा एक दिल्ली का लड़का और अमीर बाप के बेटे का किरदार काफी बेहतरीन निभाते है। अखिल चड्डा के रूप में उनका पंजाबी स्वैग और बेहतरीन अंदाज़ हर किसी को पसंद आ रहा है।

    एमी विर्क अपनी पहली फिल्म बैड न्यूज़ के द्वारा बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखे है तथा इनकी एक्टिंग फिल्म में काफी शानदार है। एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी का यह दूसरी फिल्म है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इसके अलावा नेहा धूपिया, शीबा चड्डा और फैजल राशिद लीड रोल में बेहतरीन भूमिका निभाते हुए नज़र आते है।

    बैड न्यूज़ फिल्म का म्यूज़िक

    बैड न्यूज़ फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे है। खास कर ‘तौबा तौबा’ सोंग काफी पॉप्युलर हो रहा है और इस गाने में विक्की का कुल डांस तथा स्टेप लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ‘तौबा तौबा’ गाने को पंजाबी गायक करण औजला ने गया है और इन्होंने यह गाना खुद ही लिखे है।

    1-Kill Movie 2024 Review: जानें Kill की कहानी, डायरेक्शन, बॉक्स ऑफिस, Hollywood रिमेक एवं कलाकारों के बारे में।

    2-सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में (Sara Ali Khan Biography)

    3-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    4-आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    5-हरतालिका तीज 2024: जानें हरतालिका तीज की तिथि, व्रत कथा, एवं महत्व

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post