Latest Posts

Avika Gor Wedding: नेशनल टीवी पर ‘बालिका वधू’ की आनंदी अपने मंगेतर मिलिंद के साथ ली सात फेरे

Avika Gor Wedding: ‘बालिका वधू’ में आनंदी नाम से मशहूर अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ सात फेरे ली है तथा दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में दोनों काफी खूबसूरत दिख रहे है। अब वे हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम पति-पत्नी बन गए। इस तरह उनकी वैडिंग सेरेमनी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तो आइये देखते है उनकी वैडिंग की खास झलक।

30 सितंबर 2025 को अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ पति-पत्नी के रिश्ता में बंध चुकी है। शादी के जोड़े में अविका काफी खूबसूरत दिख रही है। ऐसे में अविका के फैंस उन्हें नए जीवन की शुरुआत के लिए बधाइयाँ दे रहे है।

नेशनल टीवी पर हुई शादी:

अविका की शादी का फंकशन कलर्स टीवी पर प्रसारित शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ के सेट पर हुई। शादी का रस्म आज से लगभग एक सप्ताह पहले ही शुरू हो गया था और अब न्यूली मैरिड कपल का फ़र्स्ट लुक सामने आ चुका है। ऐसे में अविका अपनी मांग भरी सिंदूर को मीडिया के सामने फ्लोन्ट करती हुई नजर आई।

अविका का वैडिंग आउट फिट:(Avika Gor Wedding)

अविका अपनी शादी के लिए रेड कलर का लहंगा कैरी की हुई है और अपने लुक को ग्रीन कलर के शानदार ज्यूलरी के साथ कंप्लीट की, हाथों में हरा रंग का चूड़ा तथा बालों में माथा पट्टी पहन अविका दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूरत दिख रही है। मिलिंद भी पेस्टल पिंक शेरवानी में काफी हैंडसम दिख रहा। साथ ही सर पर पगड़ी बांधे हुए दूल्हे के रूप में मिलिंद काफी डेसिंग दिख रहे।

Avika Gor Wedding

पति-पत्नी के सेट पर ली सात फेरे:

अविका को बचपन से ही शौक था कि उनकी शादी काफी धूम-धाम से हो और साथ ही नेशनल टीवी पर हो। ताकि सभी दर्शकों का आशीर्वाद उन्हें मिले इस तरह अविका का यह सपना आज पूरा हुआ। आज से लगभग एक सप्ताह पहले ही इनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी थी और अब जाकर अविका पति पत्नी के सेट पर दुल्हन बनी।

Avika Gor Wedding

सबसे पहले दोनों की हल्दी सेरेमनी और उसके बाद संगीत का कार्यक्रम रखा गया तथा इस दौरान पति-पत्नी शो के बाकी सभी कपल भी शामिल हुए जिसमें रूबीना दिलैक, स्वरा भास्कर, देबीना बनर्जी, गीता फोगाट तथा हिना खान भी अपने पति रॉकी के साथ दस्तख दी। इसके अलावा राखी सांवत, फराह खान तथा कृष्णा अभिषेक भी अविका और मिलिंद की वैडिंग में शामिल हुए और इस तरह ये सभी स्टार न्यूली मैरिड कपल को अपना प्यार और आशीर्वाद देते हुए नजर आए।

कलर्स टीवी से अविका का संबंध:

अविका जब सात साल की थी तभी उन्होने अपने करियर की शुरुआत कलर्स टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘बालिका वधू’ सीरियल से की थी, उसके बाद रोली के किरदार में अविका ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आई। इस तरह अविका का रिश्ता कलर्स टीवी से काफी गहरा है तथा बचपन से ही अपने किरदार से दर्शकों को एंटरटेन करती हुई नजर आ रही है।

मिलिंद से अविका की पहली मुलाक़ात:

अविका गौर और मिलिंद की पहली मुलाक़ात आज से लगभग पाँच साल पहले यानि साल 2019 में हुई थी, इस तरह इन दोनों की बीच दोस्ती हुई और यह दोस्ती ही प्यार में बादल गई। आपको बता दे कि अविका इसी साल जून में अपने मंगेतर मिलिंद के साथ सगाई की थी और अब दोनों पति-पत्नी के रिश्ते में बंध गए।

Akshaye Khanna First Look In Mahakali Movie: रहस्यमय अवतार में अक्षय खन्ना का लुक आया सामने, शुक्राचार्य के किरदार में आएंगे नजर

Jailer 2 Release Date: रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जेलर 2’ का रिलीज डेट हुई कंफर्म

तुलसी विवाह 2025: क्यों है यह विवाह कन्यादान के समान

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss