More

    Akshay Kumar Movies: जानें फिल्म स्टार अक्षय कुमार की सर्वश्रेष्ठ 10 फिल्में (2000-2024)

    Share

    Akshay Kumar Movies : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार एक्शन, थ्रिलर तथा कॉमेडी शो सहित सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनके अभिनय कला को देखते हुए भारत सरकार ने अक्षय कुमार को ‘पद्म श्री’ अवार्ड से सम्मानित किया है, इसके अलावा अक्षय कुमार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्मफेयर पुरस्कार तथा अन्य कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है। इनके फिल्मों की सूची काफी लंबी है और यहां अक्षय कुमार की सर्वश्रेष्ठ 10 फिल्मों (2000-2024) के बारे में बताया गया है: –

    अक्षय कुमार का संक्षिप्त जीवन परिचय

    वास्तविक नामराजीव हरिओम भाटिया
    जन्म9 सितंबर 1967, अमृतसर
    माता -पितापिता- हरिओम भाटिया
    माता- अरुणा भाटिया
    धर्महिन्दू
    पत्नीट्विंकल खन्ना
    बच्चेबेटा – आरव
    बेटी- नितारा
    कार्यक्षेत्रफिल्म अभिनेता
    हॉबीयोगा, फिटनेस, मार्शल आर्ट तथा कराटे करना
    पताप्राइमबीच, जुहू(मुंबई)

    Akshay Kumar Movies : अक्षय कुमार की सर्वश्रेष्ठ 10 फिल्में (2000-2024)

    अक्षय कुमार के टॉप 10 फिल्मों के लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

    फिल्म का नाम रिलीज डेट IMDb रेटिंग
    Hera Pheri20008.2
    OMG20128.1
    Special 2620138
    Airlift20167.9
    Pad man20187.9
    Baby20157.9
    Bhool Bhulaiyaa20077.4
    Phir Hera Pheri20067.3
    Toilet20177.2
    Holiday20147.2

    1. Hera Pheri (हेरा फेरी) :

    अक्षय कुमार का हेरा फेरी फिल्म कॉमेडी से भरपूर है तथा यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और हेरा फेरी फिल्म के डायरेक्टर प्रिय दर्शन है। ‘हेरा फेरी’ फिल्म मे अक्षय कुमार राजू का किरदार निभाते हुए नज़र आए थे और इसके साथ-साथ सुनील शेट्टी(घन श्याम), परेश रावल (बाबू राव), तब्बू (अनुराधा), गुलशन ग्रोवर(कबीर) तथा रजक खान(गैंग) भी लीड रोल में अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए। हेरा फेरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाई थी तथा ‘हेरा फेरी’ फिल्म का सिक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ है जो साल 2006 में रिलीज हुई थी।

    Akshay Kumar Movies
    image source social media

    हेरा फेरी फिल्म के शुरुआत में श्याम, बाबुराव से अपनी नौकरी के बारे मे बात करता है तथा श्याम अपनी नौकरी के लिए बैंक में इंटरव्यू देने के लिए जाता है और इस इंटरव्यू मे श्याम पास हो जाता है लेकिन यह नौकरी श्याम के जगह अनुराधा को लग जाती है। उसके बाद कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए फिल्म में राजू(अक्षय कुमार) की एंट्री होती है जो अपनी माँ को झूठा दिलासा देता है कि वह एक इंजीनियर है और तभी से इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगना शुरू हो जाता है तथा हेरा फेरी फिल्म अक्षय कुमार का सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फिल्मों से एक है।

    2. OMG(Oh My God):

    ओह माय गॉड फिल्म में अक्षय कुमार भगवान के रूप में श्री कृष्ण के अवतार में दिखाई दिए। ‘ओह माय गॉड’ फिल्म साल 2012 मे रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला है तथा इस फिल्म’ में अक्षय कुमार(कृष्णा वासुदेव) के साथ-साथ परेश रावल(कांजी मेहता), मिथुन चक्रवर्ती(लीला धर महाराज), महेश मांजरेकर(सर देसाई) तथा गोविंद नामदेव(श्रीधेश्वर महाराज) लीड रोल निभाते हुए नज़र आए।

    Akshay Kumar Movies

    अक्षय कुमार का यह फिल्म भगवान से सम्बंधित चलाने वाली संस्थाओं से है तथा इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान श्री कृष्ण का रोल निभाते है जो जनता के सामने बिना प्रतीत हुए गुजराती व्यवसाय कांजी मेहता(परेश रावल) के समस्या को सुलझाते है। ‘ओह माय गॉड’ फिल्म मे मिथुन चक्रवर्ती ने अपने किरदार से दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है तथा लीला धर महाराज के किरदार में मिथुन दा ने काफी दमदार परफ़ोर्मेंस किया है।

    Akshay Kumar Movies

    ओह माय गॉड फिल्म के गाने Go Go Govinda काफी पॉप्युलर हुआ था तथा इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा और प्रभु देवा एक साथ डांस करते हुए नजर आते है। Go Go Govinda गाने को मिक्का सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दिए।

    3. Special 26(स्पेशल 26):

    ‘स्पेशल 26’ फिल्म मे अक्षय कुमार नकली CBI ऑफिसर के किरदार में है, जो 2013 में रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म के डायरेक्टर निरज पांडे है। यह फिल्म 1980 के दशक में हुई वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। ‘स्पेशल 26’ फिल्म में अक्षय कुमार, अनुपम खेर(शर्मा जी), मनोज वाजपाई(वसीम), जिम्मी शेरगिल(रणवीर सिंग), काजल अगरवाल(प्रिया) तथा दिव्या(शांति जी) लीड रोल में नजर आई।

    Akshay Kumar Movies

    ‘स्पेशल 26’ नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एक बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार फर्जी छापे मारने और भ्रष्टाचारियों को लूटने के लिए खुद को सीबीआई अधिकारी के रूप में प्रस्तुत किए है। जो शर्मा, जोगिंदर और इकबाल सहित ठग कलाकारों की एक टीम का नेतृत्व करते हैं और वे खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर धनी व्यक्तियों पर सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी करते हैं और अवैध संपत्तियों को जब्त कर बड़ी रकम लूटते हैं।

    चीजें तब बदल जाती हैं जब असली सीबीआई अधिकारी वसीम खान (मनोज बाजपेयी) डकैतियों की जांच शुरू करता है।’स्पेशल 26′ फिल्म धोखे, साज़िश और रहस्य की एक मनोरंजक कहानी है।

    4. Airlift(एयरलिफ्ट) :

    एयरलिफ्ट फिल्म के डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनन है और यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ‘एयरलिफ्ट’ फिल्म साल 2016 मे रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म में अक्षय कुमार का रोल काफी दमदार है। ‘एयरलिफ्ट’ फिल्म में अक्षय कुमार(रंजीत कटयाल), निमरत कौर(अमृता जो रंजीत कि पत्नी थी), कुमुद मिश्रा(संजीव कोहली) तथा पूरब कोहली(इब्राहिम दुरानी) अहम भूमिका में नजर आते है।

    Akshay Kumar Movies

    ‘एयरलिफ्ट’ फिल्म मे रंजीत कटयाल(अक्षय कुमार) जो अपने पत्नी तथा बच्चे के साथ कुवैत मे रहते है तथा कुवैत में रह कर ही अपने बिज़नस को चलाते है और अपने परिवार का पालन-पोषण करते है, लेकिन रंजीत कटियाल एक भारतीय है।

    Akshay Kumar Movies

    एक दिन अचानक कुवैत तथा इराक देशों के बीच जंग छिड़ जाता है जिससे वहाँ पर ठहरे भारतीय को अपना देश भारत जाने के लिए मजबूर होना पड़ता और इन लोगों को कुवैत से भारत पहुँचाने के लिए रंजीत कटयाल कारवाई तथा प्रोसेस शुरू कर देते है जिसमें रंजीत कटयाल खुद न जाकर 1 लाख 70 हजार लोगों को अपने देश सुरक्षित पहुंचाने के लिए हवाई जहाज का इंतजाम करवाते है। देश भक्ति से प्रेरित अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई।

    5. Pad man(पैडमैन):

    अक्षय कुमार की पैडमैन फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म के डायरेक्टर आर बल्कि है। ‘पैडमैन’ फिल्म के नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि इस फिल्म में सेनेटरी नैपकिन के बारे मे बताया गया होगा। ‘पैडमैन’ फिल्म महिलाओं के लिए एक मैसेज है जो पीरियड्स के दौरान कपड़े को यूज करती है। अक्षय कुमार का यह फिल्म सुपर-डुपर हिट रहा तथा इस फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रूपये पार कर चुकी थी।

    Akshay Kumar Movies

    ‘पैडमैन’ फिल्म में अक्षय कुमार(लक्ष्मी कांत) के अलावा राधिका आपटे(गायत्री) तथा सोनम कपूर(परी) है। ‘पैडमैन’ फिल्म में महिलाओं को हर महीने होने वाली पीरियड्स के बारे मे बताया गया है कि किस तरह महामारी के दौरान महिलायें गंदे कपड़े तथा सूखे पत्ते का इस्तेमाल करती है जो उनके सेहत के लिये अच्छा नहीं होता है। ‘पैडमैन’ फिल्म में लक्ष्मी कान्त अपनी पत्नी गायत्री को अपने हाथों से पैड बना कर देता है और पीरियड्स के दौरान पैड यूज करने को कहता, इस तरह लक्ष्मी कांत पूरे संसार में सभी महिलाओं के प्रति पैड की जागरूकता को फैलाता है।

    6. Baby(बेबी):

    अक्षय कुमार का baby फिल्म 2015 में रिलीज हुआ था तथा यह फिल्म एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। ‘बेबी’ फिल्म के डायरेक्टर निरज पांडे है तथा इस फिल्म में अक्षय कुमार(अजय) के अलावा तापसी पनु(सबाना खान), राणा दगुबती(जय) तथा अनुपम खेर(शुक्ला जी) अहम भूमिका निभाते हुए नजर आते है। ‘बेबी’ फिल्म में अजय(अक्षय कुमार) एक मिशन पर रहता है और अपने टिम के साथ इस मिशन को कामयाब भी करते है।

    Akshay Kumar Movies

    7. Bhool Bhulaiyaa(भूल भुलैया) :

    अक्षय कुमार की भूल भुलैया फिल्म साल 2007 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी तथा यह फिल्म कॉमेडी, हॉरर और सस्पेंस से भरपूर है। ‘भूल भुलैया’ फिल्म के डायरेक्टर भूषण कुमार तथा किशन कुमार है। ‘भूल भुलैया’ फिल्म सुपर-डुपर हिट रही तथा इस फिल्म में अक्षय कुमार(डॉक्टर आदित्य), विद्या बालन(अवनी), शिने अहुजा(सिद्धांत चतुर्वेदी), अमीषा पटेल(राधा), परेश रावल(बातुक शंकर) तथा राजपाल(पंडित) अहम रोल में दिखाई दिए।

    Akshay Kumar Movies

    भूल भुलैया फिल्म की कहानी ब्राह्मण परिवार से शुरू होता है, जिसमें सिद्धांत पढ़ने के लिए लंदन जाता है और लंदन में ही पढ़-लिख कर ब्याह रचाता है तथा इस दौरान सिद्धांत अपनी पत्नी अवनी के साथ इंडिया वापस आता है। अवनी की दिमाग़ी हालत ठीक नही रहती है तथा अवनी ग़ुस्से में मंजूलिका का अवतार में ढल जाती है। इस तरह सिद्धांत अपनी पत्नी अवनी को दिखाने के लिए लंदन से एक दिमाग़ी डॉक्टर को बुलाते है जिसका नाम डॉक्टर आदित्य(अक्षय कुमार) रहता है तथा डॉक्टर के घर में एंट्री होते ही कहानी ओर भी मजेदार हो जाती है।

    Akshay Kumar Movies

    ‘भूल भुलैया’ फिल्म में अक्षय कुमार का रोल काफ़ी शानदार है तथा इस फिल्म के देखते ही दर्शक लोट-पोट कर हँसने लगते है। भूल भुलैया फिल्म के गाने काफी रोमांटिक है तथा इस फिल्म में Labon ko गाना KK ने गाया है, इसके अलावा Sajda सॉन्ग भी kk ने गाया है। ‘भूल भुलैया’ के टाइटल सॉन्ग को नीरज श्रीधर ने अपनी आवाज दी है।

    8. Phir Hera Pheri(फिर हेरा फेरी):

    फिर हेरा फेरी फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म के निर्देशक नीरज वोरा है। ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म ‘हेरा फेरी’ का सिक्वल है जिसमें राजू के साथ-साथ सब उसी किरदार में नजर आते है, इसके अलावा इस फिल्म में बिपाशा बसु, रिमी सेन, जॉनी लीवर और राजपाल यादव लीड रोल में है तथा इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का काफी जोरदार है और ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म में इस बार भी बाबू राव का किरदार आपको फिर से हँसाता है।

    Akshay Kumar Movies

    फिर हेरा फेरी फिल्म में एक सरकस का सिन दिखाया जाता है तथा इसी सरकस में ड़ाइमंड छिपाया जाता है और सब इसी ड़ाइमंड को पाने के लिए आपस में लड़ते है तथा इनकी लड़ाई कॉमेडी से भरपूर होती है और खास कर जॉनी लीवर काफी हँसाते है और इसके बाद राजू(अक्षय कुमार) को तीन अंतर-राष्ट्रीय बंदूक़ मिलते है जिसकी कीमत करोड़ों में होती है तथा इस बंदूक़ को राजू गुंडों से बचाते हुए विदेश बेचने के लिए जाते है लेकिन रास्ते में ही गाड़ी ख़राब हो जाती है और कॉमेडी का तड़का लगना शुरू हो जाता है। अगर आप भी कॉमेडी से भरपूर फिल्म देखना पसंद करते है तो आपको ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।

    9. Toilet(टॉयलेट एक प्रेम कथा):

    ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म के डायरेक्टर श्री नारायण है जो ग्रामीण इलाक़ों से सम्बंधित समस्याओं को दिखाता है तथा ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ फिल्म में यह दिखाया जाता है कि गाँव में टॉयलेट नहीं होने के वजह से महिलाओं को बाहार जंगलों तथा झारियों में जाना पड़ता है और इस वजह से महिलाओं को कई गम्भीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें अक्षय कुमार मनोरंजन के साथ-साथ सरकारी दस्तावेज को भी साथ लेकर चलते है।

    Akshay Kumar Movies

    ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ फिल्म में अक्षय कुमार(केशव) के अलावा भूमि पेडंकर(जया), अनुपम खेर(काका), सुधीर पांडे(पंडित) तथा सना खान(केशव की गर्ल फ़्रेंड) अहम भूमिका निभाते हुए नजर आते है।

    ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ फिल्म में जया, केशव से शादी करती है तथा शादी के बाद जब जया अपना ससुराल आती है तो यह देखती है कि केशव के घर में टॉयलेट है ही नही और जया को भी सुबह टॉयलेट के लिए झाड़ियों में जाना पड़ता है। जया शहर में रहने वाली एक पढ़ी-लिखी लड़की है तथा उनके घर में टॉयलेट बना हुआ है। जिसके कारण जया, केशव को छोड़ कर अपने मायके वापस आ जाती है और अपने पति केशव को टॉयलेट बनाने को कहती है तथा इस फिल्म की कहानी शौचालय से जुड़ा हुआ है और अंत में केशव अपने पिता के बात को नकारते हुए तथा सरकारी कार्य को पूरा करते हुए घर में टॉयलेट बनाता है।

    10. Holiday(हॉलीडे):

    अक्षय कुमार का हॉलीडे फिल्म तमिल फिल्म ‘थुपक्की’ का रिमेक है तथा ‘हॉलीडे’ फिल्म के डायरेक्टर ए.आर.मुरूगादास है। ‘हॉलीडे’ फिल्म में कैप्टन विराट बख्शी(अक्षय कुमार) जो एक फ़ौजी होते है तथा छुट्टी के दौरान वह अपने घर मुंबई आते है। लेकिन विराट के घर आते ही उनकी माँ शादी के लिए उन्हें लड़की दिखाने के लिए ले जाती है और तब वह लड़की अक्षय कुमार को पसंद नही आती है।

    Akshay Kumar Movies

    विराट के दोस्त जो एक पुलिस ऑफ़िसर रहते है तथा अपने duty के दौरान अपने दोस्त विराट को हर जगह ले जाते है। जिससे विराट छुट्टी के दौरान भी काम करता रहता है और हमारे भारत को तबाह करने वाले ख़ुफ़िया एजेंसी को पकड़ उसे मौत का घाट उताड़ता है।

    Akshay Kumar Movies

    हॉलीडे फिल्म के डायलॉग काफी दमदार है

    1. तुम लोग परिवार के साथ यहाँ चैन से जियो …. इसलिये हम लोग रोज बार्डर पर मरते है।

    2. A Soldier Is Never Off Duty

    Akshay Kumar Ki Upcoming Movies:

    Movie Name Release DateCast In Film
    Bade Miyan Chote Miyan10 April, 2024Tiger Shroff, Manushi Chillar, Sonakshi Sinha
    Singham Again15 Aug, 2024Dipika Padukone
    Sarfira12 july, 2024———
    Sky force2 oct, 2024Sara Ali Khan
    Welcome 320 Dec, 2024———
    Welcome To The Jungle2024Jacqueline Frendiej, Disha Patani, Sanjay Dutt, Arshsd Warsi
    Housefull 56 June, 2025kriti Sanon
    Khel Khel Mein2024Taapsee Pannu
    Hera Pheri 32025———
    Jolly LLB 32025———
    Rowdy Rathore 22025———

    जानें सलमान खान का जीवन परिचय, नेटवर्थ, सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में, उम्र, हाईट, डाइट, लुक, फ़िटनेस, सलमान खान के बारे मे 10 रोचक जानकारियाँ, आदि सब कुछ। Salman Khan biography in Hindi

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post