More

    जाने फिल्म स्टार अनन्या पांडे के बारे में: जीवन परिचय, उम्र, परिवार, फिल्में आदि सब कुछ। (Ananya Panday)

    Share

    Ananya Panday: अनन्या पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अभिनेत्री में से एक है तथा अनन्या पांडे हिंदी फिल्म सिनेमा के जाने-माने अभिनेता चंकी पांडे की बेटी है। अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ फिल्म से की तथा ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ फिल्म के लिए अनन्या पांडे को फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया, इस तरह अनन्या पांडे अपने अभिनय और किरदार से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई। अनन्या पांडे अपनी ख़ूबसूरती तथा ग्लैमरस अंदाज़ के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

    अनन्या पांडे का जन्म कब और कहाँ हुआ: (Ananya Panday Biography)

    अनन्या पांडे का जन्म 30 अक्टूबर 1998 को मुंबई में हुआ। अनन्या पांडे बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी तथा स्कूल में एनुवल फंक्शन के दौरान अनन्या पांडे स्टेज पर एक्टिंग किया करती थी।

    नामअनन्या पांडे
    जन्म30 अक्टूबर 1998
    जन्म स्थानमुंबई
    व्यवसायअभिनेत्री
    धर्महिंदू
    वैवाहिक सूचनाअविवाहित
    राशिमेष
    राष्ट्रीयताभारतीय
    फिल्म डेब्यु‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ (2019)
    अभिरुचिट्रेवलिंग तथा डांसिंग करना

    अनन्या पांडे का उम्र: (Ananya Panday age)

    2024 में अनन्या पांडे का वर्तमान उम्र 26 वर्ष है और अनन्या काफी फिट तथा खूबसूरत दिखती है।

    अनन्या पांडे का डाइट प्लान: (Ananya Panday Diet Plan)

    • अनन्या पांडे अपने फ़िटनेस को लेकर काफी सक्रिय है तथा अनन्या हर दिन एक्सरसाइज़ और योगा करती है जिससे वह फिट रह सके। अनन्या पांडे अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करती है उसके बाद नाश्ते में ऑमलेट, फ़्रूट्स, जूस तथा ब्लैक कॉफ़ी लेना पसंद करती है।
    • वहीं दोपहर को लंच में चपाती, दाल, हरी सब्ज़ी तथा दही खाती है तथा शाम को स्नैक में नट्स और ग्रीन टी लेती है और रात को डिनर में नॉन वेज तथा सूप खाना पसंद करती है।
    • इसके अलावा अनन्या दिन भर में खूब सारा पानी पीती है तथा इनके डाइट में नारियल पानी भी शामिल है।

    अनन्या पांडे का लूक (Ananya Panday Ka Look)

    Ananya Panday
    स्किन टोनफेयर
    लम्बाई5’7″
    वजन50 किलो
    शारीरिक संरचना32-24-34

    अनन्या पांडे किसकी बेटी है?

    अनन्या पांडे 90 के दशक के भारतीय अभिनेता चंकी पांडे की बेटी है तथा अनन्या पांडे की माँ का नाम भावना पांडे है और इनकी माँ एक कॉस्टयूम डिज़ाइनर है।

    Ananya Panday

    अनन्या पांडे की बहन: (Ananya Panday Ki Sister)

    अनन्या पांडे की एक छोटी बहन है तथा इनकी बहन का नाम रायसा पांडे है। वर्तमान में रायसा का उम्र 20 साल है और रायसा अभी पढ़ाई कर रही है।

    अनन्या पांडे की शिक्षा और करियर की शुरुआत:

    अनन्या पांडे ने अपनी स्कूली शिक्षा धीरुभाई अंबानी इंटर नेशनल स्कूल से पूरी की तथा आगे की पढ़ाई के लिए कैलिफोर्निया विश्व विधालय के लॉस एंजिल्स में एडमिशन ली और इसी कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की।

    अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में बॉलीवुड फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ फिल्म से की। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ हिट रही। ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ फिल्म में अनन्या पांडे के अलावा टाइगर श्रोफ तथा तारा सुतारिया अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए। इस तरह अनन्या पांडे को अपने पहले ही फिल्म में धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करने का मौका मिला, इतना ही नहीं ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ फिल्म के लिए अनन्या पांडे को फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया।

    Ananya Panday

    अनन्या पांडे की फ़िल्में:

    साल 2019 में अनन्या पांडे ‘पति पत्नी और वो’ फिल्म में दिखाई दी यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म काफी हिट रही। ‘पति पत्नी और वो’ फिल्म में अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती हुई नज़र आई तथा इस फिल्म के गाने भी काफी लोकप्रिय हुए थे। अनन्या पांडे को ‘पति पत्नी और वो’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया।

    Ananya Panday

    उसके बाद साल 2020 में अनन्या पांडे ‘खाली पीली’ फिल्म में नजर आई, यह एक्शन से भरपूर फिल्म है और इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आए। मक़बूल खान द्वारा निर्देशित ‘खाली पीली’ फ़िल्म को ओटीटी के माध्यम से ZEE 5 पर रिलीज किया गया था।

    Ananya Panday

    CTRL मूवी अनन्या पांडे:

    साल 2024 में अनन्या पांडे CTRL मूवी में दिखाई दी। विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी फिल्म CTRL को 4 अक्टूबर 2024 को ओटीटी के माध्यम से Netflix पर रिलीज किया गया तथा CTRL फिल्म में सोशल मीडिया से जुड़ी कहानी को दिखाया गया है जो आज-कल के युवाओं के साथ घटित हो रहा है।

    Ananya Panday

    Ananya Panday Movies List:

    रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
    2019स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2टाइगर श्रोफ, तारा सुतारिया
    2019पति पत्नी और वोकार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर
    2022लिगरविजय देवरकोंडा, रम्या क्रिश्नन
    2023ड्रीम गर्ल 2आयुष्मान खुराना, अनुशा मिश्रा तथा विजय राज

    अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म: (Ananya Panday Ki Upcoming Movie)

    अनन्या पांडे की अपकमिंग मूवी ‘चांद मेरा दिल’ है तथा यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किया जा रहा है। ‘चांद मेरा दिल’ फिल्म साल 2025 में सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा तथा इस फिल्म में अनन्या पांडे के अलावा लक्ष्य मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले है।

    अनन्या पांडे की ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म: (Ananya Panday Ki OTT Movie)

    रिलीज डेटफिल्म का नामकिरदारडायरेक्टर
    2020खाली पीलीपूजा गौरमक़बूल खान
    2022गहराइयाँटिया खन्नाशकुन बत्रा
    2023खो गए हम क़हाँअहाना सिंहअर्जुन वरेन सिंह
    2024कॉल मी बेबे चौधरीइशिता मोइत्रा
    2024CTRLनैला अवस्थीविक्रमादित्य मोटवानी

    अनन्या पांडे से जुड़ी रोचक बातें:

    Ananya Panday
    • अनन्या पांडे बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान की बेस्ट फ़्रेंड है।
    • अनन्या पांडे को जानवर पालना काफी पसंद है तथा इनके पास दो पालतू कुत्ते है और अक्सर अनन्या अपने पालतू कुत्ते के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती है।
    • अनन्या पांडे का पसंदीदा फूड बटर चिकन और चीज़ नान है इसके अलावा इन्हें डार्क चॉकलेट
      खाना काफी पसंद है।

    अनन्या पांडे का इंस्टाग्राम (Ananya Panday Instagram)

    अनन्या पांडे फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 25 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। अनन्या पांडे इंस्टाग्राम पेज पर अपने फ़िल्मों से सम्बंधित पोस्ट तथा वीडियो शेयर करती रहती है।

    अनन्या पांडे का कार कलेक्शन: (Ananya Panday Car Collection)

    अनन्या पांडे को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास 1 करोड़ रुपय की रेंज रोवर कार है। इसके अलावा इनके पास 70 लाख रुपय की BMW कार है तथा अनन्या के पास मर्सिडीज़ बेंज़, ऑडी A8 कार और स्कोडा कोडिंग कार भी है।

    अनन्या पांडे ने कौन से पुरस्कार जीते? (Ananya Panday Awards)

    1. साल 2019 में अनन्या पांडे को फ़्रेश फ़ेस ऑफ़ द इयर सेलिब्रिटी के लिए स्क्रीन अवार्ड दिया गया तथा इसी साल ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यु के रूप में ‘जी सिने अवार्ड’ दिया गया।
    2. साल 2020 में अनन्या पांडे को ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ फिल्म के लिए IIFA अवार्ड दिया गया।
    3. साल 2023 में अनन्या पांडे को बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवार्ड दिया गया।

    अन्य रोचक जानकारियाँ –

    1- Carry Minati : जानें कैरी मिनाटी कौन है?

    2- Netflix पर ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ (Phir Aayi Haseen Dillruba Review in Hindi)

    3-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    4-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

    5-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    6- मीराबाई का जीवन परिचय, भक्ति भावना, पदावली एवं रचनाएँ

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post