Ashish Chanchlani : जानें यूट्यूबर आशीष चंचलानी की जीवनी, नेटवर्थ, उम्र आदि के बारे में।

Ashish Chanchlani: डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में आशीष चंचलानी एक चमकता हुआ सितारा है तथा सोशल मीडिया के जरिये लाखों लोगों के दिलो पर राज करने वाले आशीष चंचलानी एक फेमस यूट्यूबर तथा इंफ्लुएंसर है। आशीष चंचलानी को बचपन से ही एक्टर बनने का काफी शौक था, जिसके कारण वह यूट्यूब पर कामेडी विडियो डाला करते थे। आशीष चंचलानी अमोजन मिनी टीवी तथा ड्रीम 11 जैसे बड़े ब्रांड के साथ काम कर चुके है तथा साल 2023 में आशीष चंचलानी को Most Viral Creator Of the year से सम्मानित किया गया

आशीष चंचलानी का जीवन परिचय: Ashish Chanchlani

आशीष चंचलानी का जन्म 7 दिसम्बर 1993 को महाराष्ट्र के उल्हासनगर गावँ में हुआ था। तथा इनके पिता का नाम अनिल चंचलानी है जो एक थियेटर में काम करते है तथा इनकी माता दीपा चंचलानी है जो फाइनेंस से समबंधित जानकारी देती है तथा आशीष चंचलानी की एक छोटी बहन है जिनका नाम मुस्कान चंचलानी है तथा मुस्कान चंचलानी का भी यूट्यूब चैनेल है जो Miss McBlush नाम से है।

आशीष चंचलानी के बारे में संक्षिप्त जानकारी:

नामAshish Chanchlani/आशीष चंचलानी
जन्म7 दिसम्बर 1993 को
जन्म स्थानमहाराष्ट्र के उल्हासनगर शहर में
पिता का नामअनिल चंचलानी
माता का नामदीपा चंचलानी
बहनमुस्कान चंचलानी
आयु30 वर्ष
राष्ट्रीयताभारतीय
पेशायूट्यूबर तथा ब्रांड का प्रमोशन करना
निवास स्थलउल्हासनगर
hobbiesघुमना, कार ड्राइविंग करना और बुक्स रीडिंग करना
नेट वर्थ45 करोड़ रुपय है।
Ashish Chanchlani
image source instagram

आशीष चंचलानी की शिक्षा:

आशीष चंचलानी अपनी प्रांभिक शिक्षा महाराष्ट्र के सरकारी स्कूल से पास की है तथा 10th पास करने के बाद इन्होंने साइंस सब्जेक्ट को चुना और इसके बाद सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई इन्हें रास नही आई और वह एक्टिंग की ओर अपने कदम को बढ़ाया तथा महाराष्ट्र के बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से अपनी एक्टिंग की क्लास पूरी की।

आशीष चंचलानी को बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था तथा वह अक्षय कुमार के जैसा एक्टर बनना चाहते थे तथा आशीष बचपन से ही स्कूल और कॉलेज में annual फ़ंक्शन के दौरान पार्टीसिपेट कर एक्टिंग किया करते थे और अपने एक्टिंग के जरिये लोगों को काफी हंसाया करते थे।

आशीष चंचलानी का लूक तथा फ़िटनेस:

रंगगोरा
बालों का रंगकाला
height5 फिट 11इंच
वजन80 किलो
शारीरिक संरचनाचेस्ट- 42
कमर- 34
बाइसेप्स- 14
निक नेमआशु
फेवरेट एक्टरअक्षय कुमार
फेवरेट एक्ट्रेसकियारा आडवाणी
फेवरेट फूडपिज़्ज़ा, सैंडविच तथा पापड़ी चाट

आशीष चंचलानी का करियर: Ashish Chanchlani vines

लोगान पॉल तथा अमांडा सेर्नी से प्रेरित होकर आशीष चंचलानी साल 2014 में कॉमडी के जरिये यूट्यूब पर अपना कदम रखा तथा इंटरनेट के जरिये अपने करियर की शुरुआत 2014 में यूट्यूब के जरिये की थी. ashish chanchlani vines नाम से चैनेल पर कामेडी विडियो डाला करते थे तथा यह विडियो लोगों को काफी पसंद आते थे और खासकर बच्चे इनके विडियोज को देखना काफी पसंद करते है।

आशीष चंचलानी अपने यूट्यूब विडियो के जरिये कई बॉलीवुड सितारों के साथ फिल्म प्रमोशन किये है जिनमे से अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, वरुण शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, कार्तिक आर्यन तथा अन्य कई सितारों के साथ वह विडियो बना चुके है।

Ashish Chanchlani

आशीष चंचलानी के बारे में रोचक तथ्य:

  1. आशीष ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में यूट्यूब के जरिये की थी।
  2. आशीष के पिता मुंबई के एक सिनेमा हॉल में काम करते थे तथा इस हॉल का नाम अशोक अनिल मल्टीपलेस है तथा आशीष के कामयाबी के बाद उनके पापा यह काम छोड़ दिये।
  3. आशीष चंचलानी अपनी इंजीनियरिंग पढ़ाई के दौरान ही एक्टिंग सीखी तथा मुंबई में स्तिथ बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से एक्टिंग का क्लास पूरी किये थे।
  4. आशीष चंचलानी आज के समय में काफी लगजरी लाइफ जी रहे है, तथा अपने टैलेंट के दम पर सोशल मीडिया पर राज कर रहे है और आशीष के द्वारा बनाये विडियो को लोग काफी पसंद करते है।
  5. आशीष चंचलानी का यूट्यूब विडीयो ashish chanchlani vines नाम से है जिन पर 3 करोड़ से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर है।
  6. आशीष अक्षय कुमार को अपना एक्टिंग गुरु मानते थे तथा आशीष अक्षय कुमार के ही तरह एक बेहतर एक्टर बनाना चाहते थे।
  7. यूट्यूब पर आशीष चंचलानी की सबसे अधिक पोपुलर विडियो Tuition Classes aur Bache है तथा इन विडियो पर 16 करोड़ व्यूज है।
  8. आशीष चंचलानी यूट्यूब के अलावा ब्रांड प्रमोशन तथा स्पोंसर शिप भी करते है तथा इन सभी के द्वारा आशीष चंचलानी महीने के 10 से 15 लाख रुपए कमाते है।
  9. आशीष चंचलानी यूट्यूब पर काफी फेमस है जिसके कारन बॉलीवुड के कई सितारे अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए आशीष चंचलानी के विडियो पर आते है।
  10. भारत के सबसे अधिक यूटूबर सब्सक्राइबर में आशीष चंचलानी का नाम तीसरे नम्बर पर आता है पहले नम्बर पर Carry Minati तथा दूसरे नम्बर पर Amit Bhadana है।

आशीष चंचलानी का उम्र (Ashish Chanchlani age):

2024 में आशीष चंचलानी 30 साल के हो चुके है तथा अपने बॉडी को फिट रखने के लिए वह जिम और एक्सरसाइज करते है। आशीष पहले काफी मोटे थे तथा जब से उन्हें बॉलीवुड में फ़िल्म का ऑफ़र मिला तो वह अपना वजन कम करने के लिए रोज़ सुबह जोगिंग कर रहे है जिससे अब वह फिट तथा हैंडसम दिखते है।

आशीष चंचलानी की मूवीज (Ashish Chanchlani movies and show):

साल 2016 में आशीष चंचलानी टेलिविज़न का लोकप्रिय शो प्यार तूने क्या किया से डेब्यु किये, उसके बाद Netflix पर Ashish Chanchlani Raids नाम का शॉर्ट फिल्म पर काम कर चुके है और अब साल 2024 में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले है।

आशीष चंचलानी इंस्टाग्राम (Ashish Chanchlani Instagram):

आशीष चंचलानी यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम पर भी अपनी विडियोज पोस्ट करते रहते है तथा इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिये कई बड़े ब्रांड का प्रमोशन करते है तथा इन प्रमोशन के जरिये आशीष 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करते है। आशीष चंचलानी का इंस्टाग्राम अकाउंट पर 16.9 मिलियन फोलोवरस है।

Ashish Chanchlani : जानें यूट्यूबर आशीष चंचलानी की जीवनी, नेटवर्थ, उम्र आदि के बारे में।
image source instagram

आशीष चंचलानी का घर(Ashish Chanchlani House):

आशीष चंचलानी मुंबई के उल्हासनगर में स्थित एक बड़े बंगले में रहते है तथा इनका घर काफी बड़ा और शानदार है तथा ये अपने घर में अपने माता पिता और बहन के साथ रहते है और इनके घर में एक पलातू कुत्ते है जिनके साथ ये इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट शेयर करते है।

आशीष चंचलानी का कार कलेक्शन:

आशीष यूट्यूब के अलावा ब्रांड प्रमोशन तथा स्पोंसरशिप के जरिये भी लाखों रुपय कमाते है। आशीष चंचलानी के पास मर्सिडीज़ कार है जिसकी कीमत 67 लाख रुपय है।

आशीष चंचलानी सोशल मीडिया :

सोशल मीडिया लिंक अनुयायियों की संख्या
फेसबुक10 मिलियन
इंस्टाग्राम16.9 मिलियन
यूट्यूब30 मिलियन
ट्विटर2.5 मिलियन

आशीष चंचलानी का नेट वर्थ:

आशीष चंचलानी एक यूट्यूबर है तथा मात्र यूट्यूब के जरिये आशीष महीने के 8 से 10 लाख रुपय कमाते है तथा इसके अलावा ब्रांड प्रमोशन करते है जिसके द्वारा इनकी अच्छी ख़ासी कमाई होती है। साल 2024 में आशीष चंचलानी का नेट वर्थ 40 करोड़ रुपय है।

आशीष चंचलानी अवार्ड:

साल अवार्ड का नाम
2020Entertainer Of The Year
2021Best Social Media Influensar अवार्डस
2021ITA award
2022nick kids choice awards (2 बार)

एलन मस्क का जीवन परिचय (Elon Musk biography in Hindi)

Shraddha Kapoor Biography: जाने श्रद्धा कपूर का जीवन परिचय, उम्र, फिल्में, नेट वर्थ एवं परिवार के बारे में।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

AR Rahman Net Worth

AR Rahman Net Worth: ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान की कुल...

0
AR Rahman Net Worth: भारत के सबसे बेहतरीन तथा पॉप्युलर संगीतकार ए आर रहमान अपने आवाज तथा धुन से लोगों के दिलों में एक...