आयुष्मान खुराना भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक सिंगर भी है तथा वर्सेटाइल अभिनेता के रूप में आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में ‘विक्की डोनर’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की तथा इसके बाद आयुष्मान खुराना ‘दम लगा के हईशा’, ‘बरेली की बर्फ़ी’, ‘बधाई हो’, ‘अंधाधुन’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फ़िल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके है।
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Biography)
आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ तथा इनके पिता का नाम पी. खुराना है और इनके पिता एक प्रसिद्ध ज्योतिष है। आयुष्मान खुराना की माँ का नाम पूनम खुराना है और इनकी माँ एक हाउस वाइफ है।

आयुष्मान खुराना ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जॉन हाई स्कूल से की और आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने चंडीगढ़ कॉलेज में एडमिशन लिया और इसी कॉलेज से इंगलिश हॉनर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की। उसके बाद आयुष्मान पंजाब यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल किए।
नाम | आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) |
निक नेम | आयुष |
जन्म | 14 सितंबर 1984 |
जन्म स्थान | चंडीगढ़ |
शिक्षा | मास कम्यूनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल |
व्यवसाय | अभिनेता तथा सिंगर |
धर्म | हिंदू |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
राशि | कन्या |
फिल्म डेब्यु | विकी डोनर(2012) |
hobbies | गिटार बजाना, कविता लिखना तथा किताबें पढ़ना |
आयुष्मान खुराना का उम्र कितना है? (Ayushmann Khurrana age)
साल 2025 में आयुष्मान खुराना का वर्तमान उम्र 40 वर्ष है और आयुष्मान अभी भी काफी फिट तथा हैंडसम दिखते है।

आयुष्मान खुराना के भाई का क्या नाम है? (Ayushmann Khurrana Brother)
आयुष्मान खुराना के भाई का नाम अपार शक्ति खुराना है तथा अपार शक्ति खुराना ने फिल्म ‘दंगल’ से अपने करियर की शुरुआत की है। उसके बाद इन्होंने बद्रीनाथ की दुल्हनिया, स्त्री, लुका-छुपी, पति-पत्नी और वो, हम दो हमारे दो जैसे फिल्म में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते हुए दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नज़र आए।

आयुष्मान खुराना की पत्नी कौन है? (Ayushmann Khurrana Ki Wife)
आयुष्मान खुराना की पत्नी का नाम ताहिरा कश्यप खुराना है। साल 2008 में आयुष्मान खुराना ने ताहिरा कश्यप से शादी की और ताहिरा कश्यप, आयुष्मान खुराना की बचपन की दोस्त है और ये दोनों एक साथ ही कॉलेज में पढ़ाई किया करते थे। आयुष्मान खुराना शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे थे और इस दौरान आयुष्मान को ‘विकी डोनर’ फिल्म में काम करने का मौका मिला।
वर्तमान में ताहिरा कश्यप का उम्र 41 वर्ष है तथा साल 2019 में ताहिरा कश्यप कैंसर से ग्रसित हुई थी और इनकी तबियत काफी बिगड़ गई थी तथा इस दौरान अस्पताल में इलाज करवाने के बाद ताहिरा कश्यप बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ाई। ताहिरा कश्यप एक राइटर, प्रोड्यूसर तथा डायरेक्टर है। साल 2024 में इन्होंने ‘शर्मा जी की बेटी’ फिल्म को प्रोड्यूस की है तथा इस फिल्म को ओटीटी के माध्यम रिलीज किया गया था।
आयुष्मान खुराना के Kid:
आयुष्मान खुराना के दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी। आयुष्मान खुराना के बेटे का जन्म साल 2012 में हुआ तथा इनके बेटे का नाम विराजवीर है और इनकी बेटी का नाम वरुष्का है और वरुष्का का जन्म साल 2014 में हुआ है।
आयुष्मान खुराना का लूक:
स्किन टोन | फेयर |
लम्बाई | 5’9″ |
वजन | 70 किलो |
शारीरिक संरचना | 40-31-13 |

आयुष्मान खुराना का फिल्मी करियर:
आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत MTV के लोकप्रिय शो ‘रोडीज़ 2’ से की और इस दौरान आयुष्मान खुराना इस शो के विजेता घोषित किए गए।
बॉलीवुड सिनेमा में आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में ‘विकी डोनर’ फिल्म से की, इस दौरान आयुष्मान की पहली फिल्म काफी हिट हुई और ‘विकी डोनर’ फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया तथा इस फिल्म से आयुष्मान खुराना को व्यावसायिक सफलता मिली और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली।

आयुष्मान खुराना का फ़िल्मोंग्राफ़ी:
साल 2015 में आयुष्मान खुराना ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म में दिखाई दिए। शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ काफी हिट रही तथा इस फिल्म के ज़रिए भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी तथा ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म के लिए भूमि पेडनेकर को बेस्ट महिला डेब्यु के रूप में गिल्ड अवार्ड, जी सिने अवार्ड और स्टार डस्ट अवार्ड दिया गया।

साल 2018 में आयुष्मान खुराना की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘अंधाधुन’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई। श्री राम राघवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही तथा 32 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म ‘अंधाधुन’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर 400 करोड़ से भी अधिक की कमाई की थी। ‘अंधाधुन’ फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा राधिका आप्टे, अनिल धवन, तब्बू तथा ज़ाकिर हुसैन अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए। बेस्ट हिंदी फिल्म ‘अंधाधुन’ के लिए आयुष्मान खुराना को 66वें नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया।

उसके बाद आयुष्मान खुराना अमित रविंद्रनाथ शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बधाई हो’ में दिखाई दिए। यह एक कॉमेडी फिल्म है तथा ‘बधाई हो’ फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा नीना गुप्ता, गजराज राव, सान्या मल्होत्रा, सुरेखा सीकरी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

आयुष्मान खुराना की आने वाली फ़िल्म: (Ayushmann Khurrana New Movie)
आयुष्मान खुराना जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ में नजर आने वाले है और यह फिल्म मैडॉक फिल्मस द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। ‘थामा’ फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दकी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगे और यह फिल्म साल 2025 में दिवाली के मौक़े पर सिनेमा घरों पर रिलीज किया जाएगा।
आयुष्मान खुराना एक सिंगर के रूप में:
आयुष्मान खुराना एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी है। ‘विकी डोनर’ फिल्म में पानी दा रंग सॉन्ग इन्होंने खुद ही गाए थे और इस दौरान यह सॉन्ग काफी लोकप्रिय हुआ था। पानी दा रंग सॉन्ग के लिए आयुष्मान खुराना को पार्श्व गायक के रूप में फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया।
आयुष्मान खुराना से जुड़ी रोचक बातें:
- आयुष्मान खुराना एक अभिनेता होने के साथ-साथ राइटर भी है और इन्होंने साल 2015 में ‘Cracking the Code- My Journey To Bollywood’ किताब को खुद लिख कर पब्लिश किए।
- साल 2019 में आयुष्मान खुराना का नाम फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी की 100 सूची में शामिल किया गया था।
- आयुष्मान खुराना एक सच्चे तथा नेक इंसान वाले व्यक्ति है और ये यूनिसेफ़ के साथ जुड़े हुए है तथा इस संस्था में वे बच्चों की मदद के लिए अपना योगदान देते है।
- आयुष्मान खुराना फ़िल्मों में अभिनय के अलावा कई शो को होस्ट भी कर चुके है तथा इनमें से इंडियाज गोट टैलेंट, संगीत का महा मुक़ाबला जैसे रियलिटी शो है।
आयुष्मान खुराना का इंस्टाग्राम (Ayushmann Khurrana Instagram)
आयुष्मान खुराना फ़िल्मों में अभिनय के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर ayushmannk नाम से प्रोफाइल बना हुआ है और इनके इस पेज पर 17 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।
आयुष्मान खुराना को मिले अवार्डस:
- साल 2012 में ‘विकी डोनर’ फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को ‘जी सिने’ अवार्ड दिया गया।
- साल 2019 में ‘अंधाधुन’ फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
- साल 2024 में आयुष्मान खुराना को ‘यूथ आइकॉन ऑफ़ द इयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
रोचक जानकारियाँ-
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।