Latest Posts

Avneet Kaur Net Worth: छोटी उम्र, बड़ी कमाई, अवनीत कौर की नेट वर्थ ने सबको चौंकाया!

Avneet Kaur Net Worth: भारतीय टेलीविजन की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक अवनीत कौर है जो अपनी डांस मूव्स तथा एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। इनके आय का मुख्य सोर्स टेलीविजन शो, ब्रांड प्रमोशन, फ़िल्में तथा सोशल मीडिया है। वहीं अवनीत कौर एक एपिसोड के लिए लाखों रुपय का फीस चार्ज करती है तथा अवनीत कौर की कुल नेट वर्थ 41 करोड़ रुपय है।

अवनीत कौर का संक्षिप्त परिचय:

अवनीत कौर का जन्म 13 अक्तूबर 2001 को पंजाब में एक पंजाबी परिवार में हुआ और इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए अवनीत ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में एडमिशन ली। अवनीत कौर अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ से की, उसके बाद अवनीत को कई टेलीविजन शो में काम करने का मौका मिला। जिससे सोशल मीडिया पर इनकी लोकप्रियता तथा कमाई भी बढ़ने लगी।

Avneet Kaur Net Worth
नामअवनीत कौर
जन्म13 अक्तूबर 2001
जन्म स्थानजालंधर, पंजाब
शिक्षाडीएवी पब्लिक स्कूल
राशितुला
व्यवसायअभिनेत्री, डांसर तथा सोशल मीडिया इंफलुएंसर
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अभिरुचिपेंटिंग करना तथा फिल्में देखना
फिल्म डेब्युमर्दानी(2014)

Avneet Kaur Movies and TV Shows:

रिलीज डेट सीरियल का नाम प्रसारित चैनेल किरदार
2011मेरी माँलाइफ ओकेझिलमिल
2013एक मुट्ठी आसमानजी टीवीपाखी
2014हमारी बहन दीदीसोनी पलखुशी कपूर
2017चंद्र नंदिनीस्टारप्लसराजकुमारी चारुमित्रा
2018अलादीन: नाम तो सुना होगासोनी एंटरटेनमेंटशहजादी यास्मीन
रिलीज डेट फिल्म का नाम किरदार
2014मर्दानीमीरा
2023टिकू वेड्स शेरूतस्लीम टिकु
2023चिड़ियाखानामिली
2024लव की अरेंज मैरिजइशिका

सोशल मीडिया पर अवनीत कौर की पॉप्युलैरिटी:

सोशल मीडिया पर अवनीत कौर एक पॉप्युलर स्टार है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 31 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। इससे यह पता चलता है कि फैंस तथा यूज़र्स इनके लाइफ स्टाइल को भी फ़ॉलो करते है। इसके अलावा अवनीत कौर यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती है तथा यूट्यूब पर अवनीत कौर का 17 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर है। एक टेलीविजन स्टार होने के साथ-साथ अवनीत कौर सोशल मीडिया इंफलुएंसर भी है।

अवनीत कौर का नेट वर्थ: (Avneet Kaur Net Worth)

अवनीत कौर एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी है। अवनीत कौर फिल्मों में अभिनय के अलावा ब्रांड प्रमोशन तथा विज्ञापन के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करती है और अब तक 400 से भी अधिक विज्ञापनों में अपना जलवा दिखा चुकी है। जिनमें से क्लिनिक प्लस, हिमालय प्यूरीफाई नीम फेस वॉश, मैगी, कोका-कोला जैसे विज्ञापनों में काम कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अवनीत कौर का नेट वर्थ 41 करोड़ रूपय है। अवनीत कौर प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रुपय से ज़्यादा की कमाई करती है। वहीं इनकी मासिक आमदनी 15 लाख रुपय के क़रीब है।

Avneet Kaur Net Worth

वर्तमान में अवनीत कौर काफी लग्जरी लाइफ जी रही है अवनीत कौर मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट रहती है तथा इस अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों में है। मात्र 23 साल के उम्र में अवनीत कौर ने वह मुकाम हासिल कर चुकी है जिनके लोग सपने देखा करते है।

अवनीत कौर का कार कलेक्शन: (Avneet Kaur Car Collection)

अवनीत कौर को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास रेंज रोवर कार है और इस कार की कीमत 86 लाख रुपय के क़रीब है। इसके अलावा इनके पास टोयोटा फ़ोर्चुनर कार है और इस कार की कीमत 40 लाख रुपय है। अवनीत कौर के पास स्कोडा कोडियक कार है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपय है, इसके अलावा इनके पास हुंडई क्रिएटा कार है और इसकी क़ीमत 15 लाख रुपय है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

‘बजरंगी भाईजान’ के हुए 10 साल पूरे: सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा को याद आई…

Katrina Kaif Net Worth: कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल से कई गुना ज़्यादा अमीर है, तो आइए जानते है कैटरीना कैफ की नेट…

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss