Akshaye Khanna First Look In Mahakali Movie: अक्षय खन्ना का अपकमिंग मूवी महाकाली से इनका लुक सामने आ चुका है तथा फिल्म में अक्षय खन्ना का नया अवतार काफी दमदार और खतरनाक प्रतीत हो रहा है। इस तरह दर्शकों को इनका नया लुक पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है।
साउथ सिनेमा के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा एक बार फिर पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म महाकाली को निर्देश कर रहे है तथा फिल्म में अक्षय खन्ना साधु के रोल निभा रहे है, पौराणिक कथाओं पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। क्योंकि फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार काफी चुनौती पूर्ण प्रतीत हो रहा है। जिसे अक्षय खन्ना बेखूबी निभाते हुए नजर आ रहे है। इससे पहले प्रशांत वर्मा ने ‘हनुमान’ फिल्म का निर्देशन कर चुके है।
रहस्मय अवतार में अक्षय खन्ना:
महाकाली में अक्षय खन्ना का लुक काफी खतरनाक है, पोस्टर में अक्षय सफेद रंग के बाल और दाढ़ी में ऋषीयों की भांति प्रतीत हो रहे है, और साथ ही अपने सर पर जूड़ा बांधे हुए है। चेहरे पर गुस्सा और एक आँखों से रोशनी निकलते हुए इस लुक में अक्षय को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। इस तरह अक्षय को साधु अवतार में देख दर्शकों के बीच उत्साह ओर भी बढ़ गया है।

साउथ सिनेमा में अक्षय खन्ना की एंट्री:
छावा फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाकार अक्षय खन्ना ने अपने किरदार से सबको चौका दिए, और इस बार भी अपनी एक्टिंग स्किल से कुछ नया करने जा रहे है इस तरह पहली बार अक्षय खन्ना महाकाली फिल्म के माध्यम से तेलुगू सिनेमा में कदम रखने जा रहे है जो बड़ा ही शानदार प्रतीत हो रहा है। महाकाली में अक्षय खन्ना शुक्राचार्य का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले है तथा इनका यह अवतार दर्शकों को काफी भा रहा है।
महाकाली फिल्म के बारे में:
आरकेडी स्टुडियो द्वारा निर्देशित महाकाली फिल्म का निर्देशन पूजा अपर्णा कोल्लरु कर रही है तथा इसी स्टूडियों के तहत साउथ स्टार तेज सज्जा की सुपर डुपर हिट फिल्म हनुमान का निर्देशन किया गया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी।
महाकाली कब होगी रिलीज:
डायरेक्टर की ओर से महाकाली फिल्म का रिलीज डेट अभी सामने नहीं आया है, हालांकि यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने की संभावना है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Thama Movie Star Cast Fees: जाने कौन बना सबसे महंगा एक्टर? (Thama Movie Star Cast Fees)
Google Birthday 2025 : जानें 27 सितंबर का दिन Google के लिए क्यों है खास ?
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

