HomeCelebrityजानें फिल्म स्टार अक्षय कुमार का जीवन परिचय, उनकी आनेवाली 14 नई...

जानें फिल्म स्टार अक्षय कुमार का जीवन परिचय, उनकी आनेवाली 14 नई फ़िल्मों के बारे में, उम्र, नेटवर्थ, घर एवं परिवार के बारे में (Akshay Kumar Biography in Hindi)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar Biography in Hindi) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेताओं मे से एक है तथा इनके अभिनय को देखते हुये भारत सरकार ने साल 2009 में पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया है तथा वर्सेटाइल अभिनेता के रूप में अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री मे एक अलग पहचान बनायी है। अक्की तथा खिलाड़ी नाम से मशहूर अक्षय कुमार अपने स्टंट के लिये भी जाने जाते है जिन्होंने एक्शन, थ्रिलर तथा कॉमेडी सहित सौ से भी अधिक फिल्मो में काम कर चुके है।

Table of Contents

अक्षय कुमार का जीवन परिचय (Akshay Kumar Biography in Hindi):

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर मे हुआ, तथा पंजाब में जन्मे अक्षय कुमार कुछ समय तक दिल्ली में ठहरे तथा इसके बाद इनका पूरा परिवार मुंबई शिफ़्ट हो गए तथा मुंबई में अक्षय कुमार ने डॉन बोशको स्कूल से पढ़ाई की तथा स्कूली पढ़ाई के दौरान ही मार्शल आर्ट्स सीखने के लिये इन्हे बैंकॉक जाना पड़ा।

नाम Akshay Kumar/अक्षय कुमार, राजीव हरि ओम भाटिया
निक नेम अक्की, खिलाड़ी
जन्म 9 सितंबर 1967
जन्म स्थान अमृतसर, पंजाब
शिक्षा 12th
माता का नाम अरुणा भाटिया
पिता का नाम हरि ओम भाटिया
फिल्म डेब्यु सौगंध(1991)
hobby खाना बनाना, मार्शल आर्ट्स खेलना तथा बच्चो के साथ समय बिताना
नागरिकता भारतीय
नेट वर्थ 2000 करोड़

अक्षय कुमार का असली नाम (Akshay Kumar Real Name):

अक्षय कुमार का रियल नाम राजीव हरि ओम भाटिया है तथा इन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद अपना नाम अक्षय कुमार रख लिये।

अक्षय कुमार का उम्र (Akshay Kumar age):

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ तथा 2024 में अक्षय कुमार 56 साल के हो गये है तथा इनके फ़िटनेस को देख कर इनके उम्र का अंदाज़ा लगाना काफी मुश्किल है,

अक्षय कुमार का लुक्स तथा फ़िटनेस (Akshay Kumar Looks and Fitness):

अक्षय कुमार अपने बॉडी तथा फ़िटनेस का काफी ध्यान रखते है तथा वह हर रोज़ सुबह 4 बजे उठते है तथा सुबह उठने के बाद स्विमिंग, योगा, स्ट्रेचिंग, एक्सरसाइज तथा मेडिटेशन करते है तथा ये अपने डाइट का भी बेख़ूबी ध्यान रखते है और इन्हें घर का खाना काफी पसंद है तथा जंक फूड से काफी दूर रहते है और इतना ही नही वह रात को सूरज ढलने तथा रात के 7 बजे के बाद खाना नही खाते है और रात को 9 बजे तक सो जाते है। अक्षय कुमार समय का काफी सदुपयोग करते है जिसके कारण आज वह सर्वश्रेष्ठ तथा वर्सेटाइल अभिनेताओं में से एक है।

उम्र(2024) 56 वर्ष
हाइट 5’11”
वजन 80 किलो
शारीरिक संरचना चेस्ट- 42 इंच
कमर- 34 इंच
बाइसेप्स- 16 इंच
राशि कन्या

अक्षय कुमार फैमली (Akshay Kumar Family):

अक्षय कुमार के पिता का नाम हरि ओम भाटिया था जो मेलट्रि मे ऑफिसर थे तथा अक्षय कुमार की माँ अरुणा भाटिया जो एक गृहणी थी तथा अक्षय अपनी माँ के काफी करीब थे। अक्षय कुमार का एक छोटा बहन है जिनका नाम अल्का भाटिया है तथा अक्षय की माँ काफी दिनों से बीमार थी जिसके कारण इन्हें मुंबई के एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया था तथा अक्षय कुमार के जन्म दिन के एक दिन पहले यानि 8 सितंबर 2021 को इनकी माँ का देहांत हो गया जिससे अक्षय कुमार काफी दुखी हुये थे।

अक्षय कुमार की पत्नी (Akshay Kumar Wife):

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खत्रा है जो राजेश खत्रा तथा डिंपल कपाडिया की बेटी है तथा ट्विंकल खत्रा भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है, लेकिन अब वह एक लेखिका है। अक्षय कुमार ने ट्विंकल खत्रा से शादी 17 जनवरी 2001 में की थी और अब इनके दो बच्चे भी है एक बेटा आरव कुमार तथा एक बेटी नितारा है।

ट्विंकल खत्रा एक माँ होने के साथ-साथ एक छात्र भी है तथा इन्होंने अपने बेटे आरव के साथ लंदन की यूनिवर्सिटी में एक साथ एडमिशन ली थी और ट्विंकल खत्रा 50 के उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की तथा यह एजूकेशन लंदन के गोल्ड स्मिथ्स कॉलेज से फ़िक्शन राइटिंग में मास्टर डिग्री के रूप में प्राप्त की है।

अक्षय कुमार का पुत्र (Akshay Kumar Son):

अक्षय कुमार के बेटे का नाम आरव कुमार है, जिनका जन्म 15 सितंबर 2002 को हुआ तथा वर्तमान में आरव कुमार अब 21 साल के हो चुके है तथा आरव को भी अपने पिता के ही तरह मार्शल आर्ट आते है। आरव स्पोर्ट्स तथा खेल-कूद में काफी ज़्यादा एक्टिव रहते है तथा आरव मार्शल आर्ट में जूडो नेशनल चैपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके है तथा ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद आरव कुमार एक फैशन डिज़ाइनर बनना चाहते है।

अक्षय कुमार की पुत्री(Akshay Kumar Daughter):

अक्षय कुमार की बेटी का नाम नितारा है तथा नितारा का जन्म 25 सितंबर 2012 को हुआ जो काफी क्यूट तथा खूबसूरत है. 2024 में नितारा 11 साल की हो गई है तथा नितारा अपनी पापा की काफी लाडली है और अक्षय कुमार अपने काम के साथ-साथ बच्चो को भी समय देते है तथा अक्सर वह अपने बच्चो के साथ टाइम स्पेंड करते हुये नजर आते है और खासकर अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते है।

अक्षय कुमार की पहली फिल्म (Akshay Kumar First Movie):

अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर कि शुरुआत साल 1991 मे फिल्म सौगंध से की थी तथा इस फिल्म मे अक्षय कुमार और शांति प्रिया मुख्य किरदार मे थी तथा इस फिल्म मे मुकेश खत्रा, पंकज धीर और राखी जैसे कलाकार भी थे। अक्षय कुमार की यह फिल्म हिट हुई थी, तथा इस फिल्म के निर्देशक राज सिप्पी थे और इस फिल्म को इकबाल दुरानी ने लिखा था तथा अक्षय कुमार अपने पहले फिल्म से ही एक्शन के लिये मशहूर हो गए।

अक्षय कुमार का फिल्मी करियर:

  • अक्षय कुमार फिल्मों मे करियर बनाने से पहले मॉडलिंग किया करते थे तथा मॉडलिंग के दौरान ही इन्हें फोटो शूट का ऑफ़र आया और इसके बाद ही अक्षय को फिल्मों मे काम करने का मौका मिला।
  • अक्षय कुमार को शुरुआत में कई फ़िल्मों में काम करने का मौक़ा मिला लेकिन फिल्म ‘मोहरा’ से अक्षय को पहचान मिली।
  • साल 1994 मे अक्षय कुमार की 11 फ़िल्में रिलीज हुई तथा इन फिल्मों का नाम ‘ऐलान’, ‘मोहरा’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘अमानत’, ‘सुहाग’, ‘जखमी दिल’, ‘जालिम और हम है बेमिसाल’, ‘इक्के पे इक्का’, ‘ये दिल्लगी’, ‘जय किशन’ है जो अधिकतर फ़िल्में हिट हुई थी।
  • साल 2005 मे आयें अक्षय कुमार की फिल्म ‘गरम मसाला’ जो कॉमेडी से भरपूर थी तथा दर्शकों को भी यह फिल्म काफी पसंद आई तथा अक्षय कुमार का नाम 2015 से 2020 तक सबसे अधिक कमाई करने वाले मशहूर अभिनेता मे शामिल है,
  • साल 2006 में अक्षय कुमार तथा कैटरीना कैफ की आई फिल्मे हमको दीवाना कर गये काफी हिट हुई थी तथा दर्शकों द्वारा इस फिल्म में इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था उसके बाद अक्षय कुमार तथा कैटरीना कैफ कई फिल्मो में एक साथ काम क़िये जिसमें नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, तीस मार खां, वेलकम, दे दना दन तथा सूर्यवंशी है।

अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्में (Akshay Kumar Comedy Movies):

अपनी फिल्मी अदाओं से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले अक्षय कुमार लाखों लोगों के दिलो पर राज करते है तथा वर्सेटाइल अभिनेता के रूप मे अक्षय कुमार अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिये भी जाने जाते है, साल 2000 में आई फिल्म हेरा फेरी जिसमें अक्षय कुमार का अभिनय काफी शानदार था, तथा यह अक्षय कुमार का पहला कोमेडियन फिल्म था जिसमें अक्षय को काफी पसंद किया गया तथा यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही।

रिलीज डेटफिल्म का नामस्टार कलाकार
2000Hera Pheri Sunil Shetty, Tabbu, Paresh Raawal
2002 Awara Paagal Deewana Suniel Shetty, Johny Lever, Amrita Arora
2005 Garam Masala John Abraham, Paresh Rawal
2004Mujhse Shadi Karogi Priyanka Chopra, Salmaan Khaan, Kadar Khaan
2006Phir Hera Pheri Bipasa Basu, Sunil Shetty, Paresh Rawal, Johny Lever
2006Bhagam Bhag Govinda, Rajpal Yadav, Lara Dutta
2007Bhool Bhulaiyaa Vidhya Balan, Amisha Patel, Rajpal Yadav
2007WelcomeAnil Kapur, Katrina Kaif, Nana Patekar
2007Heyy BabyVidya Balan, Fardeen Khaan, Boman Irani
2008Singh Is King Katrina Kaif, Sonu Sood, Neha Dhupia
2010Housefull Dipika Padukone, Malaika Arora, randhir Kapoor
2012Housefull 2Rishi Kapoor, Zareen Khan, Boman Irani
2013BossSonakshi Sinha
2014Entertainment Tamanah Bhatia, Jhony Lever

अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्में (Akshay Kumar Upcoming movies):

रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
10 April 2024 Bade Miyan Chote Miyan Tiger Shroph, Sonakshi Sinha, Manushi Chilaar
12 July 2024Sarfira Radhika Madan, Paresh Rawal
15 August 2024 Singham Again Dipika Padukon
2 October 2024Skyforce Sara Ali Khan
20 December 2024 Welcome 3 Jacqueline frendij, Disha Patni
2024Veer Daudale Saat ….
2024Sankaran Biopic Ananaya Pandey
20 December 2024 Welcome To The Jungle Disha Patni, Raveena Tandon, Anil Kapoor
6 june 2025Houseful 5 Kriti Sanon
2024Khel Khel Mein …..
2025Hera Pheri 3 ….
2025Jolly LLB 3 Arshad Warsi, Saurabh Shukla
8 January 2025Rowdy Rathore 2 …..
2026Dhoom 4 …..

अक्षय कुमार का बैग (Akshay Kumar Bag):

अक्षय कुमार अपने एट्रेक्टिव बैग को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में है, तथा इन्हें मुंबई एयर पोर्ट पर स्पोट किया गया जिसमें वे एक काले रंग का बैग टाँगे हुये थे तथा बैग के ऊपर लाल रंग की दो आँखे बनी थी जो हमेशा ब्लिंक कर रही थी, मानो ऐसा लग रहा था कि यह बैग किसी गैजेट की तरह है तथा इनका यह बैग लोगों को काफी एट्रेक्टिव कर रहा है।

अक्षय कुमार की इस बैग की कीमत 30 हज़ार रुपये के क़रीब है तथा दर्शकों को अक्षय कुमार का यह बैग खूब पसंद आया। अक्षय का यह बैग एलईडी लाइट के साथ पूरी तरह वाटर प्रूफ़ है तथा यह एक स्मार्ट बैग होने के साथ-साथ मोबाइल को चार्ज करने वाला एक पावर बैंक भी है।

अक्षय कुमार के बारे में दिलचस्प बातें (Akshay Kumar Intresting Facts):

  • बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले अक्षय कुमार को बहुत स्ट्रगल करना पड़ा यहाँ तक कि इन्हें कोलकाता में चपरासी का भी काम करना पड़ा, तथा अपनी पढ़ाई के दौरान अक्षय को शेफ तथा वेटर की भी नौकरी करनी पड़ी
  • अक्षय कुमार को भारत के साथ-साथ कनाडा का भी नागरिकता मिला हुआ है तथा अक्षय कुमार लाखो लोगो के लिए प्रेरणा है और इन्होंने कई चैरिटी संसथाओ मे भी अपना योगदान दिया है।
  • अक्षय कुमार का फिटनेस बेमिशाल है तथा इस उम्र में भी अक्षय काफी फिट रहते है तथा फिल्म मे आने से पहले अक्षय बैंकोंक मे मार्शल आर्ट्स भी सीखे थे,
  • साल 2020 में अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेज़ वाइल्ड जैसे रियालिटी शो मे नजर आ चुके है जिसमे अक्षय कुमार बेयर के साथ जंगलो का एडवेंचर भरा सफर करते देखे गये थे।
  • अक्षय कुमार महेश भट्ट की फिल्म ‘आज’ मे सात सेकेंड का मार्शल आर्ट्स के रूप मे छोटा सा रोल निभाया था, तथा इसके बाद से अक्षय कुमार अपनी फिल्मों मे ज़्यादातर खुद ही स्टंट्स करते है।
  • साल 2008 मे अक्षय कुमार फियर फैक्टर खतरो के खिलाड़ी जैसी रियालिटी शो की शुरुआत की थी जिसके कारण यह शो काफी पोपुलर हुआ था तथा लगातार इन्होंने चार सीजन को होस्ट किया था।
  • मॉडलिंग के दौरान अक्षय कुमार मुंबई के एक बंगले मे फोटो शूट करवायें थे तथा फिल्मों मे सफलता पाने के बाद अक्षय कुमार ने वही बंगला खरीदा।
  • अक्षय कुमार एक परोपकारी अभिनेताओ मे से एक है जिन्होंने देश की भलाई के लिये अपना समर्थन दिया है तथा अक्षय कुमार महिलाओ की सुरक्षा के लिये मार्शल आर्ट ट्रेनिग स्कूल भी खोले है।
  • अक्षय कुमार ने खिलाड़ी शब्द से कई फिल्मों मे काम किया है इसलिये फिल्म इंडस्ट्री मे अक्षय कुमार को खिलाड़ी नाम से जाना जाता है तथा वह फिल्म खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, खिलाड़ी 420, खिलाड़ी 786, खिलाड़ियो का खिलाड़ी, इंटर नेशनल खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी यही कारण है कि इन्हें सब खिलाड़ी कहते है
  • अक्षय कुमार खिलाड़ी बन कर जितना लोगों को मनोरंजन किया है उतनी अपनी कॉमेडी एक्टिंग से दर्शकों को काफी हंसाया है तथा अक्षय कुमार कि कोमेडियन फिल्म कि शुरुआत साल 2000 मे हेरा फेरी फिल्म से हुई थी तथा इस फिल्म मे अक्षय कुमार के किरदार को काफी सरहाना मिली।
  • अक्षय कुमार को पार्टी करना पसंद नहीं है वे इन सब से काफी दूर रहते है तथा अपने फिटनेस तथा डाइट को लेकर हमेशा सतर्क रहते है,

अक्षय कुमार का घर (Akshay Kumar House):

अक्षय कुमार का घर मुंबई के जुहू बीच के सामने है तथा इनका यह घर काफी आलीशान है तथा इस घर में अक्षय अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ रहते है तथा इनके घर की कीमत 80 करोड़ रुपये के क़रीब है। इस घर का डिज़ाइन इनकी पत्नी ट्विंकल खत्रा ने की है, जिसमें ट्विंकल खत्रा सभी कमरों में काफी शानदार पेंटिंग करवाई है तथा इनके घरों में एक होम थिएटर तथा जिम भी है तथा अक्षय के घर का लिविंग रूम काफी एट्रेक्टिव है जिसमें सभी लोग बैठ कर एक साथ खाना खाते है तथा इनके घर में एक लाइबेरी भी है जिसमें ट्विंकल खत्रा अपना अधिक समय बिताती है।

अक्षय कुमार का नेट वर्थ (Akshay Kumar Net Worth):

अक्षय कुमार एक वर्सेटाइल अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है तथा इन्होंने फिल्मी करियर में अपने आप को स्थापित करने के लिए काफी मेहनत किए तथा अक्षय कुमार अभिनय करने के साथ-साथ कई ब्रांड का प्रमोशन भी करते है जिससे वह अच्छी ख़ासी कमाई करते है तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अक्षय कुमार का नेट वर्थ 2000 करोड़ रुपय के क़रीब है।

अक्षय कुमार को मिले पुरस्कार (Akshay Kumar Awards):

  • साल 2009 में अक्षय कुमार को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • अक्षय कुमार को साल 2004 में राजीव गांधी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
  • साल 2017 मे फिल्म रुस्तम(RUSTOM) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप मे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया
वर्षफिल्म का नामअवार्ड्स
2009 पद्म श्री पुरस्कार
2002अजनबी बेस्ट विलेन
2004राजीव गांधी अवार्ड
2005 मुझसे शादी करोगी फिल्म फेयर अवार्ड
2006 गरम मसाला फिल्म फेयर अवार्ड
2009सिंह इज किंग स्क्रीन अवार्ड
2013ओह माई गोड फिल्म फेयर अवार्ड
2017रुस्तम सिल्वर लोटस अवार्ड
2018जॉली LLB 2 भियुरस चोवाइस अवार्ड

रोचक जानकारियाँ :

Anushka Sharma : जानें अनुष्का शर्मा कौन है? अनुष्का शर्मा का जीवन परिचय, नेटवर्थ, उम्र, परिवार, फिल्मी करियर, husband, पुत्री, अनुष्का शर्मा के बारे में 10 रोचक बातें आदि के बारे में।

ऐश्वर्या राय बच्चन : जानें ऐश्वर्या राय का जीवन परिचय, फिल्में, नेटवर्थ, परिवार, फिल्मी करियर के बारे में।

जानें रणदीप हुड्डा कौन है? रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय, रणदीप हुड्डा का फिल्मी करियर, परिवार, उम्र, नेटवर्थ, पुरस्कार आदि सब कुछ (Randeep Hooda)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments