अम्रपाली दुबे का फिल्मी सफर, जाने कैसे बनीं भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार?

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन तथा खूबसूरत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अपने अभिनय से लाखो लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। आम्रपाली दुबे ने अपनी करियर की शुरुआत जी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक शो सात फेरे: सलोनी का सफर से की तथा आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस और अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक है।

आम्रपाली दुबे का जीवन परिचय (Amrapali Dubey Biography in Hindi)

आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ तथा इन्हे बचपन से ही एक्टिंग करना काफी पसंद था इसलिए आम्रपाली दुबे का इंटरेस्ट एक अभिनेत्री बनने को हुआ।

नामआम्रपाली दुबे
जन्म11 जनवरी 1987
जन्म स्थानगोरखपुर, उत्तर प्रदेश
व्यवसायअभिनेत्री
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
राशिमकर
शिक्षाग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की है
फिल्म डेब्युनिरहुआ हिन्दुस्तानी (2014)
hobbiesडांस करना
नेट वर्थलगभग 25 करोड़ रूपय

आम्रपाली दुबे कितनी पढ़ी-लिखी है? (Amrapali Dubey Qualification)

आम्रपाली दुबे अपनी स्कूली शिक्षा गोरखपुर के एक स्कूल से पढ़ाई की तथा इस दौरान आम्रपाली अपने दादा के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई और आगे की पढ़ाई के लिए महाराष्ट्र के भवन कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। आम्रपाली दुबे कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी किया करती थी।

आम्रपाली दुबे की उम्र कितनी है?(Amrapali Dubey age)

2024 में आम्रपाली दुबे का वर्तमान उम्र 37 वर्ष है।

Amrapali Dubey Biography in Hindi

आम्रपाली दुबे का हाइट: (Amrapali Dubey Height)

आम्रपाली दुबे की हाइट 5’6″ है तथा इनका वजन 65 किलो है।

आम्रपाली दुबे के परिवार में कौन-कौन है?(Amrapali Dubey Ki Family)

आम्रपाली दुबे के पिता का नाम शैलेश दुबे है तथा इनकी माँ का नाम ऊषा दुबे है जो एक हाउसवाइफ है। आम्रपाली की एक बहन है और बहन का नाम सुमन दुबे है। आम्रपाली दुबे के पेरेंट्स आम्रपाली को पढ़ा-लिखा कर एक डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन आम्रपाली की रुचि एक एक्ट्रेस बनने का था।

पिताशैलेश दुबे
माताऊषा दुबे
बहनसुमन दुबे

आम्रपाली दुबे का शुरूआती करियर:

आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की तथा इस दौरान इन्हें धारावाहिक टीवी शो में काम करने का मौक़ा मिला। साल 2008 में आम्रपाली दुबे ने ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ जैसे धारावाहिक शो में स्वेता सिंह का किरदार निभाई थी तथा जी टीवी पर प्रसारित यह शो काफी पॉप्युलर हुआ था।

अम्रपाली दुबे का फिल्मी सफर
image source social media

उसके बाद साल 2009 में आम्रपाली दुबे ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ सुमन के रूप में मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आई। इमेजिन टीवी पर प्रसारित इस शो में आम्रपाली दुबे, सुमीत व्यास तथा शोएब इब्राहिम लीड रोल में थे. ‘रहना है तेरी पलकों की छांव’ सीरियल में, सुमन एक बहु के किरदार में सबका दिल जीतने में कामयाब होती है।

अम्रपाली दुबे का फिल्मी सफर
image source social media

इसके अगले साल ही जी टीवी पर प्रसारित शो ‘मायका’ और ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ जैसी धारावाहिक शो में दिखाई दी इस तरह आम्रपाली दुबे कई पॉपुलर टीवी शो में काम कर चुकी है।

अम्रपाली दुबे का फिल्मी सफर
image source social media

आम्रपाली दुबे का टीवी सीरियल्स लिस्ट (Amrapali Dubey TV Serials)

प्रसारित शो सीरियल्स का नाम
2009 पलकों की छाँव में
2008सात फेरे
2009मायका
2010मेरा नाम करेगी रोशन
2011हॉनटेड नाइट्स

आम्रपाली दुबे की सुपर हिट फ़िल्में:

साल 2014 में आम्रपाली दुबे, दिनेश लाल यादव के साथ ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आई। अपने करियर के दौरान यह आम्रपाली की पहली फिल्म थी और आम्रपाली दुबे की यह फिल्म काफी हिट हुई तथा ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ फिल्म के लिए आम्रपाली को बेस्ट फीमेल डेब्यु के रूप में भोजपुरी ‘फिल्म फेयर का अवार्ड’ मिला। आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ क़रीब 25 फ़िल्मों में एक साथ काम की और लगभग सभी फ़िल्में हिट रही।

अम्रपाली दुबे का फिल्मी सफर
image source social media

साल 2019 में आम्रपाली दुबे, पवन सिंह के साथ ‘शेर सिंह’ फिल्म में नजर आई। एक्शन तथा थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘शेर सिंह’ सुपर डुपर हिट रही। इसके अलावा पवन सिंह के साथ आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘दो दीवाने’, ‘सत्या’, ‘खून पसीना’ जैसी फ़िल्मों में एक साथ काम की। फ़िल्मों के अलावा आम्रपाली दुबे कई म्यूज़िक एल्बम में भी गाना गा चुकी है।

अम्रपाली दुबे का फिल्मी सफर
image source social media

आम्रपाली दुबे, खेसारी लाल यादव के साथ ‘मेहंदी लगा के रखना’ फिल्म में दिखाई दी। निशांत उज्जवल के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ सुपर डुपर हिट हुई तथा इस फिल्म में आफसा, मनोज सिंह टाइगर, रोहित सिंह मटरू, निशा झा मुख्य भूमिका निभाती हुए नजर आए। इसके अलावा आम्रपाली, खेसारी लाल के साथ ‘आशिकी’, ‘डोली सजा के रखना’ जैसी कई हिट फ़िल्मों में एक साथ काम करती हुई दिखाई दी.

अम्रपाली दुबे का फिल्मी सफर
image source social media

साल 2024 में आम्रपाली दुबे, दिनेश लाल यादव के साथ ‘फसल’ फिल्म में दिखाई दी। ‘फसल’ फिल्म में किसान के जीवन से समबंधित कहानी को दिखाया गया है। आधुनिक जीवन से सम्बंधित इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि किस प्रकार फसलों की कीमत बढ़ती जा रही है और किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पराग पाटिल के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फसल’ सुपर डुपर हिट रही और इस फिल्म का ‘महरून कलर साड़ियाँ’ सोंग सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हो रहा है।

अम्रपाली दुबे का फिल्मी सफर
image source social media

आम्रपाली दुबे की फिल्म लिस्ट (Amrapali Dubey Movies)

फिल्मों की सूची फिल्म का नाम
1.निरहुआ हिन्दुस्तानी
2.आशिक आवारा
3.पटना से पाकिस्तान
4.निरहुआ रिक्शावाला 2
5.सिपाही
6.दुलहिन गंगा पार के
7.निरहुआ हिन्दुस्तानी 2
8.जिगरवाला
9.बॉर्डर
10.राम लखन
11.बागी भइले सजना हमार
12.निरहुआ चलल ससुराल 2
13.बम बम बोल रहा है काशी
14.राजा बाबू
15.मोकामा 0 किलोमीटर
16.बेटा
17.काशी अमरनाथ
18.निरहुआ सटल रहे
19.निरहुआ चलल लंदन
20.लल्लू की लैला
21.शेर सिंह
22.जय वीरू
23.मुक़द्दर का सिकंदर
24.रोमियो राजा
25.मेरे हसबैंड की शादी है

आम्रपाली दुबे की आने वाली फ़िल्में (Amrapali Dubey Ki Upcoming Movies)

आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ है तथा यह फिल्म निशांत उज्जवल द्वारा निर्देश किया गया है। ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है तथा इस फिल्म में आम्रपाली के साथ संचिता बनर्जी और प्रदीप पांडेय चिंटू है। संस्कार और संस्कृति से सजी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी।

अम्रपाली दुबे का फिल्मी सफर
image source instagram

आम्रपाली दुबे जल्द ही दिनेश लाल यादव के साथ ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ फिल्म में दिखाई देने वाली है तथा इस फिल्म का पोस्टर 1 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया। मंजुल ठाकुर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ में अमित शुक्ला, अयाज खान, किरण यादव, बिजेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार लीड रोल में नजर आने वाले है। आपको बता दे कि इससे पहले ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ का तीनों सिक्वल सुपर डुपर हिट हुए थे।

अम्रपाली दुबे का फिल्मी सफर

आम्रपाली दुबे से जुड़ी रोचक बातें:

  1. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म फसल में सबसे पसंदीदा सोंग ‘महरून कलर साड़ियाँ’ गाने को यूट्यूब पर 110 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।
  2. आम्रपाली दुबे, निरहुआ के साथ कई फ़िल्मों में एक साथ काम की है तथा फिल्मी दुनिया में इन दोनो की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
  3. आम्रपाली दुबे अभी तक सिंगल है तथा इन्हें शादी में कोई इंट्रेस्ट नही है।
  4. यूट्यूबर क्वीन नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे को साड़ी पहनना काफी पसंद है तथा अक्सर यह फिल्मों में साड़ी में अभिनय करती हुई नजर आती है।
  5. आम्रपाली दुबे का पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन है तथा इनकी पसंदीदा अभिनेत्री श्री देवी है।

सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे की पॉपुलैरिटी (Amrapali Dubey Instagram)

आम्रपाली दुबे फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पर aamrapali1101 नाम से प्रोफाइल बना हुआ है तथा ये अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से समबंधित पोस्ट तथा विडियोज शेयर करती रहती है। इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स और व्यूज होते है। आम्रपाली दुबे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। आम्रपाली दुबे अपनी खूबसूरत अदाओं तथा ग्लैमरस के जरिये हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

आम्रपाली दुबे का नेट वर्थ कितना है?(Amrapali Dubey Ka Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ आम्रपाली दुबे एक फिल्म के लिए 10 से 15 लाख रुपय का फीस चार्ज करती है। आम्रपाली दुबे फ़िल्मों में काम करने के साथ-साथ कई ब्रांड का प्रमोशन भी करती हुई नज़र आती है और इस प्रमोशन के जरिए आम्रपाली दुबे अच्छी ख़ासी इनकम करती है। अभी के समय में आम्रपाली दुबे काफी लग्जरी लाइफ जी रही है तथा इनका नेट वर्थ 25 करोड़ रूपय है।

आम्रपाली दुबे का कार कलेक्शन (Amrapali Dubey Car Collection)

आम्रपाली दुबे को गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास काफी मंहगी और लग्जरी कार है. एवेंट के दौरान आम्रपाली दुबे अपनी कार से सैर करती हुई नजर आती है। आम्रपाली दुबे के पास बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर तथा टोयोटा जैसी कार शामिल है।

आम्रपाली दुबे को मिले अवार्ड तथा पुरस्कार (Amrapali Dubey Awards)

Amrapali Dubey Biography in Hindi
  • साल 2015 में आम्रपाली दुबे को फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ के लिए भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
  • साल 2017 में फिल्म ‘राम लखन’ के लिए आम्रपाली दुबे को सबरंग फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • फिल्म ‘एनएच 3’ के लिए आम्रपाली दुबे को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया।
  • साल 2018 में आम्रपाली दुबे को ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ फिल्म के लिए अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

निष्कर्ष:

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि टीवी सीरियल्स से अपनी करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली दुबे आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप अभिनेत्री में से एक है तथा इनके लिए यह जरनी आसान नहीं था। बहुत ही कम समय में बड़ी लोकप्रियता हासिल करने वाली आम्रपाली दुबे आज किसी पहचान की मोहताज नही है।

रोचक सूचनाएँ : –

Malaika Arora Net Worth: फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा का इनकम सोर्स क्या है?

Manoj Kumar age: देशभक्ति फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार की उम्र और उनका सुनहरा फ़िल्मी करियर।

Jyotika Net Worth & Income Source: साउथ की सुपरस्टार ज्योतिका की कुल सम्पत्ति कितनी है? जाने उनकी नेटवर्थ एवं लाइफ स्टाइल के बारे में।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...