HomeCelebrityAlia Bhatt Biography in Hindi: जानें आलिया भट्ट की सम्पूर्ण जीवनवृत्त, कुल...

Alia Bhatt Biography in Hindi: जानें आलिया भट्ट की सम्पूर्ण जीवनवृत्त, कुल नेटवर्थ, फ़िल्में, परिवार, आदि सब कुछ।

Alia Bhatt Biography in Hindi : आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री तथा फिल्म-मेकर महेश भट्ट की बेटी है। आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था तथा आलिया को बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था तथा बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में आलिया भट्ट अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है तथा भारत साकार द्वारा साल 2023 में आलिया को 69वां राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

आलिया भट्ट का जीवन परिचय (Alia Bhatt Biography in Hindi )

फिल्म स्टार आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ तथा इनके पिता बहुत ही प्रसिद्ध निर्देशक महेश भट्ट है और इनकी माता सोनी राजदान है, जो एक कश्मीरी फैमली से बिलोंग करती है। आलिया भट्ट के चाचा मुकेश भट्ट है जो एक फिल्म राइटर तथा निर्देशक है। आलिया भट्ट की एक बड़ी बहन है जिसका नाम शाहीन भट्ट है तथा आलिया भट्ट के दो सौतेले भाई बहन, पूजा भट्ट तथा राहुल भट्ट है। बचपन से ही आलिया भट्ट का रिश्ता फिल्मी परिवार से रहा।

आलिया भट्ट की शिक्षा (Alia Bhatt’s education)

आलिया भट्ट को बचपन से ही पढ़ाई में कम मन लगता था तथा इनकी रुचि एक्टर बनने का था। आलिया भट्ट अपनी प्रांभिक स्कूली शिक्षा जमनाबाई नरसी स्कूल से की है तथा मैट्रिक की परीक्षा में 71 प्रतिशत मार्कस हासिल की और मैट्रिक की परीक्षा पास कर 12th में एडमिशन ली, लेकिन वह finale exam नहीं दे पाई।

आलिया भट्ट का संक्षिप्त परिचय (Brief introduction of Alia Bhatt)

नाम आलिया भट्ट
जन्म 15 मार्च 1993 को
जन्म स्थान मुंबई
नागरिकता भारतीय
स्कूली शिक्षा जमनाबाई नरसी स्कूल
पिता का नाम महेश भट्ट
माता का नाम सोनी राजदान
उम्र 31 साल
प्रथम फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर (2012)
hobby पार्टी करना, music सुनना, जिम करना
बेस्ट फ़्रेंड वरुण धवन, अयान मुखर्जी, सिद्धांत मल्होत्रा

आलिया भट्ट की फ़िटनेस कैसी है?

आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वह बहुत अधिक मोटी थी, तथा आलिया भट्ट की प्रथम फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर है जो 2012 में रिलिज हुई थी तथा इस फिल्म में अपने लूक को ग्लेमरस बनाने के लिए 16 किलो वजन कम की थी, जो उनके लिए आसान नही था तथा आलिया अपना वजन कम करने के लिये हेल्दी डाइट लेना शुरू की और जिम तथा योगा की, जिससे उसका वजन तीन महीने के अंदर कम हो गया।

आलिया भट्ट की फ़िटनेस तथा रूची:

रंग गोरा
आँखो का रंग काला
हाईट 5ft 3inch
वजन 50 किलो
फ़िगर 32-26-34
बालों का रंग हल्का भूरा
फेवरेट एक्टर शाहरूख खान
फ़ेवरेक एक्ट्रेस करीना कपूर
फेवरेट फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या तथा करण जौहर
फेवरेट फूड फ़्रेंच फ़्राइस
फेवरेट कलर Red
फेवरेट place लंदन
फेवरेट मिठाई रसगुल्ला
पसंदीदा जानवर बिल्ली
पसंदीदा खेल हैंडबॉल
Alia Bhatt Biography in Hindi
image source instagram

आलिया भट्ट की करियर :

फिल्म इंडस्ट्री से तालुक रखने वाली आलिया को बचपन से ही फिल्म में काम करने का मौक़ा मिला तथा आलिया भट्ट की पहली फिल्म संघर्ष थी जिसमें वह चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर प्रीति जिंटा का रोल निभाई थी, इसके बाद 2012 में कारण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर में काम करने का मौक़ा मिला इस फिल्म के लिए करण ने लगभग 400 लड़कियों का इंटरव्यू लिया था और अंत में आलिया भट्ट को सेलेक्ट किया गया।

आलिया भट्ट फिल्म में आने से पहले काफी मोटी थी तथा इस फिल्म के लिए आलिया ने 15 से 16 किलो वजन कम करना पड़ा तथा ‘स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर’ फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल की भूमिका निभाई थी, तथा इस फिल्म में इनके साथ वरुण धवन तथा सिद्धांत मल्होत्रा भी डेब्यु करते हुए नज़र आए, और यह फिल्म काफी सुपर हिट हुई और इस फिल्म के लिए आलिया को ‘फिल्म फेयर’ अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद आलिया को एक से बढ़ कर एक बड़े फिल्मो में काम करने का मौक़ा मिला।

आलिया भट्ट की फ़िल्में (Alia Bhatt’s movies)

1999 (बाल कलाकार)Sangharsh (संघर्ष)
2012 Student of the year (स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर)
2014 Ugli (अगली), Humpty sharma ki Dulhania(हमटी शर्मा की दुल्हनिया), 2 States (2 स्टेट्स), Highway(हाइवे)
2015Shaandaar(शानदार)
2016Dear Zindagi(डीयर जिंदगी), Udta panjab(उड़ता पंजाब), Kapoor and Sons(कपूर एंड संस)
2017Badrinath ki Dulhania(बद्रीनाथ की डुलहनिया)
2018Raazi(राजी), Zero(जीरों)
2019 Gully boy(गली बोय), Kalank(कलंक)
2020Sadak(सड़क), Darling(डार्लिंग)
2021 RRR(साउथ मूवी), Gangubai kathiawadi(गंगुबाई कठीयवादी)
2022Brahmastra(ब्रह्मास्त्र),
2023 Rocky aur rani ki prem kahaani(रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
2024Ji le jara(जी ले जरा) upcoming movies

आलिया भट्ट की शादी कब हुई?

आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है तथा अब वह कपूर परिवार की बहु बन गई है। आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल 2022 को रणवीर कपूर के साथ हुई थी तथा शादी का यह फ़ंक्शन तीन दिनो तक चला जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल थे, तथा शादी के फंक्शन में आलिया गोल्डन कलर का लंहगा पहनी हुई थी तथा इस लंहगे में आलिया काफी खूबसूरत लग रही थी और रणबीर क्रीम कलर का कुर्ता पैजाम पैहना हुआ था तथा इस कुर्ते पैजामे में रणवीर काफी डैसिंग लग रहे थे।

शादी का यह फंक्शन तीन दिनो तक चला जिसमें 13 अप्रैल 2022 को मेहंदी का फंक्शन रखा गया था तथा मेहंदी के रस्म में आलिया के साथ-साथ करीना और करिश्मा कपूर भी अपने हाथों में मेहंदी लगाई थी इसके बाद 14 अप्रैल को दोनो शादी के बंधन में बंध गये तथा 15 अप्रैल को रिसेप्शन का शानदार पार्टी रखा गया था जिसमें बॉलीवुड के कई सारे हस्तियाँ शामिल थे।

आलिया भट्ट के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about Alia Bhatt)

  • आलिया भट्ट मात्र 19 साल के उम्र में ही स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर में काम कर एक अलग पहचान बनायी तथा यह फिल्म करण जौहर द्वारा निर्मित है।
  • आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी क्यूटनेस के लिए भी काफी मशहूर है तथा आलिया भट्ट के मुसकुराते ही इनके चेहरे पर डिम्पल पड़ता है जो काफी आकर्षक है।
  • आलिया भट्ट को बचपन से ही एक्टिंग में रुचि थी तथा साल 1999 में रिलिज संघर्ष फिल्म में आलिया भट्ट ने बाल कलाकार के रूप में काम की थी।
  • आलिया भट्ट को बुक रीडिंग करना काफी पसंद है।
  • आलिया भट्ट को सोना काफी पसंद है इसलिए वह खाली समय में अपना नींद जरुर पूरा करती है तथा आलिया भट्ट को अंधेरे से काफी डर लगता है इसलिए रात को सोते वक्त वह लाइट जला कर सोती है।
  • आलिया भट्ट को मूंग दाल का हलवा काफी पसंद है इसके अलाव वही दही चावल, रागी चिप्स तथा फ़्रेंच फ़्राइज़ भी खाना पसंद करती है।
  • आलिया भट्ट एक लोकप्रिय अभिनेत्री के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर भी है तथा फिल्म हाईवे में आलिया भट्ट ने ‘सुहा साहा‘ गाना खुद गाई थी तथा उड़ता पंजाब फिल्म में एक कुडी गाना आलिया भट्ट ने दिलजीत दोसांझ के साथ गाई थी।
  • आलिया भट्ट को दही खाना काफी पसंद है तथा वह अपने लंच तथा डिनर के साथ दही जरुर खाती है।
  • आलिया भट्ट को बीट रूट रायता काफी पसंद है तथा वह इस रेसिपी को सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी,
  • आलिया भट्ट एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी है तथा इन्होंने हाल ही में ‘डार्लिंग्स(Darlings)‘ फिल्म को खुद प्रोड्यूस की तथा यह फिल्म 2022 में Netflix पर रिलिज किया गया था तथा इस फिल्म के लिये आलिया को बेस्ट ओटीटी फिल्म फेयर से सम्मानित किया गया था।
  • आलिया भट्ट पहले मासांहारी थी लेकिन 2015 के बाद वह प्योर शाकाहारी बन गई।
  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आलिया अपनी साउथ मूवी RRR के लिए 9 करोड़ रुपये चार्ज की थी तथा यह फिल्म SS राजा मौली द्वारा निर्मित किया गया था।
  • आलिया भट्ट ने कई विज्ञापनो में भी काम किया है तथा इन विज्ञापनो के लिये आलिया 5 से 7 लाख रुपए चार्ज करती है।
  • आलिया भट्ट अपनी बहन शाहिन भट्ट की शादी में एक घर गिफ़्ट की थी, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपय बताया गया है।
  • आलिया भट्ट को जानवर पालना काफी पसंद है इसलिए बेघर जानवरो के लिए एक संस्था चलाती है और जानवरो के इलाज के लिए कुछ पैसे सहयोग भी देती है।

आलिया भट्ट माँ कब बनी?

आलिया भट्ट की फिटनेस को देख कर यह कोई नहीं कह सकता है कि वह एक बच्ची की माँ है। 6 नवंबर 2022 को कपूर ख़ानदान के घरों में एक नन्ही परी का जन्म हुआ, आलिया भट्ट एक प्यारी सी क्यूट बेबी गर्ल को जन्म दी जिसका नाम राहा कपूर है तथा राहा काफी क्यूट तथा अपनी माँ के जैसी खूबसूरत है। राहा कपूर की पहली झलक 2023 में क्रिसमस के दिन दिखाई गई थी, तथा तब से वह लाइम लाइट पर बनी हुई है।

आलिया भट्ट का घर

आलिया भट्ट अपने दम पर एक सफल एक्टर बन चुकी है तथा आलिया जूहू के पास एक शानदार अपार्टमेंट में रहती है तथा आलिया का घर काफी बड़ा है तथा यह घर 2300 वर्ग फीट में फैला हुआ है। रणबीर से शादी करने के बाद आलिया अब एक नये घर में रहने वाली है तथा हाल ही में मुंबई के बांद्रा वेस्ट में एक नया घर ली है जिसकी कीमत 37.80 करोड़ रुपये है।

आलिया भट्ट का नेट वर्थ:

आलिया अपने दम पर तथा कड़ी मेहनत से इस मौकाम को हासिल की है। आलिया भट्ट फिल्म में काम करने के साथ-साथ ब्रांड का भी प्रमोशन करती है तथा विज्ञापन के लिए आलिया 5 से 7 लाख रुपए चार्ज करती है तथा एक फिल्म में काम करने का वह 5 करोड़ रुपय लेती है तथा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आलिया भट्ट का नेट वर्थ 299 करोड़ रुपय है।

आलिया भट्ट का कार कलेक्शन:

आलिया को नये कार का काफी शौक है तथा आलिया के पास काफी सारी गाड़ियाँ है जिसकी कीमत करोड़ों में है तथा आलिया का कार कलेक्शन काफी दमदार है। आलिया भट्ट की पहली लगजरी कार ऑडी Q5 है जो सफेद रंग की है तथा आलिया अपनी फिल्मी करियर के शुरुआती समय में यह कार ली थी, इसके अलावा आलिया के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी A6 सेडान, ऑडी क्यू 7, लैंड रोवर, वोग तथा रेंज रोवर है।

आलिया भट्ट को नेशनल अवॉर्ड कब मिला?

  • आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ के लिये 69वां राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला तथा आलिया भट्ट का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है जो 2023 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था।
  • इसके अलावा आलिया को हाइवे तथा उड़ता पंजाब के लिये फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • बायोग्राफिकल फिल्म राजी के लिये बेस्ट अभिनेत्री अवॉर्ड दिया गया।
  • फिल्म डार्लिंग्स के लिए आलिया को फिल्म फेयर ओटीटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

आलिया भट्ट सोशल मीडिया अकांउंट:

आलिया भट्ट अपनी फिल्मी करियर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है तथा यूट्यूब पर अपनी विडियो शेयर करती रहती है तथा यूट्यूब पर इनके 2 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर है तथा आलिया भट्ट के यूट्यूब चैनेल पर IN MY KITCHEN पर 1.3 करोड़ व्यूज है। इतना ही नही आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम अकांउंट पर 83.7 मिलियन फोलोवरस है।

इसे भी जानें: अक्षय तृतीया का अर्थ, इतिहास, तिथि, एवं महत्व (Akshaya Tritiya) (2024)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments