More

    Apple Vision Pro क्या है – जानें Apple Vision Pro के Price, Design, Features, एवं Specification (2024)

    Share

    Apple Vision Pro क्या है?

    Apple Vision Pro एक प्रीमियम प्रोडक्ट है, इसके लिए आपको प्रीमियम कीमत भी अदा करनी पड़ेगी।  प्रसिद्ध टेक कंपनी एपल ने अभी हाल ही में इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस एवं VR हेडसेट  Apple Vision Pro लॉंच किया है जिसकी यूएस में कीमत 3499 डॉलर रखी गयी है। भारत में इसकी कीमत लगभग 2 लाख 88 हजार है, यह इसके बेस मोडल की कीमत है। इसे पहनने के बाद एक अलग ही दुनिया में प्रवेश कर जाएंगे। 3D कंटेंट देखना हो या VR कंटेन्ट या स्पेशल कम्प्यूटिंग सब कुछ आपकी आँखों के सामने ही घटित देखकर हैरान रह जाएंगे। एपल ने इसे mixed reality headset कहा है। आइए जानते हैं, इसकी खूबियों के बारे में : –

    Apple Vision Pro का डिज़ाइन कैसा है? 

    Apple Vision Pro को बनाने में ऐपल ने सर्वश्रेष्ठ मैटेरियल का यूज किया है। इसका फ्रेम  100% recycled एल्युमीनियम से बनाया गया है। इसमें ऐसी तत्वों को प्रयोग में लाया गया है जिससे पर्यावरण को कोई हानि न पहुँचे। इस VR हेडसेट के सामने वाले हिस्से में Curved Glass दिया गया है, जो इसकी खूबसूरती में चार-चाँद लगा देता है। नीचे चित्र दिया गया है।

    Apple Vision Pro Price in India : जानें Apple Vision Pro के Price, Design, Features, एवं  Specification (2024)

    इस हेडसेट में  डिजिटल क्राउन दिया गया है एवं क्राउन को घुमाकर आप इसके 3D Immersion को कंट्रोल कर सकते हैं। Apple Vision Pro के पहनने वाले स्‍ट्रैप अत्यंत लचीला है, अर्थात सभी के लिए आसानी से फिट बैठ जाएगा। ऑडियो पॉड्स साइड में दिए गए हैं। 

    इसके अलावा Apple का 3D कैमरा दिया गया है, जिसमें Spatial Audio का फीचर भी दिया गया है। कह सकते है कि यह ऑडियो, वीडियो एवं  VR का Complete पैकेज है। 

    Apple Vision Pro Specifications क्या है?  

    Apple Vision Pro Specifications की जानकारी नीचे दी गयी है-

    Apple Vision ProInformation
    प्रोडक्ट का नामApple Vision Pro
    कंपनीApple
    लॉंच की तिथिUS में February 2, 2024 अनुमानित
    कीमतUS$3,499 / लगभग 3 लाख रुपए
    ऑपरेटिंग सिस्टमvisionOS
    चिपApple M2, Apple R1
    मेमोरी16 GB
    स्टोरेज क्षमता256 GB, 512 GB, 1 TB
    डिस्प्लेOLED
    रिफ्रेश रेट90Hz, 96Hz, 100Hz
    ग्राफिक्सApple M2 (10 cores)
    साउंडSurround sound speakers, 6 microphones
    कैमराStereoscopic 3D main camera system, 18 mm, ƒ/2.00 aperture, 6.5 stereo megapixels
    कनेक्टिविटीWi‑Fi 6 (802.11ax), Bluetooth 5.3
    स्पैशल फोटो और वीडियो कैप्चरहाँ
    पावर एडाप्टर30W USB‑C Power Adapter
    चार्ज केबलUSB‑C Charge Cable (1.5m)
    ऑडियो टेक्नोलॉजीSpatial Audio with dynamic head tracking, Personalized Spatial Audio and audio ray tracing
    ऑडियो प्लेबैकसमर्थित फॉर्मेट: AAC, MP3, Apple Lossless, FLAC, Dolby Digital, Dolby Digital Plus, और Dolby Atmos
    वीडियो प्लेबैकसमर्थित फॉर्मेट: HEVC, MV‑HEVC, H.264, HDR with Dolby Vision, HDR10, और HLG
    इनपुट (visionOS)Hands, Eyes, Voice

    Apple Vision Pro का ऑपरेटिंग सिस्टम

    इसमें vision OS नाम का एक ऑपरेटिंग सिस्टम डाला गाया है जो एपल के M2 चिप एवं R1 चिप पर चलता है। ये दोनों चिप इसके परफॉर्मेंस को और भी अधिक स्मूथ बना देता है। vision OS सभी तरह के मल्टीटास्किंग कार्यों को आसानी से करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे macOS, iOS और iPad OS  के आधार पर बनाया गया है।

    Apple Vision Pro का Special Computing

    Apple Vision Pro में Special Computing के फीचर दिए गए हैं। Special Computing का अर्थ यह है कि इसे पहनने के बाद आपकी आखों के सामने ही वर्चुअल कंप्यूटर स्क्रीन आ जाएगा, जिसे आप अपनी आँखों, हाथों और आवाज़ से कंट्रोल कर सकते हैं। किसी भी आइकन या एप्प को देखकर एवं अपनी उंगलियों के इशारों से उसे कंट्रोल कर सकते हैं साथ में उसका उपयोग कर सकते हैं।

    Apple Vision Pro Price in India : जानें Apple Vision Pro के Price, Design, Features, एवं  Specification (2024)
    Apple Image

    इसमें ऑप्टिक आईडी की एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे विज़न प्रो आपकी आँखों की रेटिना से अनलॉक हो जाता है।

    Apple Vision Pro का Display

    Apple Vision Pro में OLED Display के साथ 100 Hz का refresh rate दिया गया है। इसमें Graphics के रूप में Apple M2 (10 cores) का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा डिस्प्ले में 3D display system, 23 million pixels एवं Micro OLED का इस्तेमाल किया गया है।

    Apple Vision Pro को पहनने के बाद यूजर्स को Display को एक बड़े स्क्रीन के रूप में देख सकता है। इसमें एक साथ कई कार्य किए जा सकते हैं।

    Apple Vision Pro का 3D कैमरा 

    कंपनी का दावा है कि Apple Vision Pro में Apple का पहला 3D कैमरा दिया गया है। यूजर Vision Pro का इस्तेमाल कर 3D फोटो एवं 3D वीडियो खींच सकते हैं। खींचे गए सभी तस्वीरों एवं वीडियो को Apple Vision Pro में देख सकते हैं। इसके कैमरे में 18 mm, ƒ/2.00 aperture एवं 6.5 stereo megapixels दिया गया है।

    Apple Vision Pro Review : जानें Apple Vision Pro के Price, Design, Features, एवं  Specification (2024)

    Apple Vision Pro का ऑडियो सिस्टम

    Apple Vision Pro में Surround sound speakers, 6 beam forming microphones दिए गए हैं। इससे 3d साउंड इफ़ेक्ट दिया गया है। ऐपल का दावा है कि इसमें एडवांस्ड स्पेशल ऑडियो सिस्टम का प्रयोग किया गया है। इसकी खास विशेषता यह है कि स्पेशल ऑडियो में साउंड का अनुभव कुछ इस तरह से होता है कि जैसे वे आपके आस-पास से आ रही हों।

    Apple Vision Pro के साथ USB‑C वाले AirPods Pro (2nd जेनरेशन)

    Apple Vision Pro के साथ USB‑C वाले AirPods Pro (2nd जेनरेशन) हेडफ़ोन सपोर्ट करता है। लॉसलेस ऑडियो का भी इसमें सपोर्ट दिया गया है। Apple Vision Pro एवं USB‑C वाले AirPods Pro (2nd जेनरेशन) दोनों मिलकर यूज़र को वर्चुअल साउंड एवं 3D साउंड अनुभव कराता है।

    Apple Vision Pro को Use कैसे करें? 

    कम्पनी ने Apple Vision Pro एक मिक्‍स्‍ड रिएलिटी हेडसेट कहा है। कम्पनी का मनाना है कि इसे आंखों, हाथों और आवाज से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। जैसे ही इसे सिर पर लगते हैं, तो आप एक वर्चुअल दुनिया में प्रवेश कर जाते है, आप के सामने एक बड़ी स्क्रीन होती है, जिसे आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से छोटा या बड़ा कर सकते हैं। सभी आइफ़ोन एवं आइपैड के सभी एप दिखाई देंगे। एप को देखकर या वाइस कमांड देकर यूज कर सकते हैं।

    Apple Vision Pro को भी एपल इकोसिस्टम के सभी डिवाइसों के साथ यूज किया जा सकता है। इसे iPhone, MacBook, Air pods एवं Ipad से कनेक्ट कर सकते हैं। मल्टीटास्किंग हो या मनोरंजन या गेम खेलना हो, सभी आसानी से किए जा सकते हैं। इसमें वर्चुअल और वास्तविक दुनिया का गजब का मिश्रण दिया गया है।

    क्या Apple Vision Pro में फिल्मे देखने का अनुभव कैसा होता है?

    Apple Vision Pro में फिल्म देखते समय आप मूवी थेयटर जैसा आनंद ले सकते हैं। Apple Vision Pro को AR और VR की सुविधा दी गयी हँसी। इसमें आप स्क्रीन को अपने हिसाब से बड़ा एवं छोटा कर सकते हैं। स्क्रीन 100 फीट जैसे सिनेमा के पर्दे जैसा दिखाई देता है।

    Apple Vision Pro Price in India : जानें Apple Vision Pro के Price, Design, Features, एवं  Specification (2024)
    Apple Image

    3D इमर्सिव मूवी देखना एल अलग ही अनुभव है। माना जा रहा है कि इसमें 150 से भी ज़्यादा 3D मूवी दिया गया है। यहाँ 3D एक्सपीरियंस करना हो या फिल्म देखना हो या शो देखना हो या गेम खेलना सबकुछ आपको इमर्सिव मिलेगा। इसकी खास बात यह है कि यह किसी भी कमरे को आपके अपने मूवी थिएटर में बदल सकता है।

    यह भी पढ़े:

    R K
    R K
    श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।

    Read more

    Popular Post