AR Rahman Net Worth: ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान की कुल आमदनी कितनी है??

AR Rahman Net Worth: भारत के सबसे बेहतरीन तथा पॉप्युलर संगीतकार ए आर रहमान अपने आवाज तथा धुन से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाए है। ए आर रहमान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ फिल्म में जय हो गाने से मिली तथा इसी गाने के लिए इन्हें ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

AR Rahman Net Worth

अभी हाल ही में ए आर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक की खबरों के लिए चर्चा में बने थे। जिसके कारण फैंस तथा यूज़र्स ए आर रहमान से सम्बंधित जानकारी तथा उनके नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है, जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रोवाइड किया जा रहा है।

ए आर रहमान कौन है?

संगीत की दुनिया में ए आर रहमान का नाम काफी पॉप्युलर है। ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को मद्रास में हुआ तथा इनके बचपन का नाम दिलीप कुमार राज गोपाल था। इनके पिता का नाम आर के शेखर था तथा इनके पिता तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े म्यूज़िक कंपोज़र थे। जब ए आर रहमान मात्र 9 साल के थे, तभी इनके सिर से पिता का साया उठ गया था।

म्यूज़िक की दुनिया में ए आर रहमान का पहला कदम:

ए आर रहमान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘रोजा’ के गानों से की थी तथा ए आर रहमान की यह गाना काफी हिट हुआ था। रोजा फिल्म के लिए म्यूज़िक कम्पोज़ करने पर इन्हें 25,000 रुपय मिले थे। इस दौरान ए आर रहमान अपनी मधुर आवाज़ से ग्रैमी से लेकर ऑस्कर अवार्ड अपने नाम कर चुके है।

ए आर रहमान की नेटवर्थ कितनी है?(AR Rahman Net Worth)

म्यूज़िक की दुनिया में ए आर रहमान सबसे अधिक फीस लेने वाले संगीतकारों में से एक है। मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार ए आर रहमान की नेटवर्थ 1728 करोड़ रुपय है। वहीं एक गाने के लिए ए आर रहमान लगभग 3 करोड़ रुपय तक का फीस चार्ज करते है। म्यूज़िक के अलावा ए आर रहमान ब्रांड इंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी ख़ासी आमदनी करते है। बचपन से ही ए आर रहमान को संगीत में काफी रुचि था तथा मात्र चार साल के उम्र में ही इन्होंने पियानो सीखना शुरू कर दिया था और इस दौरान ये अपने पिता के स्टूडियो में जाकर अपने पिता की मदद किया करते थे।

ए आर रहमान ने मुस्लिम धर्म को क्यों अपनाया?

ए आर रहमान के पिता हिंदू थे और इनकी माँ एक मुस्लिम थी। ए आर रहमान जब नौ साल के थे तभी इनके पिता का देहांत हो गया था जिसके कारण इन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसी दौरान साल 1994 में ए आर रहमान की बहन गम्भीर रूप से बीमार हो गई थी तथा अपनी बहन की सुरक्षा के लिए इन्हें इस्लाम धर्म क़बूल करना पड़ा। मुस्लिम धर्म को अपनाते ही इन्होंने अपना नाम अल्लाह रकखा(ए आर रहमान) कर लिया। इस तरह मात्र 23 साल के उम्र में इन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया।

ए आर रहमान अपने म्यूज़िक करियर के दौरान सात नेशनल अवार्ड, 15 फिल्म फेयर अवार्डस, 16 साउथ फिल्म फेयर अवार्डस अपने नाम कर चुके है। इसके अलावा ए आर रहमान को पद्म श्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। साल 2009 में ए आर रहमान को ‘स्लमडॉग’ फिल्म के लिए दो ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था, इसके अलावा जय हो सोंग के लिए ए आर रहमान को बाफ़्टा, गोल्डन ग्लोब और ग्रैमी अवार्ड भी दिया गया.

ए आर रहमान के परिवार में कौन-कौन है?

साल 1995 में ए आर रहमान की शादी सायरा बानो से हुई थी। ए आर रहमान की दो बेटी तथा एक बेटा है। ए आर रहमान की बेटियों का नाम खदिजा रहमान तथा रहीमा रहमान है। इनके बेटे का नाम ए आर अमीन है। अपने पिता के राह को अपनाते हुए इनके बच्चे भी म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपना कदम बढ़ा रहे है।

ए आर रहमान का लग्जरी लाइफ स्टाइल:

वर्तमान में ए आर रहमान काफी लग्जरी लाइफ जी रहे है तथा इनका मुंबई, चेन्नई, लंदन और दुबई में आलीशान बंगला है। ए आर रहमान को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास वोल्वो एस यूवी, बी एम डब्ल्यू, ऑडी, जगुआर और मर्सिडीज़ जैसी गाड़ियाँ शामिल है।

सोशल मीडिया पर ए आर रहमान की पॉपुलैरिटी:

म्यूज़िक के अलावा ए आर रहमान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 8 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। ए आर रहमान अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने इवेंट से सम्बंधित पोस्ट तथा वीडियोज शेयर करते रहते है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Kesari Chapter 2 Box Office Collection: ‘केसरी चैप्टर 2’ की बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार परफ़ॉरमेंस, जाने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘केसरी चैप्टर…

Ananya Panday Net Worth: फिल्मों से ब्रांड एंडोर्समेंट तक काम करने वाली अनन्या पांडे के पास कुल कितनी सम्पत्ति है?

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
- Advertisment -

Must Read

Easter Egg festival

Easter Egg festival 2025 : Easter और Egg कैसे एक दूसरे...

0
ईस्टर त्योहार वर्ष 2025 में 20 अप्रैल 2025 को पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। वर्तमान में Easter Egg 2025 काफी चर्चा...