Apoorva Mukhija Net Worth In Hindi: सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर और कन्टेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा(Apoorva Mukhija) की लोकप्रियता इन दिनों बढ़ती ही जा रही है. जिसके कारण फैन्स तथा यूजर्स Apoorva Mukhija से सम्बंधित जानकारी और इनके नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है. तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से हम अपूर्वा मुखीजा की नेट वर्थ के बारे में बारे में डिटेल से जानते है.
अपूर्वा मुखीजा जिसे सोशल मीडिया पर द रेबेल किड के नाम से जाना जाता है तथा इनके द्वारा बनाए गए वीडियो को ऑडीयंस काफी पसंद करते है इसलिए दिन-प्रतिदिन इनकी पोपुलारिटी बढ़ती ही जा रही है तथा मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार अपूर्वा मुखीजा की कुल नेट वर्थ 41 करोड़ रूपए है
अपूर्वा मुखीजा(Apoorva Mukhija Biography)
अपूर्वा मुखीजा का जन्म 28 जुलाई 2001 को हुआ और इन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कुल से पूरी की. सोशल मीडिया में आने से पहले अपूर्वा प्राइवेट जॉब किया करती थी तथा इसी दौरान वह रील्स भी बनाती थी. एक दिन अचानक सोशल मीडिया पर इनका एक रील्स काफी वायरल हो गया जिसके कारण अपूर्वा अपना जॉब छोड़ कंटेंट क्रिएटर बन गई.

साधारण परिवार में जन्मी अपूर्वा मुखीजा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर अपूर्वा मुखीजा सोशल मीडिया में छाई हुई है तथा काफी स्ट्रगल करने के बाद इन्होंने यह मुकाम हासिल किया है, जिनकी ये हकदार है.
अपूर्वा मुखीजा का नेटवर्थ कितना है?(Apoorva Mukhija Net Worth In Hindi)
मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार अपूर्वा मुखीजा की नेट वर्थ 41 करोड़ रूपए है और इन्होंने यह आमदनी इन्स्टाग्राम और यूट्यूब के जरिए अर्जित की है. इनके द्वारा बनाए गए वीडियों में करोड़ों व्यूज आते है, जिससे इनकी अच्छी-खासी आमदनी होती है. इसके अलावा अपूर्वा मुखीजा कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुडी हुई है तथा इन ब्रांड्स के जरिये भी इनकी आय होती है.
अपूर्वा मुखीजा का इनकम सोर्स क्या है?
अपूर्वा मुखीजा के इनकम का मुख्य सोर्स सोशल मीडिया है. सोशल मीडिया के अलावा ब्रांड कोलेबोरेशन, स्पोंसर्ड और विज्ञापन के जरिये भी इनकी अच्छी-खासी आमदनी होती है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में बढ़ाई कदम:
सोशल मीडिया के अलावा अपूर्वा मुखीजा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना जलवा दिखाती हुई नजर आ रही है. ऐसे में साल 2025 में रिलीज हुई वेब सीरिज ‘नादानियां’ में दिखाई दी तथा ‘नादानियां’ वेब सीरिज में अपूर्वा मुखीजा, इब्राहीम अली खान और ख़ुशी कपूर के साथ काम करती हुई नजर आई. इसके अलावा अपूर्वा मुखीजा, करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए शो ‘द ट्रेटर्स’ में भी अपना जलवा बिखेर चुकी है. इस शो में इनका बेबाक अंदाज दर्शकों को काफी भाया. ‘द ट्रेटर्स’ शो में अपूर्वा मुखीजा के अलावा, अन्शुला कपूर, उर्फी जावेद तथा करण कुंद्रा जैसे कई मशहूर सेलिब्रिटी भाग लिए थे.
अपूर्वा मुखीजा की पॉपुलारिटी:
सोशल मीडिया पर अपूर्वा मुखीजा एक स्टार है. इन्स्टाग्राम पर इनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. इससे यह पता चलता है कि इनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, जिससे फैन्स तथा यूजर्स इनके लाइफ स्टाइल को भी फॉलो करते है.

यूट्यूब पर भी अपूर्वा मुखीजा के चाहने वालों की कमी नहीं है. आय दिन अपूर्वा यूट्यूब पर मजेदार तथा फनी वीडियो अपलोड करती रहती है तथा दर्शक इनके कन्टेंट का बेशब्री से इन्तेजार करते है. इस तरह अपूर्वा मुखीजा युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है. इससे यह साफ जाहिर भी होता है कि उपलब्धियां तथा मुकाम हासिल करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी एक अच्छा जरिया है.
अन्य रोचक जानकारियाँ:
From Twitter to Tech Innovation: Parag Agrawal और Deep Research API की कहानी
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।