बालिका वधू सीरियल में आनंदी के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली अविका गौर अब जल्द ही दुल्हन बनने जा रही है। अविका गौर अपनी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी करने वाली है तथा इनकी वैडिंग की खासियत यह है कि ये दोनों अपनी शादी की सभी रस्में नेशनल टीवी शो पर करने जा रही है जो ऑन स्क्रीन दिखाया जाएगा। तो आइये जानते है अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की वैडिंग कब है और कौन-कौन से स्टार इनके शादी में शामिल होने वाले है?
अविका गौर की शादी कब है?
आज से लगभग पाँच साल पहले यानि साल 2020 में हैदराबाद में अविका की मुलाक़ात मिलिंद के साथ हुई थी, इस तरह इन दोनों की दोस्ती हुई और यह दोस्ती ही प्यार में बादल गई। कुछ साल एक-दूसरे को डेटिंग करने के बाद जून 2025 में दोनों ने सगाई की। नवरात्रि के शुभ अवसर यानि माता दुर्गा के आशीर्वाद के साथ अविका गौर और मिलिंद चंदवानी दोनों 30 सितंबर 2025 को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। मेहमानों की लिस्ट में भारत के जाने-माने सिंगर नेहा कक्कड़ भी शामिल होने की आशंका है।

अविका गौर का उम्र कितना है?
30 जून 1997 को जन्मी अविका गौर का वर्तमान उम्र 28 साल है तथा अविका को बचपन से ही अभिनय करना काफी पसंद है। साल 2008 में अविका ने अपने करियर की शुरुआत बालिका वधू सीरियल से की तथा इस सीरियल में अविका ने आनंदी का किरदार निभाई थी तथा अपने इसी किरदार से अविका घर-घर में पॉप्युलर हो गई।

अविका अपने पति से कितने साल छोटी है?
भारतीय टेलीविज़न की पॉप्युलर एक्ट्रेस अविका गौर जल्द ही अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बंधन में बांधने जा रही है। सबसे खास यह है कि इनकी शादी की सभी रस्में ऑनस्क्रीन दर्शकों को दिखाई जाएगी। यह अपनी मंगेतर से उम्र में छः साल छोटी है। अविका अपने बॉयफ्रेंड के बारे में फैंस के साथ यह सांझा करती है कि- “मैं अपने आप को बहुत ही सौभाग्य शाली मानती हूँ कि मुझे मिलिंद जैसा जीवनसाथी मिला है, जो मेरा हर मोड़ पर साथ देता है, मुझे सपोर्ट करता है तथा आगे बढ्ने के लिए मुझे प्रेरित करता है।”
बचपन का सपना सच होने जा रहा है:
रिपोर्टर से बात-चीत के दौरान अविका अपने सपनों को ब्यां करते हुए यह कहती है है कि मैं बचपन से ही यह चाहती थी कि मेरे वैडिंग पर फैंस भी शामिल हो यानि इस खुशी के मौके पर मुझे माता-पिता के साथ-साथ दर्शकों का भी आशीर्वाद मिले और मैं अपने माता-पिता से हमेशा कहती थी कि या तो मैं कोर्ट मैरिज शादी करूंगी या फिर ग्रैंड वैडिंग शादी करूंगी, जिसे पूरी दुनिया देखे इस तरह मेरा यह सपना अब सच होने जा रहा है।
इन दिनों अविका अपने मंगेतर के साथ ‘पति पत्नी और पंगा’ जैसे रियलिटी शो में दिखाई दे रही है। इस शो में दोनों का परफ़ोर्मेंस काफी दमदार नजर आ रहा है और अब दोनों ‘पति पत्नी और पंगा’ के ही सेट पर साथ फेरे लेने वाले है।
प्रथम पूजनीय भगवान गणेश को जाएगा न्योता:
अविका ने अपनी शादी की रस्में शेयर करते हुए यह कहती है कि हमारे शादी का पहला न्योता भगवान गणेश के आशीर्वाद के साथ होगा। यानि सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर ये दोनों सबसे पहले भगवान गणेश का आशीर्वाद लेंगे, इसके बाद सभी रिश्तेदारों में कार्ड बांटे जायंगे।

शादी की सभी रस्में 30 सितंबर को होगी, इस तरह ऑनस्क्रीन होने वाली शादी तथा सात फेरे का हर एक एपिसोड 10 और 11 अक्टूबर को कलर्स टीवी तथा जियो हॉट स्टार पर टेलीकास्ट किया जाएगा, जो काफी रोमांचक होने वाला है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Mahavatar Narsimha Now On OTT: भक्ति और शक्ति का संगम ‘महावतार नरसिम्हा’ अब ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर
Akshay Kumar Net Worth 2025: “खिलाड़ी कुमार की कमाई कितनी है? जानिए अक्षय कुमार की कुल नेट वर्थ”
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

