अवनीत कौर: छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर।

Avneet Kaur Biography: अवनीत कौर भारतीय टेलीविजन की एक सफल अभिनेत्री, डांसर तथा सोशल मीडिया इंफलुएंसर है। अवनीत कौर को बचपन से ही डांसिंग का बेहद शौक है और इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक डांसर के रूप में की तथा मात्र 8 साल के उम्र में ही अवनीत कौर ने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ जैसे रियलिटी शो में भाग ली थी।

अवनीत कौर का जीवन परिचय: (Avneet Kaur Biography)

अवनीत कौर का जन्म 13 अक्तूबर 2001 में पंजाब के जालंधर में एक पंजाबी परिवार में हुआ और इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए अवनीत ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में एडमिशन ली।

नामअवनीत कौर
जन्म13 अक्तूबर 2001
जन्म स्थानजालंधर, पंजाब
राशितुला
व्यवसायअभिनेत्री, डांसर तथा सोशल मीडिया इंफलुएंसर
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अभिरुचिपेंटिंग करना तथा फिल्में देखना
फिल्म डेब्युमर्दानी(2014)

अवनीत कौर कितने साल की है?(Avneet Kaur age)

2025 में अवनीत कौर का वर्तमान उम्र 24 वर्ष है और इस उम्र में ही अवनीत कौर ने वह मुकाम हासिल की है जिनके लोग सपने देखा करते है।

Avneet Kaur Biography

अवनीत कौर का बर्थडे कब है?(Avneet Kaur Birthday):

अवनीत कौर प्रत्येक वर्ष अपना बर्थडे 13 अक्तूबर को अपनी फैमली तथा फ़्रेंड के साथ सेलिब्रेट करती हुई नज़र आती है तथा अवनीत कौर का जन्म 13 अक्तूबर 2001 को हुआ।

अवनीत कौर का लूक (Avneet Kaur Look)

स्किन टोनफेयर
लंबाई5’3″ यानि 160 सेंटीमीटर
वजन45 किलोग्राम
शारीरिक संरचना22-24-22
आँखों का रंगभूरा
Avneet Kaur Biography

अवनीत कौर की फैमली में कौन-कौन है? (Avneet Kaur Ki Family)

अवनीत कौर के पिता का नाम अमनदीप नंदरा है जो एक बिज़नेसमैन है और इनकी माँ का नाम सोनिया नंदरा है। अवनीत कौर का एक बड़ा भाई है और इनके भाई का नाम जयजीत सिंह है।

Avneet Kaur Biography

अवनीत कौर का टीवी सीरियल में एंट्री:

साल 2010 में अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत एक डांस रियलिटी शो से की तथा इस दौरान अवनीत कौर ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ में भाग ली और इस शो में अवनीत कौर 3rd पोज़िशन हासिल की।

अवनीत कौर
image source social media

उसके बाद अवनीत कौर ‘मेरी माँ’ जैसी धारावाहिक शो में झिलमिल की भूमिका निभाती हुई नजर आई और यह सीरियल लाइफ ओके पर प्रसारित किया गया था।

अवनीत कौर
image source social media

साल 2012 में अवनीत कौर ‘झलक दिखला जा सीजन 5’ में एक प्रतियोगिता के रूप में शामिल हुई और इस शो में अवनीत कौर का पार्टनर दर्शील सफ़ारी थे तथा इसी साल अवनीत कौर ‘सावित्री’ सीरियल में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आई।

Avneet Kaur Biography

साल 2014 में अवनीत कौर ‘हमारी बहन दीदी’ सीरियल में दिखाई दी और इस सीरियल में अवनीत कौर खुशी कपूर का किरदार निभाई थी। ‘हमारी बहन दीदी’ सीरियल में अवनीत कौर के अलावा परिवा प्रणति, अलका बडोला कौशल, भानु उदय तथा ईशान सिंह मंहास अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

अवनीत कौर

साल 2016 में अवनीत कौर ‘चंद्र नंदिनी’ जैसी धारावाहिक सीरियल में अपना जलवा बिखेरती हुई नज़र आई। ‘चंद्र नंदिनी’ ऐतिहासिक ड्रामा पर आधारित सीरियल है और इस सीरियल को स्टार प्लस चैनेल पर प्रसारित किया गया था।

अवनीत कौर
image source social media

साल 2018 में अवनीत कौर ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ सीरियल में सिद्धार्थ निगम के साथ अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आई तथा इस सीरियल से अवनीत कौर को काफी लोकप्रियता हासिल हुई। ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ सीरियल में अवनीत कौर ने शहजादी यास्मीन का किरदार निभाई थी।

अवनीत कौर

Avneet Kaur TV Serial List:

रिलीज डेट सीरियल का नाम प्रसारित चैनेल किरदार
2011मेरी माँलाइफ ओकेझिलमिल
2013एक मुट्ठी आसमानजी टीवीपाखी
2014हमारी बहन दीदीसोनी पलखुशी कपूर
2017चंद्र नंदिनीस्टारप्लसराजकुमारी चारुमित्रा
2018अलादीन: नाम तो सुना होगासोनी एंटरटेनमेंटशहजादी यास्मीन

अवनीत कौर का फिल्मी सफर:

  • साल 2014 में अवनीत कौर ‘मर्दानी’ फिल्म में दिखाई दी तथा एक बाल कलाकार के रूप में इन्होंने रानी मुखर्जी की भतीजी का किरदार निभाई थी।
  • साल 2023 में अवनीत कौर नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ ‘टिकू वेड्स शेरू’ फिल्म में दिखाई दी। यह एक कॉमेडी फिल्म है। साई कबीर के निर्देशन में बनी यह फिल्म असफल रही तथा अवनीत कौर की ‘टिकू वेड्स शेरू’ फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई।
  • उसके बाद अवनीत कौर ‘चिड़ियाखाना’ फिल्म में दिखाई दी। मनीष तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म चिड़ियाखाना हिट रही। चिड़ियाखाना’ फिल्म में अवनीत कौर के अलावा प्रशांत नारायण, रवि किशन तथा ऋत्विक सहोरे अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।
  • साल 2024 में अवनीत कौर ‘लव की अरेंज मैरिज’ फिल्म में दिखाई दी और यह फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। ‘लव की अरेंज मैरिज’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इशरत आर खान द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में सनी सिंह, अनु कपूर, अवनीत कौर तथा सुप्रिया पाठक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए।

Avneet Kaur Movies :

रिलीज डेट फिल्म का नाम
2014मर्दानी
2023टिकू वेड्स शेरू
2023चिड़ियाखाना
2024लव की अरेंज मैरिज

अवनीत कौर का हॉलीवुड मूवी में धमाकेदार एंट्री:

अवनीत कौर अपने इंस्टाग्राम पेज पर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज़ के साथ तस्वीरें साँझा की और इस तरह इनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी। फैंस यह भी अनुमान लगाने लगे कि अवनीत कौर अब जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में डेब्यु करने वाली है।

Avneet Kaur Biography

अवनीत कौर ‘Mission Impossible 8’ के सेट से यह तस्वीर शेयर की है। Mission Impossible 8 टॉम क्रूज़ की अपकमिंग फ़िल्मों में से एक है और यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई तथा इस फिल्म में अवनीत कौर का किरदार काफी रोमांचक है।

अवनीत कौर का यूट्यूब चैनेल: (Avneet Kaur Ka You tube)

अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा यूट्यूब पर इनका Avneet Kaur नाम से प्रोफाइल बना हुआ है और इसके इस चैनेल पर 17 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर है।

अवनीत कौर का इंस्टाग्राम: (Avneet Kaur Instagram)

अवनीत कौर सोशल मीडिया के जरिए इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 31 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है इस तरह इनके इंस्टाग्राम पेज पर काफी तगड़ी फैन फ़ॉलोइंग है। इससे यह पता चलता है कि फैंस तथा यूज़र्स इनके लाइफ स्टाइल को भी फ़ॉलो करते है।

अवनीत कौर से जुड़ी रोचक बातें:

  • अवनीत कौर के पास एक पालतू कुत्ता है तथा इन्हें जानवरों से काफी लगाव है।
  • फ़िल्मों के अलावा अवनीत कौर कई म्यूज़िक एलबम में भी काम कर चुकी है। साल 2019 में पंजाबी सिंगर जगमीत बरार के साथ तानाशाह सोंग में दिखाई दी।
  • अवनीत कौर को स्टाइलिश हैंडबैग कैरी करना काफी पसंद है तथा इनके पास काफी लग्जरी और कई ब्रांड के हैंडबैग मौजूद है और अवनीत कौर की इस हैंड बैग की कीमत लाखों में है।

अवनीत कौर की पसंदीदा चीजें: (Avneet Kaur Favourite)

फेवरेट फूडपास्ता, पनीर तथा चॉकलेट
फेवरेट ड्रिंककोल्ड ड्रिंक
फेवरेट अभिनेताअनिल कपूर और रणवीर सिंह
फेवरेट अभिनेत्रीआलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर
फेवरेट फिल्मकुछ कुछ होता है
फेवरेट रंगसफेद
फेवरेट संगीतकारसुनिधि चौहान

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Tanvi The Great Movie : अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘तन्वी द ग्रेट’ की कहानी दिल को छू जाती है।

Katrina Kaif Net Worth: कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल से कई गुना ज़्यादा अमीर है, तो आइए जानते है कैटरीना कैफ की नेट…

Superman Movie Trailer 2025 : जानें नई सुपरमैन मूवी के ट्रेलर, रिलीज डेट, स्टार कास्ट आदि सब कुछ के बारे में :

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

Taapsee Pannu Birthday Special Movies

तापसी पन्नु के जन्मदिन पर देखिए उनकी 5 बेहतरीन फिल्में: (Taapsee...

0
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नु का जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ तथा तापसी पन्नु आज अपना 38वां जन्म दिन...