Aryan Khan Net Worth: शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान कुल कितने सम्पत्ति के मालिक है?

शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म The Ba**ds of Bollywood (द बैड्स ऑफ बॉलीवुड) को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है। जिसके कारण फैंस तथा दर्शक आर्यन खान से जुड़े न्यूज़ और उनकी कुल नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित है। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानते है कि आख़िरकार आर्यन खान के पास कुल कितनी सम्पत्ति है???

किंग खान के बेटे आर्यन खान ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुके है. हालाँकि इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक एक्टर के तौर पर नहीं बलकी एक डायरेक्टर के रूप में शुरू किया है। आर्यन खान एक वेब सीरिज़ का निर्माण कर रहे है, जिसका फ़र्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है तथा ऑडियंस द्वारा आर्यन खान की इस वेब सीरिज़ को काफी पसंद किया जा रहा है.

Aryan Khan Biography :

आर्यन खान का जन्म 13 नवंबर 1997 को मुंबई में हुआ. आर्यन खान, शाहरुख खान तथा गौरी खान के तीन बच्चों में सबसे बड़े है तथा आर्यन खान के भाई-बहन सुहाना और अबराम खान है. आर्यन खान ने अपनी शुरूआती शिक्षा धीरू भाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कुल से पूरी की, उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए आर्यन विदेश चले गए तथा विदेश में रहकर ही आर्यन खान ने ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके अलावा आर्यन खान फिल्म डायरेक्शन तथा फिल्म निर्माण से सम्बंधित विषय में भी डिग्री हासिल कर चुके है.

Aryan Khan Net Worth

आर्यन खान की नेटवर्थ कितनी है?(Aryan Khan Net Worth)

बॉलीवुड में सबसे अमीर स्टार किड्स में आर्यन खान का नाम शुमार है. मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्यन खान की कुल नेटवर्थ 80 करोड़ रूपए के करीब है तथा इन्होंने यह आमदनी बिजनेस और अन्य निवेश के माध्यम अर्जित की है.

आर्यन खान का इनकम सोर्स क्या है:

वर्तमान में आर्यन खान बिजनेस की ओर कदम बढाए है तथा इनका खुद का कपडे का ब्रांड है. आर्यन खान ने D’YAVOL X नाम से कपडे के ब्रांड की शुरुआत की है तथा अक्सर सुहाना खान इस ब्रांड को प्रमोट करती हुई नजर आती है. साल 2023 में आर्यन खान ने इसी ब्रांड से बिजनेस की शुरुआत की थी और अब इन्हीं ब्राण्ड से इनकी मोटी कमाई होती है. इसके अलावा आर्यन खान कई प्रॉपर्टी में भी निवेश कर चुके है, जिससे इनकी अच्छी ख़ासी आमदनी होती है.

Aryan Khan Net Worth

फिल्म इंडस्ट्री में आर्यन खान का पहला कदम:

आर्यन खान की अपकमिंग फिल्म “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड(The Ba**ds of Bollywood)” ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है तथा इस फिल्म का डायरेक्शन खुद आर्यन खान ने किए है. इससे पहले आर्यन खान साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म द लायन किंग(The Lion King) के हिंदी डब मूवी में सिम्बा के रूप में अपनी आवाज दी तथा ‘द लायन किंग’ में आर्यन खान द्वारा किए गए कार्य को क्रिटिक्स द्वरा काफी सरहाया गया था.

आर्यन खान का लग्जरी लाइफ स्टाइल:

आर्यन खान काफी लग्जरी लाइफ जी रहे है तथा इन्होंने दिल्ली में 37 करोड़ रूपए का आलीशान फ्लैट खरीदा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर आर्यन खान एक पॉपुलर स्टार कीड्स में से एक है. आर्यन खान के गैरेज में कई ब्रांड की गाड़ियाँ मौजूद है तथा इन सभी गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है. जिनमें से मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यु तथा ऑडी जैसी गाड़ियाँ शामिल है.

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Baaghi 4 Guzaara Song Out: बागी 4 का पहला गाना हुआ रिलीज, मिस यूनिवर्स हरनाज के साथ दिख रही टाइगर की प्रेम कहानी।

From Twitter to Tech Innovation: Parag Agrawal और Deep Research API की कहानी

Shardiya Navratri 2025 Start Date: कब से शुरू होगी शारदीय नवरात्री, जाने शुभ मुहूर्त कब है??

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है। पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

ganesh sthapana 2025

Ganesh Sthapana 2025: जानें इस बार कब है बप्पा के आगमन...

0
Ganesh Sthapana 2025: गणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल...