Allu Arjun Net Worth & Lifestyle 2025: जाने ‘पुष्पा’ फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ एवं इनके लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में।

Allu Arjun Net Worth & Lifestyle 2025: साउथ सिनेमा के मशहूर स्टार अल्लू अर्जुन के बारे में मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बताया गया है कि इनके पास 460 करोड़ रुपय की सम्पत्ति है जो कि इन्हें फ़िल्मों में अभिनय के द्वारा, विज्ञापन, ब्रांड इंडोर्समेट तथा अन्य निवेश के माध्यम प्राप्त हुआ है।

Allu Arjun Net Worth & Lifestyle 2025

अल्लू अर्जुन इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है क्योंकि अल्लू अर्जुन जल्द ही साउथ के लोकप्रिय तथा फेमस डायरेक्टर एटली के साथ साइंस-फिक्शन फिल्म में नजर आने वाले है। इससे पहले एटली, शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ फिल्म को डायरेक्ट कर चुके है तथा ‘जवान’ फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी। अब एटली अपने फिल्म में अल्लू अर्जुन को साइन किए है, जिसके कारण अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है। फैंस तथा यूज़र्स अल्लू अर्जुन से सम्बंधित जानकारी तथा इनके नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रोवाइड किया जा रहा है।

अल्लू अर्जुन कौन है?(Allu Arjun)

अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा के सुपर स्टार है। अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल, 1982 को चेन्नई में हुआ। अल्लू अर्जुन ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई के सेंट पैट्रिक स्कूल से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज से बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की।

अल्लू अर्जुन का शानदार फिल्मी करियर:

अल्लू अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म ‘गंगोत्री’ से की। उसके बाद अल्लू अर्जुन ‘आर्या’, ‘हैप्पी’, ‘वेदम’, ‘जुलायी’ जैसी कई सुपर हिट फ़िल्मों में काम कर चुके है। साल 2021 में अल्लू अर्जुन की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़'(Pushpa: The Rise) सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। उसके बाद साल 2023 में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ फिल्म रिलीज हुई तथा ‘पुष्पा 2’ फिल्म ने पूरे वर्ल्ड वाइड में 2000 करोड़ रुपय से अधिक की कमाई की है।

Allu Arjun Net Worth & Lifestyle 2025

अल्लू अर्जुन अपने करियर के दौरान पाँच फिल्म फेयर पुरस्कार दक्षिण तथा पाँच नंदी पुरस्कार हासिल कर चुके है। इसके अलावा साल 2023 में अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा’ फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ कितनी है?

  • मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ 460 करोड़ रुपय है, इस तरह अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा के सबसे महंगे स्टार में से एक है। वर्तमान में अल्लू अर्जुन एक फिल्म के लिए 150 से लेकर 200 करोड़ तक का फीस चार्ज करते है। वहीं ‘पुष्पा 2’ फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ रुपय का फीस चार्ज किए थे।
  • फ़िल्मों के अलावा अल्लू अर्जुन विज्ञापन में भी नजर आ चुके है। वहीं एक विज्ञापन के लिए अल्लू अर्जुन 6 से 7 करोड़ रुपय तक का फीस चार्ज करते है।
  • अल्लू अर्जुन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है। अल्लू अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस अल्लू स्टूडियो के सह मालिक है तथा इस स्टूडियो के ज़रिए भी अल्लू अर्जुन की अच्छी ख़ासी इनकम होती है। इसके अलावा इनका हैदराबाद में एक मल्टी प्लेक्स है। अल्लू अर्जुन जुबली हिल्स में स्थित अमेरिकी स्पोर्ट्स बार और रेस्टोरेंट सीरीज बफ़ेलो वाइल्ड विंग्स के भी मालिक है।

अल्लू अर्जुन की लग्जरी लाइफ स्टाइल:

वर्तमान में अल्लू अर्जुन काफी लग्जरी लाइफ जी रहे है तथा इनका हैदराबाद में एक शानदार घर है। अल्लू अर्जुन की इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपय है। हैदराबाद के अलावा इनका मुंबई में भी शानदार अपार्टमेंट है। इसके अलावा इनका खुद का प्राइवेट जेट भी है।

अल्लू अर्जुन को गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके गैराज में काफी दमदार गाड़ियों का कलेक्शन है जिनमें से इनके पास रेंज रोवर, हमर एच 2, मर्सिडीज़ तथा बीएमडब्ल्यू जैसी कई शानदार गाड़ियाँ इनके पास मौजूद है।

Allu Arjun Net Worth & Lifestyle 2025

06 मार्च 2011 को अल्लू अर्जुन ने स्नेहा रेड्डी से शादी की थी तथा वर्तमान में इनके दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी अल्लू अर्जुन के बेटे का नाम अयान तथा बेटी का नाम अरहा है।

सोशल मीडिया में अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी:

सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के कई चाहने वाले है तथा इनके इंस्टाग्राम पर 28 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है इससे यह पता चलता है कि फैंस तथा यूज़र्स इनके लाइफ स्टाइल को भी फ़ॉलो करते है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Farah Khan Net Worth & Lifestyle: कोरियोग्राफर से युटुबर बनने वाली फ़राह खान की कुल सम्पत्ति कितनी है?

अम्रपाली दुबे का फिल्मी सफर, जाने कैसे बनीं भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार?

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

Samantha Ruth Prabhu Net Worth

Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रुथ प्रभु कितनी अमीर हैं?...

0
Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'माँ इंति बंगाराम' को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रही है...